Hindu Muslim Ekta Messages, Shayari, Status, Quotes, SMS | हिन्दू मुस्लिम एकता 2019 Unity Images हर एक इंसान अपने धर्म को अन्य धर्म के मुकाबले अच्छा और श्रेष्ठ यानि बड़ा समझता है यही वजह है की इंसान ही इंसान का दुश्मन बन जाता है और एक दूसरे से नफरत करने लगता है। हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोगों को ही देख है इन दोनों ही समुदाय में कई लोग ऐसे है जो हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल है तो वही कई लोग ऐसे भी मिल जाएंगे जो एक दूसरे के कट्टर दुश्मन है या फिर एक दूसरे धर्म के लोगों के लिए अच्छी सोच नहीं रखते है। भारत धर्म निरपेक्ष देश है जहाँ हिन्दुओं की आबादी सबसे ज्यादा है और यहाँ मुस्लिम समुदाय के लोगों की भी अच्छी खासी संख्या है। आज हम इस आर्टिकल में हिंदी मुस्लिम एकता से जुड़े कुछ मैसेज, कोट्स, स्टेटस, शायरी, इमेज लेकर आए है जिन्हे आप अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर कर हिन्दू मुस्लिम एकता को बढ़ावा दें सकते है और लोगों को भाईचारे के साथ रहने का संदेश भी दें सकते है।

Hindu Muslim Ekta Messages
हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल सदियों से दी जाती है। देश ही नहीं विदेशों में ही हिन्दू और मुस्लिम धर्म सबसे ज्यादा चर्चित और मान्य है। लेकिन देश और विदेशों में मौजूद असामाजिक तत्वों ने हिन्दू मुस्लिम समाज को काफी बदनाम किया है और इन दोनों ही धर्म के लोगों के बीच मनमुटाव और झगडे करवाते रहते है। हिन्दू मुस्लिम भाइयों के बीच एकता की भावना बढ़ाने के लिए आज हम हिन्दू मुस्लिम एकता से जुड़े मैसेज पेश कर रहा है जो आप सभी में भाईचारे की भावना को उजागर करेंगे।
कोई पूजे पत्थर को, कोई सजदे में अपना सर झुकाते है
ये एक ही है बस कुछ इसे पूजा, तो कुछ इसे अपना ईमान कहते है
एक ही रिवाज़, एक ही रसम, बस कुछ अंदाज़ बदल जाते है
वरना एक ही है जिसे कुछ उपवास, तो कुछ रमज़ान कहते है
तुम राम कहो, वो रहीम कहें,
दोनों की ग़रज़ अल्लाह से है।
तुम दीन कहो, वो धर्म कहें,
मंशा तो उसी की राह से है।
तुम इश्क कहो, वो प्रेम कहें,
मतलब तो उसकी चाह से है।
वह जोगी हो, तुम सालिक हो,
मक़सूद दिले आगाह से है।
क्यों लड़ता है, मूरख बंदे,
यह तेरी ख़ामख़याली है।
है पेड़ की जड़ तो एक वही,
हर मज़हब एक-एक डाली है।
बनवाओ शिवाला, या मस्जिद,
है ईंट वही, चूना है वही।
मेमार वही, मज़दूर वही,
मिट्टी है वही, चूना है वही।

Hindu Muslim Ekta SMS
जाती पाती के नाम पर इंसान ने बेच दिया इस जहान को
कुछ इसे कृपा कहते है, कुछ इसे खुदा का फरमान कहते है
हम तो सोच समझकर भी कुछ समझ नहीं पाते यारो
कुछ ऐसी बाते ये नादान परिंदे, बेजुबान कहते है
अजीब मखलूक है यारो जिसे लोग इंसान कहते है
आज फिर हम अपने दिल का एक सच बयान कहते है
न ही फर्क एक तिनके का भी न ही खून का रंग कुछ और है
बस फर्क ये की किसी को लोग हिन्दू, तो किसी को मुसलमान कहते है
कुछ जाते है मंदिरो में, कुछ मस्जिदों की राह अपनाते है
पर मक़सद तो सबका एक ही, जिसे लोग ख़ुशी की फ़रियाद कहते है
वो एक ही हस्ती, एक ही वजूद है. जिसने ये सारा जहान बनाया है
फर्क इतना की कुछ उसे “खुदा” तो कुछ उसे “भगवान्” कहते है
तुम ऐसे बुरे आमाल पर,
कुछ भी तो ख़ुदा से शर्म करो।
पत्थर जो बना रक्खा है ‘शहीद’,
इस दिल को ज़रा तो नर्म करो।
Hindu Muslim Ekta Shayari
‘मालिक मेरे नमाज की चादर सँवार दो,
मदीने अपने बुला लो हमें गरीब नवाज,
बहुत उठाए अलम, रंजो सहे, गम भी सहे,
अपनी कमाली में छुपा लो हमें गरीब नवाज
बड़े अनमोल हे ये खून के रिश्ते
इनको तू बेकार न कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई
घर के आँगन में दीवार ना कर।
याद तेरी दीदार बरस में पाऊँ।
छूटे नहीं लागी तेरी, प्रीतिमा को पाऊँ।
रोजा सजाऊँ, पाऊँ रमजान महीना।’
एक ही है सबकी मंजिल बस लफ़्ज़ों के तराने बदल जाते है दोस्तों
वो एक ही मुकाम है, जिसे कुछ स्वर्ग तो कुछ जन्नत का दरबार कहते है
कुछ जाते है मंदिरो में, कुछ मस्जिदों की राह अपनाते है
पर मक़सद तो सबका एक ही, जिसे लोग ख़ुशी की फ़रियाद कहते है

Hindu Muslim Ekta Status
सोशल मीडिया के जरिए जिस प्रकार से हिंदी और मुस्लिम लोगों को भड़काया जाता है उसी प्रकार आप सोशल मीडिया पर हिंदी मुस्लिम एकता पर लिखे इन स्टेटस को लगाकर आप हिन्दू मुस्लिम एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ा सकते है। सोशल मीडिया का सदुपयोग दो धर्मो के बीच दूरियों को कम कर सकते है।
आज मुझे फिर इस बात का गुमान हो,
मस्जिद में भजन मंदिरों में अज़ान हो,
खून का रंग फिर एक जैसा हो,
तुम मनाओ दिवाली मेरे घर रमजान हो।
दोस्ताना इतना बरकरार रखो कि,
मजहब बीच में न आये कभी,
तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो ,
वो तुम्हें मस्जिद छोड़ आये कभी।
तकबीर का जो कुछ मतलब है,
नाकस की भी मंशा है वही।
तुम जिनको नमाजे़ कहते हो,
हिंदू के लिए पूजा है वही।
फिर लड़ने से क्या हासिल है?
ज़ईफ़ हम, हो तुम नादान नहीं।
भाई पर दौड़े गुर्रा कर,
वो हो सकते इंसान नहीं।

Hindu Muslim Ekta Quotes
मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है, हैं दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ ले कुरान,
अपने तो दिल में है दोस्त, बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाये सारा हिन्दुस्तान।
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिलजुल के रहे ऐसे कि
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम बसे जैसे।
क्या क़त्ल व ग़ारत ख़ूंरेज़ी,
तारीफ़ यही ईमान की है।
क्या आपस में लड़कर मरना,
तालीम यही कुरआन की है!
Hindu Muslim Bhai Bhai
इंसाफ़ करो, तफ़सीर यही
क्या वेदों के फ़रमन की है।
क्या सचमुच यह ख़ूंख़ारी है,
आला ख़सलत इंसान की है?
Hindu Muslim Ekta Images




Jai Shree Ram Messages, Status, SMS, Shayari, Quotes | जय श्री राम 2019 Images, Wallpapers
हम इस आर्टिकल में हिन्दू मुस्लिम एकता से जुड़े मैसेज, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज की एक से बढ़कर एक कलेक्शन लेकर आए है। उम्मीद करते है हिन्दू मुस्लिम भाइयों के बीच नफरत को यह संदेश मिटाने में काफी मदद करेंगे। हम एक कोशिश कर सकते है और आप से भी यही उम्मीद करते है। इस आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर करें।