Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

स्वागत शायरी | Best Swagat Shayari in Hindi

$
0
0

स्वागत शायरी | Best Swagat Shayari in Hindi: मेहमान के स्वागत के लिए आज हम आपके लिए स्वागत शायरी की सबसे बढ़िया कलेक्शन लेकर आए है| इन स्वागत शायरी को इस्तेमाल करके आप अपने मेहमानों का अच्छे से स्वागत करें और अच्छे से मेहमान नवाजी भी करें| भारतीय संस्कृति के अनुसार मेहमान यानि की गेस्ट भगवान के समान है और हम भारतीय मेहमानों का तहे दिल से स्वागत करते है और उनकी अच्छे से आओभगत भी करते है|

स्वागत शायरी | Best Swagat Shayari in Hindi

स्वागत शायरी

संस्कृत भाषा में एक शोलोक काफी मशहूर है “अतिथिदेवो भव” जिसका मतलब होता है की घर आया अतिथि अर्थात मेहमान भगवान के समान होता है, तो चाहे वो किसी भी धर्म,रंग या रूप का हो हमे उसका आदर व सम्मान करते हुए उसका सवागत करना चाहिए| हम इस पोस्ट में स्वागत शायरी की कलेक्शन आपके साथ शेयर कर रहे है, जिनका यूज़ कर आप अपनी मेहमान नवाजी को और बेहत्तर बना सकते है|

Swagat Shayari in Hindi

– देर लगी आने में तुम को शुक्र है फिर भी आए तो आस ने दिल का साथ न छोड़ा वैसे हम घबराए तो

– रोली तिलक थाल मे, श्री फल लिया सजाये, स्वागत को श्री मान के, भेट दुशाला लाये..।।

– मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान, ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल के शान

कार्तिक पूर्णिमा मैसेज, SMS, कोट्स, शुभकामना संदेश, इमेज

– शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं, वैसे तो, दीवारों पर भी “वेलकम” लिखा होता हैं.

– स्वीकार आमंत्रण किया, रखा हमारा मान, कैसे करे कृतज्ञता, स्वागत है श्री मान..।।।

– हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं, क्योकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं।

– हार को जीत की एक दुआ मिल गई तपन मौसम में ठंडी हवा मिल गई। आप आये श्री मान जी यू लगा, जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई।

– हसरतो ने फिर से करवट बदली है, आप आये तो बलखा के बहारें आईं।

– दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से. महफ़िल में रौनक आती है दोस्तों (आप) के आने से

– सौ चाँद भी आ जाएँ तो महफ़िल में वो बात न रहेगी, सिर्फ आपके आने से ही महफ़िल की रौनक बढ़ेगी.

उम्मीद करते है की आपको हमारी स्वागत शायरी | Best Swagat Shayari in Hindi पोस्ट पसंद आयी होगी| ऐसी ही अन्य पोस्ट को पढ़ने के लिए साइट के होम पेज पर विजिट करें| इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें|


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800