धनतेरस की शुभकामनाएं संदेश | Dhanteras Ki Shubhkamnaye: धनतेरस के त्यौहार में अब बस कुछ ही समय बाकि है| उम्मीद करते है की आपने अपनी धनतेरस की सभी तैयारी पूरी कर ली होंगी और अब बस बड़ी ही बेसब्री से धनतेरस के त्यौहार का इंतजार होगा| त्यौहार कोई भी हो जब तक त्यौहार की खुशी परिवार और दोस्तों के साथ शेयर नहीं की जाए तो वो त्यौहार फीका ही रहता है| धनतेरस के इस त्यौहार पर अपने परिवारवालो, दोस्तों के साथ धनतेरस की शुभकामनाएं संदेश शेयर करके उन्हें हैप्पी धनतेरस 2018 की हार्दिक बधाई दें|
धनतेरस की शुभकामनाएं संदेश
हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार धनतेरस पर आभूषण, नई वस्तु खरीदना काफी शुभ माना जाता है| धनतेरस के दिन सुबह से लेकर रात तक बाजारों में बड़ी ही रौनक रहती है| इस दिन देशभर के छोटे-बड़े सभी बाजारों में लोग नई चीजें खरीदे हुए ही नजर आते है| धनतेरस का त्यौहार हर साल दिवाली से दो दिन पहले मनाया जाता है| धनतेरस की शुभकाना संदेश अपने दोस्तों को भेजकर उन्हें धनतेरस की हार्दिक बधाई दें|
लक्ष्मी जी कृपा आप पर और आपके समस्त परिवार पर बनी रहे
धनतेरस की हार्दिक बधाइयाँ!!
*****
धनतेरस का शुभ मुहूर्त | Dhanteras Ka Shubh Muhurat
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
*****
आपके घर में धन की बरसात हो
लक्ष्मी क वास हो
संकटों का नाश हो
शान्ति का वास हो
हैप्पी धनतेरस 2018
*****
धनतेरस विशेस, मैसेज, स्टेटस, SMS, शायरी, इमेज
धन धान्य भरी है धनतेरस
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक
आओ मिल करें पूजन उनका
जो है जीवन की उद्धारक
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
*****
सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आयी
देने आपके परिवार को धनतेरस की बधाई
धनतेरस की हार्दिक बधाई!!
******
इन दीपों से रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक काम हो,
माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप और आपके परिवार पर,
धनतेरस आपके लिए बहुत भाग्यवान हो,
धनतेरस की हार्दिक बधाई!!
धनतेरस की शुभकामनाएं संदेश की यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी| इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें| ऐसी ही अन्य धनतेरस से जुड़ी पोस्ट के लिए इस साइट के होम पेज पर विजिट करें में धनतेरस लिखकर सर्च करें|