Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

नए साल पर कविता 2020 | Happy New Year Poem in Hindi

$
0
0

नए साल पर कविता 2020 | Happy New Year Poem in Hindi, naye saal ki kavita नववर्ष या न्यू ईयर के आने में बस कुछ ही समय बाकि है| नए साल के स्वागत के लिए आप सभी तैयार होंगे| आपके लिए इस आर्टिकल में हम हैप्पी न्यू ईयर कविता की हिंदी कलेक्शन शेयर कर रहे है| जिनकी मदद से आप अपने रिश्तेदारों को नए साल की बधाई दें सकते है| इन छोटी-छोटी न्यू ईयर पोएम के साथ अपनों को एक नए अंदाज में न्यू ईयर की शुभकामनाएं देकर उन्हें खुश करें और उनके अच्छे भविष्य की प्रार्थना करें|

हैप्पी न्यू ईयर 2019 कविता | Happy New Year Poem in Hindi

नए साल पर कविता 2020

नए वर्ष में नई पहल हो।
कठिन ज़िंदगी और सरल हो।।
अनसुलझी जो रही पहेली।
अब शायद उसका भी हल हो।।
जो चलता है वक्त देखकर।
आगे जाकर वही सफल हो।।
नए वर्ष का उगता सूरज।
सबके लिए सुनहरा पल हो।।
समय हमारा साथ सदा दे।
कुछ ऐसी आगे हलचल हो।।
सुख के चौक पुरें हर द्वारे।
सुखमय आँगन का हर पल हो।।

******

आरंभ का अंत हो जाना नया साल है!
गिनती का नंबर बदल जाना नया साल है !
वर्तमान का इतिहास बन जाना नया साल है !
उदये होते हुये सूरज का ढल जाना नया साल है !
खिल के फूल का डाल से उतर जाना नया साल है !
दे के जनम मां का आंचल ममता से भर जाना नया साल है !
एक दर्द भूल कर सुख को पेहचान जाना नया साल है !

******

नव वर्ष
हर्ष नव
जीवन उत्कर्ष नव

नव उमंग
नव तरंग
जीवन का नव प्रसंग

नवल चाह
नवल राह
जीवन का नव प्रवाह

गीत नवल
प्रीति नवल
जीवन की रीति नवल
जीवन की नीति नवल
जीवन की जीत नवल

– हरिवंश राय बच्चन

हैप्पी न्यू ईयर 2019 कविता | Happy New Year Poem in Hindi

Happy New Year Poem in Hindi

सुनहरे सपनों की झंकार, लाया है नववर्ष
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष

आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की ख़ुशबू लाया है नववर्ष

अपने साथ नयेपन का तूफान लाया है नववर्ष
स्नेह और आत्मीयता से आया है नववर्ष

सबके दिलों पर छाया है नववर्ष
आपको मुबारक हो दिल की गराईयों से नववर्ष।

******

सुनहरे पलों की झंकार,
ले कर आया नया साल।
रंग बिरंगे फूलों की खुशबू,
ले कर आया नया साल।
उमंगों का अनमोल उपहार,
ले कर आया नया साल।
उम्मीदों का नया सवेरा,
ले कर आया नया साल।

******

नए साल में नई पहल हो,
कठिन जिंदगी और सरल हो,
जो चलता है वक्त देख कर,
आगे जा कर वही सफल ही,
नए वर्ष का उगता सूरज,
सबके लिए सुनहरा पल हो,
समय हमारा सदा साथ दे,
आगे कुछ ऐसी हलचल हो,
अनसुलझी रह गई जो पहेली,
उसका भी अब हल हो,
नए साल में नई पहल हो,
कठिन जिंदगी और सरल हो।

हैप्पी न्यू ईयर 2019 कविता | Happy New Year Poem in Hindi

naye saal ki kavita

हंसे और मुस्कुराएं, नए साल में।
खुशियां मनाएं, नए साल में।
गीत गुनगुनाएं, नए साल में।
सबके दिलों में घर बनाएं, नए साल में।
भूल गए हैं हम जो हमें,
याद आएं हम नए साल में।
मिटे नहीं फासले हमारे, नए साल में।

******

भूल कर बीती बातों को,
एक नए मुकाम को पाना है,
नए साल में हमको,
एक नया इतिहास बनाना है,
ऊपर उठना है अब हमको,
हौसला ये बनाना है,
रुकना नहीं है अब हमको,
आगे कदम बढ़ाना है,
नए साल में हमको,
एक नया इतिहास बनाना है।

******

आरंभ का अंत,
हो जाना नया साल है,
उदय होते हुए सूरज का,
ढल जाना नया साल है,
खिल के फूल का,
डाल से उतर जाना नया साल है,
एक दर्द भूल कर सुख को,
पहचान जाना नया साल है।

हैप्पी न्यू ईयर 2019 कविता | Happy New Year Poem in Hindi

Short Pomes on New Year

नया साल है नई उमंग,
नई आस है जीवन में।
नई सोच है, नई तरंगे,
नई प्यास है जीवन में।
करना है कुछ नया नया अब,
नई बहार है जीवन में।
सपनों को सच करना है अब,
नई चाह है जीवन में।
करना है कुछ खुद से वादा,
आगे बढ़ना है जीवन में।
बीते पल में जो मिली निराशा,
भूलना है उसे जीवन में।
नया साल है नई उमंग,
नई आस है जीवन में।

*****

नव वर्ष तुम्हारा स्वागत है,
खुशियों की बस इक चाहत है।
नया जोश, नया उल्लास,
खुशियां फैले, करे उजास।
नैतिकता के मूल गढ़ें,
अच्छी – अच्छी बातें पढ़ें।
कोई भूखा पेट न सोए,
सम्पन्नता के बीज बोएं।
नए वर्ष की पहली सुबह,
दे सबको अच्छी सौगात।

नए साल की शुभकामनाएं 2020 | Happy New Year Wishes in Hindi | Naye Saal ki Hardik Badhai

आशा करते है की आपको नए साल पर कविता 2020 | Happy New Year Poem in Hindi का आर्टिकल पसंद आया होगा| न्यू ईयर से जुड़ी अन्य पोस्ट के लिए साइट के होम पेज पर विजिट करें| इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें| आप हमे कमेंट के माध्यम से बताएं की यह पोस्ट आपको कैसी लगी|


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800