नए साल की शुभकामनाएं 2020 | Happy New Year Wishes in Hindi | Naye Saal ki Hardik Badhai: साल 2019 खत्म होने को है और साल 2020 की शुरुआत होने वाली है| हम आपको इस पोस्ट में यह नहीं बताएँगे की नया साल क्यों मनाया जाता है? आज हम आपके साथ हैप्पी नई ईयर 2020 की शुभकामनाएं देने के लिए संदेश की कुछ बेहद ही अच्छी कलेक्शन लेकर आए है| जिनकी मदद से आप अपने नए साल को और शानदार बना सकते है और अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों और अन्य लोगो को साल 2020 की शुभकामनाएं दे सकते है| जैसा की आप जानते है हम सभी नए साल का स्वागत अपने ही अंदाज में करते है और इस दिन के लिए हम उत्साहित रहते है| आप सभी ने साल 2019 में बहुत से उतर-चढ़ाव देखे होंगे और अब समय है साल 2019 को बाई बाई कहने का और साल 2020 का स्वागत करने का|

नए साल की शुभकामनाएं 2020
नए साल की शुभकामनाएं यहाँ नीचे दी गई है| आप इनकी मदद से अपने सभी दोस्तों, परिवार वालो को शेयर करके हैप्पी न्यू ईयर 2020 बोल सकते है|
सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी और सितारों की तरह झिलमिलाएं आपका आंगन,
इन्हीं दुआओं के साथ साथ आपको नए साल की शुभकामनाएं
हैप्पी न्यू ईयर 2020
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआएं लाया हूं!
नाम है मेरा एस एम एस
आपको हैप्पी न्यू ईयर विश करने आया हूं!
हैप्पी न्यू ईयर 2020
मेरी दुआ हैं कि आपको आने वाले साल में 12 महीने खुशियां मिलें,
52 हफ्ते कामयाबी मिले और 365 दिन मजेदार रहें,
नए साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं
naye saal ki shubhkamnaye
हमेशा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से,
हर विश, हर सपना पूरा हो आपका
यही चाहते हैं हम दिल की गहराइयों से
हैप्पी न्यू इयर

Happy New Year Wishes in Hindi
नया साल अब आने को है और आप सभी लोग एक दूसरे दो नए साल की शुभकामनाए भेजने के लिए अलग अलग तरीके ढूंढ रहे होंगे आपके लिए हम यहाँ पर हैप्पी न्यू ईयर 2020 विशेस की कलेक्शन लेकर आए है|
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
ज़ो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं,
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं,
चलो हम, इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं!!
कभी हसती है तो कभी रूलाती है
ये जिंन्दगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है।
हसते हैं तो भी आंखों में नमी आ जाती है
ना जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती है
दुआ करते हैं इन नये साल के अवसर पर
मेरे दोस्तो के लवों पर सदा मुस्कान रहे
क्योंकि उन की हर मुस्कुराहट हमे खुशी दे जाती है.
Happy New Year Shayari in Hindi
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी!!
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल ।
नए साल की शुभकामनाये ।
नए साल पर कविता 2020 | Happy New Year Poem in Hindi

Naye Saal ki Hardik Badhai
नया साल अब से कुछ ही समय बाद शुरू होने वाला है और हर बार की तरह आप सभी नए साल 2020 की हार्दिक बधाई देने के लिए इंटरनेट पर कुछ नया खज रहे है तो नीचे नए साल की हार्दिक बधाई संदेश पेश किए गए है जिनमें से अपनी पसंद के संदेश से अपने परिजनों के साथ शेयर कर सकते है।
आज इक और बरस बीत गया उस के बग़ैर
जिस के होते हुए होते थे ज़माने मेरे
ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को
मुबारक मुबारक नया साल सब को
इक अजनबी के हाथ में दे कर हमारा हाथ
लो साथ छोड़ने लगा आख़िर ये साल भी
इक साल गया इक साल नया है आने को
पर वक़्त का अब भी होश नहीं दीवाने को
कुछ ख़ुशियां कुछ आंसू दे कर टाल गया
जीवन का इक और सुनहरा साल गया
Śubha nababarṣa
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
ख़ुदा करे कि नया साल सब को रास आए

naya saal mubarak ho
साल 2020 की शुरुआत होने ही वाली है और आप सभी लोग नए साल मुबारक हो से जुड़े मैसेज की खोज में लग गए होंगे। हम नए साल मुबारक हो के संदेश लेकर आए है। उम्मीद करते है यह आपको पसंद आएंगे।
Aanewala yeh saal aapke liye sabse
acha rahen, aur isshwar aapko aur zyada kaamyab
banayen. Issi dua ke saath aapko naye saal
ki bahut bahut subhkamnayen.
*******
Iss naye saal me, ishwar se yahi
mangenge ki woh aapko har khushiyan de and
aapke har gham ko door Karen. Naye saal ki
haardik subhkamnayen.
******
नवीन वर्षाच्या शुभेच्छा
Har ek ke dil me ho, doosre ke liye
pyar, aur aane wala saal ho khushiyon ka tyohar-
naya saal ho sabko Mubarak aur aisa saal aata rahe
baar baar. Naye saal ki haardik subhkamnayen
aap aur aapke parivaar ke liye.
*******
डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल,
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल,
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट,
तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट!

ये भी पढ़े- टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जाने पुरुषो के बारे में रोचक जानकारी
नए साल ककी शुभकामनाएं संदेश और हैप्पी न्यू ईयर विशेस इन हिंदी में इस पोस्ट में ऊपर शेयर की गई है। हमें उम्मीद है की आप यह पसंद आएगी। इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि अन्य लोगों तक भी नए साल की हार्दिक बधाई के संदेश पहुंच जाए।