Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

रक्षा बंधन 2019 मैसेज, कोट्स, शायरी, Sms, Raksha Bandhan Whatsapp Status Images

$
0
0

रक्षा बंधन 2019 मैसेज, कोट्स, शायरी, Sms, Raksha Bandhan Whatsapp Status Images :- हर साल भाई और बहन को रक्षा बंधन के त्यौहार का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है। इस साल यानि 2019 में रक्षा बंधन का त्यौहार 15 अगस्त को देशभर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। रक्षा बंधन का त्यौहार भाई और बहन के रिश्ते का प्रतीक है। रक्षा बंधन फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने के लिए कुछ दिन पहले ही बड़ी धूम-धाम से तैयारियां की जाती है। आज हम आके लिए रक्षा बंधन स्टेटस की कलेक्शन लेकर आए है जिन्हे आप रक्षा बंधन पर अपने व्हाट्सप्प और लगाकर अपनी बहन या भाई को एडवांस में हैप्पी रक्षा बंधन 2019 या रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई दें सकते है। हैप्पी रक्षाबंधन विशेस, मैसेज, शायरी,

Raksha Bandhan Quotes in Hindi

आया राखी का त्यौहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बाँधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार|
|| आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ || रक्षाबंधन 2019 शुभ मुहूर्त, पूजा विधि

……………………………..

साथ पले और साथ बड़े हुए,
खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने,
आया राखी का त्यौहार|

……………………………..

याद है हमारा वो बचपन,
वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई – बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है
रक्षा बंधन का त्यौहार|… राखी ऑनलाइन खरीदे

……………………………..

रक्षा बंधन पर जहाँ एक भाई बहन से राखी बांधने का इंतजार करती है तो वही बहन भाई से एक अच्छे से गिफ्ट की उम्मीद करती है। भाई-बहन इस दिन और इससे पहले ही एक दूसरे को छेड़ने लगते है और बहन भाई से अच्छा सा गिफ्ट देने के लिए परेशान करने लगती है।

Raksha Bandhan Shayari for Brother in Hindi

ये लम्हा कुछ ख़ास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है|

……………………………….

आपकी चर्चा है हर गली में
हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है
ये कोई चमत्कार नही समय ही ऐसा है,
क्यूंकि कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है|

……………………………….

हर लड़की को आपका इंतजार है,
हर लड़की आपके लिए बेकरार है,
हर लड़की को आपकी आरजू है,
दोस्त! ये आपका कमाल नहीं,
कुछ दिन बाद राखी का त्यौहार है|

……………………………….

रक्षा बंधन से पहले भी भाई-बहन एक दूसरे के लिए अपने-अपने व्हाट्सप्प, फेसबुक और अन्य सोशल साइट्स पर अपने अकाउंट पर रक्षा बंधन के स्टेटस लगाने शुरू कर देते है ताकि उनकी प्यारी बहन या भाई को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं और उन्हें इस फेस्टिवल के आने की जानकारी दें सके।

रक्षा बंधन मैसेज, कोट्स, शायरी

सूरज की तरह चमकते रहो,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि
आप सदा खुश रहो|

……………………………..

चन्दन की डोरी, फूलों का हार,
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार,
जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार…

……………………………..

जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है|

……………………………..

आज के इस डिजिटल जमाने में हर कोई स्मार्टफोन का यूज़ करता है और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है। अब त्यौहारों पर एक दूसरे को विश करने के लिए लोग कई तरीकों का इस्तेमाल करते है जिनमें से स्टेटस लगाना भी एक है। आज हम आप सभी के लिए रक्षा बंधन स्टेटस की बेस्ट कलेक्शन लेकर आए है जिनका इस्तेमाल कर आप अपनी बहन या भाई को रक्षा बंधन की बधाई दे सकते है।

Raksha Bandhan 2019 Shayari

हमे दूर भले किस्मत कर दे,
अपने मन से न जुदा करना,
सावन के पावन दिन भैया,
बहना को याद करना|

………………………………

राखी का त्यौहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था,
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,
बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले रूपये हजार दो

………………………………

आया राखी का त्यौहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बाँधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार|
|| आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ ||

………………………………

रक्षा बंधन पर भाई-बहन के बीच सबसे पहले विश करने की होड़ रहती है। इसलिय दोस्तों ऊपर इस आर्टिकल में दिए गए स्टेटस को जल्दी से कॉपी कर अपने व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगा ले और अपनी प्यारी बहन या प्यारे भाई को विश करें।

रक्षा बंधन शायरी

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है
प्यार से दो तार से,
संसार बाँधा है..

…………………………..

आई विश यह रक्षाबंधन पे,
आप को बिल गेट्स की सफलता,
मित्तल का खज़ाना,
और मोंनालिसा की मुस्कुराहट मिले,
शुभ रक्षाबंधन

…………………………..

ख़बरदार => तुम बहार मत निकलना घर
पर ही रहना, क्यूंकि कुछ शरारती लडकिया
राखी लेकर घूम रही है और वोह आपको भईया
बना सकती है…लड़को के कन्हित में जारी 😛

…………………………..

रक्षा बंधन कोट्स इन हिंदी

दो किलो प्याज,
एक किलो टमाटर,
एक लीटर पेट्रोल और
शगुन का एक डॉलर…
हैप्पी रक्षा बंधन

……………………………

खुश किसमत होती है वो बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है||

……………………………

रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी खट्टा कभी मीठा,
कभी रूठना कभी मनाना,
कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
कभी रोना और कभी हसाना,
ये रिश्ता है प्यार का,
सबसे अलग सबसे अनोखा…

……………………………


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800