Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

Gurpurab Wishes, Messages, Shayari, SMS, Status, Quotes, Images |गुरपुरब की लख लख बधाई 2019

$
0
0

Gurpurab Wishes, Messages, Shayari, SMS, Status, Quotes, Images | गुरपुरब की लख लख बधाई 2019 (Guru Parv): गुरुपुरब का पर्व इस साल 12 नवंबर को मनाया जाएगा| गुरुपुरब को लेकर सभी तयारी पूरी कर ली गई है और अब बस सभी को गुरुपुरब के दिन का इंतजार है| गुरुपुरब का पर्व सिख धर्म के पहले गुरु और संस्थापक गुरु नानक देव जी के जन्मोत्सव के दिन मनाया जाता है| गुरुपुरब पर देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी कई कार्यक्रम का आयोजन होता है सभी एक दूसरे को गुरुपुरब की शुभकामनाएं संदेश भेजकर इस पर्व की बधाई देते है| गुरुपुरब की बधाई देने के लिए आप नीचे दी गई हैप्पी गुरुपुरब विशेस इन हिंदी की मदद भी ले सकते है|

गुरुपुरब की शुभकामनाएं संदेश | Gurpurab Wishes in Hindi

Gurpurab Wishes

कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाएं जाने वाली गुरु नानक देव जी की जयंती को गुरपुरब के रूप में भी जाना जाता है। गुरपुरब के दिन देशभर में काफी रौनक देखने को मिलती है खासकर उत्तर भारत के राज्य पंजाब में जहाँ सबसे अधिक सिख समुदाय के लोग रहते है। विदेशों में रहने वाले सिख समुदाय के लोग भी गुरपुरब को बड़ी धूम-धाम के साथ मनाते है।

वाहे गुरु का आशीष सदा
मिले ऐसी कामना है हमारी
गुरु की कृपा से आएगी
घर घर में ख़ुशहाली
गुरपुरब की हार्दिक बधाई!!

*****

गुरु नानक जयंती निबंध, कविता, अनमोल विचार

खुशियाँ और आपका जनम जनम का साथ हो
हर किसी की जुबान पर आपकी हसी की बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी
तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो
हैप्पी गुरपुरब!!

*****

मेरी तरफ से आप सब को गुरपुरब दी लाख लाख बधाइयाँ

*****

सतगुरु सब दे काज संवारे
आप सब को गुरपुरब की
हार्दिक बधाइयां

गुरुपुरब की शुभकामनाएं संदेश | Gurpurab Wishes in Hindi

Gurpurab Messages

सिखों के पहले गुरु और सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के जन्मोत्सव को गुरु पर्व के रूप में मनाया जाता है। देश-विदेश में गुरपुरब को बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। गुरु पूर्व के इस खास दिन के लिए हम कुछ मैसेज लेकर आए है जिन्हे आप अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर कर सकते है।

नानक नाम चर्दी कला,
तेरे भने सरबत दा भला,
धन धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी दे आगन,
गुरपुरब दी आप सुब नु लाख लाख बधाई…!!

*****

राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए,
वाहे गुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह..!!
हैप्पी गुरपुरब…!!!

हो लाख-लाख बधाई आपको
गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको
ख़ुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा
हैप्पी गुरपुरब

गुरु नानक देव जी के सद्कर्म
हमे सदा दिखाएँगे राह
वाहे गुरु के ज्ञान से
सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जाएँगे
गुरपुरब की हार्दिक शुभकामनाए

गुरुपुरब की शुभकामनाएं संदेश | Gurpurab Wishes in Hindi

Happy Gurpurab SMS

नानक-नानक मैं हरदम करूँ
मेरे गुरु को ढूँढती मैं फिरू
मुझको दे दो ऐसा आशीर्वाद
आँखें जब खोलूं दर्शन तेरे करूँ
हैप्पी गुरपुरब

*****

नानक नीच कहे विचार
वारेया ना जावाँ एक वार
जो तुध भावे साईं भली कार
तू सदा सलामत निरंकार
हैप्पी गुरपुरब

*****

नानक नाम चर्दी कला,
तेरे भने सरबत दा भला,
धन धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी दे आगन,
गुरु पूरब दी आप सुब नु लाख लाख बधाई…!!

*****

Hindu Muslim Ekta Messages, Shayari, Status, Quotes, SMS | हिन्दू मुस्लिम एकता 2019 Images

गुरु नानक तुम हो प्राण पियारे
तुम बिन जग से मुझे कौन तारे
आकर दे दो दर्शन गुरुवर मुझको
अपना बना लो प्रभु अब तो मुझको
हैप्पी गुरपुरब

गुरुपुरब की शुभकामनाएं संदेश | Gurpurab Wishes in Hindi

Gurpurab Shayari

खुशियाँ और आपका जनम जनम का साथ हो
हर किसी की जुबान पर आपकी हसी की बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी
तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो
हैप्पी गुरपुरब

*****

वाहे गुरु आशीष रहे सदा तेरी
तेरी दया पर चलती जिन्दगी मेरी
जब भी आये कोई मुश्किल
तू ही दिखाए मुझको मंजिल
हैप्पी गुरपुरब

*****

राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह
हैप्पी गुरपुरब

*****

नानक नाम जहाज है
जो जपे वो उतरे पार
मेरा सद्गुरु करता मुझको प्यार
वही तो है मेरा खेवनहार
हैप्पी गुरपुरब

Gurpurab Wishes, Messages, Shayari, SMS, Status, Quotes, Images | गुरपुरब की लख लख बधाई 2019
Gurpurab Wishes, Messages, Shayari, SMS, Status, Quotes, Images | गुरपुरब की लख लख बधाई 2019

Gurpurab Status

जब तक मेरे गुरु हैं मेरे साथ
तो बोलो क्यों करूँ मैं टेंशन की बात
उनकी वाणी मीठी लगती मुझे
उन बिन कोई मंजिल ना सूझे मुझे
हैप्पी गुरपुरब

*****

इस जग की माया ने मुझको है घेरा
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा
चारों और मेरे दुखों का है अँधेरा छाए
बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी ना जाये
गुरपुरब की हार्दिक बधाई

*****

सर पर मेरे हैं गुरुवर का हाथ
है हरपल, हरदम वो मेरे साथ
है विश्वास वही राह दिखायेंगे
मेरे सारे बिगड़े काम बन जायेंगे
गुरपुरब की हार्दिक शुभकामनाएं

सतगुरु सब दे काज संवारे, आप सब को प्रथम सिख गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस की हार्दिक बधाइयां। Happy Gurpurab !

राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए, वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह। Happy Gurpurab !

*****

कभी भी, किसी का हक, नहीं छीनना चाहिए। – श्री गुरु नानक देव। Happy Gurpurab !

Gurpurab Quotes

उसकी चमक से सबकुछ प्रकाशमान है। – श्री गुरु नानक देव। Happy Gurpurab !

*****

हमेशा एक ईश्वर की उपासना करो। – श्री गुरु नानक देव। Happy Gurpurab !

*****

तु अगर मुझे नवाजे तो तेरा करम है मेरे मालिक, वरना तेरी रहमतों के काबिल मेरी बंदगी नहीं। – श्री गुरु नानक देव। Happy Gurpurab !

******

कर्म भूमि पर फल के लिए श्रम सबको करना पड़ता है, रब सिर्फ लकीरे देता है रंग हमको भरना पड़ता है। – श्री गुरु नानक देव। Happy Gurpurab !

Gurpurab Images

Gurpurab Wishes, Messages, Shayari, SMS, Status, Quotes, Images | गुरपुरब की लख लख बधाई 2019
Gurpurab Wishes, Messages, Shayari, SMS, Status, Quotes, Images | गुरपुरब की लख लख बधाई 2019
Gurpurab Wishes, Messages, Shayari, SMS, Status, Quotes, Images | गुरपुरब की लख लख बधाई 2019
Gurpurab Wishes, Messages, Shayari, SMS, Status, Quotes, Images | गुरपुरब की लख लख बधाई 2019
Gurpurab Wishes, Messages, Shayari, SMS, Status, Quotes, Images | गुरपुरब की लख लख बधाई 2019
Gurpurab Wishes, Messages, Shayari, SMS, Status, Quotes, Images | गुरपुरब की लख लख बधाई 2019

Gurpurab hd wallpapers

Gurpurab Wishes, Messages, Shayari, SMS, Status, Quotes, Images | गुरपुरब की लख लख बधाई 2019
Gurpurab Wishes, Messages, Shayari, SMS, Status, Quotes, Images | गुरपुरब की लख लख बधाई 2019
Gurpurab Wishes, Messages, Shayari, SMS, Status, Quotes, Images | गुरपुरब की लख लख बधाई 2019
Gurpurab Wishes, Messages, Shayari, SMS, Status, Quotes, Images | गुरपुरब की लख लख बधाई 2019
Gurpurab Wishes, Messages, Shayari, SMS, Status, Quotes, Images | गुरपुरब की लख लख बधाई 2019
Gurpurab Wishes, Messages, Shayari, SMS, Status, Quotes, Images | गुरपुरब की लख लख बधाई 2019

उम्मीद करते है की आपको गुरुपुरब की शुभकामनाएं संदेश की यह पोस्ट पसंद आई होगी| गुरुपुरब के इस अवसर पर अपने दोस्तों और अन्य लोगों को हैप्पी गुरु नानक जयंती विश करें| प्यार और समाज की सेवा करने का संदेश देने वाल गुरु नानक देव जी के जन्मोत्सव पर अपने दोस्तों और परिजनों के साथ प्यार बांटे और अच्छे भविष्य की कामना करें|


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800