देशभर में हर साल 5 सितंबर 2022 का दिन टीचर्स डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। यह दिन इसलिए भी खास है क्योंकि यह दिन देश पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जन्मदिन भी है। शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा दिए गए बेशकीमती योगदान की वजह उन्हें याद किया जाता है। टीचर्स डे देश के अध्यापकों के लिए विशेष दिन होता है। माता-पिता के बाद एक शिक्षक को ही सबसे ज्यादा दर्जा प्राप्त है। शिक्षक दिवस पर आप सभी अपने टीचर को याद हैप्पी टीचर्स डे 2022 की शुभकामनाएं देते है। आज हम आपके लिए टीचर्स डे इमेज की कलेक्शन लेकर आए। जिनकी मदद से आप अपने अध्यापक या अध्यापिका को शिक्षक दिवस की बधाई दे सकते है।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं संदेश 2022 | Happy Teachers Day Wishes in Hindi
Happy Teachers Day Images
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक प्रख्यात शिक्षाविद, दार्शनिक और एक विचारक भी थे| उन्होंने मद्रास के क्रिश्चियन कॉलेज से फिलोस्फर की पढ़ाई की थी। साल 1954 में भारत सरकार ने भारत के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजा था| माता-पिता के बाद इंसान के जीवन में शिक्षक का काफी महत्व होता है| इस चीज रखते हुए हम आपके लिए हैप्पी टीचर्स डे पिक्चर, फोटो और वॉलपेपर लेकर आए है। इन फोटो को आप अपने सोशल मीडिया आकउंट शेयर कर अपने शिक्षक को इस दिन की हार्दिक बधाई दे सकते है।



Shikshak Diwas photo


Teachers Day HD Wallpapers


Shikshak Diwas मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज, Happy Teachers Day Messages, Quotes, Shayari, Images
स्टूडेंट और टीचर दोनों को ही हर साल इस दिन के आने का इंतजार रहता है। इस दिन स्टूडेंट अपने टीचर्स को स्पेशल फील करवारते है। जिसके लिए वह तरह-तरह के तरीके अपनाते है। एक शिक्षक अपने छात्र को हर रोज एक नई चीज सिखाता है और उसे एक अच्छा इंसान बनाने के लिए खूब मेहनत करता है। यह दिन एक शिक्षक के प्यार, स्नेह, और समर्पण का दिन होता है। तो दोस्तों अपने टीचर को इस दिन अच्छे से विश करें और उन्हें उनके अच्छे काम के लिए सराहे।
शिक्षक दिवस 2022, Happy Teachers Day Images, Hd Wallpapers, Photos, Pictures for Whatsapp & FB
The post Happy Teachers Day (शिक्षक दिवस) Images, Hd Wallpapers, Photos, Pictures for Whatsapp & FB first appeared on Dekh News Hindi.