Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

हैप्पी रक्षाबंधन 2019 विशेस, मैसेज, शायरी, स्टेटस, SMS, इमेज

$
0
0

हैप्पी रक्षाबंधन 2019 विशेस, मैसेज, शायरी, स्टेटस, SMS, इमेज :- कल यानि की 15 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही धूम धाम से मनाया जाएगा| भाई और बहन के प्रेम का त्यौहार पूरे भारत में हर साल बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है| राखी के इस अवसर पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई बहन को उसकी रक्षा करने और हर परेशानी में साथ खड़े रहने का वचन देता है| आज हम रक्षाबंधन से जुड़े कुछ बेहद ही प्यारे विशेस, मैसेज, कोट्स, शायरी, एसएमएस, इमेज आदि लेकर आए है जो आप राखी के दिन अपने भाई और बहन को भेजकर हैप्पी रक्षाबंधन 2019की शुभकामनाएं दें सकते है| रक्षा बंधन 2019 मैसेज, कोट्स, शायरी

हैप्पी रक्षाबंधन विशेस, मैसेज, शायरी, स्टेटस, SMS, इमेज

हैप्पी रक्षाबंधन विशेस

रक्षाबंधन के दिन जब बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है तो भाई उसे एक अच्छा सा गिफ्ट देकर बहन को खुश करता है| भाई -बहन के प्रेम को प्रदर्शित करने वाले राखी के त्यौहार पर हर जगह रौनक रहती ह| रक्षाबंधन के त्यौहार से कुछ दिन पहले ही बाजार सज चुके है और घरो में रौनक रहने लगती है|

याद है हमें हमारा वो बचपन
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना
यही होता है भाई बहन का प्यार, और
इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षा बन्धन का त्योहार

रक्षाबंधन 2019: राखी बांधने का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि

खुशकिस्मत होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है

Raksha Bandhan Wishes

हैप्पी रक्षाबंधन विशेस, मैसेज, शायरी, स्टेटस, SMS, इमेज

राखी का त्योहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बांध दो
बहना बोली कलाई पीछे करो , पहले रुपये हज़ार दो

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता

रक्षाबंधन 2019 मैसेज, SMS

सोशल मीडिया से इस दौर में जो भाई-बहन एक दूसरे से काफी दूर रहते है और इस दिन भी पास नहीं है वह अपने भाई-बहन को हैप्पी रक्षाबंधन मैसेज, शायरी, कोट्स, व्हाट्सप्प पर उनके लिए प्यारा सा स्टेटस लगाकर मुबारकबाद दें सकते है|

आया है एक जश्न का त्योहार
जिसमे होता है भाई-बहन का प्यार
चलो मनाए राखी का ये त्योहार

Best Raksha Bandhan 2019 SMS

हैप्पी रक्षाबंधन विशेस, मैसेज, शायरी, स्टेटस, SMS, इमेज

साथ पले और साथ बड़े हुए
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्योहार

हल्दी है तो चन्दन है
राखी है तो रिश्तों का बन्धन है

Happy Raksha Bandhan Messages

लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार

सूरज की किरणे खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार

रक्षाबंधन शायरी

आपके लिए हम इस पोस्ट में कुछ बेहद ही नए और प्यारे सन्देश लेकर आए है| जिन्हे पढ़ने के बाद उन्हें आप उन्हें शेयर करने के लिए एक पल भी नहीं रुकेंगे|

चंदन की लकड़ी फूलों का हार
अगस्त का महीना सावन की फुहार
भैया की कलाई बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार

रक्षाबंधन का त्योहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है

Top 5 Raksha Bandhan Shayari

हैप्पी रक्षाबंधन विशेस, मैसेज, शायरी, स्टेटस, SMS, इमेज

साथ पले और साथ बढ़े हैं हम,
खूब मिला बचपन में प्यार,
इसी प्यार को याद दिलाने
आया ये राखी का त्यौहार।।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

चंदन का टीका औ रेशम का धागा,
सावन की सुगंध औ बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार,
मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार।।

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
माना कि रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
लेकिन भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।।

राखी व्हाट्सप्प स्टेटस

मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है
भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है

ये लम्हा कुछ खास है
बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है

Raksha Bandhan Whatsapp Status

हैप्पी रक्षाबंधन विशेस, मैसेज, शायरी, स्टेटस, SMS, इमेज

जमकर वो लड़ता है मुझसे
खूब वो मुझे सताता है
मगर मुसीबत जब भी पड़ती
तो भाई दौड़ आता है

पिता के बाद जिसने घर की सारी जिम्मेदारी निभाई है
मजबूत हौसलों से भरा है जो कोई और नहीं वो मेरा भाई है

रक्षाबंधन इमेज

हैप्पी रक्षाबंधन विशेस, मैसेज, शायरी, स्टेटस, SMS, इमेज हैप्पी रक्षाबंधन विशेस, मैसेज, शायरी, स्टेटस, SMS, इमेज हैप्पी रक्षाबंधन विशेस, मैसेज, शायरी, स्टेटस, SMS, इमेज हैप्पी रक्षाबंधन विशेस, मैसेज, शायरी, स्टेटस, SMS, इमेज हैप्पी रक्षाबंधन विशेस, मैसेज, शायरी, स्टेटस, SMS, इमेज

उम्मीद करते है की आपको रक्षाबंधन विशेस, मैसेज, कोट्स, एसएमएस, शायरी, इमेज वाली यह पोस्ट पसंद आई होगी| फॉलो करे हमे फेसबुक टी ट्विटर पर और सोशल मीडिया पर भी हमारे साथ बने रहे| इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर वायरल करना ना भूलें| आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई!!


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800