Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

नए साल पर निबंध 2020 | New Year Essay in Hindi

$
0
0

नए साल पर निबंध 2020 | New Year Essay in Hindi: नए साल का स्वागत पूरी दुनिया के लोग बड़ी ही धूम-धाम के साथ करते है और इस दिन का हर किसी को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है। नए साल के मौके पर कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजना किया है जिसमें नए साल की निबंध प्रतियोगिता भी होती है। अगर आप भी न्यू ईयर 2020 पर किसी कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे है जहां पर नए साल पर निबंध लिखने की प्रतियोगिता हो रही है तो आप सही जगह पर आए है। किसी तीज त्यौहार पर निबंध लिखना थोड़ा आसान होता है बजाय इसके नए साल पर, आज हम इस पोस्ट में नए साल पर एस्से कैसे लिखे? इसका आईडिया शेयर कर रहे है जो आपकी काफी मदद करेगा।

नए साल पर निबंध 2020 | New Year Essay in Hindi
नए साल पर निबंध 2020 | New Year Essay in Hindi

नए साल पर निबंध 2020

नए साल को दुनियाभर के देशों में एक उत्सव के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। न्यू ईयर को हर धर्म के लोग अपने -अपने अंदाज में मनाते है। न्यू ईयर एक ऐसा जिसके सेलिब्रेट करने को लेकर कई दिनों पहले ही तैयारियां शुरू हो जाती है और इसका सेलिब्रेशन काफी दिनों तक रहता है। इस दिन के लिए दुनियाभर के पर्यटक स्थल पर्यटकों से गुलजार रहता है और होटल, रेस्त्रां, आदि जगहों पर काफी रौनक देखने को मिलती है।

New Year Essay in Hindi

कई देशों में नए साल का उत्सव अलग-अलग दिन मनाया जाता है लेकिन जो धूम 1 जनवरी को मनाएं जाने वाले न्यू ईयर की होती है वह देखने लायक होती है। नए साल पर पहले लोग अपने दोस्तों आदि को ग्रीटिंग कार्ड भेजकर इस दिन बधाई देते थे लेकिन अब टेक्नॉलजी के विस्तर के बाद इसका प्रभाव कम हो गया है और इसकी जगह सोशल मीडिया ने ले ली है। यही नहीं अब फोन करके भी सीधे दोस्त और परिजनों को न्यू ईयर विश किया जाने लगा है।

naye saal nibandh

नववर्ष की शुरुआत से पहले ही इसकी तैयारियां शुरू हो जाती है। इस दिन लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को नए साल की शुभकामनाएं भेजते हैं। कई लोग इस दिन अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने निकल जाते हैं। पर्यटक स्थलों पर इस दिन को मनाने के लिए खास इंतजाम किए होते हैं।

नए साल की शायरी 2020 | Happy New Year Shayari in Hindi

दुनिया भर में 1 जनवरी को नववर्ष मनाया जाता है जो अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से मनाया जाता है। एक पूरा साल किसी की जिंदगी में उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है। बीते साल में उसे गम और खुशी दोनो का अहसास हुआ होगा। लेकिन नए साल में उसे केवल खुशी की कामना करनी चाहिए और पिछली गलतियों से सबक लेना चाहिए। ताकि आगे उन गलतियों की वजह से दोबारा कोई परेशानी न हो। जरूरी नहीं है कि आप केवल 1 जनवरी को ही नए साल खुशी में मनाएं बल्कि इससे सीख लेते हुए पूरे साल अपनी जिंदगी में खुशी, उत्साह और उमंग को बनाए रखें।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800