Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all 800 articles
Browse latest View live

जुदाई 2019 मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज

$
0
0

जुदाई 2019 मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज जब कोई व्यक्ति हर पल हमारे पास रहता है और वो एक दिन हम से किसी वजह से जुदा हो जाए तो काफी दुःख होता है| दो प्यार करने प्रेमी हो या फिर दो अच्छे दोस्तों जब जुदा होते है तो काफी दुःख होता है| इंसान हो या फिर जानवर हर किसी को जुदा होने पर काफी दुःख होता है| बस इंसान और जानवर में यही फर्क है की इंसान अपनी भावना को जुदाई मैसेज, एसएमएस, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज के माध्यम से शेयर कर सकता है लेकिन जानवर ऐसा नहीं कर सकता और घुट-घुट कर जीता है| जुदाई मैसेज, sms, कोट्स, शायरी की हिंदी कलेक्शन आपके लिए यहाँ पेश की जा रही है जिसे आप अपने दोस्तों, प्रेमी-प्रेमिका आदि के साथ शेयर कर उसे जुदाई का एहसास दिल सकते है|

जुदाई मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज

जुदाई 2019 मैसेज, SMS

मोहब्बत मेरी भी बहुत असर करती है,
याद आएंगे बहुत,
जरा भूलकर तो देखो…

*****

Best Judai Messages in Hindi

हम तो बिछडे थे तुमको
अपना अहसास दिलाने के लिए,
मगर तुमने तो मेरे बिना,
जीना ही सिख लिया…

******

न कोई किसी से दूर होता है,
न कोई किसी के करीब होता है,
प्यार खुद चल कर आता है,
जब कोई किसीका नसीब होता है…

******

Judai SMS

कोई वादा नहीं फिर भी तेरा इंतज़ार है,
जुदाई के बाद भी तुमसे प्यार है,
तेरे चेहरे की उदासी बता रही है,
मुझसे मिलने के लिये तू भी बेकरार है…!

जुदाई मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज

Judai Shayari in Hindi

तुझे चाहा तो बहुत इजहार न कर सके
कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके
तूने माँगा भी तो अपनी जुदाई माँगी
और हम थे कि तुझे इंकार न कर सके

******

हर एक बात पर वक़्त का तकाजा हुआ
हर एक याद पर दिल का दर्द ताजा हुआ
सुना करते थे ग़ज़लों में जुदाई की बातें
खुद पे बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ

*****

वफ़ा की ज़ंज़ीर से डर लगता है
कुछ अपनी तक़दीर से डर लगता है
जो मुझे तुझसे जुदा करती है
हाथ की उस लकीर से डर लगता है

*****

इन दूरियों को जुदाई मत कहना
इन खामोशियों को रुसवाई मत कहना
हर मोड़ पर याद करेंगे आपको
ज़िन्दगी में साथ नहीं दिया तो बेवफाई मत कहना

जुदाई मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज

Judai Status in Hindi

दिल को धड़कने भी अब पहले सी धड़कती नहीं
साँसे भी अब तेरी जुदाई बर्दाश्त कर सकती नहीं

*******

ना मेरी नीयत बुरी थी… ना उसमे कोई बुराई थी…
सब मुक़द्दर का खेल था… बस किस्मत में जुदाई थी…

******

ये अकेलेपन का अहसास इस कदर दर्द भरा सा है
तन्हाई है, जुदाई है, अश्क है, सब्र अब जुदा सा है…

******

जुदाई हल नही मसलो का,
समझते क्यों नही हो बात मेरी

– बेवफा वक़्त था, तुम थे या मुकद्दर था मेरा, बात इतनी ही है की अंजाम जुदाई निकला।

– बड़ी हिम्मत दी उसकी जुदाई ने, ना अब किसी को खोने का दुःख ना किसी को पाने की चाह।

– ना जाने मेरी मौत कैसी होगी, पर ये तो तय है तेरी जुदाई से बेहतर होंगी।

– जुदाई सहने का अंदाज कोई मुझसे सीखे, रोते है मगर आँखों में आँसूं नहीं होते।

– कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है, जुदाई के बावजूद भी तुझपे अधिकार है।

– कोई रूठे अगर तुमसे तो उसे फ़ौरन मना लेना, इस हाल में अक्सर जुदाई जीत जाती है।

– मुमकिन फैसलों में एक हिज्र का फैसला भी था, हम ने तो एक बात की उसने कमाल कर दिया।

– इतना बेताब न हो मुझसे बिछड़ने के लिए, तुझे आँखों से नहीं मेरे दिल से जुदा होना है।

Judai Quotes in Hindi

जब वादा किया है तो निभाएंगे;
सूरज किरण बन कर छत पर आएंगे;
हम हैं तो जुदाई का ग़म कैसा;
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे

******

तेरी जुदाई भी हमें प्यार करती है,
तेरी याद बहुत बेकरार करती है,
वह दिन जो तेरे साथ गुज़ारे थे,
नज़रें तलाश उनको बार-बार करती हैं.

*******

Judai Status in Hindi

हो जुदाई का सबब कुछ भी मगर,
हम उसे अपनी खता कहते हैं,
वो तो साँसों में बसी है मेरे,
जाने क्यों लोग मुझसे जुदा कहते हैं

Judai Images with msg

जुदाई मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज जुदाई मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज

जुदाई मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज

जुदाई मैसेज 2019, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज
जुदाई मैसेज 2019, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज
जुदाई मैसेज 2019, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज
जुदाई मैसेज 2019, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज
जुदाई मैसेज 2019, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज
जुदाई मैसेज 2019, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज

श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

किसी से जुदा होना काफी बुरा होता है| जुदाई के समय में कुछ भी अच्छा नहीं लगता और हम हर पल उस इंसान और विशेष व्यक्ति की याद में घुटते रहते है| सोशल मीडिया के इस जमाने में आप उस व्यक्ति के लिए जुदाई मैसेज, शायरी, स्टेटस लगाकर उसे अपने से जुदा होने का एहसास दिला सकते है|


2019 सफलता मैसेज, SMS, शायरी, कोट्स, स्टेटस, इमेज

$
0
0

2019 सफलता मैसेज, SMS, शायरी, कोट्स, स्टेटस, इमेज, (Success or safalta) इंसान सपने देखा है और फिर उन्हें पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करता है। इसके लिए वह हर एक मुमकिन कोशिश करने के साथ ही कड़ी मेहनत भी करता है। कुछ को सफलता का स्वाद जल्दी चखने को मिल जाता है तो वही कई लोगों को सफलता का स्वाद चखने में थोड़ा ज्यादा समय लग जाता है। बार- बार कोशिश करने और अपना 100 प्रतिशत देने के बाद भी सफलता नहीं मिलने पर कई लोग परेशान निराश हताश और परेशान हो जाते है। कई लोगों का तो मनोबल ही टूट जाता है। आज हम उन सभी लोगों के लिए सफल होने के लिए कुछ मंत्र यानि सक्सेस मैसेज, स्टेटस, शायरी, कोट्स विथ इमेज के साथ लेकर आए है। इन्हे पढ़ने के बाद आपको अपने सपने पूरा करने में हिम्मत मिलेगी और आप एक बार फिर से पूरे जोश के साथ अपने सपने पूरे करने में लग जाएँगे।

सक्सेस 2019 मैसेज, SMS, शायरी, कोट्स, स्टेटस, इमेज, Success Messages, Shayari, Quotes with Images
सक्सेस 2019 मैसेज, SMS, शायरी, कोट्स, स्टेटस, इमेज, Success Messages, Shayari, Quotes with Images

2019 सफलता मैसेज, SMS

हर कोई इंसान अपने जीवन में सफल होना चाहता है। हर इंसान चाहता है की जो उसने सोचा है वह उसे हासिल करें यानि अपने मकसद जाए। आपने देखा होगा की कई सारे लोग ऐसे होते है जो सपने को अच्छे और बड़े देखते है लेकिन उनमें सफल नहीं हो पाते। सफल लोगों की तुलना में सफल लोगों की संख्या अधिक है। जिसका एक कारण है आत्मविश्वास और मनोबल की कमी होना। आपके घर परिवार, दोस्ती यारी में भी कई ऐसे लोग है जो किसी नए काम को बड़े जोश से करते है लेकिन थोड़े ही समय बाद उनका जोश काम हो जाता है। वह आत्मविश्वास खोने लगते है और फिर वह अंत में असफल हो जाते है।

“हमेशा याद रखिये कि सफलता के लिए किया गया आपका अपना संकल्प किसी भी और संकल्प से ज्यादा महत्त्व रखता है।” – अब्राहम लिंकन

*******

“कार्य  ही सफलता की बुनियाद  है। ” – पाब्लो पिकासो

******

“असफलता से सफलता का सृजन कीजिये. निराशा और असफलता, सफलता के दो निश्चित आधार स्तम्भ हैं।” – डेल कार्नेगी

******

मुझे सफलता का मन्त्र नहीं पता, पर सभी को खुश करने का प्रयास करना ही असफलता का मन्त्र है.  बिल कासबी

सक्सेस 2019 मैसेज, SMS, शायरी, कोट्स, स्टेटस, इमेज, Success Messages, Shayari, Quotes with Images
सक्सेस 2019 मैसेज, SMS, शायरी, कोट्स, स्टेटस, इमेज, Success Messages, Shayari, Quotes with Images

Success Shayari in Hindi

असफलता का एक कारण मनुष्य में आत्मविश्वास और मनोबल की कमी भी होता है। इसलिए आज हम आपके लिए सफलता मैसेज, शायरी, स्टेटस, कोट्स विथ इमेज के साथ लेकर आए है। इन सक्सेस मैसेज, कोट्स को पढ़ने भर से आपके मन में जोश पैदा हो जाएगा और आप अपने कार्य में सफल हो जाएँगे।

सूरज की तपन और बेमौसम बरसात को हमने हंस कर झेला है
मुसीबतो के भरे दलदल मे हमने अपनी ज़िंदगी को धसा का ठेला है
यू ही नहीं कदम चुम रही है सफलता आज इस खुले आसमान तले
ज़माने भर के नामो को पीछे छोड़ा है जब जा कर हमारा नाम फैला है!!

******

जिंदगी जीने का तरीका उन्हीं लोगों को आया है
जिन्होंने अपनी जिंदगी में हर जगह धक्का खाया है,
जमाया है सर्द रातों में खुद को तपती धुप में खुद को तपाया है
वही हुए हैं सफल जिंदगी में, उन्होंने ने ही इतिहास रचाया है।

******

चमक रहा हूँ जो सूरज की तरह तो सब हैरान हैं क्यों?
मेरी सफलता से सब इतना परेशान हैं क्यों?
हर रात टकराया हूँ मैं इक नई मुसीबत से नई सुबह के लिए
सबको दिखा हुनर मेरा लेकिन
किसी ने न पूछा की ये जख्मों के निशान हैं क्यों?

******

मिली जो मंजिल तो कारवां भी बड़ा लग रहा था,
वरना सफ़र में हर शख्स मुझे ठग रहा था,
यूँ ही नहीं पहुंचा हूँ आज मैं इस मुकाम पर
जब सो रहा था ये ‘जग’ तब मैं ‘जग’ रहा था।

सक्सेस 2019 मैसेज, SMS, शायरी, कोट्स, स्टेटस, इमेज, Success Messages, Shayari, Quotes with Images
सक्सेस 2019 मैसेज, SMS, शायरी, कोट्स, स्टेटस, इमेज, Success Messages, Shayari, Quotes with Images

Success Quotes in Hindi

अगर हारने से डर लगता है तो जीतने की इच्छा कभी मत रखना|

******

अगर जीवन में कुछ अच्छा करना है तो सबसे पहले लक्ष्य को निर्धारित करें|

*****

जो सिरफिरे होते हैं वही इतिहास लिखते हैं,समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते हैं|

******

इस दुनिया की कोई भी चीज आपको खुश नहीं कर सकती जब तक आप खुद खुश
होना ना चाहे|

*****

खुशी बड़ी उपलब्धियों में नहीं है बल्कि छोटे-छोटे पलों को जीने में है|

*****

सही समय कभी नहीं आता है जो समय अभी है वही सही समय है|

सक्सेस 2019 मैसेज, SMS, शायरी, कोट्स, स्टेटस, इमेज, Success Messages, Shayari, Quotes with Images
सक्सेस 2019 मैसेज, SMS, शायरी, कोट्स, स्टेटस, इमेज, Success Messages, Shayari, Quotes with Images

safalta Images with shayari

सक्सेस 2019 मैसेज, SMS, शायरी, कोट्स, स्टेटस, इमेज, Success Messages, Shayari, Quotes with Images
सक्सेस 2019 मैसेज, SMS, शायरी, कोट्स, स्टेटस, इमेज, Success Messages, Shayari, Quotes with Images
सक्सेस 2019 मैसेज, SMS, शायरी, कोट्स, स्टेटस, इमेज, Success Messages, Shayari, Quotes with Images
सक्सेस 2019 मैसेज, SMS, शायरी, कोट्स, स्टेटस, इमेज, Success Messages, Shayari, Quotes with Images
सक्सेस 2019 मैसेज, SMS, शायरी, कोट्स, स्टेटस, इमेज, Success Messages, Shayari, Quotes with Images
सक्सेस 2019 मैसेज, SMS, शायरी, कोट्स, स्टेटस, इमेज, Success Messages, Shayari, Quotes with Images
सक्सेस 2019 मैसेज, SMS, शायरी, कोट्स, स्टेटस, इमेज, Success Messages, Shayari, Quotes with Images
सक्सेस 2019 मैसेज, SMS, शायरी, कोट्स, स्टेटस, इमेज, Success Messages, Shayari, Quotes with Images
सक्सेस 2019 मैसेज, SMS, शायरी, कोट्स, स्टेटस, इमेज, Success Messages, Shayari, Quotes with Images
सक्सेस 2019 मैसेज, SMS, शायरी, कोट्स, स्टेटस, इमेज, Success Messages, Shayari, Quotes with Images

श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

इन सक्सेस मैसेज, एसएमएस, शायरी, कोट्स, स्टेटस, इमेज को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। ताकि उनका भी खुद पर आत्मविश्वास बढे और वह अपने कार्य में सफल हो सके। उम्मीद करते है की आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। ऐसी ही अन्य पोस्टर को पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें।

दशहरा 2019 विशेस, मैसेज, sms, कोट्स, स्टेटस, इमेज, Happy Dussehra Wishes, Messages, Status, Images

$
0
0

दशहरा 2019 विशेस, मैसेज, कोट्स, स्टेटस, इमेज, Happy Dussehra Wishes, Messages, sms, Status, Images: दशहरा की आप सभी को हार्दिक शुभकमनाएं! दशहरा का त्यौहार देशभर में बड़ी ही धूम से मनाया जाता है| इस साल दशहरा का त्यौहार 8 अक्टूबर को मनाया जाएगा| दशहरा के दिन देश के हर हिस्से में रावन का दहन किया जाता है| रावण का दहन भगवान श्री राम के वध करने के बाद ही चला आ रहा है रावण दहन के दिन आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को दशहरा की शुभकामना देने के लिए आप हैप्पी दशहरा विशेस, मैसेज, कोट्स, शायरी, इमेज, स्टेटस को भेजकर कहे|

हैप्पी दशहरा विशेस, मैसेज, कोट्स, स्टेटस, इमेज

दशहरा 2019 विशेस Wishes

दशहरा के दिन देश का कई हिस्सों में मैले का भी आयोजन होता है| दशहरा के से पहले मैलो में रामलीला आयोजित की जाती है| जिसमें रामायण दिखाई जाती है और दसवें दिन यानि की विजयदशमी के दिन रावण दहन का आयोजन किया जाता है| रावण दहन को देखने हजारों की संख्या में भीड़ इक्कठी होती है|

तिन लोग आपका नंबर मांग रहे है, मैंने नहीं दिया
पर आपके घर का पता दे दिया है
वो दशहरे के दिन आयेंगे
उनके नाम है
सुख
शांति
समृद्धि

**********

अधर्म पर धर्म की जीत
अन्याय पर न्याय की विजय
बुराई पर अच्छाई की जय जय कार
यही है दशहरे का त्योहार

********

रामनवमी 2019 मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, इमेज

हैप्पी दशहरा विशेस, मैसेज, कोट्स, स्टेटस, इमेज

कभी भी दुख का आप पर पड़े ना साया
राम जी के नाम का ऐसा असर है छाया
हर पल धन धन्य आये आपके अंगना
है वियजदशमी पर मेरी यही मनोकामना

*********

दशहरा 2019: जानिए! रावण दहन का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, पूजन सामग्री

हो आपकी जिंदगी में खुशियों का मेला
कभी ना आए कोई झमेला
सदा सुखी रहे आपका बसेरा
मुबारक हो आपको यह शुभ दशहरा

Happy Dussehra Messages, SMS

दशहरा के दिन बाजार में काफी रौनक होती है और इस दिन जलेबी खूब खाई जाती है| हर साल रावण के दहन के साथ ही दुनियाभर में रह रहे सभी लोगों को यह सन्देश दिया जाता है की इंसान चाहे कितना ही क्यों ना बुद्धिमान और शक्तिशाली क्यों ना हो? लेकिन अगर उसमें अगर घमंड है तो उसका सर्वनाश मुमकिन है|

अज्ञान पर हो जाए ज्ञान की विजय
बुराई पर अच्छाई की हो जाए जीत
पाप पर पुण्य पड़ता हैं भारी
आ जाए आपके पास खुशियां सारी

*********

जैसे श्री राम ने जीता लंका को
वैसे अप भी जीतें सारी दुनिया
इस दशहरे मिल जायें आप को
दुनिया भर की सारी खुशियां

**********

हैप्पी दशहरा विशेस, मैसेज, कोट्स, स्टेटस, इमेज

करने बुराई का नाश
जगाने दिलों में अच्छाई का एहसास
प्रेम और सत्य की राह दिखने
आ गया हैं दशहरे का त्योहार

********

रावण के संहार पर दशहरा
अयोध्या वापसी पर मनाते दिवाली है
दुनिया सारे गुण उनके गाती
मेरे श्री राम की हर बात निराली है

Dussehra Quotes in Hindi

दहन पुतलों का ही नहीं
बुरे विचारों का भी करना होगा
श्री राम का करके स्मरण
हर रावण से लड़ना होगा

*********

दशहरा का ये प्यारा त्योहार
जीवन में लाये खुशियां अपार
श्री राम जी करे आपके घर सुख की बरसात
शुभ कामना हमारी करें स्वीकार

*********

हैप्पी दशहरा विशेस, मैसेज, कोट्स, स्टेटस, इमेज

त्याग दी सब ख्वाहिशें
कुछ अलग करने के लिए
‘राम’ ने खोया बहुत कुछ
श्री राम बनने के लिए

Dussehra Status For Whatsapp, Facebook

शांति अमन के इस देश से
अब बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर राम को आना होगा

*****

ज्योत से ज्योत जगाते चलो
प्रेम की गंगा बहाते चलो
राह में आए जो दीन दुखी
सबको गले लगाते चलो
दिन आएगा सबका सुनहरा
मेरी तरफ से शुभ दशहरा

*****

हैप्पी दशहरा विशेस, मैसेज, कोट्स, स्टेटस, इमेज

अधर्म पर धर्म की जीत
अन्याय पर न्याय की विजय
बुरे पर अच्छे की जय जयकार
यही है दशहरे का त्यौहार
विजयदशमी की शुभकामनाएं

Happy Dussehra 2019 Images, hd wallpapers with msg

हैप्पी दशहरा विशेस, मैसेज, कोट्स, स्टेटस, इमेज हैप्पी दशहरा विशेस, मैसेज, कोट्स, स्टेटस, इमेज हैप्पी दशहरा विशेस, मैसेज, कोट्स, स्टेटस, इमेज हैप्पी दशहरा विशेस, मैसेज, कोट्स, स्टेटस, इमेज हैप्पी दशहरा विशेस, मैसेज, कोट्स, स्टेटस, इमेज

उम्मीद करते है आप सभी को दशहरा 2019 विशेस, मैसेज, sms, कोट्स, स्टेटस, इमेज वाली यह पोस्ट पसंद आई होगी। दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत के उपलक्ष में मनाया जाता है। यह त्यौहार हमें हर बार संदेश देता है की बुराई कितनी भी क्यों ना बड़ी हो एक ना एक दिन उसका अंत जरूर होगा। दोस्तों आशा करते है की आप सभी की पोस्ट को अपने दोस्तों के सहरे जरूर शेयर करोगे।

दुर्गा पूजा 2019 विशेस, मैसेज, SMS, इमेज, स्टेटस, Happy Durga Puja Wishes, Messages, Status, Images

$
0
0

दुर्गा पूजा 2019 विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज, Happy Durga Puja Wishes, Messages, Status, Images: नवरात्रि के नौ दिनों में माँ के नौ अलग-अलग रूपों की बड़ी ही धूम-धाम से पूजा अर्चना की जाती है| नवरात्रि के आठवें दिन यानि की अष्टमी को माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है| बंगाली भाषी लोग दुर्गा पूजा को बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाते है| दुर्गा पूजा के दिन कन्या पूजन करने की परंपरा है| इस दिन कन्याओं को खाना खिलाया जाता है और उनकी पूजा की जाती है| दुर्गा पूजा के दिन घर, बाजार हर जगह एक अलग हो रौनक रहती है| दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देने के लिए आप विशेस, मैसेज, एसएमएस, कोट्स, शायरी, इमेज, व्हाट्सप्प स्टेटस आदि का सहारा ले सकते है| सोशल के माध्यम से आप अपने दोस्तों को हैप्पी दुर्गा पूजा या हैप्पी अष्टमी कह सकते है|

हैप्पी दुर्गा पूजा विशेस, मैसेज, SMS, इमेज, स्टेटस, शुभकामना संदेश

दुर्गा पूजा 2019 विशेस

भारत में तीज-त्यौहार कोई भी हो हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों आदि को उस दिन की बधाई देना नहीं भूलते| तो भेजिए अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को हैप्पी दुर्गा पूजा मैसेज और धूम-धाम से सेलिब्रेट करें दुर्गा पूजा को|

पग पग में फूल खिले
खुशी आप सबको इतनी मिले
कभी न हो दुखों का सामना
यही है नवरात्रि की शुभकामना!!
Happy Durga Puja

लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो
गणेश का निवास हो
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
Happy Durga Puja

हैप्पी दुर्गा पूजा विशेस, मैसेज, SMS, इमेज, स्टेटस, शुभकामना संदेश

जननी है वो
तो वो ही काली
सुनती सभी फरियाद
दर पे उसके ना रहता
किसी का दामन खाली
Happy Durga Puja

मैं मैं ना रहा
तू तू ना रहा
सब अपने हो गए
मां की नज़रों में जो देखा
सब सपने सच हो गए
Happy Durga Puja

Happy Durga Puja Messages, SMS

इस भाग दौड़भरी जिंदगी में हमे एक दूसरे से मिलने का समय काम ही मिल पाता है| इस दुर्गा पूजा के अवसर अपने चाहने वाले लोगों को दुर्गा पूजा कोट्स और शायरी भेजकर उनके साथ दुर्गा पूजा का यह पवित्र त्यौहार मनाए|

प्यार का तराना उपहार हो
खुशियों का नजराना बेशुमार हो
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्रि उत्सव का साल हो
Happy Durga Puja

लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मेरा पुलकित हुआ संसार
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार
Happy Durga Puja

हैप्पी दुर्गा पूजा विशेस, मैसेज, SMS, इमेज, स्टेटस, शुभकामना संदेश

मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलों को मरहम मिलता है
जो भी जाता है मां के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
Happy Durga Puja

माता रानी वरदान ना देना हमें
बस थोडा सा प्यार देना हमें
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें
Happy Durga Puja

Durga Puja Status in Bengali

मुद्दतों से चाहत थी मेरी
तेरे चरणों में जगह पाने की
कब से चाहत थी मेरी
मां के गीत गुनगुनाने की
Happy Durga Puja

दुर्गा पूजा दिन है खुशियों का
उजालों का, उम्मीदों का
इस दिन आपकी ज़िंदगी
खुशियों से भरी हो
हर मनोकामना पूरी हो
हैप्पी दुर्गा पूजा

हैप्पी दुर्गा पूजा विशेस, मैसेज, SMS, इमेज, स्टेटस, शुभकामना संदेश

माँ दुर्गा आई आपके द्वार
करके आई माता 16 श्रृंगार
आपके जीवन में न आये कभी हार
हमेशा रहे सुखी आपका ये परिवार
आप सभी को दुर्गा पूजा की शुभकामनायें

*****

हर पल ख़ुशी कदम चूमे
दुर्गा पूजा में हम सब मिलकर झूमे
हो न कभी आपका दुःख से सामना
यही है आपको दुर्गा पूजा की शुभकामना

Happy Durga Puja Images, hd wallpapers

हैप्पी दुर्गा पूजा विशेस, मैसेज, SMS, इमेज, स्टेटस, शुभकामना संदेश हैप्पी दुर्गा पूजा विशेस, मैसेज, SMS, इमेज, स्टेटस, शुभकामना संदेश हैप्पी दुर्गा पूजा विशेस, मैसेज, SMS, इमेज, स्टेटस, शुभकामना संदेश हैप्पी दुर्गा पूजा विशेस, मैसेज, SMS, इमेज, स्टेटस, शुभकामना संदेश

भारत के हर हिस्से में दुर्गा पूजा को अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है| लेकिन पश्चिम बंगाल और उसके आस-पास के इलाकों में दुर्गा पूजा को काफी अच्छे तरीके से मनाया जाता है| बंगाली लोगों के लिए दुर्गा पूजा एक विशेष त्यौहार होता है जिसे वह एक विशेष तरीके मनाते है| इस दिन माँ दुर्गा के बड़े पंडाल सजे होते है और पूरे प्रदेश में रौनक रहती है|

हैप्पी दुर्गा अष्टमी विशेस, SMS मैसेज, स्टेटस, इमेज, फोटो

$
0
0

हैप्पी दुर्गा अष्टमी (Durga Ashtami) विशेस, SMS मैसेज, स्टेटस, इमेज, फोटो: नवरात्री का पवन त्यौहार हिन्दू परम्पराओं के अनुसार नौ दिनों तक बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है| नवरात्री के त्यौहार हर साल दो बार मनाया जाता है| मार्च-अप्रैल महीने में मनाए जाने नवरात्री को चैत्र नवरात्री और सितम्बर-अक्टूबर महीने में मनाए जाने नवरात्री के त्यौहार को शरद नवरात्री कहा जाता है| इस साल चैत्र नवरात्री की शुरुआत 18 मार्च से हुए है नवरात्री के आठवें दिन का काफी महत्व है| इस दिन को दुर्गा अष्टमी या महा अष्टमी के नाम से जाना जाता है| रामनवमी 2019 मैसेज

दुर्गा अष्टमी विशेस, मैसेज, एसएमएस, स्टेटस, इमेज, फोटो

दुर्गा अष्टमी विशेस

इस दिन दुर्गा माता की पूजा अर्चना की जाती है| इस दिन लोग कन्या पूजन भी करते है| इसका मतलब की इस दिन लोग 9 लड़कियों को भोजन करवाते है और उन्हें उपहार भी भेट करते है| हिन्दू धर्म के अनुसार लड़कियों को माता का रूप माना जाता है| इस दिन लोग अपने सगे सम्बन्धियों, दोस्तों, परिवार वालो को दुर्गा अष्टमी की मुबारकबाद के सन्देश भेजते है| सोशल मीडिया के इस जमाने में लोग एक-दूसरे को एसएमएस, मैसेज, कोट्स, विशेस, शुभकामनाएँ, इमेज, फोटो आदि शेयर करते है|

माँ दुर्गा तेरी जय हो !
महिषासुर मर्दानी तेरी जय हो !!
रक्त बीज नाशिनी तेरी जय हो !!!
** Happy DURGA Ashtami **

क्या मांगू में माँ से मुझे है सब कुछ मिला,
अरे खुशकिस्मत हूँ में जो मुझे दुर्गा अष्टमी
के रूप में माँ दुर्गा की आराधना करने का मौका मिला.
आपके चेहरे पर मुस्कान रहे इतनी के
खुशियों की न रहे कोई कमी मेरी तरफ से आपको
और आपके परिवार को मुबारक हो दुर्गा अष्टमी.

Durga Ashtami Wishes in Hindi

पहले माँ की पूजा,
सब कुछ उसके बाद,
आपके साथ सदा रहे माँ का आशीर्वाद.
Happy दुर्गा अष्टमी

दुर्गा अष्टमी विशेस, मैसेज, एसएमएस, स्टेटस, इमेज, फोटो

हैप्पी अष्टमी मैसेज, SMS

इस दिन के महत्व को ध्यान में रखते हुए हमे आपके लिए लेकर आए है दुर्गा माँ से जुड़े कुछ बेहद ही अच्छे मैसेज की कलेक्शन जिनकी मदद से आप अपने दोस्तों को इस दिन शुभकामनाएँ दे सकते है| नवरात्री के त्यौहार पूरे भारत में काफी धूम-धाम से मनाया जाता है, खासतौर से तो उत्तर भारत के राज्य में इस दिन मंदिरो में विशेष प्रकार की पूजा का भी आयोजन किया जाता है|

जय माँ दुर्गा,
माँ आपकी हर मनोकामना पूरी करें,
आपकी लाइफ की सब Problems Solve हो जाये.
Wishes u Very Durga Ashtami

माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपके मन की हर मुराद पूरी हो,
आप अच्छे काम की और बड़े,
अपने घर वालो का नाम रोशन करे.
शुभ महानवमी

खुशियाँ और आपका जनम जनम का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर आपकी हसी की बात हो.
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सर पर माँ दुर्गा का हाथ हो.
Jai Maa Durga ” Happy Durga Ashtami”

Happy नवरात्रि 2019: नवरात्र के 9 दिन पहने ये अलग-अलग रंग के वस्त्र! माँ दुर्गा होंगी खुश

पके चेहरे पर मुस्कान रहे इतनी की,
खुशियों की न रहे कोई कमी
मेरी तरफ से आपको और आपके परिवार को
मुबारक हो दुर्गा अष्टमी..

दुर्गा अष्टमी विशेस, मैसेज, एसएमएस, स्टेटस, इमेज, फोटो

दुर्गा अष्टमी Whatsapp Status

माता रानी मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करे.
जय माता दी… Happy दुर्गा पूजा

इस दुर्गा पूजा आपकी ज़िन्दगी खुशिओं से भरी हो,
दुनिया उजालो से रोशन हो,
घर पर माँ दुर्गा का आगमन हो….
** Happy दुर्गा पूजा **

माँ भरती झोली खाली
माँ अम्बे वैष्णो वाली
माँ संकट हरने वाली
माँ विपदा मिटाने वाली
माँ के सभी भक्तो को
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं

माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
शुभ दुर्गा अष्टमी

दुर्गा अष्टमी इमेज वॉलपेपर्स

दुर्गा अष्टमी विशेस, मैसेज, एसएमएस, स्टेटस, इमेज, फोटो दुर्गा अष्टमी विशेस, मैसेज, एसएमएस, स्टेटस, इमेज, फोटो दुर्गा अष्टमी विशेस, मैसेज, एसएमएस, स्टेटस, इमेज, फोटो

Navratri 2019 Wishes Messages: चैत्र नवरात्र के इस पावन त्यौहार पर इन एसएमएस की मदद से दे मुबारकबाद|

आशा करते है की आपको हमारी ेयह पोस्ट पसंद आई होगी| नवरात्री से जुडी अन्य पोस्ट के लिए या फिर अन्य किसी त्यौहार से जुड़े मैसेज, एसएमएस के लिए इस साइट के होम पेज पर विजिट करे| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले| बोलो जय माता दी|

दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Durga Puja Wishes in Bengali

$
0
0

दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Durga Puja Wishes in Bengali: शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है। इस दिन को दुर्गा अष्टमी के रूप में भी जाना जाता है। यह दिन वैसे तो भारत के हर हिस्से में रहने वाले हिन्दू धर्म के लोगों के लिए एक खास दिन होता है लेकिन इस बंगाल में दुर्गा अष्टमी पर एक विषेश रौनक देखने को मिलती है। इस दिन पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के लिए बड़े-बड़े पंडाल लगाए जाते है। घर से लेकर बाजारों तक हर जगह आपको दुर्गा पूजा की रौनक देखने को मिलेगी। आज हम इस खास मौके पर दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं संदेश लेकर आए है। दुर्गा अष्टमी 2019 पर अपने दोस्तों को इस दिन की हार्दिक शुभकामना देने के लिए इन बधाई संदेश की मदद ले सकते है।

दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Durga Puja Wishes in Bengali
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Durga Puja Wishes in Bengali

दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019

दुर्गा पूजा बंगाली समाज के लोगों का एक विशेष त्यौहार होता है। दुर्गा पूजा का यह त्यौहार चार दिनों तक चलता है। दुर्गा पूजा की तैयारी में लोग काफी समय पहले से ही करने लगते है। इन तैयारियों में पंडाल से लेकर कल्चर एक्टविटी गायन, नृत्य, पेटिंग सभी शामिल होते है। इस खास मौके पर लोग नए और सुंदर कपड़े पहनते है। बंगाल में दुर्गा पूजा का महत्व वर्षों से रहा है। दुर्गा पूजा की बधाई अपने परिजनों और दोस्तों को देने के लिए आप सभी बड़े उत्सुक होंगे। आज हम सभी के लिए दुर्गा पूजा 2019 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश की एक खास कलेक्शन लेकर आए है।

माँ की आराधना का ये पर्व हैं
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
शुभ दुर्गा अष्टमी

*****

माता आयी है, खुशियों के भंडार लायी है
सच्चे दिल से तो मांग कर देखो
माँ की तरफ से कभी ना नहीं होगी
तो प्रेम से बोलो “जय माता दी”
हैप्पी दुर्गा अष्टमी

*****

दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Durga Puja Wishes in Bengali
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Durga Puja Wishes in Bengali

लाल रंग की चुनरी से
सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ संसार
माँ आये आपके द्वार
मुबारक हो आपको
दुर्गा अष्टमी का त्यौहार

*****

आया है माँ दुर्गा का त्यौहार
माँ आप और आपके परिवार
पर सदा अपनी कृपा बनाये रखे
यही है दुआ हमारी
आपको दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर
बहुत बहुत बधाई

दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Durga Puja Wishes in Bengali
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Durga Puja Wishes in Bengali

Durga Puja Wishes in Bengali

জীবনের প্রতিটি জিনিস
কোন এক অসম্পূর্ণ
হাত দিচ্ছে, দুর্গা মায়ের অনুরোধ!
আপনার প্রতিটি ইচ্ছা পূরণ করা হবে
নববর্ষের শুভেচ্ছা
@ জয় মা দুর্গা

*****

सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस माता के चरण में
बने उस माता के चरणो की धूल
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल।
@जय माता दी

*****

पग पग में फूल खिले
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले
कभी न हो दुखों का सामना
यही है नवरात्री की शुभकामना।
@जय माँ दुर्गा

*****

दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Durga Puja Wishes in Bengali
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Durga Puja Wishes in Bengali

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊ
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।

दुर्गा पूजा पर माँ दुर्गा की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है की इस दिन माँ दुर्गा आराधना करने से माँ प्रसन्न होती है और अपने भक्तों को दुखों का निवारण भी करती है। उम्मीद करते है की आपको दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं संदेश पसंद आई होगी। तीज-त्यौहार से जुड़ी खबरों के लिए हमें फॉलो करें।

Vijayadashami 2019: जानिए! दशहरा कब है? रावण दहन का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, पूजन सामग्री

$
0
0

Vijayadashami 2019: जानिए! दशहरा कब है? रावण दहन का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, पूजन सामग्री: नवरात्रि के नौ दिनों के बाद दसवें दिन देशभर में बड़ी धूम-धाम से विजयादशमी का त्यौहार मनाया है| विजयदशमी को दशहरा के नाम से भी जाना जाता है| हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवन राम ने रावण का वध कर बुराई अच्छाई की जीत दर्ज की थी| हर साल विजयदशमी के दिन दस सिर वाले रावण का वध कर दशहरा का त्यौहार मनाया जाता है| इस बार दशहरा का त्यौहार 8 अक्टूबर को मनाया जाएगा| यहाँ जानिए! रावण दहन का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, सामग्री, आदि के बारे में|

दशहरा 2018: जानिए! रावण दहन का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, पूजन सामग्री

दशहरा कब है?

दशहरा के दिन रावण और उसके दो भाइयों का पुतले फूंके जाते है| इस दौरान लोग हर्षोउल्लास से एक दूसरे को बधाई देते है| हर साल रावण का पुतला फूंकने के साथ ही दुनियाभर में यह संदेश दिया जाता है की बुराई कितनी भी क्यों ना ताकतवर हो अंत में जीत अच्छाई की होती है| दशहरा के दिन हिन्दू धर्म के लोग अपने घरों में और दफ्तर में पूजा एक विशेष पूजा अर्चना करते है| रावण दहन का शुभ मुहूर्त इस साल यह है|

रामनवमी 2019 मैसेज, विशेस, एसएमएस, व्हाट्सऐप स्टेटस, इमेज

Dussehra 2019 Date & Shubh Muhurat

रावण दहन का शुभ मुहूर्त : 8 अक्टूबर 2019 को दोपहर 02:05:40 से 02:52:29 तक

दशहरा विजय मुहूर्त : दोपहर 02:04 मिनट से 02:50 मिनट तक (8 अक्टूबर 2019 )

दशहरा अपराह्रन पूजा समय : दोपहर 01:17 मिनट से 03:36 मिनट तक है (8 अक्टूबर 2019 )

हैप्पी दशहरा विशेस, मैसेज, कोट्स, स्टेटस, इमेज

दशहरा की तारीख?

दशहरा का त्यौहार शरद नवरात्र के दसवें दिन ओट दीपावली से 20 दिन पहले मनाया जाता है| हिन्‍दू कैलेंडर के अनुसार आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी को विजयदशमी या दशहरे का त्‍योहार मनाया जाता है. इस बार दशहरा 8 अक्‍टूबर को है|

रावण दहन का शुभ मुहूर्त (समय)– शुक्रवार को दोपहर 2.57 बजे से शाम 4.17 बजे

दशहरा क्यों मनाते है? | Why Dussehra or Vijayadashami Celebrate?

दशहरा को विजयदशमीं (Vijayadashami) के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि इसी दिन मां दुर्गा (Maa Durga) ने राक्षक महिषासुर का वध किया था. इसके अलावा इसी दिन राम की रावण पर भी जीत हुई थी. माना जाता है कि देवी दूर्गा ने नौ दिनों तक महिषासुर से लड़ाई की थी. दसवें दिन, जिसे दशमी (Dashmi) भी कहते हैं उन्हें विजय हासिल हुई थी.

दशहरा का क्या महत्व है?

यह त्यौहार भगवान श्री राम की कहानी तो कहता ही है जिन्होंने लंका में 9 दिनों तक लगातार चले युद्ध के पश्चात अंहकारी रावण को मार गिराया और माता सीता को उसकी कैद से मुक्त करवाया. वहीं इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का संहार भी किया था इसलिए भी इसे विजयदशमी के रुप में मनाया जाता है और मां दूर्गा की पूजा भी की जाती है. माना जाता है कि भगवान श्री राम ने भी मां दूर्गा की पूजा कर शक्ति का आह्वान किया था, भगवान श्री राम की परीक्षा लेते हुए पूजा के लिए रखे गये कमल के फूलों में से एक फूल को गायब कर दिया. चूंकि श्री राम को राजीवनयन यानि कमल से नेत्रों वाला कहा जाता था इसलिये उन्होंनें अपना एक नेत्र मां को अर्पण करने का निर्णय लिया ज्यों ही वे अपना नेत्र निकालने लगे देवी प्रसन्न होकर उनके समक्ष प्रकट हुई और विजयी होने का वरदान दिया. माना जाता है इसके पश्चात दशमी के दिन प्रभु श्री राम ने रावण का वध किया. भगवान राम की रावण पर और माता दुर्गा की महिषासुर पर जीत के इस त्यौहार को बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की विजय के रुप में देशभर में मनाया जाता है.

रामनवमी 2019 मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, इमेज, Happy Ram Navami Messages, Status, Shayari, Images

$
0
0

रामनवमी 2019 मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, इमेज, Happy Ram Navami Messages, Status, Shayari, Images : नवरात्रि के नौवें दिन रामनवमी को पावन त्यौहार मनाया जाता है| राम नवमी नवरात्री के आखरी दिन होता है| शारदीय नवरात्रि के नौवे दिन का हिन्दू धर्म में काफी महत्व है| हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवन राम का जन्म हुआ था| भगवन राम भगवन विष्णु जी के 7वें अवतार थे| इस दिन मंदिरो में भगवन के जन्म उत्सव के उपलक्ष में विशेष प्रकार की पूजा अर्चना की जाती है| रामनवमी के दिन लोग एक दूसरे को इस दिन की मुबारकबाद देने के लिए, मैसेज, एसएमएस, कोट्स, इमेज, पिक्चर, आदि का सहारा लेते है| इस दिन लोग अपने व्हाट्सप्प के स्टेटस को रामनवमी के स्टेटस के साथ बदल लेते है| इस दिन को सेलिब्रेट करते है|

रामनवमी 2018 मैसेज, विशेस, एसएमएस, व्हाट्सऐप स्टेटस, इमेज

रामनवमी 2019 मैसेज

नवरात्र का नौवा और आखरी दिन होने की वजह से माता के भक्तों का अच्छा खासा जमावड़ा मंदिरों में सुबह से ही देखने को मिलता है| इस दिन मंदिरों में भंडारे, भजन कीर्तन आदि का भी आयोजन किया जाता है| इस बड़े-बड़े मंदिरों के भक्तो की काफी संख्या पूजा के पहुँचती है| हर साल रामनवी का त्यौहार चैत्र माह की शुक्ल पक्ष को मनाया जाता है|

Happy Navratri 2019 Wishes Messages: चैत्र नवरात्र के इस पावन त्यौहार पर इन एसएमएस की मदद से दे मुबारकबाद|

श्री राम के चरण कमल पर
सिर झुकाए और जीवन में
हर खुशी पाएं
रामनवमी की बधाई हो!

राम जिनका नाम है, अयोध्या
जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को,
आपको और आपके परिवार
को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

राम जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सूरुर मिलता है,
जो भी जाता है राम जी के द्वार,
कुछ न कुछ जरुर मिलता है,
हैप्पी राम नवमी!

जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है,
राम नवमी की बधाई!

रामनवमी 2018 मैसेज, विशेस, एसएमएस, व्हाट्सऐप स्टेटस, इमेज

Happy Ram Navami SMS

नवरात्री के दिनों में लोग व्रत भी रखते है कुछ पूरे नौ दिनों तक रखते है वही कुछ पहला और नोवै व्रत रखते है| इस दिन हिन्दू घरों में कन्या पूजन किया जाता है| कन्या को बुलाकर उन्हें भोजन करवाया जाता है और उन्हें उपहार स्वरूप कुछ भेट भी किया जाता है|

नवरात्रि 2019: शुभ मुहूर्त कलश स्थापना विधि मां दुर्गा पूजा आरती मंत्र तिथि समय दिनाक Images Pics

आज प्रभु राम ने लिया अवतार,
जैसे संत सौम्‍य है रामजी,
वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो,
राम नवमी मुबारक हो!

राम नाम का महत्त्व ना जाने,
वो अज्ञानी अभागा है।
जिसके दिल में राम बसा,
वो सुखद जीवन पाता है।
राम नवमी की ढेर सारी शुभकामनाएं ।।

जिनके मन में भगवान श्रीराम बसता हैं |
भाग्य में उसके सभी बैकुंठधाम है |
चरणों में श्रीराम के जिसने अपना जीवन वार दिया,
संसार में उसका ही कल्याण है |
रामनवमी 2019 की हार्दिक शुभकामनायें |

श्रीराम आपके जीवन में प्रकाशमय बनाये ,
राम आपके जीवन को खुशहाल बनाये ,
दूर कर आपके अज्ञान का अँधेरा ,
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश जलाये .
रामनवमी 2019 शुभकामनाएं |

रामनवमी 2018 मैसेज, विशेस, एसएमएस, व्हाट्सऐप स्टेटस, इमेज

Ram Navami Status in Hindi

शान्ति अमन के इस देश से अब
बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर से श्री राम को आना होगा
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनायें

क्रोध को जिसने जीता हैं
जिनकी भार्या सीता है
जो भरत, शत्रुध्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला
वो पुरुषोतम राम है
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को
कोटि-कोटि प्रणाम है
राम नवमी की हार्दिक बधाई

 राम न जाने हिन्दू क्या
राम न जाने मुस्लिम
राम तो सुनते उन भक्तों की
जिनके कर्मों में धर्म हैं
जिनकी वाणी में सत्य हैं
जिनके कथन से कोई दिल ना दुखे
जिसके जीवन में पाप ना बसे
जो सदमार्ग पर चलता है
राम तो बस उसी में मिलता हैं
राम नवमी की हार्दिक बधाई
रामनवमी 2018 मैसेज, विशेस, एसएमएस, व्हाट्सऐप स्टेटस, इमेज

Latest Ram Navami Shayari

सुबह-सुबह लो राम का नाम,
पुरे होंगे बिगड़े अधूरे काम !

******

राम को जीवन का परम सत्य मान,
जीवन पथ पर आगे बढ़ते चलो;
प्रभु राम रहेंगे सदा आपके साथ,
भाग्य में सफलता का प्रभु देंगे यश मान।
राम नवमी की शुभ कामनायें!

*****

राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है;
ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है;
आपको और आपके परिवार को राम नवमी की शुभ कामनायें।

******

राम आपके जीवन में प्रकाश लायें!
राम आपके जीवन को सुंदर बनायें!
तेज कर अज्ञान का अंधकार,
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आये!!
रामनवमी की शुभकामनायें!!!

Best Ram Navami Images, hd wallpapers

रामनवमी 2018 मैसेज, विशेस, एसएमएस, व्हाट्सऐप स्टेटस, इमेज रामनवमी 2018 मैसेज, विशेस, एसएमएस, व्हाट्सऐप स्टेटस, इमेज

हैप्पी दुर्गा अष्टमी विशेस, SMS मैसेज, स्टेटस, इमेज, फोटो

इस साल राम नवमी का त्यौहार 7 अक्टूबर को मनाया जाएगा| रामनवमी के दिन मंदिरों को पारम्परिक तरीके से सजाया जाता है| इस दिन अयोध्या के मंदिरों में पूजा अर्चना की जाती है| कीर्तन का भी आयोजन किया जाता है| उत्तर भारत के राज्यों में रामनवमी के त्यौहार बड़े ही पारम्परिक तरीके से मनाया जाता है| लेकिन पूरे भारत में ऐसे अलग तरीकों और नामों के साथ मनाया जाता है|


रामनवमी पर निबंध 2019 | Ram Navami Essay in Hindi

$
0
0

रामनवमी पर निबंध 2019 | Ram Navami Essay in Hindi: राम नवमी या महानवमी हिन्दू धर्म के प्रमुख त्यौहार में से एक है। यह पर्व नवरात्रि के नौवे दिन मनाया जाता है। इस दिन माँ सिद्धिदारती की पूजा अर्चना की जाती है। नवरात्रि का नोवा दिन इसलिए भी हिन्दू धर्म के लोगों के लिए खास है क्योंकि ऐसी दिन भगवान राम का जन्म हुआ था। यही वजह है की इसे राम नवमी के रूप में भी मनाया जाता है। यह दिन इसलिए भी बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है क्योंकि यह नवरात्रि के अंतिम दिन होता है। आज हम आपके लिए राम नवमी पर निबंध पेश कर रहे है। essay on ram navami

रामनवमी पर निबंध 2019 | Ram Navami Essay in Hindi
रामनवमी पर निबंध 2019 | Ram Navami Essay in Hindi

रामनवमी पर निबंध 2019

भगवान राम कौन थे? यह तो आप सभी जानते ही होंगे लेकिन काम ही लोग जानते है की राम नवमी या महानवमी का पर्व क्यों और किस वजह से मनाया जाता है। राम नवमी पर लिखे इस निबंध को पढ़ने के लिए बाद आपको राम नवमी के बारे में तमाम जानकारी मिल जाएगी।

हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार इसी दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन को रामजन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। राम जी के जन्म पर्व के कारण ही इस तिथि को रामनवमी कहा जाता है।
भगवान राम को विष्णु का अवतार माना जाता है। धरती पर असुरों का संहार करने के लिए भगवान विष्णु ने त्रेतायुग में श्रीराम के रूप में मानव अवतार लिया था। भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने अपने जीवनकाल में कई कष्ट सहते हुए भी मर्यादित जीवन का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने विपरीत परिस्थियों में भी अपने आदर्शों को नहीं त्यागा और मर्यादा में रहते हुए जीवन व्यतीत किया। इसलिए उन्हें उत्तम पुरुष का स्थान दिया गया है।
इस दिन विशेष रूप से भगवान राम की पूजा अर्चना और कई तरह के आयोजन कर उनके जन्म के पर्व को मनाते हैं। वैसे तो पूरे भारत में भगवान राम का जन्मदिन उत्साह के साथ मनाया जाता है लेकिन खास तौर से श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में इस पर्व को बेहद हर्षोल्ललास के साथ मनाया जाता है। रामनवमी के समय अयोध्या में भव्य मेले का आयोजन होता है, जिसमें दूर-दूर से भक्तगणों के अलावा साधु-संन्यासी भी पहुंचते हैं और रामजन्म का उत्सव मनाते हैं।

Ram Navami Essay in Hindi

राम नवमी का त्यौहार हर साल मार्च और अप्रैल महीने में मनाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते है राम नवमी का इतिहास क्या है ? राम नवमी का त्यौहार पिछले कई हजारो सालो से मनाया जा रहा है. राम नवमी का त्यौहार भगवान विष्णु के सातवे अवतार भगवान राम के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है.

राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Ram Navami Wishes in Hindi

$
0
0

राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Ram Navami Wishes in Hindi: नवरात्रि के नौवें दिन को राम नवमी के रूप में मनाया जाता है। यह दिन राम नवमी के रूप में इसलिए मनाया जाता है क्योंकि हिन्दू पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन ही भगवान राम का जन्म हुआ था। यह दिन इसलिए भी विशेष तौर से सेलिब्रेट किया जाता है क्योंकि यह नवरात्री का आखरी दिन होता है। राम नवमी को महानवमी के रूप में भी जाना जाता है। रामनवमी के दिन हिन्दू धर्म के लोग विशेष पूजा अर्चना करते है। इस दिन देश के हर कोने में बड़ी रौनक होती है। राम नवमी के इस पावन त्यौहार पर हम आपके लिए महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश लेकर आए है। जिन्हे आप इस विशेष दिन पर अपने परिजनों और दोस्तों के साथ कर उन्हें महानवमी 2019 की बधाई दें सकते है। (रामनवमी च्या हार्दिक शुभेच्छा)

राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Ram Navami Wishes in Hindi
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Ram Navami Wishes in Hindi

राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019

महा नवमी के साथ ही शारदीय नवरात्रि का समापन होने जा रहा है. यह दिन भगवान राम की कृपा पाने और उनकी अराधना करने का होता है. महा नवमी के दिन देश के कई राज्यों में भव्‍य झांकियां निकाली जाती हैं.

क्रोध को जिसने जीता हैं
जिनकी भार्या सीता है
जो भरत, शत्रुध्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला
वो पुरुषोतम राम है
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को
कोटि-कोटि प्रणाम है
राम नवमी की हार्दिक बधाई

*****

राम नाम का महत्व न जाने
वो अज्ञानी अभागा हैं
जिसके दिल में राम बसा
वो सुखद जीवन पाता हैं
राम नवमी की हार्दिक बधाई

*****

राम न जाने हिन्दू क्या
राम न जाने मुस्लिम
राम तो सुनते उन भक्तों की
जिनके कर्मों में धर्म हैं
जिनकी वाणी में सत्य हैं
जिनके कथन से कोई दिल ना दुखे
जिसके जीवन में पाप ना बसे
जो सदमार्ग पर चलता है
राम तो बस उसी में मिलता हैं
राम नवमी की हार्दिक बधाई

राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Ram Navami Wishes in Hindi
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Ram Navami Wishes in Hindi

Ram Navami Wishes in Hindi

श्री रामचन्द्र कृपालु भज
मन हरण भवभय दारुणाम
नवकंज लोचन, कंज मुख,
कर कंज, पद कंजारुणम
राम नवमी की हार्दिक बधाई

*****

राम नवमी के दिन राम ने अवतार लिया था
बुराइयों से लड़ने के लिए
इस दिन को सार्थक बनाएँ
अपने अंदर के रावण को मिटायें
राम नवमी की हार्दिक बधाई

*****

अयोध्या जिनका धाम है
राम जिनका नाम हैं
मर्यादा पुरषोतम वो राम हैं,
उनके चरणों में हमारा प्रणाम है
राम नवमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

******

राम नवमी के दिन राम ने अवतार लिया था
बुराइयों से लड़ने के लिए
इस दिन को सार्थक बनाएँ
अपने अंदर के रावण को मिटायें
राम नवमी की हार्दिक बधाई

रामनवमी 2019 मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, इमेज, Happy Ram Navami Messages, Status, Shayari, Images

राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Ram Navami Wishes in Hindi
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Ram Navami Wishes in Hindi

Maha Navami Ki Hardik Shubhkamnaye

राम न जाने हिन्दू क्या
राम न जाने मुस्लिम
राम तो सुनते उन भक्तों की
जिनके कर्मों में धर्म हैं
जिनकी वाणी में सत्य हैं
जिनके कथन से कोई दिल ना दुखे
जिसके जीवन में पाप ना बसे
जो सदमार्ग पर चलता है
राम तो बस उसी में मिलता हैं
राम नवमी की हार्दिक बधाई

******

श्री रामचन्द्र कृपालु भज
मन हरण भवभय दारुणाम
नवकंज लोचन, कंज मुख,
कर कंज, पद कंजारुणम
राम नवमी की हार्दिक बधाई

******

क्रोध को जिसने जीता हैं
जिनकी भार्या सीता है
जो भरत, शत्रुध्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला
वो पुरुषोतम राम है
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को
कोटि-कोटि प्रणाम है
राम नवमी की हार्दिक बधाई

*****

राम नाम का महत्व न जाने
वो अज्ञानी अभागा हैं
जिसके दिल में राम बसा
वो सुखद जीवन पाता हैं
राम नवमी की हार्दिक बधाई

ram navami ki shubhkamnaye images

राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Ram Navami Wishes in Hindi
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Ram Navami Wishes in Hindi
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Ram Navami Wishes in Hindi
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Ram Navami Wishes in Hindi

रामनवमी पर निबंध 2019 | Ram Navami Essay in Hindi

इस दिन लोग भक्‍त-भाव से झूमते-नाचते और गाते हैं, उल्‍लास के साथ महा नवमी के त्योहार को सेलिब्रेट करते हैं. वहीं इस खास दिन लोग अपने प्रियजनों को संदेश भेजकर महा नवमी की बधाई देते है.

Ayudha Puja 2019: जानिए आयुध पूजा कब है? शुभ मुहूर्त, विधि, कथा, मंत्र, महत्व

$
0
0

Ayudha Puja 2019: जानिए आयुध पूजा कब है? शुभ मुहूर्त, विधि, कथा, मंत्र, महत्व हिन्दू धर्म में सबसे अधिक तीज त्यौहार मनाए जाते है। हिन्दू धर्म के सबसे अधिक तीज त्यौहार अक्टूबर-नवंबर महीने में सबसे आधी मनाए जाते है। ऐसी दौरान शारदीय नवरात्रि का पर्व भी मनाया जाता है और इस दौरान नवरात्रि के समापन पर देश के कई हिस्सों में आयुध पूजा भी की जाती है। जिसे शस्त्र पूजा के नाम से भी जाना जाता है। आयुध पूजा विशेष तौर पर दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उड़ीसा में बड़ी धूम-धाम से मनाई जाती है। आयुध पूजा कब है? आयुध पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, कथा, महत्व, और मंत्र आदि की जानकारी इस पोस्ट में दी जा रही है।

Ayudha Puja 2019: जानिए आयुध पूजा कब है? शुभ मुहूर्त, विधि, कथा, मंत्र, महत्व
Ayudha Puja 2019: जानिए आयुध पूजा कब है? शुभ मुहूर्त, विधि, कथा, मंत्र, महत्व

Ayudha Puja 2019 Date

आयुध पूजा की तारीख हर साल हिन्दू कैलेंडर के मुताबिक तय होती है। हिन्दू पंचांग के अनुसार आयुध पूजा अश्विन मास की नवमी या दशमी को मनाई जाती है। इस साल आयुध पूजा 7 अक्टूबर को मनाई जाएगी। वही कुछ हिस्सों में आयुध पूजा 8 अक्टूबर को दशहरा के दिन भी मनाई जाएगी।

Ayudha Pooja Shubh Muhurat

आयुध पूजा 2019 का शुभ मुहूर्त: आयुध पूजा का 7 अक्टूबर को पूजा मुहूर्त 3 बजकर 3 मिनट तक है वही दशहर के दिन 8 अक्टूबर को आयुध पूजा यानि शस्त्र पूजा का का मुहूर्त 1 बजकर 33 मिनट से लेकर 3 बजे बजकर 55 मिनट तक है।

आयुध पूजा का महत्व

ऐसी मान्यता है की आयुध पूजा का पर्व इसलिए मनाया जाता है क्योंकि ऐसी दिन माँ दुर्गा ने राक्षस राजा महिषासुर का वध कर लोगों को उससे मुक्ति दिलाई थी। जिसकी खुशी में यह दिन मनाया जाता है। इस दिन हथियारों की पूजा की जाती है। एक तरफ देश के कई हिस्सों में नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है तो वही दक्षिण भारत के राज्यों में आयुध पूजा की जाती है।

राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Ram Navami Wishes in Hindi

उम्मीद करते है की अब आपको आयुध पूजा कब है? शुभ मुहूर्त, पूजा विधि,कथा, मंत्र, महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी मिल गई होगी। आयुध पूजा 2019 को अपने परिवार के साथ धूम-धाम से मनाए। अन्य किसी त्यौहार के बारे में जानकारी के लिए हमें फॉलो करें।

Ayudha Puja 2019 Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images, आयुध पूजा की शुभकामनाएं

$
0
0

Ayudha Puja 2019 Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images, आयुध पूजा की शुभकामनाएं दोस्तों आप सभी को आयुध पूजा 2019 की हार्दिक शुभकामनाएं! आयुध पूजा का पर्व हिंदू धर्म के लोग बड़ी धूम से मनाते है। आयुध पूजा को शस्त्र पूजा के नाम से भी मनाया जाता है। आयुध पूजा पर शस्त्रों यानि की औजारों की पूजा की जाती है। आयुध पूजा का त्यौहार शारदीय नवरात्रि के नौवें दिन दक्षिण भारत के राज्यों में मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है की इस दिन माँ चामुंडेश्वरी ने राक्षस राजा महिषासुर का वध किया था और उसके बाद शस्त्रों की पूजा करने के लिए उन्हें रखा था। इसके बाद हर बार इस दिन शस्त्रों की पूजा की जाती है। आयुध पूजा के अवसर पर ये प्यारे मैसेज, विशेस, स्टेटस, शायरी, कोट्स, इमेज अपने परिजनों ोे दोस्तों के साथ शेयर कर उन्हें आयुध पूजा की बधाई दें सकते है।

Ayudha Puja 2019 Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images, आयुध पूजा की शुभकामनाएं
Ayudha Puja 2019 Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images, आयुध पूजा की शुभकामनाएं

Ayudha Puja 2019 Wishes

आयुध पूजा पर कई जगह पर वाहनों की पूजा करने का भी चलन है। वाहनों पूजा करना भी सही है। वाहन भी एक मशीन है और इन वाहनों की वजह से करोड़ो लोगों का जीवन गुजर बसर होता है। ऐसे में इनकी पूजा करना बेहद जरुरी है। दक्षिण भारत के राज्य में आयुध पूजा बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाई जाती है।

No greeting card to give, No sweet flowers to send,
No cute graphics to forward, Just a carrying heart wishing you
Happy Ayudha Puja.

*****

My Heartiest good wishes to All members of your family
on the auspicious day of Ayudha Puja.

Ayudha Puja, Messages, SMS

May God bless you with all
the ‘Ayudha’ to fight with all
the difficulties of life.
On this joyous occasion, wish you
and your family a very Happy Ayudha Puja

*****

May god bless u with all the “Ayudha” to fight with
all the difficulties of life & “Vijaya” in every walk of ur life on this
joyous occasion of “Ayudha Puja” & “Vijadashami

Ayudha Puja 2019 Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images, आयुध पूजा की शुभकामनाएं
Ayudha Puja 2019 Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images, आयुध पूजा की शुभकामनाएं

आयुध पूजा की शुभकामनाएं

देवी के कदम आपके घर में आए

आप खुशहाली से नहाए
परेशानियां आपसे आंखें चुराए
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं!

******

नव दीप जले
नव फूल खिलें
नित नई बहार मिलें
दुर्गा पूजा के इस पावन अवसर पर
आपको माता रानी का आशीर्वाद मिलें
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं!

*******

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते है हाथ जोड़कर मां दुर्गा से विनती
आपकी हर मनोकामना हो पूरी

Happy Ayudha Puja Images

Ayudha Puja 2019 Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images, आयुध पूजा की शुभकामनाएं
Ayudha Puja 2019 Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images, आयुध पूजा की शुभकामनाएं
Ayudha Puja 2019 Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images, आयुध पूजा की शुभकामनाएं
Ayudha Puja 2019 Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images, आयुध पूजा की शुभकामनाएं

Ayudha Puja 2019: जानिए आयुध पूजा कब है? शुभ मुहूर्त, विधि, कथा, मंत्र, महत्व

आयुध पूजा पर नए वाहन खरीदने को शुभ माना जाता है। आयुध पूजा के इस खास दिन के लिए हम आपके लिए आयुध पूजा विशेस, मैसेज, एसएमएस, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज लेकर आए है। इन्हे आप अपने दोस्तों के शेयर कर इस दिन की खुशियों को अपने दोस्तों के साथ बांटे।

दशहरा 2019 विशेस, मैसेज, sms, कोट्स, स्टेटस, इमेज, Happy Dussehra Wishes, Messages, Status, Images

$
0
0

दशहरा 2019 विशेस, मैसेज, कोट्स, स्टेटस, इमेज, Happy Dussehra Wishes, Messages, sms, Status, Images: दशहरा की आप सभी को हार्दिक शुभकमनाएं! दशहरा का त्यौहार देशभर में बड़ी ही धूम से मनाया जाता है| इस साल दशहरा का त्यौहार 8 अक्टूबर को मनाया जाएगा| दशहरा के दिन देश के हर हिस्से में रावन का दहन किया जाता है| रावण का दहन भगवान श्री राम के वध करने के बाद ही चला आ रहा है रावण दहन के दिन आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को दशहरा की शुभकामना देने के लिए आप हैप्पी दशहरा विशेस, मैसेज, कोट्स, शायरी, इमेज, स्टेटस को भेजकर कहे|

हैप्पी दशहरा विशेस, मैसेज, कोट्स, स्टेटस, इमेज

दशहरा 2019 विशेस Wishes

दशहरा के दिन देश का कई हिस्सों में मैले का भी आयोजन होता है| दशहरा के से पहले मैलो में रामलीला आयोजित की जाती है| जिसमें रामायण दिखाई जाती है और दसवें दिन यानि की विजयदशमी के दिन रावण दहन का आयोजन किया जाता है| रावण दहन को देखने हजारों की संख्या में भीड़ इक्कठी होती है|

तिन लोग आपका नंबर मांग रहे है, मैंने नहीं दिया
पर आपके घर का पता दे दिया है
वो दशहरे के दिन आयेंगे
उनके नाम है
सुख
शांति
समृद्धि

**********

अधर्म पर धर्म की जीत
अन्याय पर न्याय की विजय
बुराई पर अच्छाई की जय जय कार
यही है दशहरे का त्योहार

********

रामनवमी 2019 मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, इमेज

हैप्पी दशहरा विशेस, मैसेज, कोट्स, स्टेटस, इमेज

कभी भी दुख का आप पर पड़े ना साया
राम जी के नाम का ऐसा असर है छाया
हर पल धन धन्य आये आपके अंगना
है वियजदशमी पर मेरी यही मनोकामना

*********

दशहरा 2019: जानिए! रावण दहन का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, पूजन सामग्री

हो आपकी जिंदगी में खुशियों का मेला
कभी ना आए कोई झमेला
सदा सुखी रहे आपका बसेरा
मुबारक हो आपको यह शुभ दशहरा

Happy Dussehra Messages, SMS

दशहरा के दिन बाजार में काफी रौनक होती है और इस दिन जलेबी खूब खाई जाती है| हर साल रावण के दहन के साथ ही दुनियाभर में रह रहे सभी लोगों को यह सन्देश दिया जाता है की इंसान चाहे कितना ही क्यों ना बुद्धिमान और शक्तिशाली क्यों ना हो? लेकिन अगर उसमें अगर घमंड है तो उसका सर्वनाश मुमकिन है|

अज्ञान पर हो जाए ज्ञान की विजय
बुराई पर अच्छाई की हो जाए जीत
पाप पर पुण्य पड़ता हैं भारी
आ जाए आपके पास खुशियां सारी

*********

जैसे श्री राम ने जीता लंका को
वैसे अप भी जीतें सारी दुनिया
इस दशहरे मिल जायें आप को
दुनिया भर की सारी खुशियां

**********

हैप्पी दशहरा विशेस, मैसेज, कोट्स, स्टेटस, इमेज

करने बुराई का नाश
जगाने दिलों में अच्छाई का एहसास
प्रेम और सत्य की राह दिखने
आ गया हैं दशहरे का त्योहार

********

रावण के संहार पर दशहरा
अयोध्या वापसी पर मनाते दिवाली है
दुनिया सारे गुण उनके गाती
मेरे श्री राम की हर बात निराली है

Dussehra Quotes in Hindi

दहन पुतलों का ही नहीं
बुरे विचारों का भी करना होगा
श्री राम का करके स्मरण
हर रावण से लड़ना होगा

*********

दशहरा का ये प्यारा त्योहार
जीवन में लाये खुशियां अपार
श्री राम जी करे आपके घर सुख की बरसात
शुभ कामना हमारी करें स्वीकार

*********

हैप्पी दशहरा विशेस, मैसेज, कोट्स, स्टेटस, इमेज

त्याग दी सब ख्वाहिशें
कुछ अलग करने के लिए
‘राम’ ने खोया बहुत कुछ
श्री राम बनने के लिए

Dussehra Status For Whatsapp, Facebook

शांति अमन के इस देश से
अब बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर राम को आना होगा

*****

ज्योत से ज्योत जगाते चलो
प्रेम की गंगा बहाते चलो
राह में आए जो दीन दुखी
सबको गले लगाते चलो
दिन आएगा सबका सुनहरा
मेरी तरफ से शुभ दशहरा

*****

हैप्पी दशहरा विशेस, मैसेज, कोट्स, स्टेटस, इमेज

अधर्म पर धर्म की जीत
अन्याय पर न्याय की विजय
बुरे पर अच्छे की जय जयकार
यही है दशहरे का त्यौहार
विजयदशमी की शुभकामनाएं

Happy Dussehra 2019 Images, hd wallpapers with msg

हैप्पी दशहरा विशेस, मैसेज, कोट्स, स्टेटस, इमेज हैप्पी दशहरा विशेस, मैसेज, कोट्स, स्टेटस, इमेज हैप्पी दशहरा विशेस, मैसेज, कोट्स, स्टेटस, इमेज हैप्पी दशहरा विशेस, मैसेज, कोट्स, स्टेटस, इमेज हैप्पी दशहरा विशेस, मैसेज, कोट्स, स्टेटस, इमेज

उम्मीद करते है आप सभी को दशहरा 2019 विशेस, मैसेज, sms, कोट्स, स्टेटस, इमेज वाली यह पोस्ट पसंद आई होगी। दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत के उपलक्ष में मनाया जाता है। यह त्यौहार हमें हर बार संदेश देता है की बुराई कितनी भी क्यों ना बड़ी हो एक ना एक दिन उसका अंत जरूर होगा। दोस्तों आशा करते है की आप सभी की पोस्ट को अपने दोस्तों के सहरे जरूर शेयर करोगे।

Vijayadashami 2019: जानिए! दशहरा कब है? रावण दहन का समय, पूजा विधि, पूजन सामग्री

$
0
0

Vijayadashami 2019: जानिए! दशहरा कब है? रावण दहन का समय, पूजा विधि, पूजन सामग्री: नवरात्रि के नौ दिनों के बाद दसवें दिन देशभर में बड़ी धूम-धाम से विजयादशमी का त्यौहार मनाया है| विजयदशमी को दशहरा के नाम से भी जाना जाता है| हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवन राम ने रावण का वध कर बुराई अच्छाई की जीत दर्ज की थी| हर साल विजयदशमी के दिन दस सिर वाले रावण का वध कर दशहरा का त्यौहार मनाया जाता है| इस बार दशहरा का त्यौहार 8 अक्टूबर को मनाया जाएगा| यहाँ जानिए! रावण दहन का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, सामग्री, आदि के बारे में|

दशहरा 2018: जानिए! रावण दहन का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, पूजन सामग्री

दशहरा कब है?

दशहरा के दिन रावण और उसके दो भाइयों का पुतले फूंके जाते है| इस दौरान लोग हर्षोउल्लास से एक दूसरे को बधाई देते है| हर साल रावण का पुतला फूंकने के साथ ही दुनियाभर में यह संदेश दिया जाता है की बुराई कितनी भी क्यों ना ताकतवर हो अंत में जीत अच्छाई की होती है| दशहरा के दिन हिन्दू धर्म के लोग अपने घरों में और दफ्तर में पूजा एक विशेष पूजा अर्चना करते है| रावण दहन का शुभ मुहूर्त इस साल यह है|

रामनवमी 2019 मैसेज, विशेस, एसएमएस, व्हाट्सऐप स्टेटस, इमेज

Dussehra 2019 Date & Shubh Muhurat

रावण दहन का शुभ मुहूर्त : 8 अक्टूबर 2019 को दोपहर 02:05:40 से 02:52:29 तक

दशहरा विजय मुहूर्त : दोपहर 02:04 मिनट से 02:50 मिनट तक (8 अक्टूबर 2019 )

दशहरा अपराह्रन पूजा समय : दोपहर 01:17 मिनट से 03:36 मिनट तक है (8 अक्टूबर 2019 )

हैप्पी दशहरा विशेस, मैसेज, कोट्स, स्टेटस, इमेज

दशहरा की तारीख?

दशहरा का त्यौहार शरद नवरात्र के दसवें दिन ओट दीपावली से 20 दिन पहले मनाया जाता है| हिन्‍दू कैलेंडर के अनुसार आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी को विजयदशमी या दशहरे का त्‍योहार मनाया जाता है. इस बार दशहरा 8 अक्‍टूबर को है|

रावण दहन का शुभ मुहूर्त (समय)– शुक्रवार को दोपहर 2.57 बजे से शाम 4.17 बजे

दशहरा क्यों मनाते है? | Why Dussehra or Vijayadashami Celebrate?

दशहरा को विजयदशमीं (Vijayadashami) के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि इसी दिन मां दुर्गा (Maa Durga) ने राक्षक महिषासुर का वध किया था. इसके अलावा इसी दिन राम की रावण पर भी जीत हुई थी. माना जाता है कि देवी दूर्गा ने नौ दिनों तक महिषासुर से लड़ाई की थी. दसवें दिन, जिसे दशमी (Dashmi) भी कहते हैं उन्हें विजय हासिल हुई थी.

दशहरा का क्या महत्व है?

यह त्यौहार भगवान श्री राम की कहानी तो कहता ही है जिन्होंने लंका में 9 दिनों तक लगातार चले युद्ध के पश्चात अंहकारी रावण को मार गिराया और माता सीता को उसकी कैद से मुक्त करवाया. वहीं इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का संहार भी किया था इसलिए भी इसे विजयदशमी के रुप में मनाया जाता है और मां दूर्गा की पूजा भी की जाती है. माना जाता है कि भगवान श्री राम ने भी मां दूर्गा की पूजा कर शक्ति का आह्वान किया था, भगवान श्री राम की परीक्षा लेते हुए पूजा के लिए रखे गये कमल के फूलों में से एक फूल को गायब कर दिया. चूंकि श्री राम को राजीवनयन यानि कमल से नेत्रों वाला कहा जाता था इसलिये उन्होंनें अपना एक नेत्र मां को अर्पण करने का निर्णय लिया ज्यों ही वे अपना नेत्र निकालने लगे देवी प्रसन्न होकर उनके समक्ष प्रकट हुई और विजयी होने का वरदान दिया. माना जाता है इसके पश्चात दशमी के दिन प्रभु श्री राम ने रावण का वध किया. भगवान राम की रावण पर और माता दुर्गा की महिषासुर पर जीत के इस त्यौहार को बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की विजय के रुप में देशभर में मनाया जाता है.

भारतीय वायुसेना दिवस 2019 मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी स्टेटस, इमेज

$
0
0

भारतीय वायुसेना दिवस 2019 मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी स्टेटस, इमेज आज 8 अक्टूबर का दिन है की आज ही के दिन भारतीय वायुसेना यानि इंडियन एयरफोर्स की स्थापना हुई थी। इस साल भारतीय वायुसेना अपना 87वां स्थापना दिवस मना रही है। आज ही के दिन साल 1932 में भारतीय वायुसेना की स्थापना हुई थी। इसलिए हर इस दिन को इंडियन एयरफोर्स डे के रूप में मनाया जाता है। वायुसेना दिवस के मौके वायुसेना स्टेशन पर भव्य परेड और एयर शो का आयोजन किया जाता है। आज हर भारतीय के लिए गर्व का दिन है तो दोस्तों आज भारतीय वायुसेना दिवस के अवसर हम आपके लिए कुछ बेहद ही प्यारे मैसेज, एसएमएस, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज की कलेक्शन लेकर आए है जिन्हे आप अपने दोस्तों और परिजनों के उन्हें हैप्पी इंडियन एयरफोर्स 2019 की हार्दिक बधाई दें सकते है।

भारतीय वायुसेना दिवस 2019 मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी स्टेटस, इमेज
भारतीय वायुसेना दिवस 2019 मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी स्टेटस, इमेज

भारतीय वायुसेना दिवस 2019 मैसेज, SMS

भारत की रक्षा में भारतीय वायुसेना का मुख्य योगदान रहा है। भारतीय वायुसेना के जवानों ने कई युद्ध के मोर्चो पर भारत पर हमला करने वाले दुश्मनों को करारा जवाब दिया है। हर भारतीय को वायुसेना पर गर्व है और आज इंडियन एयरफोर्स डे के मौके पर भारतीय वायुसेना को सलाम करें और भारत करते हुए अपनी जान की आहुति देने वाले भारतीय वायुसेना के जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दें।

जो आपके लिए जीवनभर का असाधारण
रोमांच है, वो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी है।

****

हमारा जीना हमारा संयोग है,
हमारा प्यार हमारी पसंद है,
हमारा मारना हमारा व्यवसाय है।

******

ईश्वर हमारे दुश्मनों पर दया करे,
क्योंकि हम तो करेंगे नहीं।

भारतीय वायुसेना दिवस 2019 मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी स्टेटस, इमेज
भारतीय वायुसेना दिवस 2019 मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी स्टेटस, इमेज

Indian Air Force Day Quotes in Hindi

उड़ानों में दम इतना है कि मौत
भी सामने आए तो कहते हैं
कि जरा रुक जा….अभी और भी
देश के दुश्मन मारने हैं……

*****

हम अपने असली नायकों की
वजह से एक स्वतंत्र देश में रहते हैं |
Happy Indian Air force Day 2019

*****

देखें कि हवा में हमारा
ध्वज कितना सुंदर है |

*****

भारत एक सुनहरा पक्षी है
और वायुसेना इसकी नई शाखा है।
हैप्पी इंडियन वायुसेना दिवस 2019

भारतीय वायुसेना दिवस 2019 मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी स्टेटस, इमेज
भारतीय वायुसेना दिवस 2019 मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी स्टेटस, इमेज

वायुसेना दिवस शायरी

यदि अपना शौर्य सिद्ध करने से पूर्व मेरी मृत्यु
आ जाए तो ये मेरी कसम है कि मैं मृत्यु को ही मार डालूँगा।

******

जो आपके लिए जीवनभर का असाधारण
रोमांच है, वो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी है।

******

उड़ानों में दम इतना है कि मौत
भी सामने आए तो कहते हैं
कि जरा रुक जा….अभी और भी
देश के दुश्मन मारने हैं……

******

एक स्वतंत्र देश अपने नागरिकों
के अधिकारों से भरा देश है |

इंडियन एयरफोर्स डे स्टेटस

हम अपने असली नायकों की
वजह से एक स्वतंत्र देश में रहते हैं |

*****

मैं उन लोगों का बहुत आभारी हूं जिन्होंने हमारी
आजादी के लिए लड़ें है। हैप्पी इंडियन वायु सेना दिवस

******

इस स्वतंत्रता का आनंद लें लेकिन
स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को कभी न भूलें।

Vayu Sena Diwas Images

भारतीय वायुसेना दिवस 2019 मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी स्टेटस, इमेज
भारतीय वायुसेना दिवस 2019 मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी स्टेटस, इमेज
भारतीय वायुसेना दिवस 2019 मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी स्टेटस, इमेज
भारतीय वायुसेना दिवस 2019 मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी स्टेटस, इमेज
भारतीय वायुसेना दिवस 2019 मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी स्टेटस, इमेज
भारतीय वायुसेना दिवस 2019 मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी स्टेटस, इमेज

 

भारतीय वायुसेना दिवस 2019 मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी स्टेटस, इमेज
भारतीय वायुसेना दिवस 2019 मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी स्टेटस, इमेज

आजादी से पहले वायुसेना को  रॉयल इंडियन एयर फोर्स (RIAF) कहा जाता था. 1 अप्रैल साल 1933 को वायुसेना के पहले दस्ते का गठन हुआ था जिसमें 6 RAF-ट्रेंड ऑफिसर और 19 हवाई सिपाहियों को शामिल किया गया था. भारतीय वायुसेना ने  द्वितीय विश्वयुद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. आजादी के बाद इसमें से “रॉयल” शब्द हटाकर सिर्फ “इंडियन एयरफोर्स” कर दिया गया. उम्मीद करते है की भारतीय वायुसेना दिवस 2019 मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी स्टेटस, इमेज


दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Dussehra Wishes in Hindi | Dasara Wishes in Marathi

$
0
0

दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Dussehra Wishes in Hindi | Dasara Wishes in Marathi हर साल नवरात्रि के बाद दशहरा का पर्व देशभर में बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। शारदीय नवरात्रि के नौ दिनों के बाद दसवें दिन हिन्दू धर्म के लोग बड़ी ही उत्साहपूर्वक मनाते है। दशहरा को विजयदशमी के रूप में जाना जाता है। हिन्दू धर्म के अनुसार ऐसी मान्यता है की इस दिन भगवान राम ने दस सिर वाले रावण का वध कर बुराई पर अच्छाई की जीत हासिल की थी। हर साल दशहरा का पर्व पूरे भारत में बड़ी ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। दशहरा के इस अवसर पर अपने परिजनों और दोस्तों को दशहरा या विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए उन्हें यह संदेश भेजे।

दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Dussehra Wishes in Hindi | Dasara Wishes in Marathi
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Dussehra Wishes in Hindi | Dasara Wishes in Marathi

दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं 2019

दशहरा के पर्व से पहले ही देशभर के अलग-अलग हिस्सों में मेले का आयोजन होता है जिसमें रामलीला भी होती है। दशहरा से पहले ही देशभर में लगे मेलों में काफी रौनक होने लगती है और दशहरा के खास मौके पर लोग मेले में रावण दहन को देखने जाते है। रावण दहन को देखने के लिए लोग बड़े उत्साहित रहते है। भारत त्योहारों का देश है और यहाँ सबसे अधिक तीज-त्यौहार सेलिब्रेट किए जाते है जिसमें से एक दशहरा भी है।

दशहरे की आपको और पूरे परिवार को
बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई.

******

दशहरा असत्य पर सत्य की विजय है
आप भी हर पथ पर विजयी हों
यही भगवान से हमारी मंगल कामना है
हैपी दशहरा

*****

तीन लोग आपके घर का पता मांग रहे हैं
वो दशहरा के दिन आएंगे
उनके नाम है
सुख
शांति
समृद्धि
Happy Dussehra

दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Dussehra Wishes in Hindi | Dasara Wishes in Marathi
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Dussehra Wishes in Hindi | Dasara Wishes in Marathi

Dussehra Wishes in Hindi

असत्य पर सत्य की जीत के त्योहार
विजयदशमी की आपको और आपके परिवार को
हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं
ईश्वर आपको नई ऊंचाइयां दे
Happy Dussehra 2019

*****

आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं
दे जाए इतनी खुशियां ये दशहरा आपको
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए
दशहरा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

******

सुख, शांति एवम समृद्धि की मंगल कामनाओं के साथ
महानवमी और विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं

दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Dussehra Wishes in Hindi | Dasara Wishes in Marathi
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Dussehra Wishes in Hindi | Dasara Wishes in Marathi

Dasara Wishes in Marathi

श्रीरामाचा आदर्श घेऊन
रावणरूपी अहंकाराचा
नाश करत
दसरा साजरा करूया…
दसऱ्याच्या हार्दिक शुभेच्छा!

आयुष्याची वाट नवी ही रंगीबेरंगी भासे,
दुःखा नंतर येईल सुख पडतील सुलटे फासे,
रडणे हरणे विसरून जा तु,
प्रत्येक क्षण कर तु हसरा,
रोज रोजचा दिवस फुलेल,
होईल सुंदर दसरा…

झेंडूची फुले केशरी केशरी,
वळणावळणाचे तोरण दारी,
गेरूचा रंग करडा तपकिरी,
आनंदे अंगणी रांगोळी नाचरी,
कृतकृत्याचा कलश रुपेरी,
विजयादशमीची रीत हि न्यारी…

दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Dussehra Wishes in Hindi | Dasara Wishes in Marathi
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Dussehra Wishes in Hindi | Dasara Wishes in Marathi

दशहरा 2019 विशेस, मैसेज, sms, कोट्स, स्टेटस, इमेज

असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है दशहरा (Dussehra). इस दिन रावण का वध कर यह संदेश दिया जाता है कि बुराई चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो, अच्छाई के सामने ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकती. इस बार दशहरा 8 अक्टूबर को मनाया जा रहा है.

गुरु राम दास जयंती 2019 मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज Guru Ram Das Jayanti

$
0
0

गुरु राम दास जयंती 2019 मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज, Guru Ram Das Jayanti: सिखों के गुरु राम दास जी का जन्म 9 अक्टूबर 1534 को चूना मंडी में हुआ था जो अब लाहौर में है। गुरु रामदास जी के बचपन का नाम जेठा जी था। उनके पिता का नाम हरी दस और माता का नाम अनूप देवी था। 12 वर्ष की उम्र में वह गुरु अमर दास जी से मिले। गुरु अमर दास से मिलने के बाद उन्हें उनसे काफी लगाव को गया। फिर वह उनके साथ धार्मिक कार्यों में भाग लेने लगे। भारत में दूर-दूर तक धर्म का प्रचार करते हुए गुरु अमर दास जी ने उनके भक्ति-भाव को देखते हुए उन्हें गुरु की उपाधि दे दी और उनका नाम गुरु राम दास रख दिया। गुरु रामदास जी की जयंती पर ये प्यारे मैसेज Messages, कोट्स, स्टेटस, शायरी, इमेज अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

गुरु राम दास जयंती 2019 मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज
गुरु राम दास जयंती 2019 मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज

गुरु राम दास जयंती 2019 मैसेज, SMS

सिख समुदाय गुरु राम दस जयंती को बड़ी धूम-धाम से मनाता है। इस दिन गुरुद्वारों में विशेष नगर कीर्तन किए जाते है। गुरु रामदास जयंती के अवसर पर हम आपके लिए गुरु राम दस जी के अनमोल विचार लेकर आए है। जिन्हे आप अपने परिजनों के साथ इस दिन पर शेयर कर सकते है।

ख़ुशी आपकी है खुद आप ही में
बाहर उसको न कभी तलाश कर
किसी और के साथ ना करे अपनी तुलना
गुरु राम दास जी की ये शिक्षा न भूलना

*****

गुरु तुम हो मेरे खेवनहार
आगे बढ़ने की शिक्षा दी आपने
कर तू खुद तय मंजिल अपनी
यही ज्ञान हमको दिया आपने.

गुरु राम दास जयंती 2019 मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज
गुरु राम दास जयंती 2019 मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज

गुरु राम दास जयंती कोट्स

गुरुवर तुम चन्दन हम पानी
मेरे रोम-रोम में आपकी दया समानी
प्रभु तुम मोती हम धागा
जैसे सोने में मिलता सुहागा

*****

ख़ुशी आपकी है खुद आप ही में
बाहर उसको न कभी तलाश कर
किसी और के साथ ना करे अपनी तुलना
गुरु राम दास जी की ये शिक्षा न भूलना.

गुरु राम दास जयंती 2019 मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज
गुरु राम दास जयंती 2019 मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज

गुरु राम दास जयंती शायरी

सत्य और धर्म का दिया ज्ञान गुरु ने
प्रगति-पथ पर हरदम हमें बढाया
सदा सिमरन करो प्रभु का
सुख-शांति का गुरु ने पाठ पढाया

******

जहाँ प्रेम और भक्ति नहीं है
उस जगह परमात्मा भी नहीं है
अपने दिलों में प्रेम को जगाये रखना
भक्ति को जीवन में अपने बनाये रखना.

गुरु राम दास जयंती इमेज

गुरु राम दास जयंती 2019 मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज
गुरु राम दास जयंती 2019 मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज
गुरु राम दास जयंती 2019 मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज
गुरु राम दास जयंती 2019 मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज

गुरु राम दास जयंती 2019 स्टेटस

मौत हमारी दुश्मन नहीं
ये तो हमारे जीवन का है अंत
मौत झिन्झोद्ती जीवन पूरा
इसका हिम्मत से करो सामना

*****

मौत हमारी दुश्मन नहीं
ये तो हमारे जीवन का है अंत
मौत झिन्झोद्ती जीवन पूरा
इसका हिम्मत से करो सामना.

गुरु राम दास जयंती 2019 मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज.

देश भक्ति कविता 2019 | Desh Bhakti Poem in Hindi

$
0
0

देश भक्ति कविता 2019 | Desh Bhakti Poem in Hindi: स्वतंत्रता दिवस हो या फिर गणतंत्रता दिवस या फिर कोई अन्य राष्ट्रिय पर्व देश भक्ति कविता की डिमांड हमेशा रहती है। देश भक्ति कविरा सुनने या पढ़ने भर से देश के प्रति मन में कुछ कर गुजरने की एक अलग ही इच्छा शक्ति जाग जाती है। देश भक्ति कविता स्कूल, कॉलेज या फिर किसी प्रतियोगिता में लिखने या पढ़ने के लिए आ ही जाती है। इसलिए दोस्तो आज हम आप सभी के लिए देश भक्ति कविता की पेशकश लेकर आए है जिन्हे आप राष्ट्रिय पर्व पर सुनकर या गाकर या पढ़कर अच्छा महसूस करेंगे। तिरंगा शायरी 2019

देशभक्ति कविता 2019 | Desh Bhakti Poem in Hindi
देशभक्ति कविता 2019 | Desh Bhakti Poem in Hindi

देश भक्ति कविता 2019

स्वतंत्रता दिवस या फिर गणतंत्र दिवस के मौके पर आप सभी इंटरनेट पर देश भक्ति कविता ढूँढना शुरू कर देते है। आप सभी की सहूलियत के लिए हम एक ऐसा आर्टिकल लिख रहे है जिसमें आपको ढेर सारी देश भक्ति कविताएं मिल जाएँगी। यहाँ हम आर्टिकल में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो, कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट या फिर किसी प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे व्यक्ति के लिए अलग-अलग तरफ की ढेर सारी देश भक्ति कविता की कलेक्शन पेश कर रहे है।

जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा
वो भारत देश है मेरा
जहाँ सत्य, अहिंसा और धर्म का पग-पग लगता डेरा
वो भारत देश है मेरा
ये धरती वो जहाँ ऋषि मुनि जपते प्रभु नाम की माला
जहाँ हर बालक एक मोहन है और राधा हर एक बाला
जहाँ सूरज सबसे पहले आ कर डाले अपना फेरा
वो भारत देश है मेरा
अलबेलों की इस धरती के त्योहार भी हैं अलबेले
कहीं दीवाली की जगमग है कहीं हैं होली के मेले
जहाँ राग रंग और हँसी खुशी का चारों ओर है घेरा
वो भारत देश है मेरा
जब आसमान से बातें करते मंदिर और शिवाले
जहाँ किसी नगर में किसी द्वार पर कोई न ताला डाले
प्रेम की बंसी जहाँ बजाता है ये शाम सवेरा
वो भारत देश है मेरा
– राजेंद्र किशन

………………………………

आज तिरंगा फहराता है अपनी पूरी शान से।
हमें मिली आज़ादी वीर शहीदों के बलिदान से।।
आज़ादी के लिए हमारी लंबी चली लड़ाई थी।
लाखों लोगों ने प्राणों से कीमत बड़ी चुकाई थी।।
व्यापारी बनकर आए और छल से हम पर राज किया।
हमको आपस में लड़वाने की नीति अपनाई थी।।
हमने अपना गौरव पाया, अपने स्वाभिमान से।
हमें मिली आज़ादी वीर शहीदों के बलिदान से।।
गांधी, तिलक, सुभाष, जवाहर का प्यारा यह देश है।
जियो और जीने दो का सबको देता संदेश है।।
प्रहरी बनकर खड़ा हिमालय जिसके उत्तर द्वार पर।
हिंद महासागर दक्षिण में इसके लिए विशेष है।।
लगी गूँजने दसों दिशाएँ वीरों के यशगान से।
हमें मिली आज़ादी वीर शहीदों के बलिदान से।।
हमें हमारी मातृभूमि से इतना मिला दुलार है।
उसके आँचल की छैयाँ से छोटा ये संसार है।।
हम न कभी हिंसा के आगे अपना शीश झुकाएँगे।
सच पूछो तो पूरा विश्व हमारा ही परिवार है।।
विश्वशांति की चली हवाएँ अपने हिंदुस्तान से।
हमें मिली आज़ादी वीर शहीदों के बलिदान से।।
सजीवन मयंक’

………………………………

उठो, धरा के अमर सपूतों।
पुन: नया निर्माण करो।
जन-जन के जीवन में फिर से
नव स्फूर्ति, नव प्राण भरो।
नई प्रात है नई बात है
नया किरन है, ज्योति नई।
नई उमंगें, नई तरंगें
नई आस है, साँस नई।
युग-युग के मुरझे सुमनों में
नई-नई मुस्कान भरो।
उठो, धरा के अमर सपूतों।
पुन: नया निर्माण करो।।1।।
डाल-डाल पर बैठ विहग कुछ
नए स्वरों में गाते हैं।
गुन-गुन, गुन-गुन करते भौंरें
मस्त उधर मँडराते हैं।
नवयुग की नूतन वीणा में
नया राग, नव गान भरो।
उठो, धरा के अमर सपूतों।
पुन: नया निर्माण करो।।2।।
कली-कली खिल रही इधर
वह फूल-फूल मुस्काया है।
धरती माँ की आज हो रही
नई सुनहरी काया है।
नूतन मंगलमय ध्वनियों से
गुँजित जग-उद्यान करो।
उठो, धरा के अमर सपूतों।
पुन: नया निर्माण करो।।3।।
सरस्वती का पावन मंदिर
शुभ संपत्ति तुम्हारी है।
तुममें से हर बालक इसका
रक्षक और पुजारी है।
शत-शत दीपक जला ज्ञान के
नवयुग का आह्वान करो।
उठो, धरा के अमर सपूतों।
पुन: नया निर्माण करो।।4।।
-द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी

………………………………

Desh Bhakti Poem in Hindi

होंगे कामयाब,
हम होंगे कामयाब एक दिन
मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास
हम होंगे कामयाब एक दिन।
हम चलेंगे साथ-साथ
डाल हाथों में हाथ
हम चलेंगे साथ-साथ, एक दिन
मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास
हम चलेंगे साथ-साथ एक दिन।
होगी शांति चारों ओर, एक दिन
मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास
होगी शांति चारों ओर एक दिन।
नहीं डर किसी का आज एक दिन
मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास
नहीं डर किसी का आज एक दिन।
– गिरिजा कुमार माथुर

……………………………………

यारा प्यारा मेरा देश,
सजा – संवारा मेरा देश॥
दुनिया जिस पर गर्व करे,
नयन सितारा मेरा देश॥
चांदी – सोना मेरा देश,
सफ़ल सलोना मेरा देश॥
सुख का कोना मेरा देश,
फूलों वाला मेरा देश॥
झुलों वाला मेरा देश,
गंगा यमुना की माला का मेरा देश॥
फूलोँ वाला मेरा देश
आगे जाए मेरा देश॥
नित नए मुस्काएं मेरा देश
इतिहासों में नाम लिखायें मेरा देश॥

……………………………………

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ु-ए-कातिल में है
करता नहीं क्यूँ दूसरा कुछ बातचीत,
देखता हूँ मैं जिसे वो चुप तेरी महफ़िल में है
ए शहीद-ए-मुल्क-ओ-मिल्लत मैं तेरे ऊपर निसार,
अब तेरी हिम्मत का चरचा गैर की महफ़िल में है
वक्त आने दे बता देंगे तुझे ऐ आसमान,
हम अभी से क्या बतायें क्या हमारे दिल में है
खैंच कर लायी है सब को कत्ल होने की उम्मीद,
आशिकों का आज जमघट कूच-ए-कातिल में है
यूँ खड़ा मक़तल में क़ातिल कह रहा है बार-बार,
क्या तमन्ना-ए-शहादत भी किसी के दिल में है
वो जिस्म भी क्या जिस्म है जिसमें ना हो खून-ए-जुनून
तूफ़ानों से क्या लड़े जो कश्ती-ए-साहिल में है,
हाथ जिन में हो जुनूँ कटते नही तलवार से,
सर जो उठ जाते हैं वो झुकते नहीं ललकार से
और भड़केगा जो शोला-सा हमारे दिल में है,
है लिये हथियार दुशमन ताक में बैठा उधर,
और हम तैय्यार हैं सीना लिये अपना इधर
खून से खेलेंगे होली गर वतन मुश्किल में है,
हम तो घर से निकले ही थे बाँधकर सर पे कफ़न,
जान हथेली पर लिये लो बढ चले हैं ये कदम
जिन्दगी तो अपनी मेहमान मौत की महफ़िल में है,
दिल में तूफ़ानों की टोली और नसों में इन्कलाब,
होश दुश्मन के उड़ा देंगे हमें रोको ना आज
दूर रह पाये जो हमसे दम कहाँ मंज़िल में है||

……………………………………

इस आर्टिकल में मौजूद देश भक्ति कविता आप सभी के मन में देश के प्रति कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित करेंगी। देश की सेवा करना का किसी व्यक्ति का कर्तव्य है लेकिन कई लोगों को यह मौका मिल जाता है लेकिन कई मौके की तलाश में रहते है। आप अगर देश के प्रति कुछ करना चाहते है तो जो काम आप कर रहे है उसे ईमानदारी से करें और दूसरे व्यक्ति का नुकसान ना करें। कई छोटे-छोटे योगदान भी देश के हित में एक बड़ा रोल अदा कर सकते है।

patriotic poem in hindi

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा।
हम बुलबुलें हैं इसकी वह गुलिस्तां हमारा ॥
ग़ुर्बत में हों अगर हम रहता है दिल वतन में।
समझो वहीं हमें भी दिल हो जहाँ हमारा ॥
परबत वो सबसे ऊँचा, हमसाया आसमां का।
वो संतरी हमारा वो पासवां हमारा ॥
गोदी में खेलती हैं, जिसकी हज़ारों नदियां।
गुलशन है जिसके दम से रश्के जिनां हमारा॥
ऐ आबे रोदे गंगा वह दिन है याद तुझको।
उतरा तेरे किनारे जब कारवां हमारा ॥
मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना।
हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा ॥
यूनान, मिस्र, रोमा सब मिट गए जहां से।
अब तक मगर है बाकी नामों निशां हमारा ॥
कुछ बात है कि हस्ती मिटती मिटाये।
सदियों रहा है दुश्मन दौरे जमां हमारा ॥
‘इक़बाल’ कोई महरम अपना नहीं जहां में।
मालूम क्या किसी को दर्दे निहां हमारा ॥
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा।
हम बुलबुलें हैं इसकी यह गुलिसतां हमारा॥

……………………………………

Short Desh Bhakti Poem in Hindi

ऐ मातृभूमि तेरी जय हो, सदा विजय हो
प्रत्येक भक्त तेरा, सुख-शांति-कांतिमय हो
अज्ञान की निशा में, दुख से भरी दिशा में
संसार के हृदय में तेरी प्रभा उदय हो
तेरा प्रकोप सारे जग का महाप्रलय हो
तेरी प्रसन्नता ही आनंद का विषय हो
वह भक्ति दे कि ‘बिस्मिल’ सुख में तुझे न भूले
वह शक्ति दे कि दुख में कायर न यह हृदय हो
– रामप्रसाद बिस्मिल
16 अगस्त 2006

********

Indian Patriotic Poems in Hindi

भारत क्यों तेरी साँसों के, स्वर आहत से लगते हैं,
अभी जियाले परवानों में, आग बहुत-सी बाकी है।
क्यों तेरी आँखों में पानी, आकर ठहरा-ठहरा है,
जब तेरी नदियों की लहरें, डोल-डोल मदमाती हैं।
जो गुज़रा है वह तो कल था, अब तो आज की बातें हैं,
और लड़े जो बेटे तेरे, राज काज की बातें हैं,
चक्रवात पर, भूकंपों पर, कभी किसी का ज़ोर नहीं,
और चली सीमा पर गोली, सभ्य समाज की बातें हैं।कल फिर तू क्यों, पेट बाँधकर सोया था, मैं सुनता हूँ,
जब तेरे खेतों की बाली, लहर-लहर इतराती है।अगर बात करनी है उनको, काश्मीर पर करने दो,
अजय अहूजा, अधिकारी, नय्यर, जब्बर को मरने दो,
वो समझौता ए लाहौरी, याद नहीं कर पाएँगे,
भूल कारगिल की गद्दारी, नई मित्रता गढ़ने दो,ऐसी अटल अवस्था में भी, कल क्यों पल-पल टलता है,
जब मीठी परवेज़ी गोली, गीत सुना बहलाती है।चलो ये माना थोड़ा गम है, पर किसको न होता है,
जब रातें जगने लगती हैं, तभी सवेरा सोता है,जो अधिकारों पर बैठे हैं, वह उनका अधिकार ही है,
फसल काटता है कोई, और कोई उसको बोता है।क्यों तू जीवन जटिल चक्र की, इस उलझन में फँसता है,
जब तेरी गोदी में बिजली कौंध-कौंध मुस्काती है।- अभिनव शुक्ला

…………………………………..

हम ऐसे आज़ाद हमारा झंडा है बादल।
चाँदी सोने हीरे मोती से सजती गुड़ियाँ।
इनसे आतंकित करने की बीत गई घड़ियाँ
इनसे सज धज बैठा करते जो हैं कठपुतले
हमने तोड़ अभी फेंकी हैं बेड़ी हथकड़ियाँ
परंपरा गत पुरखों की हमने जाग्रत की फिर से
उठा शीश पर रक्खा हमने हिम किरीट उज्जवल
हम ऐसे आज़ाद हमारा झंडा है बादल।
चाँदी सोने हीरे मोती से सजवा छाते
जो अपने सिर धरवाते थे वे अब शरमाते
फूलकली बरसाने वाली टूट गई दुनिया
वज्रों के वाहन अंबर में निर्भय घहराते
इंद्रायुध भी एक बार जो हिम्मत से ओटे
छत्र हमारा निर्मित करते साठ कोटि करतल
हम ऐसे आज़ाद हमारा झंडा है बादल।
– हरिवंश राय बच्चन

…………………………………..

आज जीत की रात
पहरुए! सावधान रहना
खुले देश के द्वार
अचल दीपक समान रहना

प्रथम चरण है नये स्वर्ग का
है मंज़िल का छोर
इस जन-मंथन से उठ आई
पहली रत्न-हिलोर
अभी शेष है पूरी होना
जीवन-मुक्ता-डोर
क्यों कि नहीं मिट पाई दुख की
विगत साँवली कोर
ले युग की पतवार
बने अंबुधि समान रहना।

विषम शृंखलाएँ टूटी हैं
खुली समस्त दिशाएँ
आज प्रभंजन बनकर चलतीं
युग-बंदिनी हवाएँ
प्रश्नचिह्न बन खड़ी हो गयीं
यह सिमटी सीमाएँ
आज पुराने सिंहासन की
टूट रही प्रतिमाएँ
उठता है तूफान, इंदु! तुम
दीप्तिमान रहना।

ऊंची हुई मशाल हमारी
आगे कठिन डगर है
शत्रु हट गया, लेकिन उसकी
छायाओं का डर है
शोषण से है मृत समाज
कमज़ोर हमारा घर है
किन्तु आ रहा नई ज़िन्दगी
यह विश्वास अमर है
जन-गंगा में ज्वार,
लहर तुम प्रवहमान रहना
पहरुए! सावधान रहना।।
गिरिजाकुमार माथुर

…………………………………..

Desh Bhakti kavitayen 

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर ना आए
ऐ मेरे वतन के लोगों ज़रा आँख में भर लो पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुरबानी
जब घायल हुआ हिमालय ख़तरे में पड़ी आज़ादी
जब तक थी साँस लड़े वो फिर अपनी लाश बिछा दी
संगीन पे धर कर माथा सो गए अमर बलिदानी
जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुरबानी
जब देश में थी दीवाली वो खेल रहे थे होली
जब हम बैठे थे घरों में वो झेल रहे थे गोली
क्या लोग थे वो दीवाने क्या लोग थे वो अभिमानी
जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुरबानी
कोई सिख कोई जाट मराठा कोई गुरखा कोई मदरासी
सरहद पर मरनेवाला हर वीर था भारतवासी
जो खून गिरा पर्वत पर वो खून था हिंदुस्तानी
जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुरबानी
थी खून से लथ-पथ काया फिर भी बंदूक उठाके
दस-दस को एक ने मारा फिर गिर गए होश गँवा के
जब अंत-समय आया तो कह गए के अब मरते हैं
खुश रहना देश के प्यारों अब हम तो सफ़र करते हैं
थे धन्य जवान वो अपने
थी धन्य वो उनकी जवानी
जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुरबानी
जय हिंद जय हिंद की सेना
जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद
– प्रदीप

……………………………………

वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!
वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!
हाथ में ध्वजा रहे बाल दल सजा रहे
ध्वज कभी झुके नहीं दल कभी रुके नहीं
वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!
सामने पहाड़ हो सिंह की दहाड़ हो
तुम निडर डरो नहीं तुम निडर डटो वहीं
वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!
प्रात हो कि रात हो संग हो न साथ हो
सूर्य से बढ़े चलो चन्द्र से बढ़े चलो
वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!
एक ध्वज लिये हुए एक प्रण किये हुए
मातृ भूमि के लिये पितृ भूमि के लिये
वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!
अन्न भूमि में भरा वारि भूमि में भरा
यत्न कर निकाल लो रत्न भर निकाल लो
वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!
– द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी

इस स्वतंत्रा दिवस या इंडिपेंडेस डे के मौके पर अपने दोस्तों के साथ देशभक्ति कविता 2019 | Desh Bhakti Poem in Hindi शेयर कर उन्हें इस दिन की शुभकामनाएं दें। उम्मीद करते है की देश भक्ति कविताएं आप सभी पसंद आई होगी। यह कविताएं आप सभी को प्रेरित करने के लिए कारगर साबित होगी, ऐसी हम कामना करते है। अगर आपके पास भी कोई अपनी बनाई हुई कविता है तो आप हमे कमेंट कर सकते है। हम इस आर्टिकल में आपके नाम से उसे शामिल करेंगे।

बजरंगबली 2019 मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, इमेज

$
0
0

Bajrangbali 2019 Messages, SMS, Shayari, Status, Images: हिन्दू धर्म के देवताओं में सबसे अधिक पूजनीय देवताओं में से एक पवन पुत्र हनुमान जी भी है| भगवान हनुमान जी को उनके भक्त बजरंगबली के नाम से जानते है| हफ्ते के मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी का होता है और इस दिन बजरंगबली के भक्त उन्हें प्रसाद चढ़ाते है और उनकी पूजा करते है| हनुमान जयंती के इस पवित्र अवसर पर हम बजरंगबली मैसेज, एसएमएस, शायरी, स्टेटस, इमेजेज की बेस्ट कलेक्शन आपके लिए लेकर आए है| हनुमान जयंती पर अपने दोस्तों और परिवारवालों को बजरंगबली के प्यारे मैसेज भेजकर उन्हें हैप्पी हनुमान जयंती 2019 विश करें|

बजरंगबली मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, इमेज

Bajrangbali 2019 Messages, SMS

बजरंगबली का दिन मंगलवार का होता है और इस दिन बजरंबली की उनके भक्त बड़ी धूम-धाम से पूजा अर्चना करते है| हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिरों में भक्तों की बड़ी भीड़ उमड़ेगी| हनुमान जयंती के पर्व पर अपने दोस्तों को सोशल मीडिया के जरिए बजरंगबली के ये शानदार मैसेज, शायरी, स्टेटस को शेयर कर इस दिन की खुशियों में एक दूसरे के साथ बांटे|

जनम दिवस है आज राम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का,
मिल कर करो गुणगान उस बलवान का।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!!

******

Bajrangbali Messages

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर,
जय कपिस तिहु लोक उजागर,
रामदूत अतुलित बल धामा,
अंजनीपुत्र पवन सूत्त नामा,
जय श्री राम जय हनुमान।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!!

******

मनोजनम मारुततुल्य वेगम|
जितेंद्रीयम बुध्दिमताम वरीष्टम|
वातात्मजम वानरयुध्दमुख्यम|
श्रीरामदुतम शरन म प्रपद्ये|
मंगलको जनमे मंगलही करते मंगलमयी भगवान|
जय हनुमान… जय जय हनुमान… केसरीनंदन, जय जय हनुमान…

Bajrangbali SMS

बजरंगबली मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, इमेज

बजरंगबली शायरी

सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना
बजरंगबली मुझे न निराश करना
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम है
सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम है

*****

बजरंगबली तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे

*****

Bajrangbali Shayari

बजरंगबली हैं राम को सबसे प्यारे
वो तो हैं भक्तों में सबसे न्यारे
पल-भर में तुमने लंका को जलाया
श्री राम को माता सीता से मिलाया

*****

हे बजरंगबली तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल

बजरंगबली मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, इमेज

Bajrangbali Status in Hindi

ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे
जहां राम की चर्चा होगी वहां हनुमान भी होंगे

******

जिनके मन में हैं श्री राम, जिनके तन में हैं श्री राम
जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान

*****

जिनके सीने में श्री राम हैं, जिनके चरणों में धाम हैं
जिनके लिए सब कुछ दान हैं, अंजनी पुत्र वो हनुमान हैं

*****

Bajrangbali Status

पहने लाल लंगोट, हाथ में हैं सोटा
दुश्मन का करते हैं नाश, भक्तों को नहीं करते निराश

*****

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं

बजरंगबली मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, इमेज

Bajranbali ki photo, Images

बजरंगबली मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, इमेज बजरंगबली मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, इमेज

Bajrangbali Images

बजरंगबली मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, इमेज बजरंगबली मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, इमेज

हनुमान जयंती विशेस, मैसेज, कोट्स, एसएमएस, व्हाट्सऐप स्टेटस, इमेज

हिन्दुओं के पवित्र त्यौहार में से एक हनुमान जयंती साल 2019 में 19 अप्रैल को देशभर में बड़ी धूम-धाम के साथ मनाई जाएगी| हनुमान जयंती के उपलक्ष में अपने दोस्तों और परिवारवालों को बजरंगबली मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, इमेज भेजना ना भूलें|

वाल्मीकि जयंती 2019 विशेस, मैसेज, SMS, कोट्स, स्टेटस, इमेज

$
0
0

वाल्मीकि जयंती 2019 विशेस, मैसेज, कोट्स, स्टेटस, इमेज: आज 13 अक्टूबर को देशभर में वाल्मीकि जयंती मनाई जाएगी| महर्षि वाल्मीकि जी को रामायण का रचयिता माना जाता है| आज देशभर में शरद पूर्णिमा का पर्व भी मनाया जा रहा है| महर्षि वाल्मीकि जी के जन्म दिवस पर देशभर के अलग-अलग हिस्सों में कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है| वाल्मीकि जयंती के अवसर पर अपने दोस्तों कोर परिवारवालों को वाल्मीकि जयंती से जुड़े मैसेज, कोट्स, शायरी, विशेस, एसएमएस, इमेज भेजकर हैप्पी वाल्मीकि जयंती 2019 की शुभकामनाएं दें|

वाल्मीकि जयंती 2018 विशेस, मैसेज, SMS, कोट्स, स्टेटस, इमेज

वाल्मीकि जयंती 2019 विशेस

महर्षि वाल्मीकि जी को आदि भारत का कवी कहा जाता है| रामायण के रचयिता वाल्मीकि जी की जयंती हर वर्ष शरद पूर्णिमा के दिन बढ़ी धूम-धाम से मनाई जाती है| पुराणों के अनुसार शरद पूर्णिमा के दिन ही महर्षि वाल्मीकि जी का जन्म हुआ था| उनका जन्म भील परिवार में हुआ था|

रामायण के है जो रचयिता
संस्कृत के हैं जो कवी महान
ऐसे हमारे पूज्य गुरुवर
जिनके चरणों में हमारा प्रणाम
हैप्पी वाल्मीकि जयंती

*****

शरद पूर्णिमा विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज

Valmiki jayanti wishes

राम-सीता हैं मेरे पूज्य प्रभु
इनके चरणों में करूं मैं नमस्कार
जब भी हो नया सुनहरा सवेरा
राम-राम नाम जपू मैं बरम्बार
हैप्पी वाल्मीकि जयंती

*****

वाल्मीकि जयंती 2018 विशेस, मैसेज, SMS, कोट्स, स्टेटस, इमेज

मिले आशीर्वाद ऋषि वाल्मीकि से
विद्या मिले आपको देवी सरस्वती से
मिले धन माँ लक्ष्मी से
सब सुख मिले श्री राम से
हैप्पी वाल्मीकि जयंती

******

रामायण के है जो रचयिता
संस्कृत के हैं जो कवी महान
ऐसे हमारे पूज्य गुरुवर
जिनके चरणों में हमारा प्रणाम
हैप्पी वाल्मीकि जयंती

वाल्मीकि जयंती मैसेज, SMS

वाल्मीकि जयंती के अवसर पर महर्षि वाल्मीकि जी की याद में हम यहाँ कुछ बिहार ही प्यारे व्हाट्सप्प स्टेटस आपके साथ शेयर कर रहे है| इन स्टेटस को आज अपने व्हाट्सप्प स्टेटस में लगाए|

महर्षि वाल्मीकि जी ने लिखी
कथा श्री राम जी की
हमको बताई ऋषिवर ने
बातें महापुराण रामायण की
हैप्पी वाल्मीकि जयंती

*****

लिख दी जिसने कथा पवित्र सीता-राम की
साथ ही बताई भक्ति रामभक्त हनुमान की
प्रेम भाई भरत और लक्ष्मण का अनूठा
कैसे माँ कौशल्या दशरथ से भाग्य रूठा
वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं

*****

Happy Valmiki Jayanti Messages

वाल्मीकि जयंती 2018 विशेस, मैसेज, SMS, कोट्स, स्टेटस, इमेज

तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर चलना हमे
तुमने बताया गिरने के बाद संभालना कैसे
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुकाम पे
वाल्मीकि जयंती के दिन करते आभार सम्मान से

Valmiki Jayanti Quotes in Hindi

महर्षि वाल्मीकि सुनाए कथा भगवान की
कथा महापुराण रामायण की
सीता- राम, लक्षमण और हनुमान की
जय वाल्मीकि समाज की
जय महर्षि वाल्मीकि जी की

*****

आप सभी के जीवन में खुशियाँ आये,
कोई दुःख न रहे और सब ख़ुश रहे,
मेरी और से आप सभी को वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाए

*****

वाल्मीकि जयंती 2018 विशेस, मैसेज, SMS, कोट्स, स्टेटस, इमेज

वाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर
मेरे सब देश वासियों को, भाई बहनों को, माता पिता को
दिल से शुभकामनाए.. हैप्पी वाल्मीकि जयंती

Valmiki Jayanti Status

दया का सागर है महर्षि वाल्मीकि
ज्ञान का स्रोत है महर्षि वाल्मिकी
रामायण के सृजन है प्रभु वाल्मीकि
एसे महान गुरु की जयंती पर आप सब को बधाई

*****

गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु
गुरुर देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात्परब्रह्मा
तस्मै श्री गुरुवे नमः
हैप्पी वाल्मीकि जयंती

*****

वाल्मीकि जयंती 2018 विशेस, मैसेज, SMS, कोट्स, स्टेटस, इमेज

भगवान वाल्मीकि जी.. हमारे इस जीवन रूपी नाव को पार लगाना
और जीवन में आने वाली हर मुसीबत का सामना करने का बल देना.
जय जय वाल्मीकि जी की

maharishi valmiki jayanti ki shubhkamnaye

गुरु होता सबसे महान,
जो देता है सबको ज्ञान,
आओ इस वाल्मीकि जयंती
पर करें अपने गुरु को प्रणाम
Happy Valmiki Jayanti

******

जैसे पके हुए फलो को गिरने की सिवा कोई भय नहीं,
वैसे ही पैदा हुए मनुष्य को मृत्यु के सिवा कोई भय नहीं.
जय महर्षि वाल्मीकि जी

******

मिले आशीर्वाद ऋषि वाल्मीकि से
विद्या मिले आपको देवी सरस्वती से
मिले धन माँ लक्ष्मी से
सब सुख मिले श्री राम से.

******

सुख-दुःख हैं जीवन के मेहमान
आते हमारे पास बिन बुलाये
अहंकार का करो नाश तुम
यह जीवन का दुश्मन कहलाये |

Valmiki Jayanti Shayari

राम-सीता हैं मेरे पूज्य प्रभु
इनके चरणों में करूं मैं नमस्कार
जब भी हो नया सुनहरा सवेरा
राम-राम नाम जपू मैं बरम्बार
हैप्पी वाल्मीकि जयंती

*****

मिले आशीर्वाद ऋषि वाल्मीकि से
विद्या मिले आपको देवी सरस्वती से
मिले धन माँ लक्ष्मी से
सब सुख मिले श्री राम से
हैप्पी वाल्मीकि जयंती

*****

महर्षि वाल्मीकि जी ने लिखी
कथा श्री राम जी की
हमको बताई ऋषिवर ने
बातें महापुराण रामायण की
हैप्पी वाल्मीकि जयंती

******

लिख दी जिसने कथा पवित्र सीता-राम की
साथ ही बताई भक्ति रामभक्त हनुमान की
प्रेम भाई भरत और लक्ष्मण का अनूठा
कैसे माँ कौशल्या दशरथ से भाग्य रूठा
वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं

Valmiki Jayanti Images

वाल्मीकि जयंती 2018 विशेस, मैसेज, SMS, कोट्स, स्टेटस, इमेज वाल्मीकि जयंती 2018 विशेस, मैसेज, SMS, कोट्स, स्टेटस, इमेज वाल्मीकि जयंती 2018 विशेस, मैसेज, SMS, कोट्स, स्टेटस, इमेज

वाल्मीकि जयंती पर देशभर में झांकियां भी निकाली जाती है| इस त्यौहार को वाल्मीकि समाज बड़े ही धूम धाम-धाम और हर्षोउल्लास के साथ मनाता है| आज का दिन वाल्मीकि समाज के लोगों के लिए एक विशेष दिन माना जाता है| वाल्मीकि जयंती से जुड़े मैसेज, अनमोल विचार, कोट्स, इमेज आदि सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और उन्हें भी इस दिन बधाई दें|

Viewing all 800 articles
Browse latest View live