Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all 800 articles
Browse latest View live

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Dhanteras Ki Shubhkamnaye Sandesh | Dhanteras Shubhechha in Marathi

$
0
0

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Dhanteras Ki Shubhkamnaye Sandesh | Dhanteras Shubhechha in Marathi: धनतेरस के त्यौहार में अब बस कुछ ही समय बाकि है| उम्मीद करते है की आपने अपनी धनतेरस की सभी तैयारी पूरी कर ली होंगी और अब बस बड़ी ही बेसब्री से धनतेरस के त्यौहार का इंतजार होगा| त्यौहार कोई भी हो जब तक त्यौहार की खुशी परिवार और दोस्तों के साथ शेयर नहीं की जाए तो वो त्यौहार फीका ही रहता है| धनतेरस के इस त्यौहार पर अपने परिवारवालो, दोस्तों के साथ धनतेरस की शुभकामनाएं संदेश शेयर करके उन्हें हैप्पी धनतेरस 2019 की हार्दिक बधाई दें|

धनतेरस की शुभकामनाएं संदेश | Dhanteras Ki Shubhkamnaye

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं 2019

हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार धनतेरस पर आभूषण, नई वस्तु खरीदना काफी शुभ माना जाता है| धनतेरस के दिन सुबह से लेकर रात तक बाजारों में बड़ी ही रौनक रहती है| इस दिन देशभर के छोटे-बड़े सभी बाजारों में लोग नई चीजें खरीदे हुए ही नजर आते है| धनतेरस का त्यौहार हर साल दिवाली से दो दिन पहले मनाया जाता है| धनतेरस की शुभकाना संदेश अपने दोस्तों को भेजकर उन्हें धनतेरस की हार्दिक बधाई दें|

लक्ष्मी जी कृपा आप पर और आपके समस्त परिवार पर बनी रहे
धनतेरस की हार्दिक बधाइयाँ!!

*****

धनतेरस का शुभ मुहूर्त | Dhanteras Ka Shubh Muhurat

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

*****

धनतेरस की शुभकामनाएं संदेश | Dhanteras Ki Shubhkamnaye

Dhanteras Ki Shubhkamnaye Sandesh

आपके घर में धन की बरसात हो
लक्ष्मी क वास हो
संकटों का नाश हो
शान्ति का वास हो
हैप्पी धनतेरस 2019

*****

धनतेरस विशेस, मैसेज, स्टेटस, SMS, शायरी, इमेज

धन धान्य भरी है धनतेरस
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक
आओ मिल करें पूजन उनका
जो है जीवन की उद्धारक
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

*****

धनतेरस की शुभकामनाएं संदेश | Dhanteras Ki Shubhkamnaye

Dhanteras ki Hardik Shubhkamnaye

सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आयी
देने आपके परिवार को धनतेरस की बधाई
धनतेरस की हार्दिक बधाई!!

******

धनतेरस की शुभकामनाएं संदेश | Dhanteras Ki Shubhkamnaye

शुभ धनतेरस

इन दीपों से रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक काम हो,
माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप और आपके परिवार पर,
धनतेरस आपके लिए बहुत भाग्यवान हो,
धनतेरस की हार्दिक बधाई!!

Dhanteras Shubhechha in Marathi

धनतेरस ववी, मजेदार लावी, रंगोळी बनवा, दिवा प्रगटोवो,
डी एकेरीवर फुंकणे हॅपी धनतेरस 2019 त्यामुळे आपण आणि तुमचे कुटुंब

धनत्रयोदशीच्या हार्दिक शुभेच्छा !!

आणि सुखाचे मंगल क्षण आपणांस लाभावे……!!

श्री लक्ष्मी-नारायण घरी तुमच्या

यावे…….!!

Dhanteras Shubhechha

शुभेच्छांच्या समृद्धीने अवघे

अंगण तुमचे भरावे……..!!

दिवाळीच्या ‘लक्ष लक्ष’ हार्दिक हार्दिक

शुभेच्या … ….!! शुभ दीपावली

धनत्रयोदशी च्या शुभेच्छा

“धनत्रयोदशी”च्या हार्दिक शुभेच्छा !!!
भगवान धनवंतरीची पूजा करावी.घरात नवीन झाडू किंवा सूप खरेदी करून त्याची पूजा करावी.सायंकाळी दीप प्रज्वलन करून घर आणि दुकानाची पूजा करावी.दिवा लावावा.
आपल्या व्यवसायाच्या ठिकाणी शुभ मुहूर्तावर नवीन गादी किंवा जुनी गादी साफ करून ठेवावी. त्यानंतर नवीन बसण्याचे कापड टाकावे .
संध्याकाळनंतर तेरा दिवे लावून तिजोरीत कुबेराचे पूजा करावी.
खालील मंत्राद्वारे चंदन, धूप, दीप, नैवेद्य दाखवून पूजा करावी.
‘यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन-धान्य अधिपतये
धन-धान्य समृद्धी मे देही दापय स्वाहा ।’
धनत्रयोदशीच्या संध्याकाळी एखाद्या पात्रात तिळाच्या तेलाने भरलेला दिवा लावावा.आणि दक्षिणेकडे तोंड करून यमासाठी खालील प्रार्थना करावी.
‘मृत्यना दंडपाशाभ्याम् कालेन श्यामया सह।
त्रयोदश्यां दीपदानात् सूर्यज प्रयतां मम।’
आता ते सर्व दिवे सार्वजनिक स्थळावर लावा. त्यापैकी एक दिवा दाराच्या उंबरठ्यावर अखंड तेवत ठेवावा.
श्रीक्षेत्र जेजुरीची धार्मिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक आणि सामजिक सर्वांगीण माहिती देणारे संकेतस्थळ
“देवा तुझी सोन्याची जेजुरी”

Dhanteras shubhechha message

देवी लक्ष्मी आपल्या व्यवसायाला आशीर्वाद देतील
जसे सर्व शक्यता असूनही चांगले करावे
सोन्याचे आणि हिरव्या रंगाचे आकर्षण
आनंदी धनतेरस

*****

धनतेरस उत्सव वर,
देवी लक्ष्मी देवी आशीर्वाद
आपल्यावर उदार धन मिळवा
आनंदी धनतेरस शुभेच्छा

Dhanteras shubhechha in marathi font

धनत्रयोदशीच्या हार्दिक शुभेच्छा

धनतेरस उत्सव
संपत्ती आणि समृद्धीसह आपल्याला शुभेच्छा
जसजसे तुम्ही मोठ्या यशाकडे प्रवास करता
आनंदी धनतेरस

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 की यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी| इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें| ऐसी ही अन्य धनतेरस से जुड़ी पोस्ट के लिए इस साइट के होम पेज पर विजिट करें में धनतेरस लिखकर सर्च करें|


धनतेरस कब है, क्यों मनाया जाता है, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, सामान खरीदने का समय, कुबेर मंत्र, आरती

$
0
0

धनतेरस कब है, क्यों मनाया जाता है, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, सामान खरीदने का समय, कुबेर मंत्र, आरती (Dhanteras or dhantrayodashi, dhanvantari 2019) दिवाली से दो दिन पहले धनतेरस का त्यौहार देशभर में बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। दिवाली हिन्दुओं का प्रमुख्य त्यौहार है जिसकी शुरुआत दीपावली के साथ ही जाती है। काफी लोग जानते है की धनतेरस का त्यौहार मनाया जाता है? धनतेरस के इतिहास बारे में कुछ जानकारी लेकर आए। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको बता चल जाएगा की धनतेरस क्यों मनाई जाती है। धनतेरस पर किसकी पूजा होती है? धनतेरस कब है? Kab Hai धनतेरस की पूजा का शुभ मुहूर्त? इस दिन आभूषण, बर्तन या फिर नए सामान खरीदने को शुभ क्यों माना जाता है? धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त क्या है? इन सभी के बारे में इस आर्टिकल में जानकारी दी जा रही है तो दोस्तों इस आर्टिकल को शुरू से आखिर तक पूरा पढ़े-

धनतेरस कब है, क्यों मनाया जाता है, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, सामान खरीदने का समय, कुबेर मंत्र, आरती
धनतेरस कब है, क्यों मनाया जाता है, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, सामान खरीदने का समय, कुबेर मंत्र, आरती

धनतेरस का त्यौहार क्यों मनाया जाता है?

भारतीय संस्कृति में स्वास्थ्य का स्थान धन से ऊपर माना जाता रहा है। यह कहावत आज भी प्रचलित है कि ‘पहला सुख निरोगी काया, दूजा सुख घर में माया’ इसलिए दीपावली में सबसे पहले धनतेरस को महत्व दिया जाता है। जो भारतीय संस्कृति के हिसाब से बिल्कुल अनुकूल है।
dhanteras tyohar kyu manaya jata hai

Why We Celebrate Dhanteras Festival

शास्त्रों में वर्णित कथाओं के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी के दिन भगवान धन्वंतरि अपने हाथों में अमृत कलश लेकर प्रकट हुए। मान्यता है कि भगवान धन्वंतरि विष्णु के अंशावतार हैं। संसार में चिकित्सा विज्ञान के विस्तार और प्रसार के लिए ही भगवान विष्णु ने धन्वंतरि का अवतार लिया था। भगवान धन्वंतरि के प्रकट होने के उपलक्ष्य में ही धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है।

धनतेरस की पूजा विधि 2019

आज देशभर में बड़ी ही धूम-धाम से धनतेरस का त्यौहार मनाया जा रहा है| धनतेरस की खरीददारी के लिए देश के सभी बाजार सज चुके है और लोगों की जबरदस्त भीड़ बाजारों में धनतेरस के दिन नई चीजें खरीदने के लिए पहुँच रही है| धनतेरस पर माँ लक्ष्मी, भगवान गणेश, कुबेर और धनवंतरी की पूजा अर्चना की जाती है| क्या आप जानते है की धनतेरस की पूजा विधि क्या है? सही तरीके से धनतेरस पर पूजा करने से आपकी धन-धन संपदा में वृद्धि होने की संभावना बढ़ जाती है| तो आइए और जानिएड धनतेरस पूजा विधि के बारे में|

Dhanteras Ki Puja Vidhi in Hindi

धनतेरस पर माँ लक्ष्मी, कुबरे को सही पूजा विधि से प्रसन्न करके आप इस धनतेरस पर उनका आशीर्वाद पा सकते है| धनतेरस की सही पूजा विधि क्या है| इसके बारे में आप यहाँ इस पोस्ट में जान लीजिए| धनतेरस का त्यौहार हिन्दू धर्म के लोगों के लिए एक विशेष महत्व रखता है| धनतेरस पर श्याम के समय पूजा करने की परंपरा है| ऐसी मान्यता है की धनतेरस पर माता लक्ष्मी, कुबेर और धनवंतरी की पूजा अर्चना करने से धन वर्षा होती है|

– सबसे पहले नहाकर साफ वस्त्र पहनें।

– भगवान धन्वंतरि की मूर्ति या चित्र साफ स्थान पर स्थापित करें तथा स्वयं पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठ जाएं।

– उसके बाद भगवान धन्वंतरि का आह्वान इस मंत्र से करें।

सत्यं च येन निरतं रोगं विधूतं,
अन्वेषित च सविधिं आरोग्यमस्य।
गूढं निगूढं औषध्यरूपम्, धन्वन्तरिं च सततं प्रणमामि नित्यं।।

– इसके बाद पूजा स्थल पर आसन देने की भावना से चावल चढ़ाएं। आचमन के लिए जल छोड़ें और भगवान धन्वंतरि को वस्त्र (मौली) चढ़ाएं।

– भगवान धन्वंतरि की मूर्ति या तस्वीर पर अबीर, गुलाल पुष्प, रोली और अन्य सुगंधित चीजें चढ़ाएं।

इसके बाद आचमन के लिए जल छोड़ें। मुख शुद्धि के लिए पान, लौंग, सुपारी चढ़ाएं। शंखपुष्पी, तुलसी, ब्राह्मी आदि पूजनीय औषधियां भी भगवान धन्वंतरि को चढ़ाएं।

Dhanteras Pooja Mantra

मंत्र – ऊं रं रूद्र रोग नाशाय धनवंतर्ये फट्।।

फिर भगवान धन्वंतरि को श्रीफल व दक्षिणा चढ़ाएं। पूजा के अंत में कर्पूर आरती करें।

धनतेरस पर पूजा करते समय धनतेरस पूजा मंत्र का भी जाप करें| यहाँ धनतेरस पूजा मंत्र जाप बताया गया है जो आपकी धनतेरस की पूजा को सफल बनाने में कारगर साबित होगा|

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Dhanteras Ki Shubhkamnaye Sandesh | Dhanteras Shubhechha in Marathi

धनतेरस पूजा का शुभ मुहूर्त

धनतेरस का त्यौहार हर साल दिवाली से दो दिन पहले बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है| धनतेरस के दिन देशभर के छोटे-बड़े बाजारों में काफी रौनक रहती है| धनतेरस पर नई चीजें खरीदना शुभ माना जाता है। यही वजह है की इस दिन बाजारों में काफी भीड़ रहती है। धनतेरस पर एक शुभ समय के अंतराल पर आभूषण या अन्य कोई सामान खरीदना काफी अच्छा माना जाता है। ऐसा माना जाता है की धनतेरस खरीदारी के शुभ समय पर सामान के खरीदने से सुख-समृद्धि प्राप्ति होती है।

धनतेरस के दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त
धनतेरस तिथि- शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019
धनतेरस पूजन मुर्हुत – शाम 07:08 बजे से रात 08:14 बजे तक
प्रदोष काल – शाम 05:38 से रात 08:13 बजे तक

वृषभ काल – शाम 06:50 से रात 08:45 बजे तक

त्रयोदशी तिथि प्रारंभ – सुबह 07:08 बजे (25 अक्टूबर 2019) से
त्रयोदशी तिथि समाप्त – 26 अक्टूबर को दोपहर 03:57 बजे तक

Dhanteras Ka Shubh Muhurat

इस साल धनतेरस का त्यौहार 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा| धनतेरस पर सोने-चांदी की चीजों को खरीदना शुभ माना जाता है| ऐसी मान्यता है की इस दिन सोने-चांदी की वस्तुएं खरीदने से घर में लक्ष्मी माता निवास करती है और धन-संपदा में वृद्धि होती है|

धनतेरस पर खरीददारी करने के शुभ मुहूर्त

धनतेरस के दिन सूर्योदय से लेकर सुबह 10:40 मिनट तक
दोपहर 12:05 से दोपहर 02:53 मिनट तक
शाम 04:17 मिनट से शाम 05:42 मिनट तक
रात 9 बजे से रात 10:30 तक धनतेरस की खरीददारी करें

धनतेरस के दिन घरों में दीपक जलाए जाते है| धनतेरस के दिन घरों में भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया जाता है| ऐसी मान्यता है की धनतेरस के दिन नए सामान खरीदने से घर में धन की वर्षा होती है|

हर साल धनतेरस का त्यौहार इंग्लिश कैलेंडर के अनुसार अक्टूबर-नवंबर महीने के बीच में मनाया जाता है| धनतेरस एक ऐसा त्यौहार है जिस दिन हिन्दू धर्म के लोग के अलावा अन्य धर्म के लोग भी नई वस्तुएं खरीदते है|

Kuber ji ki aarti

ऊँ जै यक्ष कुबेर हरे ,
स्वामी जै यक्ष जै यक्ष कुबेर हरे।
शरण पड़े भगतों के,
भण्डार कुबेर भरे।
॥ऊँ जै यक्ष कुबेर हरे…॥
शिव भक्तों में भक्त कुबेर बड़े,
स्वामी भक्त कुबेर बड़े।
दैत्य दानव मानव से,
कई-कई युद्ध लड़े ॥
॥ ऊँ जै यक्ष कुबेर हरे…॥
स्वर्ण सिंहासन बैठे,
सिर पर छत्र फिरे,
स्वामी सिर पर छत्र फिरे।
योगिनी मंगल गावैं,
सब जय जय कार करैं॥
॥ऊँ जै यक्ष कुबेर हरे…॥
गदा त्रिशूल हाथ में,
शस्त्र बहुत धरे,
स्वामी शस्त्र बहुत धरे।
दुख भय संकट मोचन,
धनुष टंकार करें॥
॥ऊँ जै यक्ष कुबेर हरे…॥
भांति भांति के व्यंजन बहुत बने,
स्वामी व्यंजन बहुत बने।
मोहन भोग लगावैं,
साथ में उड़द चने॥
॥ऊँ जै यक्ष कुबेर हरे…॥
बल बुद्धि विद्या दाता,
हम तेरी शरण पड़े,
स्वामी हम तेरी शरण पड़े
अपने भक्त जनों के ,
सारे काम संवारे॥
॥ऊँ जै यक्ष कुबेर हरे…॥
मुकुट मणी की शोभा,
मोतियन हार गले,
स्वामी मोतियन हार गले।
अगर कपूर की बाती,
घी की जोत जले॥
॥ऊँ जै यक्ष कुबेर हरे…॥
यक्ष कुबेर जी की आरती ,
जो कोई नर गावे,
स्वामी जो कोई नर गावे ।
कहत प्रेमपाल स्वामी,
मनवांछित फल पावे।
॥ इति श्री कुबेर आरती ॥

kuber mantra

शिव संख युक्तादिवि भूषित वरगदे दध गतं भजतांदलम।। * कुबेर का षोडशाक्षर मंत्र– ॐ श्री ॐ ह्रीं श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नम:। * कुबेर का प्राचीन दिव्य मंत्र– ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन धान्याधिपतये धनधान्या समृद्धिम् देहि दापय दापय स्वाहा।

kuber mantra in hindi

धनतेरस पर क्या खरीदे क्या नहीं इसके लिए पहले से ही विचार विमर्श करके ही बाजार में जाये| धनतेरस पर देशभर के बाजारों में काफी भीड़ रहती है| ऐसे में आप धनतेरस पर जाम में फंसकर ही अपना सारा समय बर्बाद ना करें|

धनतेरस विशेस, मैसेज, sms, स्टेटस, कोट्स, शायरी | Dhanteras Wishes, Messages, Status, Quotes, Shayari in Hindi, Marathi

$
0
0

धनतेरस विशेस, मैसेज, sms, स्टेटस, कोट्स, शायरी | Dhanteras Wishes, Messages, Status, Quotes, Shayari in Hindi, Marathi: धनतेरस का त्यौहार हर साल दीपावली या दिवाली से दो दिन पहले मनाया जाता है| धनतेरस पर हिन्दू धर्म में सोने, चांदी के आभूषण खरीदने की परंपरा है| धनतेरस पर देशभर के बाजारों में एक अलग ही रौनक रहती है| धनतेरस के त्यौहार पर हर कोई छोटी-बड़ी सोने व चांदी से बनी वस्तुएं खरीदता है| धनतेरस पर भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से धन संपत्ति में वृद्धि होती है और व्यापार आदि में सफलता मिलती है| इस मौके पर हम आपके लिए धनतेरस विशेस, मैसेज, sms, स्टेटस, कोट्स, शायरी इन हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु, गुजराती, बंगाली आदि भाषा में लेकर आए है जिन्हे आप धनतेरस 2019 पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें हैप्पी धनतेरस कह सकते है।

धनतेरस विशेस, मैसेज, स्टेटस, SMS, शायरी, इमेज

धनतेरस विशेस 2019 | Dhanteras Wishes

इस साल धनतेरस का त्यौहार 5 नवंबर को मनाया जाएगा| हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरी समुद्र मंथन के दौरान अपने साथ अमृत का कलश और आयुर्वेद को लेकर प्रकट हुए थे| भगवान धनवंतरी को आयुर्वेद का जनक भी माना जाता है| धनतेरस का यह पवित्र त्यौहार दिवाली से दो दिन पहले मनाया जाता है| हिन्दू धर्म में मान्यता है की धनतेरस पर कोई नई वस्तु या आभूषण खरीदना शुभ होता है| यही वजह है की धनतेरस पर बाजारों में काफी रौनक रहती है|

धनतेरस की शुभकामनाएं संदेश | Dhanteras Ki Shubhkamnaye

लक्ष्मी जी कृपा आप पर और आपके समस्त परिवार पर बनी रहे
धनतेरस की हार्दिक बधाइयाँ!!

*****

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

*****

आपके घर में धन की बरसात हो
लक्ष्मी क वास हो
संकटों का नाश हो
शान्ति का वास हो
हैप्पी धनतेरस!!

धनतेरस विशेस, मैसेज, स्टेटस, SMS, शायरी, इमेज

Dhanteras Wishes in Hindi

सोने का रथ, चांदनी की पालकी,
बैठकर जिसमें है माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके पूरे परिवार को
धनतेरस की बधाई….!!!

*******

दिलो में खुशियाँ, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती से आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो।

******

Happy Dhanteras Wishes

नतेरस की हैं सबको बधाई,
सदा रहे घर में लक्ष्मी जी की परछाई।
प्रेम मोहब्बत से रहना सब,
क्युकी धन के रूप में बरसता है रब।

Dhanteras wishes in marathi

ज्ञानी जीवन जगू शकेल आणि स्वप्ने पूर्ण होतील
यश आपल्या नेहमीच असू शकते
स्वर्गीय सामर्थ्याचे आभार मानूया,
प्रकाशाच्या या उत्सव ऋतूमध्ये.
आनंदी धनतेरस.

धनतेरसचे उज्ज्वल उत्सव
आपल्याला आनंद आणतो आणि जीवन जगत आहे
समृद्धी, शांती आणि आरोग्य तुमच्याबरोबर असू द्या
हे धेंटर सर्व संघर्ष संपवू शकतात.

धनतेरस कब है, क्यों मनाया जाता है, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, सामान खरीदने का समय, कुबेर मंत्र, आरती

धनतेरस मैसेज

धन धान्य भरी है धनतेरस
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक
आओ मिल करें पूजन उनका
जो है जीवन की उद्धारक
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

*****

सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आयी
देने आपके परिवार को धनतेरस की बधाई
धनतेरस की हार्दिक बधाई!!

Dhanteras Messages in Hindi

इन दीपों से रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक काम हो,
माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप और आपके परिवार पर,
धनतेरस आपके लिए बहुत भाग्यवान हो,
धनतेरस की हार्दिक बधाई!!

 

******

धन धान्य भरी है धनतेरस
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक।
आओ मिल करें पूजन उनका,
जो हैं जीवन की उद्धारक।

Happy Dhanteras Messages

लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे मिलने को तरसे।
भगवान आपको दे इतने पैसे,
कि आप चिल्लर पाने को तरसें.!

******

आती है दिवाली से एक दिन पहले
करती है पैसो की बारिश
कहेते हे हम इसको धनतेरस।
ये तो है बड़ी सुहानी बड़ी मस्त.

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Dhanteras Ki Shubhkamnaye Sandesh | Dhanteras Shubhechha in Marathi

Dhanteras messages in marathi

एका दिवसासाठी सूर्य चमकतो, एका तासासाठी मेणबत्ती,
एका मिनिटासाठी मॅचस्टिक,
परंतु एक इच्छा कायमचे दिवस चमकू शकते,
म्हणून माझी इच्छा आहे
धनतेरस, चमकणारा जीवन … !!
धन्य धनतेरस घ्या

******

धनतेरस का शुभ दिवस आला,
सबके लिए नवीन खुशया आणले,
लक्ष्मी गणेश विराजे आपले घर
आणि सदा आप पे सुख सुखो की छाया ||
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये

Happy Dhanteras 2019 SMS

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो।
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों।

******

आज फिर धनतेरस आया हैं,
फिर आज माचलर अहा हूँ मैं।
खरीदने को सोना और चांदी,
धन पाने को तरस रहा हूँ मैं।
अमीरों की ये बाते सुन सुन के,
कुछ कुछ सुलग रहा हूँ मैं।

Dhanteras SMS in Marathi

आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो
माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो।
हर दिल पर आपका राज हो;उन्नति का सर पर ताज हो
और घर में शांति का वास हो! शुभ धनतेरस।

*****

इस धनतेरस कुछ ख़ास हो,
दिलों में खुशियाँ हो और
घर में सुख का वास हो।
मिटे दूरियाँ, सब आप के पास हो
ऐसा धनतेरस आपका खास हो।

Dhanteras Status

आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो
माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो
उन्नति का सर पर ताज हो
और घर में शांति का वास हो
शुभ धनतेरस!!

*****

सोने का रथ, चांदनी की पालकी,
बैठकर जिसमें माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके पुरे परिवार को,
धनतेरस की बधाई!!

Dhanteras status in hindi

लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे
भगवान आपको दे इतना धन
की आप चिल्लर को तरसे
धनतेरस की हार्दिक बधाई

******

सोने का रथ, चांदनी की पालकी,
बैठकर जिसमें माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके पुरे परिवार को,
धनतेरस की बधाई

धनतेरस विशेस, मैसेज, स्टेटस, SMS, शायरी, इमेज

Happy Dhanteras Status in Marathi

धनतेरस का शुभ दिवस आला,
सबके लिए नवीन खुशया आणले,
लक्ष्मी गणेश विराजे आपले घर
आणि सदा आप पे सुख सुखो की छाया ||
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये

*****

एका दिवसासाठी सूर्य चमकतो, एका तासासाठी मेणबत्ती,
एका मिनिटासाठी मॅचस्टिक,
परंतु एक इच्छा कायमचे दिवस चमकू शकते,
म्हणून माझी इच्छा आहे
धनतेरस, चमकणारा जीवन … !!
धन्य धनतेरस घ्या

Dhanteras Shayari

घनर घनर बरसे जैसे घटा
वैसे ही हो धन की वर्षा
मंगलमय हो यह त्यौहार
भेंट में आये उपहार ही उपहार
धनतेरस की हार्दिक बधाई!!

*****

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो
शुभ धनतेरस!!

*****

सोने का रथ, चांदी की पालकी बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आयी देने आपके परिवार को धनतेरस की बधाई धनतेरस की हार्दिक बधाई

धनतेरस विशेस, मैसेज, स्टेटस, SMS, शायरी, इमेज

Dhanteras Shayari in Hindi

धनतेरस का शुभ दिन आया
सबके लिए नयी खुशिया लाया।
लक्ष्मी गणेश विराजे आपके घर में
सदा रहे सुखो की छाया…..!!!!

ये धनतेरस कुछ खास हो
दिलों में खुशियां, घर में सुख का वास हो
हीरे मोती पर आपका राज हो
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो
हैप्पी धनतेरस

Dhanteras Shayari in marathi

एका दिवसासाठी सूर्य चमकतो, एका तासासाठी मेणबत्ती,
एका मिनिटासाठी मॅचस्टिक,
परंतु एक इच्छा कायमचे दिवस चमकू शकते,
म्हणून माझी इच्छा आहे
धनतेरस, चमकणारा जीवन … !!
धन्य धनतेरस घ्या

******

धनतेरस का शुभ दिवस आला,
सबके लिए नवीन खुशया आणले,
लक्ष्मी गणेश विराजे आपले घर
आणि सदा आप पे सुख सुखो की छाया ||
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये

उम्मीद करते है की आपको धनतेरस विशेस, मैसेज, sms, स्टेटस, कोट्स, शायरी पोस्ट आपको पसंद आई होगी| धनतेरस से जुड़ी अन्य पोस्ट को पढ़ने के लिए बने रहे हमारे साथ और विजिट करें साइट के होम पेज पर| इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों, परिवारवालो के साथ शेयर करना ना भूले| आप सभी को एक बार फिर से धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

$
0
0

श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज (bhavpurna Shradhanjali or Shok or RIP, Tribute, condolence message in hindi) कहते है की हर किसी जिनका जन्म हुआ है तो उसका अंत भी है| और यही बात मनुष्य के जीवन पर भी उतनी ही लागू होती है| लेकिन हम अपने जीवन में कुछ लोगों से इतने करीब से जुड़े हुए होते है की उनके निधन या देहांत या मृत्यु पर काफी भावुक हो जाते है और हमे अपने जीवन में उनकी याद हमेशा आती है| किसी भी इंसान का शोक समाचार किसी के लिए भी काफी दुखद समाचार होता है|  अरुण जेटली का निधन ऐसे समय में हमें उस जगह पर होना काफी जरुरी हो जाता है लेकिन कई बार हम चाहकर भी वहां नहीं पहुँच पाते| आप इन श्रद्धांजलि मैसेज messages, कोट्स, एसएमएस, इमेज, स्टेटस की मदद आप उड़ दुःख की घड़ी में उनके साथ अपने होने का एहसास करवा सकते है| Shok Sandesh in Hindi

श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

श्रद्धांजलि मैसेज, SMS 2019

जीतनी खुशी हमे किसी इंसान के जन्म की होती है उतना की गम हमें किसी इंसान के इस दुनिया से जाने का होता है| जब कभी भी हमारे रिश्तेदार, दोस्ती यारी में किसी की मृत्यु होती है और हमें ऐसे समय में वहां मौजूद होना चाहिए| लेकिन ऐसी परिस्तिथि में हम कई बार दूसरे ऐसे काम में व्यस्त रहते है या फिर शहर से बाहर होते है की इस दुखद समय में अपनों के बीच मौजूद नहीं हो पाते| ऐसे समय में आप उन्हें श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS भेजकर अपने होने का एहसास करवा सकते है| अरुण जेटली का एम्स में निधन

यह खबर सुनने के लिए वास्तव में चौंकाने वाली है
मेरे आँसू रुक नहीं रहे हैं
आपकी माताजी की आत्मा को शांति मिले ।
हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं

******

बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया

Pulwama Attack Quotes

Death Shradhanjali messages sms in Hindi

एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा

हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है
बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा

यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं
और परिवर्तन एक नियम है
शरीर तो मात्र एक साधन है
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं..

श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

Shradhanjali Message For Father

मत सहल हमें जानो फिरता है फ़लक बरसों
तब ख़ाक के पर्दे से इंसान निकलते हैं

रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं

Shradhanjali Message For Friend

वे सूरतें इलाही किस मुल्क बस्तियाँ हैं
अब देखने को जिन के आँखें तरसतियाँ हैं

ये हिजरतें हैं ज़मीन ओ ज़माँ से आगे की
जो जा चुका है उसे लौट कर नहीं आना

Tribute message in hindi

मैं जो कह सकता हूं वह यह घटना है। मेरे विचार मेरी भविष्य की प्रार्थनाओं में होंगे

sad demise message in hindi

मुझे आपके नुकसान के लिए बहुत खेद है
लेकिन उनका प्यार हमेशा आपकी यादों में रहेगा

Shradhanjali Messages in Gujarati

मुझे बहुत ही दुःख महसूस हुआ है
भगवान उनकी आत्मा को शांति दें

Shradhanjali Message In Kannada

हम आपके कठिन समय में आपके लिए प्रार्थना करते हैं
भगवान उनकी आत्मा को शांति दें

Condolences messages in Hindi

कृपया अपने नुकसान के लिए हमारी दिल से सहानुभूति स्वीकार करें

Sad demise quotes

कृपया अपने नुकसान के लिए हमारी सबसे दिल से सहानुभूति स्वीकार करें।
इस कठिन समय के दौरान हमारे विचार आपके और आपके परिवार के साथ हैं।

Sad demise quotes in hindi

Shradhanjali Sms in Hindi for Grandmother

जीवन शाश्वत है, और प्रेम अमर है
और मृत्यु केवल एक सीमा है,
और एक सीमा कुछ भी नहीं है,
बस हमारी दृष्टि की सीमा है

मुझे इस नुकसान के लिए खेद है,
आप इसमें अकेले नहीं हैं
मेरे विचार और प्रार्थनाएं
हमेशा तुम्हारे साथ हैं
मेरे पास पर्याप्त शब्द नहीं हैं
भगवान् आपको साहस प्रदान करे

Shradhanjali Messages in Marathi

मेरी सबसे बड़ी उम्मीद है कि आप अपनी मुस्कुराहट देखें और जान लें कि आप खुश हैं।
मुझे पता है कि जीवन कभी-कभी क्रूर होता है, इसलिए यही कारण है कि मैं यह दिखाने के लिए यहां हूं कि जब कोई परवाह करता है तो जीवन अच्छा हो सकता है!

Shradhanjali Message For Father In Marathi

जब हम अपने जीवन में इस तरह के एक विशेष व्यक्ति को खो देते हैं,
समय रुकता प्रतीत होता है हालांकि,
यह महत्वपूर्ण है कि हम आपके चेहरे पर एक मुस्कान से शुरू करें,
ताकि हम उसकी आत्मा को खुश कर सकें,
जैसे ही हम नहीं कर सकते

हालांकि कोई शब्द वास्तव में आपको खोने में मदद नहीं कर सकता है,
बस जानते हैं कि आप हर विचार और प्रार्थना में बहुत करीब हैं।

Shradhanjali Message For Mother

हम आपके और आपके परिवार के लिए प्रार्थना करेंगे।
भगवान जो करता है उसके पीछे कुछ न कुछ छिपा होता है,
हो सकता है कि इस बार उसने आपकी माँ के लिए फैसला किया हो,
ताकि वह आराम कर सके,
भगवन आपकी माताजी की आत्मा को शांति दें

अगर आँसू सीढ़ी बना सकते हैं,
और एक लेन यादें,
मैं स्वर्ग तक चलेगा
और आपको फिर से घर लाओ

मेमोरी हमें बता सकती है कि हम क्या थे,
उन लोगों के साथ कंपनी में जिन्हें हम प्यार करते थे;
यह हमें यह जानने में मदद नहीं कर सकता कि हममें से प्रत्येक क्या है,

श्रद्धांजलि कोट्स 2019

– दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो धैर्य और संतुलन रखिये समय आपको हारने नहीं देगा ..

Shradhanjali Message in hindi for Grandfather

– जब अपने चले जाते हैं तो दुःख होता है मगर सच यह भी है कि शरीर नशवर है हमें यही दुआ करनी चाहिए कि जो जीव – आत्मा आज हमारे बीच नहीं है प्रभु उसे मोक्ष प्रदान करें ..

Shradhanjali Message For Brother

अकेले, अब बन जाना चाहिए
फिर भी, कोई भी व्यक्ति वास्तव में अकेला नहीं है;
जो लोग अब तक गूंज नहीं रहते हैं
हमारे विचारों और शब्दों के भीतर,
और उन्होंने क्या किया है
हम क्या कर रहे हैं में बुना हुआ

हमारी गहरी संवेदनाएं
सहानुभूति के साथ
हमारे विचार आपके और आपके परिवार के साथ हैं
प्यार मेमोरी में
आप हमारे विचारों और प्रार्थनाओं में हैं
सबसे यादगार यादें
आप की सोच और आपको आशा और आराम की पेशकश
आपको याद रखने वाली यादों में शांति और प्रेम मिल सकता है।

Condolence Quotes in Hindi

जाने वाले कभी नहीं आते
जाने वालों की याद आती है

जिन्हें अब गर्दिश-ए-अफ़्लाक पैदा कर नहीं सकती
कुछ ऐसी हस्तियाँ भी दफ़्न हैं गोर-ए-ग़रीबाँ में

शहीद दिवस कोट्स, मैसेज, शायरी, एसएमएस, व्हाट्सऐप स्टेटस, फोटो

श्रद्धांजलि शायरी 2019

बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया

******

अब नहीं लौट के आने वाला
घर खुला छोड़ के जाने वाला

*****

एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा

*******

हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है
बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा

*******

जाने वाले कभी नहीं आते
जाने वालों की याद आती है

श्रद्धांजलि इमेज

श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

Shradhanjali Images

श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

जुदाई मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज

इंसान हो या जानवर हर किसी को अपनों के इस जीवन से जाने का गम होता है| इंसान जानवरों से बेहतर है| वह गम को दूसरों के साथ बाँट सकता है लेकिन जानवर एक दूसरे को केवल इसका एहसास ही करवा सकते है|

धनतेरस पर निबंध 2019 | Dhanteras Essay in Hindi | Dhanteras Nibandh PDF File Download

$
0
0

धनतेरस पर निबंध 2019 | Dhanteras Essay in Hindi | Dhanteras Nibandh PDF File Download हिन्दुओं के प्रमुख्य त्यौहार में से एक है धनतेरस जो दिवाली से दो दिन पहले बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। हर साल हिन्दू धर्म के लोगों को धनतेरस का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है। धनतेरस को धनत्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है। ऐसी मान्यता है की इस दिन सोने चांदी के आभूषण खरीदने से धन संपत्ति में वृद्धि होती है माँ लक्ष्मी और भगवान कुबेर घर में निवास करते है। धनतेरस पर देशभर के सभी बाजारों में रौनक रहती है और इस दिन सुबह से लेकर रात तक लोग काफी ज्यादा संख्या में खरीदारी करने के लिए निकलते है। धनतेरस पर स्कूल, कॉलेज में निबंध भी लिखने को आ जा है। हम आज धनतेरस पर निबंध यानि एस्से लेकर आए है जो आपकी काफी मदद करेंगे।

धनतेरस पर निबंध 2019 | Dhanteras Essay in Hindi | Dhanteras Nibandh PDF File Download
धनतेरस पर निबंध 2019 | Dhanteras Essay in Hindi | Dhanteras Nibandh PDF File Download

धनतेरस पर निबंध 2019

हर साल धनतेरस का त्यौहार हिन्दू कैलेंडर के अनुसार मनाया जाता है इस साल 2019 में धनतेरस का पर्व 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा। धनतेरस पर इन निबंध को पढ़ने के बाद आपको इस पर्व से जुड़ी काफी जानकारी मिल जाएगी।

धनतेरस पांच दिनों तक चलने वाले दिवाली महोत्सव के पहले दिन के निशान। धनतेरस महोत्सव, भी धनत्रयोदशी या धन्वंतरी त्रयोदसी के रूप में जाना जाता है, कार्तिक (अक्टूबर / नवंबर) के हिंदू महीने में कृष्ण पक्ष के शुभ तेरहवीं चंद्र दिन पर पड़ता है। शब्द धनतेरस में, “धन” धन के लिए खड़ा है। धनतेरस पर देवी लक्ष्मी की जा रही समृद्धि प्रदान करते हैं और अच्छी तरह से करने के लिए पूजा की जाती है। इसलिए धनतेरस व्यापार समुदाय के लिए एक बहुत अधिक महत्व रखती है।

धनतेरस महोत्सव के बारे में एक बहुत ही दिलचस्प कहानी का कहना है कि एक बार राजा हिमा के सोलह साल का बेटा। उसकी कुंडली के अनुसार उसकी शादी के चौथे दिन पर एक साँप काटने से मरने के लिए बर्बाद हो गया था। उसकी शादी की है कि विशेष चौथे दिन पर उनकी युवा पत्नी उसे सोने के लिए अनुमति नहीं दी। वह अपने पति के boudoir के प्रवेश द्वार पर एक बड़ा ढेर में सभी गहने और सोने और चांदी के सिक्कों की बहुत सारी रखी और सभी जगह पर असंख्य दीपक जला दी। और वह कहानियों कह रही है और गाने गा पर चला गया।

Dhanteras Essay in Hindi

जब यम मृत्यु के देवता एक नागिन की आड़ में वहां पहुंचे उसकी आंखों उन प्रतिभाशाली रोशनी की है कि चकाचौंध से अंधे हो गया और वह राजकुमार के कक्ष में प्रवेश नहीं कर सका। तो वह आभूषणों और सिक्कों के ढेर के शीर्ष पर चढ़ गए और मधुर गीतों को सुन पूरी रात वहाँ बैठे थे। सुबह में वह चुपचाप चले गए। इस प्रकार युवा पत्नी को मौत के चंगुल से अपने पति को बचा लिया। तब से धनतेरस के इस दिन “यमदीपदान” के दिन के रूप में जाना जाने और दीपक रतालू, मृत्यु के देवता को श्रद्धामय आराधना में रात भर जलती रहे हैं आया।

धनतेरस कब है, क्यों मनाया जाता है, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, सामान खरीदने का समय, कुबेर मंत्र, आरती

एक अन्य लोकप्रिय कथा, जब देवताओं और राक्षसों अमृत या अमृत, Dhanavantri (देवताओं के चिकित्सक और विष्णु का अवतार) के लिए समुद्र मंथन के अनुसार धनतेरस के दिन अमृत का घड़ा ले जाने में उभरा।

Dhanteras Nibandh PDF File Download

शुभ दिवस के अवसर पर, घरों और व्यावसायिक परिसर का जीर्णोद्धार और सजाया जाता है। प्रवेश द्वार धन और समृद्धि की देवी के स्वागत के लिए रंगोली डिजाइन के सुंदर पारंपरिक रूपांकनों के साथ रंगीन बना रहे हैं। उसे लंबे समय से प्रतीक्षित आगमन का संकेत करने के लिए, छोटे पैरों के निशान चावल का आटा और सभी घरों पर सिंदूर पाउडर के साथ तैयार कर रहे हैं। दीपक रातों के माध्यम से सभी जल रखा जाता है।

धनतेरस पर कविता 2019 | Dhanteras Poem in Hindi | Dhanteras Kavita

Dhanteras Par Nibandh

धनतेरस हिंदुओं यह शुभ सोने या चांदी के लेख या कम से कम एक या दो नए बर्तन खरीद करने के विचार पर। यह माना जाता है कि नई ‘धन’ या बहुमूल्य धातु के कुछ फार्म अच्छी किस्मत की निशानी है। “लक्ष्मी-पूजा” जब मिट्टी के छोटे दीये बुरी आत्माओं की छाया दूर ड्राइव करने के लिए प्रकाशित कर रहे हैं शाम में किया जाता है। “भजन” देवी लक्ष्मी की स्तुति में -डिवोशनल सांग्स- भी गाए जाते हैं।

Essay on Dhanteras Festival

धनतेरस’ का पर्व हिन्दू कैलेण्डर के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है। यह हिन्दुओं का प्रसिद्द त्यौहार है तथा इसी दिन से दीवाली के त्यौहार का प्रारंभ हो जाता है।

प्रचलित कथा के अनुसार इस दिन समुद्र मंथन से आयुर्वेद के जनक भगवान् धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे। उन्होंने देवताओं को अमृतपान कराकर अमर कर दिया था। अतः वर्तमान सन्दर्भ में भी आयु और स्वस्थता की कामना हेतु धनतेरस पर भगवान् धन्वंतरि का पूजन किया जाता है। धनतेरस से ही तीन दिन तक चलने वाला गोत्रिरात्र व्रत भी शुरू होता है।

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Dhanteras Ki Shubhkamnaye Sandesh | Dhanteras Shubhechha in Marathi

धनतेरस निबंध को पढ़ने के बाद आपको धनतेरस के त्यौहार के बारे में काफी जानकारी मिल गई होगी। धनतेरस के निबंध पर लिखी इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।

धनतेरस पर कविता 2019 | Dhanteras Poem in Hindi | Dhanteras Kavita

$
0
0

धनतेरस पर कविता 2019 | Dhanteras Poem in Hindi | Dhanteras Kavita धनतेरस दिवाली से दो दिन पहले पुरे भारत में हिन्दू धर्म के लोगों के द्वारा मनाया जाता है। धनतेरस का हिन्दू धर्म में काफी महत्व है और इस दिन नए गहने या सामान खरीदने को काफी शुभ माना जाता है। हर साल धनतेरस का त्यौहार हिन्दू कैलेंडर के अनुसार मनाया जाता है। इस साल धनतेरस का पर्व 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा और इससे पहले ही बाजारों में रौनक शुरू हो गयी है। हिन्दू पुराण में ऐसी मान्यता है की इस दिन नए सामान की खरीदारी करने से घर में माँ लक्ष्मी और कुबेज जी निवास करते है और धन संपत्ति में वृद्धि होती है। धनतेरस के मौके पर हम इससे जुड़ी कुछ कविता लेकर आए है जो आपको जरूर पसंद आएगी।

धनतेरस पर कविता 2019 | Dhanteras Poem in Hindi | Dhanteras Kavita
धनतेरस पर कविता 2019 | Dhanteras Poem in Hindi | Dhanteras Kavita

धनतेरस पर कविता 2019

आज धनतेरस है
नए-नए बर्तन ख़रीदने का दिन
और आज ही हम अपने आख़िरी बर्तन लिए
घूम रहे हैं दुकान-दुकान

आने का सवाल क्या
जो कुछ पास था सब जा रहा है

देखो वे कितनी बेरहमी से थकुच रहे हैं
हमारे पुराने बर्तन
और सजा रहे हैं एक पर एक
अपने नए बर्तन!

Dhanteras Poem in Hindi

धनतेरस के पर्व पर, सजे हुए बाज़ार।
घर में लाओ आज कुछ, नये-नये उपहार।।

झालर-दीपों से सजे, आज सभी के गेह।
मन के नभ से आज तो, बरसे मधुरिम नेह।।

रहे हमेशा देश में, उत्सव का माहौल।
मिष्ठानों का स्वाद ले, बोलो मीठे बोल।।

सरस्वती के साथ हों, लक्ष्मी और गणेश।
तब आएगी सम्पदा, सुधरेगा परिवेश।।

उल्लू बन जाना नहीं, पाकर द्रव्य अपार।
धन के साथ मिले सदा, मेधा का उपहार।।

Dhanteras Kavita

प्रभु धन दे निर्धन मत करना.
माटी को कंचन मत करना…..
*
निर्बल के बल रहो राम जी,
निर्धन के धन रहो राम जी.
मात्र न तन, मन रहो राम जी-
धूल न, चंदन रहो राम जी..

भूमि-सुता तज राजसूय में-
प्रतिमा रख वंदन मत करना…..
*
मृदुल कीर्ति प्रतिभा सुनाम जी.
देना सम सुख-दुःख अनाम जी.
हो अकाम-निष्काम काम जी-
आरक्षण बिन भू सुधाम जी..

वन, गिरि, ताल, नदी, पशु-पक्षी-
सिसक रहे क्रंदन मत करना…..
*
बिन रमेश क्यों रमा राम जी,
चोरों के आ रहीं काम जी?
श्री गणेश को लिये वाम जी.
पाती हैं जग के प्रणाम जी..

माटी मस्तक तिलक बने पर-
आँखों का अंजन मत करना…..
*
साध्य न केवल रहे चाम जी,
अधिक न मोहे टीम-टाम जी.
जब देना हो दो विराम जी-
लेकिन लेना तनिक थाम जी..

कुछ रच पाए कलम सार्थक-
निरुद्देश्य मंचन मत करना..
*
अब न सुनामी हो सुनाम जी,
शांति-राज दे, लो प्रणाम जी.
‘सलिल’ सभी के सदा काम जी-
आये, चल दे कर सलाम जी..

निठुर-काल के व्याल-जाल का
मोह-पाश व्यंजन मत करना…..

Happy Dhanteras Poems

भु धन दे निर्धन मत करना.
माटी को कंचन मत करना…..
*
निर्बल के बल रहो राम जी,
निर्धन के धन रहो राम जी.
मात्र न तन, मन रहो राम जी-
धूल न, चंदन रहो राम जी..

शुद्ध करो निज मन मंदिर को
क्रोध-अनल लालच-विष छोडो
परहित पर हो अर्पित जीवन
स्वार्थ मोह बंधन सब तोड़ो
जो आँखों पर पड़ा हुआ है
पहले वो अज्ञान उठाओ
पहले स्नेह लुटाओ सब पर
फिर खुशिओं के दीप जलाओ

जहाँ रौशनी दे न दिखाई
उस पर भी सोचो पल दो पल
वहाँ किसी की आँखों में भी
है आशाओं का शीतल जल
जो जीवन पथ में भटके हैं
उनकी नई राह दिखलाओ
पहले स्नेह लुटाओ सब पर
फिर खुशियों के दीप जलाओ

नवल ज्योति से नव प्रकाश हो
नई सोच हो नई कल्पना
चहुँ दिशी यश, वैभव, सुख बरसे
पूरा हो जाए हर सपना
जिसमे सभी संग दीखते हों
कुछ ऐसे तस्वीर बनाओ
पहले स्नेह लुटाओ सब पर
फिर खुशियों के दीप जलाओ

धनतेरस पर निबंध 2019 | Dhanteras Essay in Hindi | Dhanteras Nibandh PDF File Download

Dhanteras poem in marathi

परमेश्वराला पैसे देऊ नका, संपत्ती द्या.
चिकणमाती मिटवू नका …
*
अशक्तपणाच्या शक्तीवर राहा, राम जी
गरीबांचे श्रीमंत रक्षण करा, राम जी
फक्त नान तन, राम जी लक्षात ठेवा
धुळी, चांदण राहो राम जी ..

सुट्टा तालाज राजसुय्या –
पुतळा देऊ नका …..
*
मृदुल किर्ती प्रतिभा सुनाम जी
सॅम सुख-सुख अनाम जीला द्या
होय अस्वस्थ काम जी-
आरक्षण बिन जिओ सुधाम जी ..

वन, गिरि, ताला, नद्या, प्राणी-पक्षी-
सुदानने दुःखी होऊ नका …..
*
बिन रमेश राम राम जी,
जिवंत चोर काम करत आहे का?
श्री गणेश यांना डावीकडे
मला जगाची पूजा करायची आहे.

मोती मास्ट तिलक ऑन-ऑन-
डोळे दुर्लक्ष करू नका …..
*
केवळ चाम जी नाही,
अजून टी-टामा जी नाही
जेव्हा दोन ब्रेक असतात तेव्हा जी-
पण तानी थॉम जी घ्या ..

काही लिखित कलम अर्थपूर्ण-
व्यत्यय आणू नका.
*
आता सुनाम जी ऐकू नका,
शांतीराज दार, शासन शासन
सलिल नेहमीच सर्वांसाठी काम करतो-
चला, चला जाऊ आणि सलाम करूया.

नाइट्रस
भ्रमित होऊ देऊ नका …

धनतेरस कब है, क्यों मनाया जाता है, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, सामान खरीदने का समय, कुबेर मंत्र, आरती

short poem on dhanteras

धन से ही तो रस हैं सारे
धन ही सुख-दुख के सहारे
धन ही मंदिर,धन ही पूजा
न ऐसा कोई पर्व दूजा
धन ने किये हैं रौशन बाजार
बिन धन यहाँ न कोई मनुहार
सब चाहें चखना इस रस का स्वाद
बिन धन जीवन है बकवास
धन ही पहचान,यही अभिमान
सिवा इस रस के न कोई गुणगान
गज़ब है चाह न दिल कभी भरता
पीने को ये रस हर कोई मचलता
उमर बीत जाए न होगा कभी बस!
जितना मिले ले लें धन ते रस…

अगर आप इस दिन धनतेरस अपने दोस्तों और परिजनों को विश करने का एक अलग तरीका ढूंढ रहे है तो धनतेरस कविता एक अच्छा विकल्प हो सकता है। धनतेरस पर होने वाले कार्यक्रम में आप धनतेरस की पोएम सुनाकर सभी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच सकते है।

रमा एकादशी विशेस, मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज

$
0
0

रमा एकादशी विशेस, मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज Rama Ekadashi 2019 Wishes, Messages, Shayari, Status, Quotes, Images देशभर में आज 24 अक्टूबर को रमा एकादशी का पर्व बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है। रमा एकादशी का हिन्दू धर्म में काफी महत्व है। ऐसी मान्यता है की इस दिन व्रत रखने से सभी पाप नष्ट हो जाते है। हिन्दू धर्म की पौराणिक कथा के अनुसार जो व्यक्ति रमा एकादशी का व्रत सच्चे मन से रखा है और पूरे विधि विधान के साथ पूजा पाठ करता है उसे सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है। ऐसा भी माना जाता है की ऐसा करने से उसे मृत्यु के बाद विष्णु लोक के दरवाजे खुल जाते है। इस दिन भगवान विष्णु के साथ हीलक्ष्मी पूजन करना काफी शुभ और लाभकारी माना जाता है। रमा एकादशी का हर साल धनतेरस से एक दिन पहले आती है। रमा एकादशी पर हम कुछ मैसेज, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज लेकर आई है जिन्हे आप अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर कर रमा एकादशी की हार्दिक बधाई या शुभकामनाएं दें सकते है।

रमा एकादशी विशेस, मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज
रमा एकादशी विशेस, मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज

रमा एकादशी विशेस 2019

रमा एकादशी को रम्भा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. कार्तिक माह के कृष्णपक्ष के 11वें दिन यानी एकादशी को रमा एकादशी व्रत किया जाता है. इसे मराठी, गुजराती, तेलगु और कन्नड कैलेंडर में भी मनाया जाता है. यह हर साल अक्टूबर या नवंबर के महीने में आती है. इस बार रमा एकादशी व्रत 24 अक्टूबर गुरुवार को है.

रमा एकादशी की
हार्दिक शुभकामनायें

रमा एकादशी विशेस, मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज
रमा एकादशी विशेस, मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज

रमा एकादशी मैसेज, SMS

रमा एकादशी के शुभ अवसर पर
भगवान विष्णु आपके सभी पाप नष्ट करें।
शुभ निर्जला एकादशी!

Lets Worship Lord Vishnu
on Holy Day of Rama Ekadashi
and get rid of all our past sins…

रमा एकादशीच्या
हार्दिक शुभेच्छा

धनतेरस पर कविता 2019 | Dhanteras Poem in Hindi | Dhanteras Kavita

रमा एकादशी शायरी

रमा एकादशीच्या पावन पर्व वर
भगवान विष्णू च्या कृपेने
तुमच्या सर्व पाप नष्ट होऊ या

रमा एकादशी विशेस, मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज
रमा एकादशी विशेस, मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज

रमा एकादशी स्टेटस

रमा एकादशी 2019 की
आपके परिवार को हार्दिक बधाई

रमा एकादशी कोट्स

रमा एकादशी के पवित्र त्यौहार
पर भगवान विष्णु जी की कृपा आप पर बने रहे!

रमा एकादशी इमेज

रमा एकादशी विशेस, मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज
रमा एकादशी विशेस, मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज
रमा एकादशी विशेस, मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज
रमा एकादशी विशेस, मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज
रमा एकादशी विशेस, मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज
रमा एकादशी विशेस, मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज
रमा एकादशी विशेस, मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज
रमा एकादशी विशेस, मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज

रमा एकादशी के इस पवित्र त्यौहार को अच्छे से मनाए और अपने दोस्तों के साथ रमा एकादशी रमा एकादशी विशेस, मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज शेयर करना ना भूलें।

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Dhanteras Ki Shubhkamnaye Sandesh | Dhanteras Shubhechha in Marathi

$
0
0

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Dhanteras Ki Shubhkamnaye Sandesh | Dhanteras Shubhechha in Marathi: धनतेरस के त्यौहार में अब बस कुछ ही समय बाकि है| उम्मीद करते है की आपने अपनी धनतेरस की सभी तैयारी पूरी कर ली होंगी और अब बस बड़ी ही बेसब्री से धनतेरस के त्यौहार का इंतजार होगा| त्यौहार कोई भी हो जब तक त्यौहार की खुशी परिवार और दोस्तों के साथ शेयर नहीं की जाए तो वो त्यौहार फीका ही रहता है| धनतेरस के इस त्यौहार पर अपने परिवारवालो, दोस्तों के साथ धनतेरस की शुभकामनाएं संदेश शेयर करके उन्हें हैप्पी धनतेरस 2019 की हार्दिक बधाई दें|

धनतेरस की शुभकामनाएं संदेश | Dhanteras Ki Shubhkamnaye

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं 2019

हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार धनतेरस पर आभूषण, नई वस्तु खरीदना काफी शुभ माना जाता है| धनतेरस के दिन सुबह से लेकर रात तक बाजारों में बड़ी ही रौनक रहती है| इस दिन देशभर के छोटे-बड़े सभी बाजारों में लोग नई चीजें खरीदे हुए ही नजर आते है| धनतेरस का त्यौहार हर साल दिवाली से दो दिन पहले मनाया जाता है| धनतेरस की शुभकाना संदेश अपने दोस्तों को भेजकर उन्हें धनतेरस की हार्दिक बधाई दें|

लक्ष्मी जी कृपा आप पर और आपके समस्त परिवार पर बनी रहे
धनतेरस की हार्दिक बधाइयाँ!!

*****

धनतेरस का शुभ मुहूर्त | Dhanteras Ka Shubh Muhurat

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

*****

धनतेरस की शुभकामनाएं संदेश | Dhanteras Ki Shubhkamnaye

Dhanteras Ki Shubhkamnaye Sandesh

आपके घर में धन की बरसात हो
लक्ष्मी क वास हो
संकटों का नाश हो
शान्ति का वास हो
हैप्पी धनतेरस 2019

*****

धनतेरस विशेस, मैसेज, स्टेटस, SMS, शायरी, इमेज

धन धान्य भरी है धनतेरस
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक
आओ मिल करें पूजन उनका
जो है जीवन की उद्धारक
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

*****

धनतेरस की शुभकामनाएं संदेश | Dhanteras Ki Shubhkamnaye

Dhanteras ki Hardik Shubhkamnaye

सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आयी
देने आपके परिवार को धनतेरस की बधाई
धनतेरस की हार्दिक बधाई!!

******

धनतेरस की शुभकामनाएं संदेश | Dhanteras Ki Shubhkamnaye

शुभ धनतेरस

इन दीपों से रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक काम हो,
माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप और आपके परिवार पर,
धनतेरस आपके लिए बहुत भाग्यवान हो,
धनतेरस की हार्दिक बधाई!!

Dhanteras Shubhechha in Marathi

धनतेरस ववी, मजेदार लावी, रंगोळी बनवा, दिवा प्रगटोवो,
डी एकेरीवर फुंकणे हॅपी धनतेरस 2019 त्यामुळे आपण आणि तुमचे कुटुंब

धनत्रयोदशीच्या हार्दिक शुभेच्छा !!

आणि सुखाचे मंगल क्षण आपणांस लाभावे……!!

श्री लक्ष्मी-नारायण घरी तुमच्या

यावे…….!!

Dhanteras ke totke | धनतेरस के चमत्कारी टोने-टोटके | इन उपाय को करने से बरसेगा पैसा

Dhanteras Shubhechha

शुभेच्छांच्या समृद्धीने अवघे

अंगण तुमचे भरावे……..!!

दिवाळीच्या ‘लक्ष लक्ष’ हार्दिक हार्दिक

शुभेच्या … ….!! शुभ दीपावली

धनत्रयोदशी च्या शुभेच्छा

“धनत्रयोदशी”च्या हार्दिक शुभेच्छा !!!
भगवान धनवंतरीची पूजा करावी.घरात नवीन झाडू किंवा सूप खरेदी करून त्याची पूजा करावी.सायंकाळी दीप प्रज्वलन करून घर आणि दुकानाची पूजा करावी.दिवा लावावा.
आपल्या व्यवसायाच्या ठिकाणी शुभ मुहूर्तावर नवीन गादी किंवा जुनी गादी साफ करून ठेवावी. त्यानंतर नवीन बसण्याचे कापड टाकावे .
संध्याकाळनंतर तेरा दिवे लावून तिजोरीत कुबेराचे पूजा करावी.
खालील मंत्राद्वारे चंदन, धूप, दीप, नैवेद्य दाखवून पूजा करावी.
‘यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन-धान्य अधिपतये
धन-धान्य समृद्धी मे देही दापय स्वाहा ।’
धनत्रयोदशीच्या संध्याकाळी एखाद्या पात्रात तिळाच्या तेलाने भरलेला दिवा लावावा.आणि दक्षिणेकडे तोंड करून यमासाठी खालील प्रार्थना करावी.
‘मृत्यना दंडपाशाभ्याम् कालेन श्यामया सह।
त्रयोदश्यां दीपदानात् सूर्यज प्रयतां मम।’
आता ते सर्व दिवे सार्वजनिक स्थळावर लावा. त्यापैकी एक दिवा दाराच्या उंबरठ्यावर अखंड तेवत ठेवावा.
श्रीक्षेत्र जेजुरीची धार्मिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक आणि सामजिक सर्वांगीण माहिती देणारे संकेतस्थळ
“देवा तुझी सोन्याची जेजुरी”

Dhanteras shubhechha message

देवी लक्ष्मी आपल्या व्यवसायाला आशीर्वाद देतील
जसे सर्व शक्यता असूनही चांगले करावे
सोन्याचे आणि हिरव्या रंगाचे आकर्षण
आनंदी धनतेरस

*****

धनतेरस उत्सव वर,
देवी लक्ष्मी देवी आशीर्वाद
आपल्यावर उदार धन मिळवा
आनंदी धनतेरस शुभेच्छा

Dhanteras shubhechha in marathi font

धनत्रयोदशीच्या हार्दिक शुभेच्छा

धनतेरस उत्सव
संपत्ती आणि समृद्धीसह आपल्याला शुभेच्छा
जसजसे तुम्ही मोठ्या यशाकडे प्रवास करता
आनंदी धनतेरस

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 की यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी| इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें| ऐसी ही अन्य धनतेरस से जुड़ी पोस्ट के लिए इस साइट के होम पेज पर विजिट करें में धनतेरस लिखकर सर्च करें|


Dhanteras ke totke |धनतेरस के चमत्कारी टोने-टोटके |इन उपाय को करने से बरसेगा पैसा

$
0
0

Dhanteras ke totke | धनतेरस के चमत्कारी टोने-टोटके | इन उपाय को करने से बरसेगा पैसा देशभर में धनतेरस का त्यौहार इस साल 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा। धनतेरस दिवाली से दो दिन पहले मनाया जाता है और इस दन माँ लक्ष्मी और कुबेर की पूजा की जाती है। हिन्दू पौराणिक कथा के अनुसार ऐसा माना जाता है की इस दिन पूरे विधि विधान से पूज अर्चना करने ने घर में धन संपत्ति आती है और कारोबार आदि में अच्छे नतीजे भी मिलते है। धनतेरस पर सोने-चांदी के आभूषण खरीदना काफी शुभ माना जाता है। धनतेरस पर इंटरनेट पर लोग ऐसे कई टोटके के बारे में सर्च करते है जो धन से जुड़ी परेशानी में काफी लाभकारी होते है। आज हमे धनतेरस के कुछ ऐसे टोटके लेकर आए है जो धनवर्षा या कारोबार या नौकरी में अच्छे परिणाम दिला सकते है।

Dhanteras ke totke | धनतेरस के चमत्कारी टोने-टोटके | इन उपाय को करने से बरसेगा पैसा
Dhanteras ke totke | धनतेरस के चमत्कारी टोने-टोटके | इन उपाय को करने से बरसेगा पैसा

Dhanteras ke totke

1. धनतेरस के दिन पांच गोमती चक्र पर केसर और चंदन की मदद से श्री ह्रीं श्री लिखें और उन्हें पूजा घर में रखें. चक्र के सामने लक्ष्मी माता के मंत्रो को यथाशक्ति अधिक से अधिक जाप करें. मंत्र का जाप करने के बाद उन्हें धन के साथ रखें, ऐसा करने से आपको पूरे साल कभी भी धन हानि नहीं होगी.

2. धनतेरस की शामन को पूरे विधि विधिान से मां लक्ष्मी की पूजा करें और उसके बाद उनके चरणों मं सात लक्ष्मीकारक कौडियां रखें. आधी रात को इन 7 कौडियों को घर के किसी कोने में मिट्टी में गाड़ दें. ऐसा करने से पूरे साल मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहेगी.

धनतेरस के चमत्कारी टोने-टोटके

3. धनतेरस पर मां लक्ष्मी जी की पूजा के समय सिक्के और रुपयों के साथ कौड़ी रखकर उनका भी पूजन करें और पूजा के बाद इन्हें तिजोरी में रख दें. इस उपाय को करने से घर बरकत बढ़ती है.

4. धनतेरस की शाम को घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक जलाएं. दीपक में रूई की बत्ती की जगह लाल रंग के धागे का उपयोग करें और साथ ही दीया में थोड़ी केसर भी डाल दें.

धनतेरस विशेस, मैसेज, sms, स्टेटस, कोट्स, शायरी | Dhanteras Wishes, Messages, Status, Quotes, Shayari in Hindi, Marathi

5. धनतेरस पर विधि विधान से पूजन करने के बाद चांदी से बने लक्ष्मी- गणेश की मूर्ति को पूजा स्थल पर रखना चाहिए. हर रोज इनकी पूजा करने से घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है और सुख-शांति बनी रहती है.

6. धनतेकस पर शाम में लक्ष्मी जी की पूजा के समय लक्ष्मी बीजों से अभिमंत्रित 21 अक्षत चालस को एक लाल पोटली में बांधकर कुबेर के साथ पूजन करके उसे दन के साथ रख दें, इससे मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहेगी.

धनतेरस कब है, क्यों मनाया जाता है, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, सामान खरीदने का समय, कुबेर मंत्र, आरती

$
0
0

धनतेरस कब है, क्यों मनाया जाता है, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, सामान खरीदने का समय, कुबेर मंत्र, आरती (Dhanteras or dhantrayodashi, dhanvantari 2019) दिवाली से दो दिन पहले धनतेरस का त्यौहार देशभर में बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। दिवाली हिन्दुओं का प्रमुख्य त्यौहार है जिसकी शुरुआत दीपावली के साथ ही जाती है। काफी लोग जानते है की धनतेरस का त्यौहार मनाया जाता है? धनतेरस के इतिहास बारे में कुछ जानकारी लेकर आए। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको बता चल जाएगा की धनतेरस क्यों मनाई जाती है। धनतेरस पर किसकी पूजा होती है? धनतेरस कब है? Kab Hai धनतेरस की पूजा का शुभ मुहूर्त? इस दिन आभूषण, बर्तन या फिर नए सामान खरीदने को शुभ क्यों माना जाता है? धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त क्या है? इन सभी के बारे में इस आर्टिकल में जानकारी दी जा रही है तो दोस्तों इस आर्टिकल को शुरू से आखिर तक पूरा पढ़े-

धनतेरस कब है, क्यों मनाया जाता है, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, सामान खरीदने का समय, कुबेर मंत्र, आरती
धनतेरस कब है, क्यों मनाया जाता है, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, सामान खरीदने का समय, कुबेर मंत्र, आरती

धनतेरस का त्यौहार क्यों मनाया जाता है?

भारतीय संस्कृति में स्वास्थ्य का स्थान धन से ऊपर माना जाता रहा है। यह कहावत आज भी प्रचलित है कि ‘पहला सुख निरोगी काया, दूजा सुख घर में माया’ इसलिए दीपावली में सबसे पहले धनतेरस को महत्व दिया जाता है। जो भारतीय संस्कृति के हिसाब से बिल्कुल अनुकूल है।
dhanteras tyohar kyu manaya jata hai

Why We Celebrate Dhanteras Festival

शास्त्रों में वर्णित कथाओं के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी के दिन भगवान धन्वंतरि अपने हाथों में अमृत कलश लेकर प्रकट हुए। मान्यता है कि भगवान धन्वंतरि विष्णु के अंशावतार हैं। संसार में चिकित्सा विज्ञान के विस्तार और प्रसार के लिए ही भगवान विष्णु ने धन्वंतरि का अवतार लिया था। भगवान धन्वंतरि के प्रकट होने के उपलक्ष्य में ही धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है।

धनतेरस की पूजा विधि 2019

आज देशभर में बड़ी ही धूम-धाम से धनतेरस का त्यौहार मनाया जा रहा है| धनतेरस की खरीददारी के लिए देश के सभी बाजार सज चुके है और लोगों की जबरदस्त भीड़ बाजारों में धनतेरस के दिन नई चीजें खरीदने के लिए पहुँच रही है| धनतेरस पर माँ लक्ष्मी, भगवान गणेश, कुबेर और धनवंतरी की पूजा अर्चना की जाती है| क्या आप जानते है की धनतेरस की पूजा विधि क्या है? सही तरीके से धनतेरस पर पूजा करने से आपकी धन-धन संपदा में वृद्धि होने की संभावना बढ़ जाती है| तो आइए और जानिएड धनतेरस पूजा विधि के बारे में|

Dhanteras Ki Puja Vidhi in Hindi

धनतेरस पर माँ लक्ष्मी, कुबरे को सही पूजा विधि से प्रसन्न करके आप इस धनतेरस पर उनका आशीर्वाद पा सकते है| धनतेरस की सही पूजा विधि क्या है| इसके बारे में आप यहाँ इस पोस्ट में जान लीजिए| धनतेरस का त्यौहार हिन्दू धर्म के लोगों के लिए एक विशेष महत्व रखता है| धनतेरस पर श्याम के समय पूजा करने की परंपरा है| ऐसी मान्यता है की धनतेरस पर माता लक्ष्मी, कुबेर और धनवंतरी की पूजा अर्चना करने से धन वर्षा होती है|

– सबसे पहले नहाकर साफ वस्त्र पहनें।

– भगवान धन्वंतरि की मूर्ति या चित्र साफ स्थान पर स्थापित करें तथा स्वयं पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठ जाएं।

– उसके बाद भगवान धन्वंतरि का आह्वान इस मंत्र से करें।

सत्यं च येन निरतं रोगं विधूतं,
अन्वेषित च सविधिं आरोग्यमस्य।
गूढं निगूढं औषध्यरूपम्, धन्वन्तरिं च सततं प्रणमामि नित्यं।।

– इसके बाद पूजा स्थल पर आसन देने की भावना से चावल चढ़ाएं। आचमन के लिए जल छोड़ें और भगवान धन्वंतरि को वस्त्र (मौली) चढ़ाएं।

– भगवान धन्वंतरि की मूर्ति या तस्वीर पर अबीर, गुलाल पुष्प, रोली और अन्य सुगंधित चीजें चढ़ाएं।

इसके बाद आचमन के लिए जल छोड़ें। मुख शुद्धि के लिए पान, लौंग, सुपारी चढ़ाएं। शंखपुष्पी, तुलसी, ब्राह्मी आदि पूजनीय औषधियां भी भगवान धन्वंतरि को चढ़ाएं।

Dhanteras Pooja Mantra

मंत्र – ऊं रं रूद्र रोग नाशाय धनवंतर्ये फट्।।

फिर भगवान धन्वंतरि को श्रीफल व दक्षिणा चढ़ाएं। पूजा के अंत में कर्पूर आरती करें।

धनतेरस पर पूजा करते समय धनतेरस पूजा मंत्र का भी जाप करें| यहाँ धनतेरस पूजा मंत्र जाप बताया गया है जो आपकी धनतेरस की पूजा को सफल बनाने में कारगर साबित होगा|

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Dhanteras Ki Shubhkamnaye Sandesh | Dhanteras Shubhechha in Marathi

धनतेरस पूजा का शुभ मुहूर्त

धनतेरस का त्यौहार हर साल दिवाली से दो दिन पहले बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है| धनतेरस के दिन देशभर के छोटे-बड़े बाजारों में काफी रौनक रहती है| धनतेरस पर नई चीजें खरीदना शुभ माना जाता है। यही वजह है की इस दिन बाजारों में काफी भीड़ रहती है। धनतेरस पर एक शुभ समय के अंतराल पर आभूषण या अन्य कोई सामान खरीदना काफी अच्छा माना जाता है। ऐसा माना जाता है की धनतेरस खरीदारी के शुभ समय पर सामान के खरीदने से सुख-समृद्धि प्राप्ति होती है।

धनतेरस के दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त
धनतेरस तिथि- शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019
धनतेरस पूजन मुर्हुत – शाम 07:08 बजे से रात 08:14 बजे तक
प्रदोष काल – शाम 05:38 से रात 08:13 बजे तक

वृषभ काल – शाम 06:50 से रात 08:45 बजे तक

त्रयोदशी तिथि प्रारंभ – सुबह 07:08 बजे (25 अक्टूबर 2019) से
त्रयोदशी तिथि समाप्त – 26 अक्टूबर को दोपहर 03:57 बजे तक

Dhanteras Ka Shubh Muhurat

इस साल धनतेरस का त्यौहार 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा| धनतेरस पर सोने-चांदी की चीजों को खरीदना शुभ माना जाता है| ऐसी मान्यता है की इस दिन सोने-चांदी की वस्तुएं खरीदने से घर में लक्ष्मी माता निवास करती है और धन-संपदा में वृद्धि होती है|

धनतेरस पर खरीददारी करने के शुभ मुहूर्त

धनतेरस के दिन सूर्योदय से लेकर सुबह 10:40 मिनट तक
दोपहर 12:05 से दोपहर 02:53 मिनट तक
शाम 04:17 मिनट से शाम 05:42 मिनट तक
रात 9 बजे से रात 10:30 तक धनतेरस की खरीददारी करें

धनतेरस के दिन घरों में दीपक जलाए जाते है| धनतेरस के दिन घरों में भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया जाता है| ऐसी मान्यता है की धनतेरस के दिन नए सामान खरीदने से घर में धन की वर्षा होती है|

हर साल धनतेरस का त्यौहार इंग्लिश कैलेंडर के अनुसार अक्टूबर-नवंबर महीने के बीच में मनाया जाता है| धनतेरस एक ऐसा त्यौहार है जिस दिन हिन्दू धर्म के लोग के अलावा अन्य धर्म के लोग भी नई वस्तुएं खरीदते है|

Kuber ji ki aarti

ऊँ जै यक्ष कुबेर हरे ,
स्वामी जै यक्ष जै यक्ष कुबेर हरे।
शरण पड़े भगतों के,
भण्डार कुबेर भरे।
॥ऊँ जै यक्ष कुबेर हरे…॥
शिव भक्तों में भक्त कुबेर बड़े,
स्वामी भक्त कुबेर बड़े।
दैत्य दानव मानव से,
कई-कई युद्ध लड़े ॥
॥ ऊँ जै यक्ष कुबेर हरे…॥
स्वर्ण सिंहासन बैठे,
सिर पर छत्र फिरे,
स्वामी सिर पर छत्र फिरे।
योगिनी मंगल गावैं,
सब जय जय कार करैं॥
॥ऊँ जै यक्ष कुबेर हरे…॥
गदा त्रिशूल हाथ में,
शस्त्र बहुत धरे,
स्वामी शस्त्र बहुत धरे।
दुख भय संकट मोचन,
धनुष टंकार करें॥
॥ऊँ जै यक्ष कुबेर हरे…॥
भांति भांति के व्यंजन बहुत बने,
स्वामी व्यंजन बहुत बने।
मोहन भोग लगावैं,
साथ में उड़द चने॥
॥ऊँ जै यक्ष कुबेर हरे…॥
बल बुद्धि विद्या दाता,
हम तेरी शरण पड़े,
स्वामी हम तेरी शरण पड़े
अपने भक्त जनों के ,
सारे काम संवारे॥
॥ऊँ जै यक्ष कुबेर हरे…॥
मुकुट मणी की शोभा,
मोतियन हार गले,
स्वामी मोतियन हार गले।
अगर कपूर की बाती,
घी की जोत जले॥
॥ऊँ जै यक्ष कुबेर हरे…॥
यक्ष कुबेर जी की आरती ,
जो कोई नर गावे,
स्वामी जो कोई नर गावे ।
कहत प्रेमपाल स्वामी,
मनवांछित फल पावे।
॥ इति श्री कुबेर आरती ॥

kuber mantra

शिव संख युक्तादिवि भूषित वरगदे दध गतं भजतांदलम।। * कुबेर का षोडशाक्षर मंत्र– ॐ श्री ॐ ह्रीं श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नम:। * कुबेर का प्राचीन दिव्य मंत्र– ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन धान्याधिपतये धनधान्या समृद्धिम् देहि दापय दापय स्वाहा।

kuber mantra in hindi

धनतेरस पर क्या खरीदे क्या नहीं इसके लिए पहले से ही विचार विमर्श करके ही बाजार में जाये| धनतेरस पर देशभर के बाजारों में काफी भीड़ रहती है| ऐसे में आप धनतेरस पर जाम में फंसकर ही अपना सारा समय बर्बाद ना करें|

Narak Chaturdashi Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images |नरक चतुर्दशी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज

$
0
0

Narak Chaturdashi Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | नरक चतुर्दशी 2019 विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज: छोटी दिवाली का त्यौहार दिवाली से एक दिन पहले मनाया जाता है| छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी के नाम से भी सेलिब्रेट किया जाता है| नरक चतुर्दशी के दिन को देशभर में बढ़ी ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है| नरक चतुर्दशी के दिन दिवाली की तरफ ही बाजारों, सड़कों, घरों में रौनक रहती है| नरक चतुर्दशी पर पूजा अर्चना भी की जाती है और इस दिन घरों के बाहर दीपक जलाए जाते है| नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं देने के लिए अपने दोस्तों और परिवारवालों को ये मैसेज, विशेस, एसएमएस कोट्स, शायरी, इमेज शेयर करके उन्हें इस दिन हार्दिक बधाई दें| roop chaturdashi

Narak Chaturdashi Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | नरक चतुर्दशी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज
Narak Chaturdashi Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | नरक चतुर्दशी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज

 

Narak Chaturdashi Wishes

नरक चतुर्दशी का त्यौहार कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष को मनाया जाता है| नर्क चतुर्दशी को रूप चतुर्दशी और यम चतुर्दशी के नाम से भी मनाया जाता है| लेकिन यह त्यौहार सबसे ज्यादा छोटी दिवाली के नाम से लोगों में प्रचलित है| जो ठीक दिवाली से एक दिन पहले मनाया जाता है| नरक चतुर्दशी को काली चौदस के नाम से भी जाना जाता है| हिन्दू धर्म के अनुसार आज ही के दिन भगवान श्री कृष्ण ने एक असुर का वध किया था|

चाँद को चांदनी मुबारक
सूरज को रोशनी मुबारक
आपको और आपके पूरे परिवार को
नरक चतुर्दशी और दिवाली मुबारक!!

*****

जैसे कृष्ण भगवान ने नरकासुर का नाश किया
वैसे ही भगवान आपके जीवन से दुखों का नाश करे
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं!!

Narak Chaturdashi Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | नरक चतुर्दशी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज
Narak Chaturdashi Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | नरक चतुर्दशी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज

छोटी दिवाली की शुभकामनाएं संदेश | Choti Diwali Ki Shubhkamnaye

Narak Chaturdashi Messages SMS

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से
विद्या मिले सरस्वती से
धन मिले लक्ष्मी से
खुशियां मिले रब से
प्यार मिले सब से
यही दुआ है दिल से
हैप्पी नरक चतुर्दशी!!

नरक चतुर्दशी विशेस, मैसेज, SMS, शायरी, इमेज

Narak Chaturdashi Status

सत्य पर विजय पाकर
काली चौदस मनाए
मन में श्रद्धा और विश्वास रख कर
हर मनोकामना को पूरा होता पाए
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं!!

*****

दीयों के संग, खुशियों के रंग
हो जाए मलंग, लेके नयी उमंग
नरक चतुर्दशी की ढेरों शुभकामनाएं!!

Narak Chaturdashi Shayari

दीयों के संग
खुशियों के रंग
हो जाए मलंग
लेके नयी उमंग
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं!!

नरक चतुर्दशी विशेस, मैसेज, SMS, शायरी, इमेज

चांद को चांदनी मुबारक
सूरज को रोशनी मुबारक
आपको और आपके पूरे परिवार को
नरक चतुर्दशी और दिवाली मुबारक

Narak Chaturdashi Quotes

जैसे कृष्ण भगवान ने नरकासुर का नाश किया
वैसे ही भगवान आपके जीवन से दुखों का नाश करे
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं!!

Narak Chaturdashi Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | नरक चतुर्दशी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज
Narak Chaturdashi Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | नरक चतुर्दशी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज

Narak Chaturdashi Ki Hardik Shubhkamnaye

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से
विद्या मिले सरस्वती से
धन मिले लक्ष्मी से
खुशियां मिले रब से
प्यार मिले सब से
यही दुआ है दिल से
हैप्पी नरक चतुर्दशी!!

 

Narak Chaturdashi Images

नरक चतुर्दशी विशेस, मैसेज, SMS, शायरी, इमेज

नरक चतुर्दशी विशेस, मैसेज, SMS, शायरी, इमेज

Narak Chaturdashi Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | नरक चतुर्दशी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज
Narak Chaturdashi Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | नरक चतुर्दशी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज

नरका चतुर्दशी को रूप चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है। यह पर्व छोटी दिवाली पर मनाया जाता है। नरक चतुर्दशी पर अपने दोस्तों परिजनों के साथ इससे जुड़े मैसेज, शुभकामनाएं संदेश भेजकर उन्हें इस दिन की हार्दिक बधाई दें।

Choti Diwali Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images |छोटी दिवाली विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज

$
0
0

Choti Diwali Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | छोटी दिवाली विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज: दिवाली से कुछ दिन पहले ही त्यौहार की शुरुआत हो जाती है| दिवाली से एक दिन पहले छोटी दिवाली या दीपावली का त्यौहार मनाया जाता है जिसे नरक चतुर्दशी के नाम से भी मनाया जाता है| छोटी दिवाली का त्यौहार दिवाली की ही तरह सेलिब्रेट किया जाता है| लेकिन छोटी दिवाली के त्यौहार पर मुख्य दिन की अपेक्षा थोड़ी काम रौनक देखने को मिलती है| त्यौहार कोई छोटा हो या बड़ा शुभकामना संदेश भेजकर दोस्तों परिवार के सदस्यों को बधाई देना तो बनता है| आप अपने दोस्तों आदि को नीचे दिए गए छोटी दिवाली शुभकामना संदेश की मदद से बधाई दे सकते है|

छोटी दिवाली की शुभकामनाएं संदेश | Choti Diwali Ki Shubhkamnaye

Choti Diwali Wishes

दीपक से इस त्यौहार के कुछ दिन पहले से ही बाजारों, घरों, मोहल्लों, आदि जगहों पर रौनक शुरू हो जाती है| छोटी दिवाली पर घरों में दिए जलाए जाते है और श्याम के समय पूजा अर्चना की जाती है| छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी के नाम से मनाया जाता है| देश के अलग हिस्सों में इस त्यौहार को अलग तरीकों और नामो के साथ बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है|

पूजा से भरी थाली है
चारो और खुशहाली है
आओ मिलके मनाए ये दिन
आज छोटी दिवाली है
आपके और आपके परिवार को
ढेरों शुभकामनाएं!!

*****

अच्छे की बुरे पर विजय हो
हर जगह बस आप ही की जय हो
छोटी दिवाली धूम धाम से मनाये
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं!!

*****

धनतेरस की शुभकामनाएं संदेश | Dhanteras Ki Shubhkamnaye

छोटी दिवाली की शुभकामनाएं संदेश | Choti Diwali Ki Shubhkamnaye

Choti Diwali Messages SMS

ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाये
धन और शोहरत की बारिश करे
छोटी दिवाली की सप्रेम मंगल कामनाएं!!

*****

छोटी दिवाली के इस पावन एवं मंगल अवसर पे
आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हो
खुशियां आप के कदम चूमे
इसी कामना के साथ
आप को एवं आप के परिवार को
छोटी दिवाली की ढेरों बधाई!!

*****

नरक चतुर्दशी विशेस, मैसेज, SMS, शायरी, इमेज

छोटी दिवाली की शुभकामनाएं संदेश | Choti Diwali Ki Shubhkamnaye

Choti Diwali Status

दीपक के प्रकाश की तरह ही
आपके जीवन में चारो ओर रोशनी हो
बस यही कामना है हमारी
इस छोटी दिवाली पर
छोटी दिवाली की हार्दिक बधाई!!

श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,
रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं!!
-Happy Diwali…

Choti Diwali Shayari

पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास!!
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं…

दीपावली का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए आपके खुशियां अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार!!

Choti Diwali Shayari

सुख सम्पदा आपके जीवन में आये
लक्ष्मी जी आपके घर में समायें
भूल कर भी आपके जीवन में
कभी दुःख ना आ पाए
हैप्पी छोटी दिवाली 2019.

आए अमावस्या की सुहानी रात
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद
जगमगाते दीपों के साथ
धरती पर चमकते सितारों की
बारात खुशियों भरी
Happy Choti Diwali!

Choti Diwali Quotes

इस दिवाली में हमारी
कामना है कि आपका हर
सपना पूरा हो,
और आप सफलता के
ऊंचे मुकाम पर हो
दीपावली की हार्दिक बधाई
और शुभकामनाएं!
Happy Choti Diwali 2019

आओ मिलके मनाएं ये दिन
आज छोटी दिवाली है
आपके और आपके परिवार को
ढेरों शुभकामनाएं
अच्छे की बुरे पर विजय हो
हर जगह बस आप ही की जय हो
छोटी दिवाली धूम धाम से मनाएं
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

Choti Diwali Ki Shubhkamnaye

पूजा से भरी थाली है
चारो और खुशहाली है
आओ मिलके मनाए ये दिन
आज छोटी दिवाली है
आपके और आपके परिवार को
ढेरों शुभकामनाएं

अच्छे की बुरे पर विजय हो
हर जगह बस आप ही की जय हो
छोटी दिवाली धूम धाम से मनाये
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

Choti Diwali ki Hardik Badhai

ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाये
धन और शोहरत की बारिश करे
छोटी दिवाली की सप्रेम मंगल कामनाएं

छोटी दिवाली के इस पावन एवं मंगल अवसर पे
आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हो
खुशियां आप के कदम चूमे
इसी कामना के साथ
आप को एवं आप के परिवार को
छोटी दिवाली की ढेरों बधाई

Choti Diwali Images

Choti Diwali Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | छोटी दिवाली विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज
Choti Diwali Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | छोटी दिवाली विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज
Choti Diwali Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | छोटी दिवाली विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज
Choti Diwali Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | छोटी दिवाली विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज
Choti Diwali Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | छोटी दिवाली विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज
Choti Diwali Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | छोटी दिवाली विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज

Narak Chaturdashi Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | नरक चतुर्दशी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज

उम्मीद करते है की आपको छोटी दिवाली की शुभकामनाएं संदेश पसंद आए होंगे| छोटी दिवाली से जुड़ी ऐसी ही अन्य पोस्ट के लिए साइट के होम पेज पर विजिट करें| आपको और आपके परिवार को छोटी दिवाली हार्दिक बधाई!

Hanuman Jayanti Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images |हनुमान जयंती 2019 विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज

$
0
0

Hanuman Jayanti Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | हनुमान जयंती 2019 विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज: आज देशभर में हिन्दुओ के द्वारा हनुमान जयंती बढ़ी धूम-धाम से मनाई जा रही है| हिन्दू धर्म के अनुसार ऐसा माना जाता है की भगवान हनुमान जी शिवजी का का 11वां अवतार थे| हिन्दू शास्त्रों के अनुसार चैत्र माह की पूर्णिमा को भगवान हनुमान का जन्म हुआ था| इसीलिए उनके जन्म उत्सव के मौके को हिन्दू धर्म के लोग हनुमान जयंती के रूप में बड़ी धूम-धाम से मानते है| हुनमान जी को बल, बुद्धि और विद्या का देवता माना जाता है। हनुमान जयंती पर इन से जुड़े विशेस, मैसेज, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज अपने दोस्तों और परिजनों के शेयर करें।

Hanuman Jayanti Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | हनुमान जयंती 2019 विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज
Hanuman Jayanti Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | हनुमान जयंती 2019 विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज

Hanuman Jayanti Wishes

हनुमान जी भगवान राम के सबसे बड़े भक्त है, जिन्हे शिरोमणि कहा जाता है| हनुमान जी अपने भक्तों की भक्ति से काफी जल्दी प्रसन हो जाते है| साल 2019 में हनुमान जयंती का पवन त्यौहार 19 मार्च को मनाया जाएगा| आज चैत्र पूर्णिमा भी है, जिसका भी हिन्दू धर्म में एक अलग ही महत्व होता है| हनुमान जयंती पर हनुमान जी के मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना होती है| हनुमान जयंती के दिन श्रद्धालुओं का आना सुबह से ही शुरू हो जाता है|

जन्म दिवस है आज राम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का,
मिल कर करो गुणगान उस बलवान का।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!

हनुमान लिपट जाये राम के चरण में,
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में,
सीने में अपने राम को छुपा रखा है,
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!

Hanuman Jayanti Messages SMS

हे हनुमान! तुम हो सबसे बेमिसाल,
तुमसे आँख मिलाए किसकी है मजाल,
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल,
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!

करो कृपा मुझ पर है हनुमान
जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं
हैप्पी हनुमान जयंती

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें

Narak Chaturdashi Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | नरक चतुर्दशी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज

Hanuman Jayanti Shayari

इस दिन मंदिरों में भजन, कीर्तन तथा विशेष पूजा पाठ भी होता है| इस दिन लोग भगवान हनुमान के विशेष प्राथनाए करते है| हनुमान जयंती के दिन कई श्रद्धालु व्रत भी रखते है| हनुमान जी हिन्दुओ के देवताओ में से एक है| हुनमान जयंती के दिन देश भर में मौजूद हनुमान मंदिरों में भक्तो की भारी भीड़ पूजा पाठ करने आती है| इस दिन भगवान हनुमान जी के भक्त उनकी की पूजा करते है और उनसे अपने अच्छे भविष्य की कामना करते है|

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है।
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है।
रामजी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
रामजी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।

Roop Chaturdashi Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | रूप चतुर्दशी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज

Hanuman Jayanti Quotes

हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी के मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना होती है, कीर्तन होते है, भंडारे का भी आयोजन किया जाता है| हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार चैत्र माह की पूर्णिमा को हनुमान जी का जन्म हुआ था, इसी लिया हर साल इस दिन को हनुमान जयंती के रूप के मनाया जाता है|

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की

 जिनके मन में है श्री राम
जिनके तन में हैं श्री राम
जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान
हनुमान जयंती की बधाई
निराश मन में आशा तुम जागते हो
राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे
हनुमान जन्म दिवस की शुभकामना
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हैप्पी हनुमान जयंती

श्री राम, जय राम, जय-जय राम
करते हनुमान पुरे सब काम
नाम बजरंगबली का जपते जाओ
अपने कष्टों से मुक्ति पाए जाओ
हनुमान जन्म दिवस की शुभकामना

अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन
करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन
हनुमान जयंती की शुभकामना

Hanuman Jayanti Status

हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा पढ़ने और हनुमान जी की आरती गाने से भी काफी लाभ मिलता है| भगवान हनुमान भगवन श्रीराम जी के सबसे बड़े भक्त थे| इस दिन भगवान श्रीराम जी की भी पूजा करना ना भूले|

करूं मैं विनती तुमसे बारम्बार
कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार
महिमा तुम्हारी सब भक्त हैं गाते
नंगे पग तेरे दर पर सब आते
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई

प्रभु मुझ पर दया करना
मैं तो आया हूँ शरण तिहारी
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी
हैप्पी हनुमान जयंती

पहने लाल लंगोटा
हाथ में है सोटा
दुश्मन का करते हैं नाश
भक्तों को नहीं करते निराश
हैप्पी हनुमान जयंती

Happy Hanuman Jayanti 2019

  • जय बजरंगबली! श्री हनुमान जयंती के अवसर पर मेरी प्रभु से यह कामना है की वे आपको अच्छी सेहत, बुद्धिमत्ता एवं धन धान्य दें! जय श्री राम. हनुमान जयंती की शुभकामनायें.
  • श्री राम भक्त हनुमान जन्मोत्सव पर आपको हार्दिक शुभकामनायें. प्रभु आपको समस्याओं से लड़ने की शक्ति दे एवं आपको बुराई से दूर रखे. जय श्री राम!
  • पवन पुत्र, अंजनी व केसरी के लाल एवं श्री राम भक्त “मारुती” के जन्मोस्तव की सभी मित्रों एवं स्नेहजनो को बधाइयां. प्रभु सदैव अपना आशीर्वाद आप पर बनाए रखे.
  • भूत पिशाच निकट नहीं आवे हनुमान जब नाम सुनावे. श्री हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनायें!
  • अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल, काट दो मेरे घोर दुखों का जाल, तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन, करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन. जय श्री राम! हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनायें!
  • निराश मन में आशा तुम जागते हो, राम जी के नाम को सबको सुनाते हो, पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे, नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे. जय हनुमान जय श्री राम!

Hanuman Jayanti Images

Hanuman Jayanti Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | हनुमान जयंती 2019 विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज
Hanuman Jayanti Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | हनुमान जयंती 2019 विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज
Hanuman Jayanti Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | हनुमान जयंती 2019 विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज
Hanuman Jayanti Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | हनुमान जयंती 2019 विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज
Hanuman Jayanti Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | हनुमान जयंती 2019 विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज
Hanuman Jayanti Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | हनुमान जयंती 2019 विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज
Hanuman Jayanti Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | हनुमान जयंती 2019 विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज
Hanuman Jayanti Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | हनुमान जयंती 2019 विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज
Hanuman Jayanti Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | हनुमान जयंती 2019 विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज
Hanuman Jayanti Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | हनुमान जयंती 2019 विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज

आज के समय में लोग वाट्सएप और फेसबुक का काफी संख्या में इस्तेमाल करते है और दूर रहने वाले अपनों को हनुमान जयंती की मुबारकबाद देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते है| इसीलिए हम आपके साथ ढेर सारे अच्छे-अच्छे मैसेज, sms, स्टेटस, शायरी, कोट्स बधाई सन्देश शेयर करे रहे है| उम्मीद है की आपको ये पसंद आएँगे|

Roop Chaturdashi Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images |रूप चतुर्दशी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज

$
0
0

Roop Chaturdashi Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | रूप चतुर्दशी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज (yam chaturdashi or roop chaudas) आज देशभर में रूप चतुर्दशी का त्यौहार बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है। रूप चतुर्दशी को यम चतुर्दशी और रूप चौदस के नाम से भी जाना जाता है। हर साल यह त्यौहार धनतेरस के अगले दिन और दिवाली से एक दिन पहले मनाया जाता है। इस साल रूप चतुर्दशी का पर्व 26 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। इस पर्व को लोग छोटी दिवाली और नरक चतुर्दशी के रूप में बी मनाते है। इस दिन यमराज की पूजा करने और व्रत रखने की परंपरा है। रूप चतुर्दशी के इस पर्व पर अपने दोस्तों और परिजनों को रूप चतुर्दशी विशेस, मैसेज, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज शेयर कर उन्हें इस दिन की बधाई दें।

Roop Chaturdashi Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | रूप चतुर्दशी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज
Roop Chaturdashi Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | रूप चतुर्दशी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज

Roop Chaturdashi Wishes

रूप चतुर्दशी या यम चतुर्दशी के दिन जो व्‍यक्ति सूर्योदय से पूर्व अभ्‍यंग स्‍नान यानी तिल का तेल लगाकर अपामार्ग (एक प्रकार का पौधा) यानी कि चिचिंटा या लट जीरा की पत्तियां जल में डालकर स्नान करता है, उसे यमराज की व‍िशेष कृपा म‍िलती है. नरक जाने से मुक्ति म‍िलती है और सारे पाप नष्‍ट हो जाते हैं. स्‍नान के बाद सुबह-सवेरे राधा-कृष्‍ण के मंदिर में जाकर दर्शन करने से पापों का नाश होता है और रूप-सौन्‍दर्य की प्राप्ति होती है. माना जाता है कि महाबली हनुमान का जन्म इसी दिन हुआ था इसीलिए बजरंगबली की भी विशेष पूजा की जाती है.

दीयों के संग, खुशियों के रंग
हो जाए मलंग, लेके नयी उमंग
नरक चतुर्दशी की ढेरों शुभकामनाएं

सत्य पर विजय पाकर
काली चौदस मनाए
मन में श्रद्धा और विश्वास रख कर
हर मनोकामना को पूरा होता पाए
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं

Roop Chaturdashi Messages SMS

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से
विद्या मिले सरस्वती से
धन मिले लक्ष्मी से
खुशियां मिले रब से
प्यार मिले सब से
यही दुआ है दिल से
हैप्पी नरक चतुर्दशी

Roop Chaturdashi Status

चाँद को चांदनी मुबारक
सूरज को रोशनी मुबारक
आपको और आपके पूरे परिवार को
रूप चतुर्दशी और दिवाली मुबारक

दीयों के संग, खुशियों के रंग
हो जाए मलंग, लेके नयी उमंग
रूप चतुर्दशी की ढेरों शुभकामनाएं

Roop Chaturdashi Shayari

जैसे कृष्ण भगवान ने नरकासुर का नाश किया
वैसे ही भगवान आपके जीवन से दुखों का नाश करे
रूप चतुर्दशी की शुभकामनाएं

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से
विद्या मिले सरस्वती से
धन मिले लक्ष्मी से
खुशियां मिले रब से
प्यार मिले सब से
यही दुआ है दिल से
हैप्पी रूप चतुर्दशी!!

Roop Chaturdashi Status

धनतेरस के दूसरे दिन छोटी दिवाली
सुख सम्पदा आपके जीवन में आये
लक्ष्मी जी आपके घर में समायें
भूल कर भी आपके जीवन में
कभी दुःख ना आ पाए
हैप्पी छोटी दिवाली

Narak Chaturdashi Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | नरक चतुर्दशी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज!

Roop Chaturdashi Quotes

पूजा से भरी थाली है
चारों ओर खुशहाली है
आओ मिलकर मनाएं ये दिन
आज छोटी दिवाली है
आपके और आपके परिवार को छोटी दिवाली की ढेरों बधाई

Roop Chaturdashi Images

Roop Chaturdashi Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | रूप चतुर्दशी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज
Roop Chaturdashi Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | रूप चतुर्दशी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज
Roop Chaturdashi Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | रूप चतुर्दशी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज
Roop Chaturdashi Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | रूप चतुर्दशी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज

Diwali Ki Shubhkamnaye Sandesh |दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Deepawali Shubhechha in Marathi

$
0
0

Diwali Ki Shubhkamnaye Sandesh | दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Deepawali Shubhechha in Marathi: आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! इस साल देशभर में दिवाली का त्यौहार 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा| दिवाली या दीपावली दीपो का त्यौहार है| इस दिन हर जगह दिए जलाए जाते है और घर और बाहर हर होने को रोशनी से सजाया जाता है| दिवाली का त्यौहार भारत सहित अन्य देशों में भी बढ़ी धूम- धाम के साथ मनाया जाता है| दिवाली के दिन लोग अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को दिवाली की शुभकामनाएं देते है| आज हम आपके लिए दिवाली की शुभकामना संदेश लेकर आए है| जिनकी मदद से आप अपने चाहने वालो को हैप्पी दिवाली 2019 कहे!

दिवाली की शुभकामनाएं संदेश | Diwali Ki Shubhkamnaye

Diwali Ki Shubhkamnaye Sandesh

दिवाली का त्यौहार क्यों मनाया जाता है? इसके बारे में तो आप सभी जानते ही है| दिवाली के दिन माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है| दिवाली की सुबह से ही लोग एक दूसरे को बधाई संदेश भेजना शुरू कर देते है| तो फिर आप क्यों पीछे रहे जल्दी से नीचे दिए गए दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश में से एक अच्छा सा संदेश कॉपी करें और सोशल मीडिया के जरिए भेजिए अपने चाहने वालों को|

दीपावली का ये पावन त्योहार,
जीवन में लाये खुशियां अपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार!!

रोशन हो जाये घर आपका,
सज उठे आपकी पूजा की थाली,
दिल में यही उमंग है मेरे,
खुशियां लाये आपके लिए यह दिवाली
Happy Diwali

दिवाली की शुभकामनाएं संदेश | Diwali Ki Shubhkamnaye

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 2019

हर घर में हो उजाला, आए ना कभी रात काली,
हर घर में मने खुशियां, हर घर में हो दीवाली

दीपावली का पावन दिन,
खुशियों की सौगात लाया..
चम् चम् करते दीपशिखा में,
माँ का वरदान पाया
आप सभी को दीपावली की शुभकामनाएं!!

तमाम जहाँ जगमगाया,
फिर से त्योंहार रौशनी का आया,
कोई तुम्हे हमसे पहले ना दे दे बधाइयाँ,
इसलिए ये पैगाम ऐ मुबारक,
सबसे पहले भिजवाया
दीपोत्सव की हार्दिक बधाई!!

दिवाली की शुभकामनाएं संदेश | Diwali Ki Shubhkamnaye

Deepawali Shubhechha in Marathi

दीयों की रोशनी,
पटाखों का धमाल,
सूरज की किरणें खुशियों की
बौछार, चांद की
चांदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको
दिवाली का त्यौहार!!

झिलमिलाते दीपों की
रोशनी से प्रकाशित
ये दीपावली आपके
घर में
सुख समृद्धि और
आशीर्वाद ले कर आए
शुभ दीपावली!

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से
विद्या मिले सरस्वती से
दौलत मिले लक्ष्मी से
प्यार मिले सब से
दिवाली के अवसर पर
यही दुआ है दिल से
हैप्पी दिवाली!

Diwali Ki Shubhkamnaye Sandesh | दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Deepawali Shubhechha in Marathi
Diwali Ki Shubhkamnaye Sandesh | दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Deepawali Shubhechha in Marathi

Diwali Ki Hardik Badhai

दीपावली में दीपों
का दीदार हो,
और खुशियों की
बौछार हो।
शुभ दीपावली!

Roop Chaturdashi Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | रूप चतुर्दशी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज

दीपावली आए तो
रंगी रंगोली,
दीप जलाए, धूम
धड़ाका,
छोड़ा पटाखा, जली
फुलझडि़यां
सबको भाए..
आप सबको दीपावली
की शुभकामनाएं!

deepawali ki hardik badhai message

दीपक का प्रकाश हर
पल आपके जीवन में
नई रोशनी लाए,
बस यही शुभकामना
है आपके लिए इस
दीपावली में।
शुभ दीपावली!

दीप जलते जगमगाते रहें,
हम आपको, आप हमें
याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है,
दुआ है हमारी कि,
आप चाँद की तरह
जगमगाते रहें,
दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं!

Diwali Ki Shubhkamnaye Sandesh | दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Deepawali Shubhechha in Marathi
Diwali Ki Shubhkamnaye Sandesh | दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Deepawali Shubhechha in Marathi

deepawali ki shubhkamnaye sandesh

दीपावली है पर्व दीपों का,
खुशियों और आनंद का,
उजाला और उल्लास का
दीपावली की हार्दिक
शुभकामनाएं!

श्री राम जी आपके संसार में
सुख की बरसात करें,
और दुखों का नाश करें
प्रेम की फुलझड़ी से
आपका घर आंगन रौशन हो
आपको दीपावली की
हार्दिक शुभकामनाएं!

shubh deepawali

इस दीपावली में आप धूम मचाएं,
और मौज मनाएं,
आप सभी को दीपावली
की बधाई !

दीपावली आए
साथ अपने खुिशयां लाए
बिछड़े थे हम जिनके
साथ बचपन में,
फुलझडि़यां उनकी याद लाए।
क्या हुआ अगर हम साथ
नहीं आज उनके,
उनकी याद लिए ये
दीपावली तो आए।
दीपावली की हार्दिक बधाई!

Diwali Ki Shubhkamnaye Sandesh | दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Deepawali Shubhechha in Marathi
Diwali Ki Shubhkamnaye Sandesh | दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Deepawali Shubhechha in Marathi

दीपावली शुभकामना पत्र

दीप जलते जगमगाते रहें
हम आपको आप हमे याद आते रहें
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी
आप यूँही दिये की तरह जगमगाते रहें||
|| आपको दीपावली की शुभकामनाएँ ||

दिवाली में आपके यहां
धनराशि की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का वास हो,
और संकटों का नाश हो।
आप हर दिल पर राज करें
और आप के घर में
शांति का वास हो।
हैप्पी दीपावली!

दीपावलीच्या हार्दिक शुभेच्छा

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों से गगन से सालाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है..
|| हैप्पी दिवाली ||

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
जीवन में आयें खुशियाँ आपार
दिवाली की शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार|

दीयो की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
ऐसे आये झूम के यह दिवाली,
हर तरह खुशियों का मोसम हो|

दीवापली के शुभ अवसर पर याद आपकी आए,
शब्द शब्द जोड़ कर देते तुम्हें बधाई
|| शुभ दीवापली ||

Diwali Ki Shubhkamnaye Sandesh | दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Deepawali Shubhechha in Marathi
Diwali Ki Shubhkamnaye Sandesh | दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Deepawali Shubhechha in Marathi

दिवाळी शुभेच्छा

दिवाळीचा पहिला दिवा लागता दारी,
सुखाचे किरण येती घरी,
पुर्ण होवोत तुमच्या सर्व ईच्छा,
आमच्याकडुन दिवाळीच्या हार्दिक शुभेच्छा

गणेशपूजा, लक्ष्मीपूजा, दीपपूजा दिवाळीला,
उधाण येवो आनंदाला, उत्साहाला, हर्षालहासाला,
वंदन करूया मनोभावे आज त्या मांगल्याला.
दिवाळीच्या अमाप शुभेच्छा

दीपावलीच्या हार्दिक शुभेच्छा

नवा गंध, नवा वास
नव्या रांगोळीची नवी आरास,
स्वप्नातले रंग नवे,
आकाशातले असंख्य दिवे

पुन्हा एक नवे वर्ष,
पुन्हा एक नवी आशा,
तुमच्या कर्तुत्वाला पुन्हा एक नवी दिशा
नवे स्वप्न, नवे क्षितीज,
सोबत माझ्या दिवाळीच्या हार्दिक शुभेच्छा

Diwali shubhechha marathi

धनलक्ष्मी, धान्यलक्ष्मी, धैर्यलक्ष्मी, शौर्यलक्ष्मी,
विद्यालक्ष्मी, कार्यलक्ष्मी, विजयालक्ष्मी, राजलक्ष्मी..
या दिपावलीत या अष्टलक्ष्मी तुमच्यावर धनाचा वर्षाव करोत

दिन दिन दिवाळी, गायी म्हशी ओवाळी,
इडा पीडा जाऊदेत, बळीचं राज्यं येउ दे

deepawali ki hardik shubhkamnaye images

Diwali Ki Shubhkamnaye Sandesh | दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Deepawali Shubhechha in Marathi
Diwali Ki Shubhkamnaye Sandesh | दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Deepawali Shubhechha in Marathi
Diwali Ki Shubhkamnaye Sandesh | दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Deepawali Shubhechha in Marathi
Diwali Ki Shubhkamnaye Sandesh | दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Deepawali Shubhechha in Marathi
Diwali Ki Shubhkamnaye Sandesh | दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Deepawali Shubhechha in Marathi
Diwali Ki Shubhkamnaye Sandesh | दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Deepawali Shubhechha in Marathi
Diwali Ki Shubhkamnaye Sandesh | दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Deepawali Shubhechha in Marathi
Diwali Ki Shubhkamnaye Sandesh | दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Deepawali Shubhechha in Marathi
Diwali Ki Shubhkamnaye Sandesh | दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Deepawali Shubhechha in Marathi
Diwali Ki Shubhkamnaye Sandesh | दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Deepawali Shubhechha in Marathi

उम्मीद करते है की दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 की यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी| इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें| ऐसी ही अन्य दिवाली से जुड़ी पोस्ट के लिए इस साइट के होम पेज पर विजिट करें में और दिवाली लिखकर सर्च करें|


Happy Diwali Wishes in Hindi | Deepawali Wishes in Marathi |दिवाली विशेस 2019

$
0
0

Happy Diwali Wishes in Hindi | Deepawali Wishes in Marathi | दिवाली विशेस 2019: दीपो का त्यौहार दिवाली आ चूका है| उम्मीद करते है आपने दिवाली की सभी तैयारी पूरी कर ली होगी और अब दिवाली अब सभी दिवाली से जुड़े विशेस सर्च कर रहे होंगे| दिवाली विशेस इन हिंदी आपको यहाँ इस पोस्ट में मिलेंगे| दिवाली का त्यौहार आने से पहले ही दिवाली के संदेश आना शुरू हो जाते है| आप भी अपने चहेते लोगों को हैप्पी दिवाली 2019 विश करें और दिवाली यह प्यारा सा त्यौहार खुशियाँ उनके साथ शेयर करें|

हैप्पी दिवाली 2018 विशेस | Happy Diwali Wishes in Hindi

Happy Diwali Wishes in Hindi

झिलमिलाते दीपों की,
रोशनी से प्रकाशित,
ये दीपावली आपके घर में,
सुख-समृद्धि और,
आशीर्वाद ले कर आए!!
शुभ दीपावली 2019…

******

ये दिवाली आपके जीवन में,
खुशियों की बरसात लाए,
धन और शौहरत की बौछार करे!!
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं…

Deepawali Wishes in Marathi

सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर.
! शुभ दीवाली !

दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार.
दिवाली की शुभकामनाएं…!

हैप्पी दिवाली 2018 विशेस | Happy Diwali Wishes in Hindi

Diwali Wishes for friend

दीपावली में दीपों का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो!!
शुभ दीपावली 2019…

*****

Diwali Ki Shubhkamnaye Sandesh | दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Deepawali Shubhechha in Marathi

सुख संपदा आपके जीवन में आए,
लक्ष्मी जी आपके घर में समाए,
भूल कर भी आपके जीवन में,
आगे कभी भी एक दुख ना आए!!
हैप्पी दीपावली…

दिवाली विशेस 2019

दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडि़यां सबको भाए..
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!

हैप्पी दिवाली 2018 विशेस | Happy Diwali Wishes in Hindi

Diwali Wishes

दिवाली की Light,
करे सब को Delight,
पकड़ो मस्ती की Flight,
धूम मचाओ All Night!

******

आशीर्वाद मिले बड़ों से,
सहयोग मिले अपनों से,
खुशियाँ मिले जग से,
दौलत मिले रब से,
यही दुआ करते हैं हम दिल से

हैप्पी दिवाली 2018 विशेस | Happy Diwali Wishes in Hindi

Deepawali wishes

इस दिवाली जलाना हज़ारो दिये
खूब करना उजाला ख़ुशी के लिये
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये

तू जगमगाये, तेरा दीप जगमगाये
सारे जहांन की खुशिया तेरे भी घर को आये
गंगा और यमुना सा निर्मल हो तेरा मन
अम्बर और धरा सा स्वछ हो तेरा तन
इस नगर में तेरी ज्योति चमचमाए
तू जगमगाये तेरा दीप जगमगाये
दिवाली के त्यौहार की शुभकामनाएं’

Diwali wishes in Telugu

हैप्पी दीपावली विशेष हिंदी में
रात को जल्दी से नींद आ गयी,
सुबह उठे तो दिवाली आ गयी,
सोचा विश करूँ आप को दिवाली
देखा तो आपकी मिस कॉल पहले से ही आ गयी
Happy Deepavali 2019

ज्योति-पर्व है,ज्योति जलाएं,
मन के तम को दूर भगाएं।
दीप जलाएं सबके घर पर,
जो नम आँखें उनके घर पर।
हर मन में जब दीप जलेगा,
तभी दिवाली पर्व मनेगा।

diwali wishes in odia

दीप जलते रहे जगमगाते रहे,
हम आपको-आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी,
आप फूलो की तरह मुस्कुराते रहे
विश यू हैप्पी दीपावली

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना..!

diwali wishes to boss

दीपों का उजाला, पटाकों का रंग,
धुप की खुशबु, प्यार भरी उमंग,
मिठाई का स्वाद, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार

हर दम खुशिया हो साथ,
कभी दामन ना हो खाली।
हम सब की तरफ से,
विश यू हैप्पी दिवाली।

diwali wishes for teacher

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये
Wish You A Very Happy Diwali

जगमग जगमग दीप जले,
रोशन घर का हो हर कोना,
प्रकाश के जैसे उज्जवल तन हो,
जन जन स्वजन और निर्मल मनन हो
रोशनी का आगाज़ जहां हो
तुम वहां हो हम वहां हो,
दूर तक ना अन्धकार हो,
शुभकामनाये यही है हमारी
सतरंगी हर दिवाली हो !

deepavali wishes in tamil

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये
हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये
दिवाली की शुभकामनाएं

दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली
! शुभ दीवाली !

diwali wishes for girlfriend

दिवाली पर दीयों में रौशनी की चकाचोंध हो
दिवाली पर दिलों में प्यार की सुगंध हो
छोड़ो यारों कुछ भी हो, मगर एक वादा दो
जलाएंगे, लेकिन दिए, पटाके, मोमबत्तियां
भुजाएँगे, लेकिन जलते हुए दिलों की चिंगारियां

दोस्ती होगी जहाँ, वही अपनी दीपावली होंगी,
चेहरे पर हंसी और साथ में मस्तियाँ होंगी,
मिलेंगे जब यारो से सब यार
तभी तो दीपावली पर खुशियां ही खुशियां होंगी

deepawali wishes in gujarati

दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं
शुभ दिवाली 2019

होगी रौशनी और सजेगे घर और बाजार
मिल कर गले एक दूजे के बनायेगे खुशियों का त्यौहार,
देखो आ रही है दिवाली
हा जी आ रही है दिवाली हो जाओ तैयार..
हैप्पी दिवाली इन एडवांस

हिन्दू धर्म लोगों के लिए दिवाली सबसे बड़ा त्यौहार है| दिवाली का त्यौहार देशभर के हर हिस्से में हर वर्ग के लोग बड़ी ही हर्षोउल्लास के साथ मनाते है| दिवाली पर घर हो या बाजार हर जगह को बड़ी ही अच्छी तरह से सजाया जाता है| दिवाली के दिन लोग एक दूसरे मिठयां दी जाती है और श्याम के वक्त एक विशेष पूजा अर्चना होती है|

Dev Diwali Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images |देव दिवाली विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज

$
0
0

Dev Diwali Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | देव दिवाली विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज (Deepawali 2019): आज देशभर में देव दीपावली या दिवाली का पवन त्यौहार बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है| देव दीपावली का पर्व दिवाली से ठीक 15 दिन बाद में मनाया जाता है| इस साल देव दीपावली का त्यौहार 12 नवंबर शुक्रवार को मनाया जा रहा है| आज का दिन हिन्दू धर्म के लोगों के लिए काफी महत्व रखता है| आज देव दिवाली के साथ कार्तिक पूर्णिमा है जिसका हिन्दू धर्म में एक विशेष महत्व है| देव दिवाली के इस पावन अवसर पर अपने दोस्तों और परिजनों को देव दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए नीचे शेयर किये गए देव दिवाली से जुड़े प्यारे मैसेज, शायरी, स्टेटस, एसएमएस, इमेज सोशल मीडिया के जरिए उन्हें भेजकर हैप्पी देव दिवाली 2019 विश करें|

देव दिवाली मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, इमेज

Dev Diwali Wishes

दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
शुभ देव दिवाली!!

*****

एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें
आप सभी को देव दिवाली मुबारक

*****

कार्तिक पूर्णिमा मैसेज, SMS, कोट्स, शुभकामना संदेश, इमेज

Dev Diwali Messages, SMS

पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटो का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
देव दिवाली पर हमारी यही शुभकामना

हर दम खुशियां हो साथ
कभी दमान न हो खाली
हम सब की तरफ से
विश यू हैप्पी देव दिवाली

Dev Diwali Status

दीप जलते जगमगाते रहे
हम आपको आप हमें याद आते रहे
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी
आप चाँद की तरह जगमगाते रहे
आप सभी को देव दिवाली मुबारक

*****

धन की वर्षा हो इतनी की
हर जगह आपका नाम हो
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी
ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो
देव दिवाली की शुभकामनाएं!!

Dev Diwali Shayari

दिवाली का ये पावन त्यौहार
जीवन में लाए खुशियों अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करे स्वीकार
आप सभी को देव दिवाली मुबारक

*****

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के ये दिवाली
हर तरफ खुशियों का मौसम हो
आप सभी को देव दिवाली मुबारक

Dev Diwali Quotes

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नई खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूलकर
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना
आपको देव दिवाली की शुभकामनाएं!!

Happy Diwali Wishes in Hindi | Deepawali Wishes in Marathi | दिवाली विशेस 2019

दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
शुभ देव दिवाली

Dev Diwali Images

देव दिवाली मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, इमेज देव दिवाली मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, इमेज देव दिवाली मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, इमेज

देव दिवाली का त्यौहार मुख्य तौर पर उत्तर भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के वाराणसी या बनारस में मनाया जाता है| देव दिवाली के अवसर पर बनारस के घाट पर दिए जलाए जाते है और और सभी घाटों को दिए की रौशनी से जगमग किया जाता है| उम्मीद है की आपको देव दिवाली से जुड़े ये प्यारे मैसेज, शुभकामना संदेश पसंद आए होंगे| इन्हे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें|

शुभ दिवाली रंगबिरंगी कलरफुल फ्लावर्स रंगोली डिजाईन चित्र फोटो इमेज

$
0
0

शुभ दिवाली रंगबिरंगी कलरफुल फ्लावर्स रंगोली डिजाईन चित्र फोटो इमेजरंगोली भारत की प्राचीन सांस्कृतिक परंपरा और लोक-कला में से एक है। अलग अलग प्रदेशों में रंगोली के नाम और उसकी शैली में भिन्नता हो सकती है लेकिन इसके पीछे भावना और संस्कृति में पूर्ण रूप से समानता है। इसकी यही विशेषता इसे विविधता देती है और इसके विभिन्न चरणों को भी प्रदर्शित करती है। इसे सामान्यतः त्योहार, व्रत, पूजा, उत्सव विवाह आदि शुभ अवसरों पर सूखे और प्राकृतिक रंगों से बनाया जाता है। इसमें साधारण ज्यामितिक आकार हो सकते हैं या फिर देवी देवताओं की आकृतियाँ। इनका प्रयोजन सजावट और सुमंगल है। इन्हें प्रायः घर की महिलाएँ बनाती हैं।

रंगोली का इतिहास

रंगोली को अल्पना के नाम से भी जाना जाता है। यहाँ तक की पौराणिक सभ्यताओं में भी इनके चित्र पाए गए हैं जो कि इस बात का प्रमाण हैं की उस ज़माने में भी लोग रंगोली बनाया करते थे। ‘अल्पना’ शब्द संस्कृत के – ‘ओलंपेन’ शब्द से जन्मा है, ओलंपेन का मतलब होता है – लेप करना। प्राचीन काल में लोगों का ये विश्वास था कि ये कलात्मक चित्र शहर व गाँवों को धन-धान्य से परिपूर्ण रखने में समर्थ होते है और अपने जादुई प्रभाव से संपत्ति को सुरक्षित रखते हैं। इसी दृष्टिकोण से अल्पना कला का धार्मिक और सामाजिक अवसरों पर प्रचलन हुआ।

आखिर क्यों बनाते हैं रंगोलियाँ ?

रंगोली बनाना धार्मिक, सांस्कृतिक आस्थाओं का प्रतीक है। यह आध्यात्मिक प्रक्रिया का एक हम अंग है। तभी तो विभिन्न हवनों एवं यज्ञों में ‘वेदी’ का निर्माण करते समय भी माँडने बनाए जाते हैं। ग्रामीण अंचलों में घर-आँगन बुहारकर लीपने के बाद रंगोली बनाने का रिवाज आज भी विद्यमान है। इसे बनाने के पीछे के दो कारण है पहला भूमि शुद्धिकरण एवं समृद्धि। यह जानते हुए भी कि यह रंगोली कल धुल जाएगी, जिस प्रयोजन से की जाती है, वह हो जाने की कामना ही सबसे बड़ी है। त्योहारों के अतिरिक्त घर-परिवार में अन्य कोई मांगलिक अवसरों पर या यूँ कहें कि रंगोली सजाने की कला अब सिर्फ पूजागृह तक सीमित नहीं रह गई है।

शुभ दिवाली रंगबिरंगी रंगोली डिजाईन

1466147751-3608

%e0%a4%b6%e0%a5%81%e0%a4%ad-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a4%82%e0%a4%97

%e0%a4%b6%e0%a5%81%e0%a4%ad-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a4%82%e0%a4%97

%e0%a4%b6%e0%a5%81%e0%a4%ad-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a4%82%e0%a4%97

%e0%a4%b6%e0%a5%81%e0%a4%ad-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a4%82%e0%a4%97

शुभ दीपावली कलरफुल रंगोली डिजाईन

%e0%a4%b6%e0%a5%81%e0%a4%ad-%e0%a4%a6%e0%a5%80%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%b2%e0%a4%b0%e0%a4%ab%e0%a5%81%e0%a4%b2-%e0%a4%b0%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%b2

%e0%a4%b6%e0%a5%81%e0%a4%ad-%e0%a4%a6%e0%a5%80%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%b2%e0%a4%b0%e0%a4%ab%e0%a5%81%e0%a4%b2-%e0%a4%b0%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%b2

%e0%a4%b6%e0%a5%81%e0%a4%ad-%e0%a4%a6%e0%a5%80%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%b2%e0%a4%b0%e0%a4%ab%e0%a5%81%e0%a4%b2-%e0%a4%b0%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%b2

%e0%a4%b6%e0%a5%81%e0%a4%ad-%e0%a4%a6%e0%a5%80%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%b2%e0%a4%b0%e0%a4%ab%e0%a5%81%e0%a4%b2-%e0%a4%b0%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%b2

%e0%a4%b6%e0%a5%81%e0%a4%ad-%e0%a4%a6%e0%a5%80%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%b2%e0%a4%b0%e0%a4%ab%e0%a5%81%e0%a4%b2-%e0%a4%b0%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%b2

रंगोली के प्रकार ?

रंगोली दो प्रकार की होती हैं। सूखी और गीली। दोनों में एक फ्रीस्टाइल तकनीक से और दूसरी बिंदुओं को जोड़कर बनाई जाती है। बिंदुओं को जोड़कर बनाई जाने वाली रंगोली के लिए पहले सफेद रंग से जमीन पर किसी विशेष आकार में निश्चित बिंदु बनाए जाते हैं फिर उन बिंदुओं को मिलाते हुए एक सुंदर आकृति आकार ले लेती है।

रंगों का इस्तेमाल हुए सुन्दर रंगोली बनाना बेहद ही मुश्किल काम है इसलिए बाज़ारों में अब रंगोली डिजाईन के स्टीकर भी मिलने लगे हैं। जिसमें मेहनत करने का कोई काम ही नहीं है बस आपको उस स्टीकर को जमीन पर अपनी मनचाही जगह पर लगा देना है बस तैयार हो गयी आपकी रंगोली।

पौराणिक कथा

रंगोली के संबंध में पुराणों में कई कथाएँ प्रचलित हैं। चित्रकला पर पहले भारतीय ग्रंथ ‘चित्र लक्षण’ में एक कथा का उल्लेख आता है, वह इस प्रकार है- एक राजा के पुरोहित का बेटा मर गया। ब्रह्मा ने राजा से कहा कि वह लड़के का रेखाचित्र ज़मीन पर बना दे ताकि उस में जान डाली जा सके। राजा ने ज़मीन पर कुछ रेखाएँ खींचीं, यहीं से अल्पना या रंगोली की शुरुआत हुई। इसी सन्दर्भ में एक और कथा है कि ब्रह्मा ने सृजन के उन्माद में आम के पेड़ का रस निकाल कर उसी से ज़मीन पर एक स्त्री की आकृति बनाई। उस स्त्री का सौंदर्य अप्सराओं को मात देने वाला था, बाद में वह स्त्री उर्वशी कहलाई। ब्रह्मा द्वारा खींचीं गई यह आकृति रंगोली का प्रथम रूप है।

Diwali Shayari in Hindi | Deepawali ki Shayari |दिवाली की शायरी 2019

$
0
0

Diwali Shayari in Hindi | Deepawali ki Shayari | दिवाली की शायरी 2019: दिवाली भारत का प्रमुख त्यौहार में से एक है। दिवाली या दीपावली हिन्दू धर्म के लोगों का सबसे बाद त्यौहार है जो काफी धूम-धाम के साथ हिन्दू समुदाय के लोगों के द्वारा मनाया जाता है। लेकिन इस त्यौहार को हिन्दू ही नहीं अन्य समुदाय के लोग भी मिलजल कर मनाते है। हर साल दिवाली के त्यौहार का हर किसी को बड़ी उत्सुकता से इंतजार रहता है। दिवाली के दिन की बधाई देने के लिए लोग तरह के आईडिया ढूंढते है और अच्छे-अच्छे मैसेज या फिर संदेश सर्च करते है। हर कोई चाहता है की उसका बधाई सन्देश सबसे अलग और निराला हो तो दोस्तों आज हम आपके लिए दिवाली पर शायरी लेकर है जो हिंदी भाषा में दी जा रही है। दीपावली पर इन शायरी को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर उन्हें इस दिन कीबधाई दें सकते है।

Diwali Shayari in Hindi | Deepawali ki Shayari | दिवाली की शायरी 2019
Diwali Shayari in Hindi | Deepawali ki Shayari | दिवाली की शायरी 2019

Diwali Shayari in Hindi

एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें
आप सभी को दिवाली मुबारक

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के ये दिवाली
हर तरफ खुशियों का मौसम हो
आप सभी को दिवाली मुबारक

Deepawali ki Shayari

तमाम जहाँ जगमगाएगा
फिर से त्यौहार रोशनी का आया
कोई तुम्हें हमसे पहले
ना देदे बधाई
इसलिए
ये पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले हमने भिजवाया
“दिवाली मुबारक”

Diwali Ki Shubhkamnaye Sandesh | दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Deepawali Shubhechha in Marathi

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नई खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूलकर
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना
आपको इस दिवाली की शुभकामनाएं

दिवाली की शायरी 2019

पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटो का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना

हर दम खुशियां हो साथ
कभी दमान न हो खाली
हम सब की तरफ से
विश यू हैप्पी दिवाली

Happy Diwali Shayari

दीप जलते जगमगाते रहे
हम आपको आप हमें याद आते रहे
जब तक ज़िन्दगी है
दुआ है हमारी
आप चाँद की तरह जगमगाते रहे
आप सभी को दिवाली मुबारक

दिवाली पर्व है खुशियों का
उजालो का, लक्ष्मी का
इस दिवाली आपकी ज़िन्दगी खुशियों से भरी हो
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो
“हैप्पी दिवाली”

Dev Diwali Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | देव दिवाली विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज

Diwali Par Shayari

दीपावली का ये पावन त्यौहार
जीवन में लाए खुशियों अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करे स्वीकार
आप सभी को दिवाली मुबारक

अँधेरा हुआ दूर रात के साथ
नयी सुबह आई दिवाली के साथ
अब आंखे खोलो देखों एक संदेश आया है
दिवाली की शुभकामना साथ लाया है
हैप्पी दिवाली

Diwali Shayari in Hindi | Deepawali ki Shayari | दिवाली की शायरी 2019
Diwali Shayari in Hindi | Deepawali ki Shayari | दिवाली की शायरी 2019

Funny Diwali Shayari

दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
शुभ दीपवाली

दीप जगमगाते रहे
सबके घर झिलमिलाते रहे
साथ हो सब अपने
सब यूँही मुस्कुराते रहे
हैप्पी दीपावली

Happy Diwali Wishes in Hindi | Deepawali Wishes in Marathi | दिवाली विशेस 2019

धन की वर्षा हो इतनी की
हर जगह आपका नाम हो
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी
ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो
दिवाली की शुभकामनाएं

Diwali Shayari in Hindi | Deepawali ki Shayari | दिवाली की शायरी 2019
Diwali Shayari in Hindi | Deepawali ki Shayari | दिवाली की शायरी 2019

दिवाली पर दोस्तों और परिजनों को इस दिन की बधाई दी के लिए शायरी सेंड करना भी एक अच्छा विपल्प है। ऊपर इस पोस्ट में दिवाली पर ढेर सारी शायरी दी गई है हिंदी में जिन्हे आप सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ कर सकते है।

दिवाली पर भाषण 2019 | Diwali Speech in Hindi PDF Download

$
0
0

दिवाली पर भाषण 2019 | Diwali Speech in Hindi PDF Download: दिवाली का त्यौहार देशभर में बड़ी ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। दिवाली का पर्व पूरे भारतवर्ष में हिन्दू धर्म के लोगों के द्वारा विशेषतौर पर मनाया जाता है। हिन्दू धर्म के लिए इस पर्व का एक खास महत्व है और दिवाली को अच्छे से सेलिब्रेट करने के लिए कई महीने पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती है। दिवाली पर देशभर के अलग-अलग हिस्सों में कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। मोहल्ले, सोसाइटी, ऑफिस आदि जगहों पर इस दिन भाषण यानी स्पीच भी दी जाती है। अगर आप इस दिवाली किसी कार्यक्रम में भाषण देने वाले है तो इस आर्टिकल में दिवाली पर भाषण दिए जा रहे है जो आपकी काफी मदद करेंगे।

दिवाली पर भाषण 2019 | Diwali Speech in Hindi PDF Download
दिवाली पर भाषण 2019 | Diwali Speech in Hindi PDF Download

दिवाली पर भाषण 2019

दीवाली एक बहुत ही सुंदर पर्व है जो अपने साथ बहुत सारे खुशयों को ले के आता है | ये रौशनी का त्यौहार है और इससे दीपोत्सव भी कहा जाता है | दीपावली अन्धकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है और इसी तरह ये हमारे जीवन में भी खुशियों का उजाला भर देता है| ये त्यौहार हमारे आपसी रिश्तों को मजबूत करता है और छोटी मोती मन-मुटाव को दूर करके हमारे रिश्तों में मिठास भर देता है |

दीवाली न केवल भारत में पर भारत से बहार भी कई देशों में मनाया जाता है | इस त्यौहार को एक सरकारी अवकाश का दिन होता है जिसमें सारे सरकारी कार्यालय जैसे स्कूल, कॉलेज ,बैंक आदि सब बंद रहते है |दीपावली अनेक धर्मों के लोगों द्वारा मनाया जाता है और ये पर्व की उत्त्पति से अनेक कहानियाँ जुडी है | पर वे सब कहानियां बुराई पर अच्छाई की जीत को, अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाते हैं |

Diwali Par Bhashan Hindi me

दीवाली खासकर इसीलिए मनाई जाती है क्यूंकि उस दिन भगवान् श्री रामचंद्र ने लंकापति रावण का वध करके अपनी धर्मपत्नी सीता को उस राक्षस के चंगुल से छुड़ा कर वापस अपने राज्य अयोध्या पहुंचे थे| भगवान् ने रावण का वध करके बुराई पर अच्छाई की जीत पायी थी इसलिए अयोध्यावासी उनके भव्य भाव से स्वागत करने के लिए पुरे अयोध्या में घी का दीपक जला कर उस अमावास की काली रात्री को दीयों की रौशनी से प्रकाशित कर दिया था |तब से दीपावली त्यौहार को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक माना जाता है और तभी से दशहरा पर्व के 20 दिन बाद ये महान पर्व दीवाली को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है |

Diwali Speech in Hindi

दीपावली त्यौहार का हम सबको बहुत बेसब्री से इंतज़ार रहता है |इसलिए ये त्यौहार आने से करीब 1 महिना पहले से ही हम इसके तैयारियों में जुट जाते हैं |लक्ष्मीजी हमेशा स्वच्छ और साफ़ जगह पर निवास करते हैं इसलिए हम सबसे पहले सफाई से शुरुआत करते हैं | हम अपने पुरे घर, आँगन, और दूकान के अछे से सफाई करके ,उनमें सफेदी और नए रंग भी लगाये जाते हैं |

Diwali Essay in Hindi | दिवाली पर निबंध 2019 | Deepawali Nibandh PDF File Download

दीवाली के 4-5 दिन पहले नए कपडे और साथ में घर के लिए अनेक चीजों जैसे पूजा सामान ,दिया बत्ती,सोना चांदी के सामान, दोस्तों और रिश्तेदारों में बांटने के लिए उपहार आदि ख़रीदे जाते हैं |साथ ही में स्वादिस्ट मिठाइयों का भी प्रबंध किया जाता है |दीवाली के दिन सुबह घर को अछे से धोया जाता है और पुरे घर को फुलून की माला और आम के पत्तों के साथ सजाया जाता है |घर के मुख्या द्वार को केला के पेड़ और पदम् फूलों से सजाया जाता है|

Short Speech on Deepawali

भारत एक ऐसा देश है जहाँ सबसे ज्यादा त्योहार मनाये जाते है, यहाँ विभिन्न धर्मों के लोग अपने-अपने उत्सव और पर्व को अपने परंपरा और संस्कृति के अनुसार मनाते है। दीवाली हिन्दू धर्म के लिये सबसे महत्वपूर्ण, पारंपरिक, और सांस्कृतिक त्योहार है जिसको सभी अपने परिवार, मित्र और पड़ोसियों के साथ पूरे उत्साह से मनाते है। दीपावली को रोशनी का त्योहार भी कहा जाता है। दीपावली, भारत में हिन्दुओं द्वारा मनाया जाने वाला सबसे बड़ा त्योहार है।

Diwali Shayari in Hindi | Deepawali ki Shayari | दिवाली की शायरी 2019

ये बेहद खुशी का पर्व है जो हर साल अक्तूबर या नवंबर के महीने में आता है। हर साल आने वाली दीवाली के पीछे भी कई कहानीयाँ है जिसके बारे में हमें अपने बच्चों को जरूर बताना चाहिये। दीवाली मनाने का एक बड़ा कारण भगवान राम का अपने राज्य अयोध्या लौटना भी है, जब उन्होंने लंका के असुर राजा रावण को हराया था। इसके इतिहास को हर साल बुराई पर अच्छाई के प्रतीक के रुप में याद किया जाता है।

Diwali Bhashan

अपनी पत्नी सीता और छोटे भाई लक्ष्मण के साथ 14 साल का वनवास काट कर लौटे अयोध्या के महान राजा राम का अयोध्या वासियों ने जोरदार स्वागत किया था। अयोध्या वासियों ने अपने राजा के प्रति अपार स्नेह और लगाव को दिल से किये स्वागत के द्वारा प्रकट किया। उन्होंने अपने घर और पूरे राज्य को रोशनी से जगमगा दिया साथ ही राजा राम के स्वागत के लिये आतिशबाजी भी बजाए।

Diwali speech in marathi

दीपावली याला दिवाळी असेही म्हणतात. दीपावली हे हिंदूंच्या मुख्य उत्सवांपैकी एक आहे. कार्तिक महिन्याच्या नवीन चंद्र दिवशी हा उत्सव साजरा केला जातो. हा प्रकाशचा उत्सव आहे. या दिवशी, घरोघरच्या प्रकाशात प्रकाश पडतो.

दीपावली हा एक-दिवसीय उत्सव नाही, परंतु शुक्ल पक्ष दुजपासून कार्तिक कृष्ण त्रयदशीचा आनंद घेतलेल्या लोकांचा हा समूह आहे. हे सण – धन त्रोदशी, नर्क चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा आणि भाऊ दुज आहेत.

Happy Diwali Wishes in Hindi | Deepawali Wishes in Marathi | दिवाली विशेस 2019

दीपावलीच्या रात्री, देवी लक्ष्मी जी, संपत्ती व संपत्ती देवी, आणि भगवान विष्णवनाशक आणि मांगलदार गणेशाची मूर्ती यांची पूजा केली जाते. लक्ष्मी समुद्राच्या मंथन पासून प्राप्त चौदा रत्न एक मणी होते. कार्तिक महिन्याच्या नवीन चंद्रावर लक्ष्मी रत्न यांचा जन्म झाला. त्या दिवसापासून कार्तिक अमावस्या लक्ष्मी पूजाचा उत्सव बनला. लक्ष्मीने गणेशची पूजा केली कारण गणेश संपत्तीचे रक्षण करते आणि सर्व प्रकारचे घृणास्पद सुख नष्ट करते आणि समृद्धी आणते.

Viewing all 800 articles
Browse latest View live