Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

शिक्षक दिवस मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज, | Happy Teachers Day Messages, Quotes, Shayari, Images

$
0
0

आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! हर साल 5 सितंबर को भारत में टीचर्स डे (Teachers Day) या शिक्षक दिवस (Shikshak Diwas) के रूप में मनाया जाता है| शिक्षक दिवस भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर मनाया जाता है| डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक शिक्षक से राष्ट्रपति बनने तक का सफर तय किया था| है साल शिक्षक दिवस पर पूरे देशभर में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और शिक्षक दिवस पर लोग सोशल मीडिया पर एक दूसरे को हैप्पी टीचर्स डे मैसेज, कोट्स, शायरी, SMS, इमेज आदि के माध्यम से शिक्षक दिवस की बधाई देते है।

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं संदेश 2021 | Happy Teachers Day Wishes in Hindi

हैप्पी टीचर्स डे मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

Shikshak Diwas मैसेज, SMS

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक प्रख्यात शिक्षाविद, दार्शनिक और एक विचारक भी थे| उन्होंने मद्रास के क्रिश्चियन कॉलेज से फिलोस्फर की पढ़ाई की थी। साल 1954 में भारत सरकार ने भारत के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजा था| माता-पिता के बाद इंसान के जीवन में शिक्षक का काफी महत्व होता है| शिक्षक दिवस से जुड़े बेहद ही अच्छे मैसेज, अनमोल विचार, शायरी, आप यहाँ पढ़ सकते है|

जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

Shikshak Diwas भाषण, निबंध, कविता, Teachers Day Speech, Essay, Poems, Poster, Slogan

साक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं

Happy Teachers Day Messages

हैप्पी टीचर्स डे मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

नहीं हैं शब्द कैसे करुं शुक्रिया,
बस चाहिए हर पल आपका आशीर्वाद,
हूं जहां आज मैं उसमें हैं बड़ा योगदान,
आप सबका जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान.
हैप्‍पी टीचर्स डे

माता गुरु है, पिता भी गुरु है,
स्‍कूल के टीचस भी गुरु हैं
जिससे भी कुछ सीखा है मैंने,
हमारे लिए हर वो शख्‍स गुरु है.
हैप्‍पी टीचर्स डे

Best Teacher Day SMS

 Happy Teachers Day Quotes

1. गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे हम सीखते हैं वह हमारा गुरु है

2. शिक्षा वह तपस्या है जो जीव को इंसान बनाती है

3. कबीर दास जी कहते हैं – गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय। बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय

4. गुरु का स्थान भगवान् से भी ऊपर होता है क्यूंकि गुरु ही हमें भगवान् तक पहुंचने का मार्ग बताते हैं

Teachers Day Quotes in Hindi

हैप्पी टीचर्स डे मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

5. ज्ञान तो किताबों में भी लिखा होता है उस ज्ञान को जीवन के अनुभव के साथ जोड़कर गुरु हमें जो शिक्षा देते हैं वह हमारा जीवन सार्थक बनाती है

6. बिना शिक्षा के इंसान भी पशु समान है

7. बच्चों के भविष्य के निर्माण का सबसे बड़ा जिम्मेदार व्यक्ति उसका शिक्षक ही होता है

8. स्वयं भगवान् राम और श्री कृष्ण को भी गुरु की जरुरत पड़ी क्यूंकि गुरु के बिना शिक्षा संभव नहीं है

Shikshak Divas Shayari

शिक्षक बिन ज्ञान नहीं
ज्ञान बिन आत्मा नहीं
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म
सब शिक्षक की ही देन हैं
हैप्पी टीचर्स डे

********

अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान।
गुरुमंत्र को करे आत्मसात हो जाओ भवसागर से पार।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

*****

शिक्षक दिवस 2022, Happy Teachers Day Images, Hd Wallpapers, Photos, Pictures for Whatsapp

हैप्पी टीचर्स डे मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

Teachers Day Shayari in hindi

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

*****

गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य।
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

Happy Teachers Day Images, Wallpapers

हैप्पी टीचर्स डे मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज हैप्पी टीचर्स डे मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज हैप्पी टीचर्स डे मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज हैप्पी टीचर्स डे मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज हैप्पी टीचर्स डे मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज हैप्पी टीचर्स डे मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

उम्मीद करते है की आपको हैप्पी टीचर्स डे मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज की कलेक्शन पसंद आई होगी| शिक्षक दिवस से जुडी अन्य पोस्ट को पढ़ने के लिए बने रहे हमारे साथ| डेली न्यूज़ के लिए आप हमे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक और ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है| इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें| एक बार फिर आप सभी को शिक्षक दिवस 2022 की शुभकामनाएं!

Shikshak Diwas मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज, Happy Teachers Day Messages, Quotes, Shayari, Images

The post शिक्षक दिवस मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज, | Happy Teachers Day Messages, Quotes, Shayari, Images first appeared on Dekh News Hindi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800