Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

बैसाखी विशेस, मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, इमेज

$
0
0

Happy Baisakhi (vaisakhi) Wishes, Messages, SMS, Shayari, Status, Images: उत्तर भारत के राज्यों में बैसाखी का त्यौहार 14 अप्रैल को बड़ी ही धूम-धाम के साथ मनाया जाएगा| इस दिन को सिखों के नए साल के तौर पर मनाया जाता है| इस दिन एक ही सिखों के अंतिम अंतिम गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्‍थापना की गई थी| बैसाखी का पर्व विशेष तौर पर उत्तर भारत के राज्य पंजाब में बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है| इस दिन गुरुद्वारे सजे हुए होते है और नगर कीर्तन का आयोजन भी किया जाता है| बैसाखी के इस अवसर पर हम आपके लिए बैसाखी से जुड़े विशेस, मैसेज, शायरी, एसएमएस, स्टेटस, इमेज शेयर कर रहे है| आप इनकी मदद से अपने दोस्तों और परिवाजनों को हैप्पी बैसाखी 2019 कहे|

बैसाखी विशेस, मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, इमेज

बैसाखी विशेस

बैसाखी के त्यौहार पर लोग बड़े ही शानदार अंदाज में जश्न मनाते है\ इस दिन ढोल नगाड़ो के साथ भंगड़ा, गिदा करते है| वैसाखी का पर्व पंजाब के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है| यही वह दिन होता है जब रबी की फसल पककर तैयार हो जाती है| फसल के पकने की खुशी को लोग जश्न मनाकर सेलिब्रेट करते है| बैसाखी का त्यौहार काफी खास है और इस जश्न मनाने वाले दिन को यूँ ही जाने भी दें| इस और परिवार के सदस्यों आदि को बैसाखी 2019 विशेस, मैसेज सेंड करें|

सुनहरी धूप बरसात के बाद,
थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,
उसी तरह हो मुबारक आपको,
ये नई सुबह कल रात के बाद

Baisakhi Wishes in Hindi 

******

बैसाखी आई, साथ में ढेरों खुशियां लाई,
तो भंगड़ा पाओ और सब मिलकर खुशी मनाओ..!
हैप्पी बैसाखी 2019

******

नच ले, गा ले हमारे साथ,
आई है बैसाखी खुशियों के साथ,
मस्ती में झूम और खीर पूड़ी खा,
और न कर तू दुनिया की परवाह,
बैसाखी मुबारक हो!!

*******

सुबह-सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश,
पहन लो आज सबसे अच्छा सा कोई ड्रेस,
दोस्तों के साथ अब चलो घूमने,
वैसाखी की दो शुभकामनाएं जो आए सामने,
तुमको भी बैसाखी की लख लख बधाई!!!

बैसाखी विशेस, मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, इमेज

बैसाखी मैसेज, SMS

तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्‍ते
तुस्सी रोन्ने ओ सानूं रुआण वास्ते
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो
मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते
बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते
Happy Baisakhi

******

बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,
तो भंगड़ा पाओ, और सब मिलकर खुशी मनाओ..!
हैप्पी बैसाखी 2019

*******

Baisakhi Messages 

खालसा मेरो रूप है ख़ास,
खालसे मैं करूं निवास,
खालसा मेरो मुख है अंग,
खालसे के होऊं सदा सदा संग..!
बैसाखी की लख लख बधाई!!!

*******

ओह खेतां दी महक,
ओह झूमरां दा नचना,
बड़ा याद आउंदा है,
तेरे नाल मनाया होया हर साल याद औंदा है,
दिल करदा है तेरे कोल आके वैसाखी दा आनंद लै लां,
की करां काम्म दी मजबूरी,
फिर वी दोस्त तू मेरे दिल विच रेहंदा हैं!
Happy Baisakhi!!!

Happy Vaisakhi SMS

बैसाखी विशेस, मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, इमेज

बैसाखी शायरी

नाचो-गाओ
खुशी मनाओ
आई है बैसाखी
चलो जश्‍न मनाओ
रखकर सब चिंताओं को एक ओर
मिलकर गीत खुशी के गाओ
और बैसाखी का त्‍योहार मनाओ
बैसाखी की शुभकामनाएं

******

सुनहरी धूप बरसात के बाद
थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद
उसी तरह हो मुबारक आप को
ये नयी सुबह कल रात के बाद
बैसाखी की शुभकामनाएं

*****

Baisakhi shayari

नए दौर
नए युग की शुरुआत
सत्‍यता
कर्तव्‍यता हो सदा साथ
बैसाखी का यह सुंदर पर्व
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ
बैसाखी की शुभकामनाएं

*****

बैसाखी का खुशहाल मौका है
ठंडी हवा का झौंका है
पर तेरे बिन अधूरा है सब
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है
बैसाखी की शुभकामनाएं

बैसाखी विशेस, मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, इमेज

बैसाखी स्टेटस

खुशिया हो OverFlow,
मस्ती कभी न हो Low,
अपना सुरूर छाया रहे,
दिल में भरा प्‍यार रहे,
शोहरत की हो बौछार,
ऐसा आए आपके लिए Baisakhi का त्योहार..!

********

बैसाखी का खुशहाल मौका है
ठंडी हवा का झौंका है
पर तेरे बिन अधूरा है सब
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है
बैसाखी की शुभकामनाएं

Baishakhi Whatsapp Status

*******

बैसाखी आई
साथ में ढेर सारी खुशियां लाई
तो भंगड़ा पाओ
खुशी मनाओ
मिलकर सब बंधु भाई
बैसाखी की शुभकामनाएं

बैसाखी इमेज

बैसाखी विशेस, मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, इमेज बैसाखी विशेस, मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, इमेज बैसाखी विशेस, मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, इमेज

उम्मीद करते है की आपको बैसाखी विशेस, मैसेज, शायरी, इमेज की कलेक्शन पसंद आई होगी| बैसाखी के मौके पर इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें|


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800