Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

चाँद रात मुबारक शायरी, मैसेज, कोट्स, इमेज, व्हाट्सप्प स्टेटस

$
0
0

चाँद रात मुबारक शायरी, मैसेज, कोट्स, इमेज, व्हाट्सप्प स्टेटस (Happy Happy Ramadan/Ramzan Chand Raat Mubarak 2018): – रमजान का पाक महीना शुरू होने को है| अगर आज बुधवार 16 मई को चाँद दिखाई दे जाता है तो कल यानि की 17 मई गुरुवार से रमजान का महीना शुरू हो जाएगा| रमजान की चाँद रात का इस त्यौहार को मनाने वाले लोगों के बीच काफी महत्व है रमजान चाँद रात के मौके पर जब चाँद दिखाई पड़ता है तो सभी लोग एक दूसरे के गले लग कर चाँद रात मुबारक कहते है| लोग सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों, परिवार वालो को चाँद रात मुबारक मैसेज, शायरी, एसएमएस, कोट्स, इमेज, पिक्चर आदि भेजते है| हम आपके लिए लेकर आए है बेहद ही अच्छे मैसेज, मुबारकबाद सन्देश आदि|

चाँद रात मुबारक शायरी, मैसेज, कोट्स, इमेज, व्हाट्सप्प स्टेटस

चाँद रात मुबारक शायरी

रमजान के त्यौहार को मनाने वाले सभी लोग आज अपने अपने शहर, कस्बे गावों आदि जगहों पर बड़े ही बेसब्री से चाँद के दिखने का इंतजार कर रहे होंगे| दोस्तों चाँद के दिखने पर अपने परिवार वालो, दोस्तों को रमजान चाँद रात मुबारक नीचे दिए गए मैसेज, शायरी, कोट्स, इमेज आदि की मदद कहे और इस रमजान के महीने को बड़े ही अच्छे तरीके से पाने परिवार और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करे|

रात को नया चाँद मुबारक,
चाँद को चाँदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक….

चुपके से चाँद की रौशनी छू जाये आपको;
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको;
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से;
हम दुआ करते हैं वो मिल जाये आपको।
ईद मुबारक़!

ईद का चाँद जो देखा तो तमन्ना लिपटी
उन से तक़रीब-ए-मुलाक़ात का रिश्ता निकला

रमजान में ना मिल सके;
ईद में नज़रें ही मिला लूं;
हाथ मिलाने से क्या होगा;
सीधा गले से लगा लूं।
ईद मुबारक

चाँद रात मुबारक शायरी, मैसेज, कोट्स, इमेज, व्हाट्सप्प स्टेटस

उस से मिलना तो उसे ईद-मुबारक कहना
ये भी कहना कि मिरी ईद मुबारक कर दे

दीपक में अगर नूर ना होता;
तन्हा दिल यूँ मजबूर ना होता;
मैं आपको “ईद मुबारक” कहने जरूर आता;
अगर आपका घर इतना दूर ना होता।
ईद मुबारक!

हैप्पी रमजान चाँद रात मुबारक मैसेज

सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल;
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल;
चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत;
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।
ईद मुबारक

सूरज की किरणें तारों की बहार;
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार;
हर घड़ी हो ख़ुशहाल;
उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योंहार।
ईद मुबारक!

चाँद रात मुबारक शायरी, मैसेज, कोट्स, इमेज, व्हाट्सप्प स्टेटस

महक उठी है फ़ज़ा पैरहन की ख़ुशबू से
चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है

ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो;
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो;
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो;
जिसमें कोई दुःख और कोई गम न हो!
ईद मुबारक!

चाँद रात मुबारक इमेज

चाँद रात मुबारक शायरी, मैसेज, कोट्स, इमेज, व्हाट्सप्प स्टेटस चाँद रात मुबारक शायरी, मैसेज, कोट्स, इमेज, व्हाट्सप्प स्टेटस चाँद रात मुबारक शायरी, मैसेज, कोट्स, इमेज, व्हाट्सप्प स्टेटस

आप सभी को हमारी तरफ से रमजान चाँद रात की मुबारकबाद| उम्मीद करते है की आपको हमारी यह चाँद रात मुबारक शायरी, मैसेज, कोट्स, इमेज, व्हाट्सप्प स्टेटस पोस्ट पसंद आई होगी| पोस्ट को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों के शेयर करे और हमारी इस साईट के होम पेज पर विजिट करके ऐसी ही अन्य पोस्ट को पढ़े|


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800