Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

नए साल पर कोट्स 2020 | Happy New Year Quotes in Hindi

$
0
0

नए साल पर कोट्स 2020 | Happy New Year Quotes in Hindi: हम आशा करते है की नया साल आपके जीवन में खुशियाँ लेकर आए| हर साल की तरह इस बार भी हम पुराने साल को अलविदा कह कर, नए साल का स्वागत करेंगे| बीते साल में आप सभी ने बहुत कुछ देखा होगा कुछ अच्छा तो कुछ बुरा, लेकिन अब सभी को भुलाकर एक नए साल का खुशी के साथ स्वागत करने के लिए तैयार हो जाए। हो सकता है की नया साल आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा होगा| चलो छोड़िए जो बीत गया वो काल है, अब आने वाला नया साल है| आप सभी लोग नए साल को अपने अपने अंदाज में मनाएँगे कुछ पार्टी करके तो कुछ नाच गाना करके| लेकिन एक चीज जो हम सभी करते है और इस साल भी जरूर करेंगे वो है एक दूसरे को नए साल के कोट्स को भेजना। इसीलिए दोस्तों हम इस पोस्ट में हैप्पी नई ईयर कोट्स की ढेर सारी न्यू कलेक्शन लेकर आए है।

नए साल पर कोट्स 2020

नए साल की शुभकामनाएँ देने के लिए अलग अलग तरीके है तथा अलग अलग चीजे है आपके साथ हम यहाँ हैप्पी न्यू ईयर कोटस शेयर करे रहे है| जिनकी मदद से आप अपने सगे-सम्बन्धियों को नए की मुबारक बात दे सकते है|

  1. नया साल हमारे सामने खड़ा होता है, जैसे एक किताब में एक अध्याय, लिखित रूप में इंतज़ार किया जा रहा है। हम लक्ष्य को सेट करके उस कहानी को लिखने में मदद कर सकते हैं|
  2. और अब हम नए साल का स्वागत करते हैं। ऐसी चीजें हैं जो कभी नहीं हुईं हैं
  3. उम्मीद है कि आने वाले वर्ष की दहलीज से मुस्कुराते हुए फुसफुसाते हुए, ‘यह खुशी होगी।’
  4. नए साल का दिन। एक नयी शुरुआत। जीवन का एक नया अध्याय लिखित होने का इंतज़ार कर रहा है। पूछे जाने वाले नए प्रश्न, गले लगाए गए और प्यार करते थे। खोज की जानेवाले उत्तर और फिर प्रसन्नता और स्व-खोज के इस परिवर्तनकारी वर्ष में रहते थे। आज अपने लिए एक शांत अंतराल बनाना है जिसमें सपना, हाथ में पेन। केवल सपनों को बदलने के लिए जन्म देते हैं
  5. वर्ष का अंत न तो अंत है और न ही शुरुआत है, परन्तु सभी ज्ञान के साथ, जो हमारे अनुभवों में पैदा हो सकता है

New Year Sayings in Hindi

बेस्ट हैप्पी न्यू ईयर सेइंग्स की कलेक्शन आपके यहाँ पर दी जा रही है| इन्हे आप यहाँ से कॉपी करके अपने दोस्तों को भेज सकते है| हिंदी में इसका मतलब होता है कहावत, आप अपने दोस्तों को हैप्पी न्यू ईयर सेइंग्स के माध्यम से बोल सकते है|

एक सकारात्मक व्यक्ति जाग रहेगा एक नई रोशनी देखने के लिए 31 दिसंबर को और नया जीवन, लेकिन एक ऋणात्मक व्यक्ति जाग रहेगा यह सुनिश्चित करने के लिए कि पुराने वर्ष बीत चुके हैं क्या आप एक नकारात्मक या सकारात्मक व्यक्ति हैं मुस्कुराए प्यार करने वाले व्यक्ति बनें और सभी समय लेने के लिए तैयार रहें आप को नया साल मुबारक हो!

जब आप एक नई किताब खोलते हैं, तो पृष्ठ रिक्त होते हैं। जीवन ही रिक्त पुस्तक की तरह है एक नया अध्याय आपके जीवन में शुरू होने वाला है। क्या आप एक अद्भुत कहानी बना सकते हैं और अध्याय एक सुखद अंत को पूरा कर सकते हैं। नया साल मुबारक हो।

मैं आपके लिए प्रार्थना करता हूं कि आने वाले वर्ष आपके और आपके परिवार के लिए एक शानदार वर्ष बन जाए। मई वर्ष आपको पुरस्कार देता है और आप अपने सभी भविष्य के प्रयासों में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। आपको और आपके परिवार को नव वर्ष की शुभकामनाएं।

आने वाले वर्ष अपने दिल से कुछ और हँसते हैं जयजयकार करें और एक शानदार शुरुआत करें खुशी हमेशा वहाँ रहो अपने परिवार से प्रेम करें और हमेशा ध्यान रखें इस वर्ष एक नई शुरुआत करें और अपने सभी सपनों को प्राप्त करें आप को नया साल मुबारक हो!

Happy New Year Greeting Cards

हम सभी लोग डिजिटल दुनिया की ओर अग्रसर है और यही वजह है की पहले के मुकाबले अब हम ना के बराबर ही ग्रीटिंग कार्ड का इस्तेमाल करते है| लेकिन ग्रीटिंग कार्ड ने भी डिजिटल दुनिया को कदम बढ़ाया है| यही वजह है की अब हमे हैप्पी न्यू ईयर ग्रीटिंग्स कार्ड्स की ऑनलाइन ढेर सारी कलेक्शन मिलने लगी है| हम अभी आपके लिए बेस्ट हैप्पी न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड को कलेक्शन लेकर आए है| जिन्हे आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है|

हैप्पी न्यू ईयर 2018 कोट्स, सेइंग्स, ग्रीटिंग कार्ड हैप्पी न्यू ईयर 2018 कोट्स, सेइंग्स, ग्रीटिंग कार्ड हैप्पी न्यू ईयर 2018 कोट्स, सेइंग्स, ग्रीटिंग कार्ड

New Year Quotes in Hindi

फूल खिलेंग गुलशन में खूबसूरत नजर आएगी
नव वर्ष की पहली सुबह खुशियां अनेक लाएगी
नया साल मुबारक, हैप्पी न्यू ईयर 2020

******

नव वर्ष की पावन बेला पर है यही शुभ संदेश
हर दिन आए आपके जीवन में लेकर खुशियां विशेष
नया साल मुबारक, हैप्पी न्यू ईयर 2020

******

नया साल आए बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
आप पर मेहरबान रहे ईश्वर
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला
नया साल मुबारक, हैप्पी न्यू ईयर 2020

******

आपके सार गम खुशियों में तोल दूं
अपने सारे राज आपके सामने खोल दूं
कोई मुझसे पहले न करे विश
इसलिए सोचा क्यों न आज ही हैप्पी न्यू ईयर बोल दूं
नया साल मुबारक, हैप्पी न्यू ईयर 2020

*******

सदा दूर रहे गम की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नया साल मुबारक, हैप्पी न्यू ईयर 2020

ये भी पढ़े-

नए साल की शुभकामनाएं 2020 | Happy New Year Wishes in Hindi | Naye Saal ki Hardik Badhai

नए साल पर कविता 2020 | Happy New Year Poem in Hindi

हमारी पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद, आशा करते है की आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होंगी| दोस्तों इस पोस्ट को सोशल साइट पर शेयर करना ना भूले| आपको यह पोस्ट कैसे लगी? अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट में लिखे|


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800