Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

हैप्पी पोंगल विशेस, मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज

$
0
0

हैप्पी पोंगल (Pongal) विशेस, मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज: आप सभी को पोंगल की हार्दिक शुभकमनाएं! देशभर में पोंगल का त्यौहार बड़ी ही धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है| पोंगल का पर्व दक्षिण भारत के राज्यों में विशेष तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है| यह त्यौहार फसल की अच्छी उपज के रूप में मनाया जाता है और पोंगल पर भगवान सूर्य देवता की पूजा की जाती है| पोंगल की शुभकामनाएं देने के लिए नीचे इस आर्टिकल में कुछ बेहद ही प्यारे हैप्पी पोंगल विशेस, मैसेज, एसएमएस, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज आदि की कलेक्शन दी जा रही है| इनकी मदद से अपने दोस्तों को पोंगल 2019 की बधाई दें|

हैप्पी पोंगल विशेस, मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज

हैप्पी पोंगल विशेस

पोंगल का त्यौहार तमिनाडु में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है| इस दिन दक्षिण भारत के कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज और दफ्तर की छुट्टी भी रहती है| फसल से सम्बंधित इस त्यौहार को भारत में अलग नामों से मनाया जाता है| पोंगल पर अपने परिजनों को विश करें और उनके साथ इस प्यारे पर्व को सेलिब्रेट करें|

एक-दूसरे से गले मिलकर जुड़ जाएं दिलों के तार
रेवड़ी और मिठाई की मिठास जीवन में ऐसे घुले
कि हर दिन बन जाए खास.
ऐसी प्रार्थना है ईश्वर से मेरी
पोंगल से हो एक नई शुरुआत

********

गुल ने गुलशन से गुल्फाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये पोंगल
हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है।

सेना दिवस मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज

हैप्पी पोंगल विशेस, मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज

हैप्पी पोंगल मैसेज, SMS

त्योहार नहीं होता अपना पराया,
त्योहार है वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुड़ में तिल
पतंग संग उड़ जाने दो दिल,
हैप्पी पोंगल

*******

खुद को जलाकर हमें बचाने के लिए
हम भगवान सूर्य का धन्यवाद करते हैं,
पेड़-पौधे हमारे लिए खुद का बलिदान
करते हैं, हमें जीवित रखने के लिए
सभी जानवरों को धन्यवाद,
आप सभी को पोंगल की मुबारकबाद।

हैप्पी पोंगल कोट्स

जैसे ही आप पोंगल पोंगल कहें,
संपन्नता और धन का स्वागत करने के
लिए, बहते दूध के साथ मैं आपको
पोंगल की शुभकामना देता हूं कभी ना
खत्म होने वाली खुशी के साथ।

********

इस मीठे पोंगल की ही तरह आपका सारा जीवन अच्छा रहे,
आपका भाग्य आपके साथ रहे,
हैप्पी पोंगल।

हैप्पी पोंगल शायरी

भगवान करे कि आपके दिल में प्यार
और मोहब्बत हमेशा उसी तरह बनी रहे,
जैसे कि पोंगल के मटके में चावल,
पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं।

******

पोंगल के इस पावन मौके पर भगवान सूर्य आपको अपनी गरमाहट दें,
पोंगल का यह पावन त्यौहार आपको गन्ने की मिठास की तरह और मीठा बनाएं
आप सभी को पोंगल की शुभकामनाएं।

******

मंदिर में बजने लगी हैं घंटियां
और सजने लगी हैं आरती की थाली
सूर्य की रोशन किरणों के साथ
अब तो सुनाई देती है एक ही बोली।
हैप्पी पोंगल।

हैप्पी पोंगल विशेस, मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज

हैप्पी पोंगल स्टेटस

गुल ने गुलशन से गुल्फाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये पोंगल,
हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है.

******

खुद को जलाकर हमें बचाने के लिए हम भगवान सूर्य का धन्यवाद करते हैं,
पेड़-पौधे हमारे लिए खुद का बलिदान करते हैं,
हमें जीवित रखने के लिए सभी जानवरों का धन्यवाद,
आप सभी को पोंगल की मुबारकबाद.

हैप्पी पोंगल विशेस, मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज

हैप्पी पोंगल इमेज

हैप्पी पोंगल विशेस, मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज हैप्पी पोंगल विशेस, मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज हैप्पी पोंगल विशेस, मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज हैप्पी पोंगल विशेस, मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज

उम्मीद करते है की आपको पोंगल की यह पेशकश पसंद आई होगी| इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें| ऐसी ही अन्य पोस्ट को पढ़ने के लिए बने रहे हमारे साथ और डेली चेक करे साइट के होम पेज को| एक फिर आप और आपके परिवार को पोंगल की हार्दिक बधाई!!


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800