मदर्स डे कविता, निबंध, स्पीच, पोस्टर, स्लोगन: हर साल मदर्स डे मई के दूसरे के पहले दिन मनाया जाता है| दुनिया के कई देशों में मदर्स डे अलग-अलग तारीखों पर सेलिब्रेट किया जाता है तो वही कई देशों में मई के दूसरे हफ्ते के पहले दिन ही मदर्स डे जिसे हिंदी भाषा में मातृ दिवस के नाम से जाना जाता है| मदर्स डे पर राष्ट्रिय और अंतरष्ट्रीय स्तर पर मतयो को सम्मानित किया जाता है| उन्हें सम्मान प्रदान करने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है| इस दिन मदर्स डे कविता, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल, कॉलेज आई संस्थानों में किया जाता है| इस दिन बड़े-बड़े लोगों के द्वारा भाषण या स्पीच भी जाती है| हम सभी जानते है की माँ हमारे लिए इस संसार में सब कुछ है| इंसान हो या या फिर जानवर सभी अपनी माँ से बेहद प्यार करते है और माँ भी अपने बच्चों से बेहद प्यार करती है| इस खूबसूरत दिन पर हम आपके साथ मदर्स डे कविता, निबंध, स्पीच, पोएम शेयर कर रहे है| आशा करते है आपको यह पसंद आएगी|
मदर्स डे कविता
—
—
—
—
—
—
मदर्स डे निबंध
मातृ-दिवस हर साल माँ और उसके मातृत्व को सम्मान तथा आदर देने के लिये मनाया जाता है। इसे हर वर्ष मई महीने के दूसरे रविवार के दिन मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के लिये माँ को खासतौर पर उनके बच्चों के स्कूलों में आमंत्रित किया जाता है। कई सारे कार्यक्रमों के साथ मातृ-दिवस के लिये शिक्षक ढ़ेर सारी तैयारियाँ करते हैं। कुछ विद्यार्थी हिन्दी और इंग्लिश में कविता तैयार करते है, निबंध लेखन, हिन्दी और इंग्लिश में बातचीत की कुछ पंक्तियाँ, भाषण, इत्यादि तैयार करते हैं। इस दिन माँ अपने बच्चों के स्कूल जाती है और इस उत्सव में शामिल होती है।
माताओं के स्वागत के लिये शिक्षक और विद्यार्थी मिलकर क्लासरुम को सजाते है। ये विभिन्न देशों में अलग-अलग तरीकों और दिनों पर मनाया जाता है हालाँकि भारत में इसे मई महीने के दूसरे रविवार के दिन मनाया जाता है। बच्चे अपनी माँ को एक खास कार्ड देकर (खुद बच्चों के द्वारा बनाया गया) उनके स्कूल में सही समय पर आने के लिये आमंत्रित करते हैं साथ ही बच्चे अनपेक्षित उपहार देकर अपनी माँ को आश्चर्यचकित कर देते है।
मदर्स डे स्पीच
मदर्स डे पर कई कार्यक्रम का आयोजन होता है| इन कार्यक्रम में माँ पर कई बड़े-बड़े और बेहद ही अच्छे भाषण दिए जाते है| इस दिन माँ को विशेष रूप से सम्मानित किया जाता है| सोशल पर पर लोग अपनी माँ के साथ सेल्फी ली हुई फोटो अपलोड करते है और इस दिन को सेलिब्रेट करते है| इस दिन लोग अपनी माँ को एक सरप्राइस गिफ्ट भी देते है|
मदर्स डे पोस्टर
मदर्स डे स्लोगन
हम उम्मीद करते है की आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी| जुड़े रहे हमारे साथ और ऐसी ही अन्य पोस्ट को रोजाना पढ़ते रहे| आप हमे सोशल मीडिया साइट फेसबुक और ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है| तो चलिए अब शुरू हो जाइए अपनी माँ को मदर्स डे पर विश करने के लिए और उन्हें एक सुपरप्राइस गिफ्ट देने के लिए| हैप्पी मदर्स डे!!