धनतेरस विशेस, मैसेज, स्टेटस, SMS, शायरी, इमेज (Dhanteras): धनतेरस का त्यौहार हर साल दीपावली से दो दिन पहले मनाया जाता है| धनतेरस पर हिन्दू धर्म में सोने, चांदी के आभूषण खरीदने की परंपरा है| धनतेरस पर देशभर के बाजारों एक अलग ही रौनक रहती है| धनतेरस के त्यौहार पर हर कोई छोटी-बड़ी सोने व चांदी से बनी वस्तुएं खरीदता है| धनतेरस पर कुबेर और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से धन संपत्ति में वृद्धि होती है और व्यापार आदि में सफलता मिलती है| धनतेरस की शुभकामना संदेश, मैसेज, कोट्स, शायरी, sms, विशेस, इमेज अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें हैप्पी धनतेरस कहे!
धनतेरस विशेस
इस साल धनतेरस का त्यौहार 5 नवंबर को मनाया जाएगा| हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरी समुद्र मंथन के दौरान अपने साथ अमृत का कलश और आयुर्वेद को लेकर प्रकट हुए थे| भगवान धनवंतरी को आयुर्वेद का जनक भी माना जाता है| धनतेरस का यह पवित्र त्यौहार दिवाली से दो दिन पहले मनाया जाता है| हिन्दू धर्म में मान्यता है की धनतेरस पर कोई नई वस्तु या आभूषण खरीदना शुभ होता है| यही वजह है की धनतेरस पर बाजारों में काफी रौनक रहती है|
लक्ष्मी जी कृपा आप पर और आपके समस्त परिवार पर बनी रहे
धनतेरस की हार्दिक बधाइयाँ!!
*****
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
*****
आपके घर में धन की बरसात हो
लक्ष्मी क वास हो
संकटों का नाश हो
शान्ति का वास हो
हैप्पी धनतेरस!!
धनतेरस मैसेज, SMS
धन धान्य भरी है धनतेरस
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक
आओ मिल करें पूजन उनका
जो है जीवन की उद्धारक
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
*****
सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आयी
देने आपके परिवार को धनतेरस की बधाई
धनतेरस की हार्दिक बधाई!!
*****
इन दीपों से रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक काम हो,
माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप और आपके परिवार पर,
धनतेरस आपके लिए बहुत भाग्यवान हो,
धनतेरस की हार्दिक बधाई!!
धनतेरस व्हाट्सप्प स्टेटस
आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो
माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो
उन्नति का सर पर ताज हो
और घर में शांति का वास हो
शुभ धनतेरस!!
*****
सोने का रथ, चांदनी की पालकी,
बैठकर जिसमें माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके पुरे परिवार को,
धनतेरस की बधाई!!
*****
लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे
भगवान आपको दे इतना धन
की आप चिल्लर को तरसे
धनतेरस की हार्दिक बधाई
धनतेरस शायरी
घनर घनर बरसे जैसे घटा
वैसे ही हो धन की वर्षा
मंगलमय हो यह त्यौहार
भेंट में आये उपहार ही उपहार
धनतेरस की हार्दिक बधाई!!
*****
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो
शुभ धनतेरस!!
*****
सोने का रथ, चांदी की पालकी बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आयी देने आपके परिवार को धनतेरस की बधाई धनतेरस की हार्दिक बधाई
धनतेरस 2018 इमेज
उम्मीद करते है की आपको धनतेरस से जुड़ी यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी| धनतेरस से जुड़ी अन्य पोस्ट को पढ़ने के लिए बने रहे हमारे साथ और विजिट करें साइट के होम पेज पर| इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों, परिवारवालो के साथ शेयर करना ना भूले| आप सभी को एक बार फिर से धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!!