Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

नए साल की शायरी 2020 | Happy New Year Shayari in Hindi

$
0
0

हैप्पी न्यू ईयर शायरी | Happy New Year Shayari in Hindi साल 2019 अब खत्म होने जा रहा है और अब हम साल 2020 के स्वागत के लिए बड़ी ही बेसब्री से बेताब है| उम्मीद करते है की आपने साल 2020 को वेलकम कहने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली होंगी और अब आपको 31 दिसंबर की रात का इंतजार होगा जब आप पूरे जश्न के साथ आप हैप्पी नई ईयर कहेंगे| साल 2020 की बधाई देने के लिए आप हैप्पी न्यू ईयर शायरी शेयर करके अपने चाहने वालो को विश करें।

हैप्पी न्यू ईयर शायरी | Happy New Year Shayari in Hindi

नए साल की शायरी 2020

अपने दोस्तों, परिवार वालो को हैप्पी न्यू ईयर 2020 की हार्दिक बधाई शायराना अंदाज में दें और उन्हें इस बेहतरीन पल स्पेशल महसूस करवाए|

इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो
रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहतें हो

*****

भूला दो बीता हुआ कल
दिल में बसाओ आने वाला कल
हँसो और हँसाओ चाहे जो भी हो पल
खुशियाँ लेकर आयेगा ये आने वाला कल
नव वर्ष की हार्दिक बधाई

*****

पुराना साल सबसे अब हो रहा हैं दूर
क्या करे यही हैं, कुदरत का दस्तूर
बीती यादें सोचकर उदास ना हो तुम
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर
नया साल तहे दिल से मुबारक हो

नए साल पर निबंध 2020 | New Year Essay in Hindi

हैप्पी न्यू ईयर शायरी | Happy New Year Shayari in Hindi

Happy New Year Shayari in Hindi

डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट
तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट

*****

सदा दूर रहो ग़म की परछाइओं से
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नव वर्ष की शुभकामनाएं!!

******

नया साल आया बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
नया साल मुबारक

हैप्पी न्यू ईयर शायरी | Happy New Year Shayari in Hindi

naye saal ki shayari

नए साल में नयी बहार
नयी बात और नए विचार
जीवन बने नया त्यौहार
मिलें खुशियां आपको इस बार
हैप्पी न्यू ईयर 2020

******

कभी हंसाती है, कभी रुलाती है
ये जिंदगी भी ना जाने कितने रंग दिखाती है
हँसते हैं तो कभी आँखों में नमी आ जाती है
न जाने ये कैसी यादें हैं जो दिल में बस जाती हैं
दुआ करते हैं इस नए साल के अवसर पर
मेरे दोस्तों के लबों पे सदा मुस्कान रहे
क्यूंकि उनकी हर मुस्कराहट हमें ख़ुशी दे जाती है

******

आखों में No Tear
दिल में No Fear
Forget Everything and Enjoy Dear
मेरे दोस्त
आपको दिल से हैप्पी न्यू ईयर

******

पहली मुलाकात में कुछ ऐसा हुआ अहसास
उनके मुहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत ख़ास
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना ही था उनसे
हम सोचते ही रह गए और गुजर गया साल
हैप्पी न्यू ईयर 2020

नए साल पर कोट्स 2020 | Happy New Year Quotes in Hindi

नए साल की शुभकामनाएं 2020 | Happy New Year Wishes in Hindi | Naye Saal ki Hardik Badhai

नए साल पर कविता 2020 | Happy New Year Poem in Hindi

उम्मीद करते है की आपको नए साल की शायरी 2020 | Happy New Year Shayari in Hindi पोस्ट पसंद आई होगी। इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800