नरक चतुर्दशी विशेस, मैसेज, SMS, शायरी, इमेज: छोटी दिवाली का त्यौहार दिवाली से एक दिन पहले मनाया जाता है| छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी के नाम से भी सेलिब्रेट किया जाता है| नरक चतुर्दशी के दिन को देशभर में बढ़ी ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है| नरक चतुर्दशी के दिन दिवाली की तरफ ही बाजारों, सड़कों, घरों में रौनक रहती है| नरक चतुर्दशी पर पूजा अर्चना भी की जाती है और इस दिन घरों के बाहर दीपक जलाए जाते है| नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं देने के लिए अपने दोस्तों और परिवारवालों को ये मैसेज, विशेस, एसएमएस कोट्स, शायरी, इमेज शेयर करके उन्हें इस दिन हार्दिक बधाई दें|
नरक चतुर्दशी विशेस
नरक चतुर्दशी का त्यौहार कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष को मनाया जाता है| नर्क चतुर्दशी को रूप चतुर्दशी और यम चतुर्दशी के नाम से भी मनाया जाता है| लेकिन यह त्यौहार सबसे ज्यादा छोटी दिवाली के नाम से लोगों में प्रचलित है| जो ठीक दिवाली से एक दिन पहले मनाया जाता है| नरक चतुर्दशी को काली चौदस के नाम से भी जाना जाता है| हिन्दू धर्म के अनुसार आज ही के दिन भगवान श्री कृष्ण ने एक असुर का वध किया था|
चाँद को चांदनी मुबारक
सूरज को रोशनी मुबारक
आपको और आपके पूरे परिवार को
नरक चतुर्दशी और दिवाली मुबारक!!
*****
जैसे कृष्ण भगवान ने नरकासुर का नाश किया
वैसे ही भगवान आपके जीवन से दुखों का नाश करे
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं!!
*****
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं संदेश | Choti Diwali Ki Shubhkamnaye
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से
विद्या मिले सरस्वती से
धन मिले लक्ष्मी से
खुशियां मिले रब से
प्यार मिले सब से
यही दुआ है दिल से
हैप्पी नरक चतुर्दशी!!
हैप्पी नरक चतुर्दशी मैसेज, SMS
सत्य पर विजय पाकर
काली चौदस मनाए
मन में श्रद्धा और विश्वास रख कर
हर मनोकामना को पूरा होता पाए
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं!!
*****
दीयों के संग, खुशियों के रंग
हो जाए मलंग, लेके नयी उमंग
नरक चतुर्दशी की ढेरों शुभकामनाएं!!
*****
दीयों के संग
खुशियों के रंग
हो जाए मलंग
लेके नयी उमंग
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं!!
नरक चतुर्दशी शायरी
चांद को चांदनी मुबारक
सूरज को रोशनी मुबारक
आपको और आपके पूरे परिवार को
नरक चतुर्दशी और दिवाली मुबारक
*****
जैसे कृष्ण भगवान ने नरकासुर का नाश किया
वैसे ही भगवान आपके जीवन से दुखों का नाश करे
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं!!
*****
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से
विद्या मिले सरस्वती से
धन मिले लक्ष्मी से
खुशियां मिले रब से
प्यार मिले सब से
यही दुआ है दिल से
हैप्पी नरक चतुर्दशी!!
नरक चतुर्दशी 2018 इमेज