भाई दूज की शुभकामनाएं संदेश | Bhai Dooj Ki Shubhkamnaye: हर साल भाई दूज का त्यौहार दिवाली के दो दिन बाद मनाया जाता है| इस साल भाई दूज का यह प्यारा त्यौहार 9 नवंबर को बड़ी ही धूम-धाम के साथ मनाया जाएगा| भाई दूज का त्यौहार भाई और बहन के प्रेम, स्नेह का प्रतीक माना जाता है| ठीक रक्षाबंधन की तरह ही भाई दूज का त्यौहार भी भाई और बहन के अटूट रिश्ते को दर्शाता है| भाई दूज के इस प्यारे त्यौहार पर अपनी बहन को इन भाई शुभकानाएं संदेश के साथ विश करें|
भाई दूज की शुभकामनाएं संदेश
भाई दूज के इस प्यारे त्यौहार पर हम आपके लिए भाई दूज की शुभकामना संदेश लेकर आए है| इस प्यारे त्यौहार पर अपनी बहन भाई को ये संदेश भेजकर उन्हें हैप्पी भाई दूज कहे|
भाई दूज के शुभ अवसर पर
आप के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं
आपके जीवन में सुख शांति और
समृद्धि हमेशा बनी रहे।
*****
दिल की यह कामना है
कि आपकी ज़िंदगी
खुशियों से भरी हो
कामयाबी आपके कदम चूमे
और हमारा यह बंधन
सदा ही प्यार से भरा रहे
भाई दूज की शुभकामनाएं।
*****
भाई दूज विशेस | Bhai Dooj Wishes in Hindi
धनवंतरी आरोग्य दे
दीप चतुर्दशी संकलप शक्ति दे
दीपावली सम्पति और वैभव दे
राम राम संपर्क व कीर्ति दे
भाई दूज भाई-बहिन का प्यार दे।
*****
बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार
हैप्पी भाई दूज।
*****
बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई हैं खिलाती
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती
भाई बहन का ये रिश्ता ना पड़ें कभी लूज
मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज।
*****
भाई दूज का ये दिन बड़ा ख़ास है
मन आस्था और सच्चा विश्वास है
खुश रहे यूँ ही, बहन तू
इस भाई के मन में, बस यही आस है
हैप्पी भाई दूज।
*****
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो, उसे तुम पाओ
भाई दूज का त्यौहार है, भैया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहन से तिलक लगवाओ
हैप्पी भाई दूज।
****
bhai dooj ki hardik badhai
खुशनसीब होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
*****
भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार ,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
भाई दूज की शुभ कामनायें ।
*****
हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई
मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट भगवन
जहाँ भी हो खुशी से बीते उसका जीवन..!
हैपी भैया दूज।
*****
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है,
भाई-दूज की खूब शुभकामनाएं ।
*****
लाल गुलाबी रंग है जम रहा संसार,
सूरज की किरणों, खुशियों की हो बहार,
चांद की चांदनी ,अपनों का हो प्यार
मुबारक हो आपको भाई-दूज का त्योहार।
उम्मीद करते है की इस पोस्ट में शेयर किए गए भाई दूज की शुभकामनाएं संदेश आपक पसंद आए| अगर आपको सच में यह संदेश पसंद आए है तो आप इन्हें अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करें और उन्हें भी भाई दूज की हार्दिक बधाई दें|