हैप्पी न्यू ईयर 2018 की शुभकामनाएं | हैप्पी न्यू ईयर 2018 मैसेज, शायरी साल 2017 खत्म होने को है और साल 2018 की शुरुआत होने वाली है| हम आपको इस पोस्ट में यह नहीं बताएँगे की नया साल क्यों मनाया जाता है? आज हम आपके साथ हैप्पी नई ईयर 2018 की शुभकामनाएं देने के लिए sms, wishes, मैसेज, शायरी, की कुछ बेहद ही अच्छी कलेक्शन लेकर आए है| जिनकी मदद से आप अपने नए साल को और शानदार बना सकते है और अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों और अन्य लोगो को साल 2018 की शुभकामनाएं दे सकते है| जैसा की आप जानते है हम सभी नए साल का स्वागत अपने ही अंदाज में करते है और इस दिन के लिए हम उत्साहित रहते है| आप सभी ने साल 2017 में बहुत से उतर-चढ़ाव देखे होंगे और समय है साल 2017 को बाई बाई कहने का और साल 2018 का स्वागत करने का|
हैप्पी न्यू ईयर 2018 की शुभकामनाएं
नए साल की शुभकामनाएं यहाँ नीचे दी गई है| आप इनकी मदद से अपने सभी दोस्तों, परिवार वालो को शेयर करके हैप्पी न्यू ईयर 2018 बोल सकते है|
सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी और सितारों की तरह झिलमिलाएं आपका आंगन,
इन्हीं दुआओं के साथ साथ आपको नए साल की शुभकामनाएं
हैप्पी न्यू ईयर 2018
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआएं लाया हूं!
नाम है मेरा एस एम एस
आपको हैप्पी न्यू ईयर विश करने आया हूं!
हैप्पी न्यू ईयर 2018
मेरी दुआ हैं कि आपको आने वाले साल में 12 महीने खुशियां मिलें,
52 हफ्ते कामयाबी मिले और 365 दिन मजेदार रहें,
नए साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं
हमेशा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से,
हर विश, हर सपना पूरा हो आपका
यही चाहते हैं हम दिल की गहराइयों से
हैप्पी न्यू इयर
हैप्पी न्यू ईयर शायरी 2018
नया साल अब आने को है और आप सभी लोग एक दूसरे दो नए साल की शुभकामनाए भेजने के लिए अलग अलग तरीके ढूंढ रहे होंगे आपके लिए हम यहाँ पर हैप्पी न्यू ईयर 2018 शायरी की कलेक्शन लेकर आए है| हैप्पी न्यू ईयर 2018 कोट्स, सेइंग्स, ग्रीटिंग कार्ड
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
ज़ो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं,
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं,
चलो हम, इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं!!
कभी हसती है तो कभी रूलाती है
ये जिंन्दगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है।
हसते हैं तो भी आंखों में नमी आ जाती है
ना जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती है
दुआ करते हैं इन नये साल के अवसर पर
मेरे दोस्तो के लवों पर सदा मुस्कान रहे
क्योंकि उन की हर मुस्कुराहट हमे खुशी दे जाती है.
Happy New Year Shayari in Hindi
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी!!
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल ।
नए साल की शुभकामनाये ।
हैप्पी न्यू ईयर 2018 मैसेज
अगर आप अपने दोस्तों को नए साल की शुभकामनाएँ देना चाहते है तो आपके लिए हम लेकर आए है हैप्पी न्यू ईयर मैसेज की सबसे कलेक्शन, नीचे पढ़े हैप्पी न्यू ईयर 2018 मैसेज-
आज इक और बरस बीत गया उस के बग़ैर
जिस के होते हुए होते थे ज़माने मेरे
ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को
मुबारक मुबारक नया साल सब को
इक अजनबी के हाथ में दे कर हमारा हाथ
लो साथ छोड़ने लगा आख़िर ये साल भी
इक साल गया इक साल नया है आने को
पर वक़्त का अब भी होश नहीं दीवाने को
कुछ ख़ुशियां कुछ आंसू दे कर टाल गया
जीवन का इक और सुनहरा साल गया
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
ख़ुदा करे कि नया साल सब को रास आए
ये भी पढ़े- टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जाने पुरुषो के बारे में रोचक जानकारी
साल 2017 अब पूरा होने को है| आप सभी ने साल 2017 काफी उतर चढ़ाव देखे होंगे| आशा करते है की साल 2018 आपके जीवन में खुशिया लेकर आए| अपने जीवन का आगाज एक नए अंदाज में करे| उम्मीद करते है की यह पोस्ट आपको पसंद आई होंगी| इसे ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करे|