भाई दूज विशेस | Bhai Dooj Wishes in Hindi: दिवाली के त्यौहार के साथ ही त्योहारों का आना शुरू जाता है| अभी दिवाली का त्यौहार खत्म ही हुआ है और अब आप सभी भाई दूज की तैयारी में जुट गए है| इस साल भाई दूज का त्यौहार 9 नवंबर को मनाया जाएगा| भाई दूज पर अपनी बहन या भाई को इन भाई दूज विशेस इन हिंदी से विश करें| हर साल अक्टूबर और नवंबर महीने के बीच भाई दूज का प्यारा त्यौहार मनाया जाता है| भाई दूज भाई और बहन के बीच प्यारे से रिश्ते को दर्शाता है| यह त्यौहार रक्षाबंधन की तरह ही सेलिब्रेट किया जाता है| लेकिन भाई दूज पर बहन अपने भाई को कलावा भांधकर भाई और बहन के रिश्ते को अटूट बनाती है|
भाई दूज विशेस
भाई दू एक इस अवसर पर आप अपनी बहन को ये प्यारे से हैप्पी भाई दूज विशेस भेजकर उन्हें इस दिन बधाई दें| भाई-बहन का रिश्ता काफी प्यारा और खट्टा मीठा से रिश्ता होता है| भाई अपनी बहन को चाहे कितना ही परेशान करें लेकिन हर मुश्किल समय में भाई अपनी बहन की मदद के लिए तैयार रहते है और ऐसी ही बहन भी होती है| बहन माँ की गैरमौजूदगी में अपने भाई को कभी भी माँ की कमी महसूस नहीं होने देती|
भाई दूज के शुभ अवसर पर
आप के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं
आपके जीवन में सुख शांति और
समृद्धि हमेशा बनी रहे
*****
दिल की यह कामना है
कि आपकी ज़िंदगी
खुशियों से भरी हो
कामयाबी आपके कदम चूमे
और हमारा यह बंधन
सदा ही प्यार से भरा रहे
भाई दूज की शुभकामनाएं!!
*****
धनवंतरी आरोग्य दे
दीप चतुर्दशी संकलप शक्ति दे
दीपावली सम्पति और वैभव दे
राम राम संपर्क व कीर्ति दे
भाई दूज भाई-बहिन का प्यार दे
*****
भाई दूज की शुभकामनाएं संदेश | Bhai Dooj Ki Shubhkamnaye
बहिन चाहे भाई का प्यार
नहीं चाहे महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशिया अपार
हैप्पी भाई दूज!!
*****
आज मुझे उन क्षणों
की याद आ रही है
भैया जब हमने आपके
साथ वक़्त बिताया था
हैप्पी भाई दूज
*****
बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई हैं खिलाती
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती
भाई बहन का ये रिश्ता ना पड़ें कभी लूज़
मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज