Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

हैप्पी मदर्स डे विशेस, मैसेज, कोट्स, एसएमएस, शायरी, स्टेटस, इमेज

$
0
0

हैप्पी मदर्स डे विशेस, मैसेज, कोट्स, एसएमएस, शायरी, स्टेटस, इमेज (Hapy Mothers Day 2018 Wishes, Messages, Quotes, Images): मदर्स डे हर साल मई के दूसरे सप्ताह में दुनियाभर में मनाया जाता है| इस साल मदर्स डे 13 मई को सेलिब्रेट किया जाएगा| मदर्स डे जैसे की आप सभी जानते है की यह दिन माँ के लिए बेहद ही खास दिन होता है| इस दिन हम सभी अपनी माँ को हैप्पी मदर्स डे कह कर उन्हें मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएँ देते है| हर किसी व्यक्ति का विश करने का एक पाना ही तरीका होता है| इस दिन हम सभी अपनी माँ को स्पेशल फील करवाते है| जो की हमारे लिए हमेशा से स्पेशल है| हम सभी अपनी माँ से बेहद प्यार करते है और माँ भी अपने बच्चों से बेहद प्यार करती है| कई बार हम काम की वजह से अपने घर और माँ से है ऐसे में उन्हें आप हैप्पी मदर्स डे सोशल मीडिया के जरिए के कहे सकते है जिसमें आपकी मदद मदर्स डे से जुड़े विशेस, मैसेज, कोट्स, एसएमएस,, शायरी, व्हाट्सप्प स्टेटस, इमेज, पिक्चर, आदि| हम आपके लिए इस पोस्ट में आपके लिए बेहद ही सुन्दर कोट्स, मैसेज आदि भेज पेश कर रहे है|

हैप्पी मदर्स डे विशेस, मैसेज, कोट्स, एसएमएस, शायरी, स्टेटस, इमेज

हैप्पी मदर्स डे विशेस

एक हस्ती है जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़ कर शान है मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे,
क्यूँ की वो और नही
माँ है मेरी…..
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

मौत के लिए बहुत रास्ते हैं ​पर
जन्म लेने के लिए ​केवल “माँ​​”
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनायें!!

मदर्स डे कविता, निबंध, स्पीच, पोस्टर, स्लोगन

हैप्पी मदर्स डे विशेस, मैसेज, कोट्स, एसएमएस, शायरी, स्टेटस, इमेज

दवा असर ना करें तो
नजर उतारती है
माँ है जनाब
वो कहाँ हार मानती है
हैप्पी मदर्स डे!!

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की हमे
लेकिन “माँ” की दुआओं में असर बहुत है
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनायें!!

हैप्पी मदर्स डे मैसेज

घर की इस बार
मुकम्मल तलाशी लूंगा
पता नहीं ग़म छुपाकर
मां कहां रखती थी
हैप्पी मदर्स डे

सबने बताया कि, आज मां का दिन है
कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है,
जो मां के बिन है
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनायें

हैप्पी मदर्स डे विशेस, मैसेज, कोट्स, एसएमएस, शायरी, स्टेटस, इमेज

जब मैने कुदरत के बारे मे सोचा,
तो सिर्फ़ एक शख्स मे उनका रुप नज़र आया
वो हे “माँ”
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनायें

आइसक्रीम, ग़ुब्बारे, लट्टू लत्ती, कंचे, बैट बाल, मिठाई की दुकान, पापा की जेब से पैसे झटकना, मोबाईल ख़रीदने से लेकर रीचार्ज तक एक ही ATM – माँ । हैप्पी मदर्स डे

मदर्स डे कोट्स

– किसी का दिल तोडना आज तक नही आया मुझे, प्यार करना जो अपनी ‪माँ‬ से सीखा है मैंने।

– वह माँ ही है, जो हमे दुनिया से 9 महीनों ज्यादा जानती है।

– जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पाँच, तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली इंसान है – माँ !

– मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों, “सुबह आँख खुली तो देखा” मेरा सर माँ के कदमों में था ।

हैप्पी मदर्स डे विशेस, मैसेज, कोट्स, एसएमएस, शायरी, स्टेटस, इमेज

– माना थक कर आँखे उसकी बंद होती हैं ,पर माँ सोती भी हैं, तो फिक्रमंद होती हैं।

– लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती, बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।

– ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गया, माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया।

मदर्स डे शायरी

माँ की ममता कौन भुलाये,
कौन भुला सख्ता वो प्यार,
किस तरह बताऊँ कैसे जी रहे हम,
तू तोह बैठी परदेश में,
गले तुझे कैसे लगाऊं,
लेकिन भेज रहा है प्यार इस एसएमएस में,
तेरा बेट्टा मेरी प्यारी माँ….

नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको,
आंसू अपने गिराकर हसाया हमको,
दर्द कभी ना देना उस खुदा को,
खुदा भी कहता है माँ जिसे…

हैप्पी मदर्स डे विशेस, मैसेज, कोट्स, एसएमएस, शायरी, स्टेटस, इमेज

माँ बाप की एक दुआ ज़िन्दगी बना देती है,
मगर खुद रोएगी आप को हँसा देगी,
कभी भूल कर भी माँ को ना रुलाना,
एक छोटी सी बूँद पूरी धरती हिला देगी…

माँ अपने बच्चो पर सब निछावर करती है,
बिना लालच उन्हें प्यार करती है,
भगवान का दूसरा रूप है
हमारी माँ जो हर दुःख में
हमारा साथ देती है….
हम सबकी माँ के लिए….

मदर्स डे व्हाट्सप्प स्टेटस

  • मैंने ” माँ ” के कंधे पर सर रख कर पूछा , “माँ ” कब तक मुझे अपने कन्धों पर सोने दोगी! माँ का जवाब था बेटा जब तक तू, मुझे अपने कंधे पर ना उठा ले तब तक
  • माँ से ऐसा रिश्ता बनाया जाए, जिसको निगाहों में बिठाया जाए, रहे उसका और मेरा रिश्ता कुछ ऐसा कि वो अगर उदास हो तो मुझसे भी मुस्कराया न जाए …
  • जन्नत का दूसरा नाम माँ है…
  • प्यार करना कोई तुमसे सीखे, प्यार कराना कोई तुमसे सीखे, तुम ममता की मूरत नहीं सब के दिल का टुकड़ा हो माँ …
  • कौन कहता है कि भगवान् एक है ? मेरी माँ भी तो है..

हैप्पी मदर्स डे विशेस, मैसेज, कोट्स, एसएमएस, शायरी, स्टेटस, इमेज

मदर्स डे इमेज

हैप्पी मदर्स डे विशेस, मैसेज, कोट्स, एसएमएस, शायरी, स्टेटस, इमेज हैप्पी मदर्स डे विशेस, मैसेज, कोट्स, एसएमएस, शायरी, स्टेटस, इमेज हैप्पी मदर्स डे विशेस, मैसेज, कोट्स, एसएमएस, शायरी, स्टेटस, इमेज

उपर हमने एस पोस्ट में आपके लिए बेहद ही अच्छे मैसेज, कोट्स, SMS और काफी खुबसूरत फोटो आदि शेयर की है| उम्मीद करते है की आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी| एस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले| हमे फॉलो करते रहे और ऐसी ही अन्य पोस्ट को पढ़ते रहे|


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800