Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

हैप्पी गणेश चतुर्थी 2019 विशेस, मैसेज, स्टेटस, SMS, इमेज

$
0
0

हैप्पी गणेश चतुर्थी 2019 विशेस, मैसेज, स्टेटस, SMS, इमेज (Ganesh Chaturthi): हैप्पी गणेश चतुर्थी 2019 विशेस, मैसेज, व्हाट्सप्प स्टेटस, SMS, इमेज: सोमवार यानि की 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी है| देशभर भगवान गणेश के भक्तों ने गणेश चतुर्थी की सारी तैयारियां पूरी कर ली है और अब सभी लोग एक दूसरे को हैप्पी गणेश चतुर्थी कहने के लिए विशेस, मैसेज, एसमएस, कोट्स, व्हाट्सप्प स्टेटस, इमेज आदि इंटरनेट पर सर्च कर रहे होंगे| आप सभी के लिए आज हम इस पोस्ट के माध्यम से हैप्पी गणेश चतुर्थी से जुड़े बेहद ही प्यारे शुभकामना सन्देश लेकर आए है जिसकी मदद से अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई दें| गणपति बापा मोरिया!

हैप्पी गणेश चतुर्थी 2018 विशेस, मैसेज, व्हाट्सप्प स्टेटस, SMS, इमेज

हैप्पी गणेश चतुर्थी 2019 विशेस

गणेश चतुर्थी का देशभर में लोगों को बड़े ही उत्साह के साथ इंतजार रहता है| गणेश चतुर्थी से कुछ दन पहले बाजार सजने लगते है और भगवान गणेश से जुड़े समाजों सामान मिलने लगते है| गणेश चतुर्थी के दिन भक्त गणपति बापा की मूर्ति की स्थापना अपने घर, दुकान ऑफिस आदि जगहों पर करते है और उनकी पूरे विधान से पूजा-अर्चना करते है|

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!!

*********

Ganesh Chaturthi 2019: जाने कब है गणेश चतुर्थी, शुभ मुहूर्त, कैसे करें गणपति की स्थापना

सुखा करता जय मोरया
दुख हरता जय मोरया
भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप हर दम
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आये कोई गम
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं

********

हैप्पी गणेश चतुर्थी 2018 विशेस, मैसेज, व्हाट्सप्प स्टेटस, SMS, इमेज

जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा
गणपती बाप्पा मोरया, मंगलमुर्ती मोरया !!!
ॐ गम गणपतये नमः॥
ॐ गं गणपतये नमः॥
हैप्पी गणेश चतुर्थी

happy ganesh chaturthi wishes

सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया
कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें

हैप्पी गणेश चतुर्थी मैसेज, SMS

भगवान गणेश को विघ्नहर्ता के रूप में भी जाना जाता है| गणेश चतुर्थी का त्यौहार पूरे भारत में मनाया जाता है लेकिन भारत के महाराष्ट्र राज्य में गणेश चतुर्थी की एक अलग ही धूम होती है| राज्य में गणेश चतुर्थी के दिन से लेकर करीब 10 दिनों तक बड़ी रौनक रहती है| गणेश चतुर्थी के दिन लोग अपने घर में भगवान गणेश ढोल नगाड़ो के साथ लेकर आते है और कुछ दिनों के बाद उनकी बड़ी धूम-धाम से विदाई करते है| इस सोच के साथ है गणपति बापा अगले बरस जल्दी आना|

खुशियो की सौगात आए
गणेश जी आपके पास आए
आपके जीवन मे आए सुख संपाति की बाहर
गणेश जी अपने साथ लाए धन सम्पति अपार
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये!!

ganesh chaturthi messages in hindi

पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे
लडुअन खा के जो मुसिक सवारे
वो है जय गणेश देवा हमारे
हैप्पी गणेश चतुर्थी

*****

हैप्पी गणेश चतुर्थी 2018 विशेस, मैसेज, व्हाट्सप्प स्टेटस, SMS, इमेज

कर दो हमारे जीवन से
दु:ख दर्दो का नाश
चिंतामण कर दो कृपा
पुर्ण कर दो सब काज
हैप्पी गणेश चतुर्थी

ganesh chaturthi sms

गणेश जी आपको नूर दे
खुशियाँ आपको संपूर्ण दे
आप जाए गणेश जी के दर्शन को
और गणेश जी आपको सुख संपति भरपूर दे
हैप्पी गणेश चतुर्थी

गणेश चतुर्थी स्टेटस

पग में फूल खिले। हर ख़ुशी आपको मिले।
कभी न हो दुखों का सामना।
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।

कर दो हमारे जीवन से
दु:ख दर्दो का नाश
चिंतामण कर दो कृपा
पुर्ण कर दो सब काज
हैप्पी गणेश चतुर्थी

Latest ganesh chaturthi status

हैप्पी गणेश चतुर्थी 2018 विशेस, मैसेज, व्हाट्सप्प स्टेटस, SMS, इमेज

सुखा करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

आपका और खुशियों का,
जनम जनम का साथ हो।।
आपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़बान पर बात हो।।
जब भी कोई मुश्किल आये,
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।।

ganpati status for fb

ज़मीन पर आकाश झूम के बरसे
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे
भगवान् गणेश जी से बस यही प्रार्थन हैं
आप ख़ुशी के लिए नही, ख़ुशी आप के लिए तरसे
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें

गणेश चतुर्थी 2019 इमेज

हैप्पी गणेश चतुर्थी 2018 विशेस, मैसेज, व्हाट्सप्प स्टेटस, SMS, इमेज हैप्पी गणेश चतुर्थी 2018 विशेस, मैसेज, व्हाट्सप्प स्टेटस, SMS, इमेज हैप्पी गणेश चतुर्थी 2018 विशेस, मैसेज, व्हाट्सप्प स्टेटस, SMS, इमेज

ganesh chaturthi images in hd हैप्पी गणेश चतुर्थी 2018 विशेस, मैसेज, व्हाट्सप्प स्टेटस, SMS, इमेज हैप्पी गणेश चतुर्थी 2018 विशेस, मैसेज, व्हाट्सप्प स्टेटस, SMS, इमेज हैप्पी गणेश चतुर्थी 2018 विशेस, मैसेज, व्हाट्सप्प स्टेटस, SMS, इमेज हैप्पी गणेश चतुर्थी 2018 विशेस, मैसेज, व्हाट्सप्प स्टेटस, SMS, इमेज

उम्मीद करते है आपको हैप्पी गणेश चतुर्थी 2019 विशेस, मैसेज, व्हाट्सप्प स्टेटस, SMS, इमेज की कलेक्शन पसंद आई होगी| इस पोस्ट को सोशल के जरिए अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और उन्हें भी इस पोस्ट को पढ़ने का अवसर प्रदान करें| गणेश चतुर्थी से जुड़ी अन्य पोस्ट को पढ़ने के लिए इस वेबसाइट के होम पेज पर विजिट करें| आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!! बोलो गणपति बापा की जय!!


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800