Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

हैप्पी नवरात्रि विशेस, मैसेज, SMS, शुभकामना संदेश, इमेज

$
0
0

हैप्पी नवरात्रि विशेस, मैसेज, SMS, शुभकामना संदेश, इमेज: दोस्तों कल से चैत्र नवरात्री के पावन दिनों की शुरुआत होने जा रही है| हिन्दू धर्म में नवरात्री का त्यौहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है| ये पर्व हिन्दू धर्म के लोगों के द्वारा नौ दिनों तक मनाया जाता है| नवरात्री के हर दिन माता के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है| नवरात्र के दिनों में मंदिरों में रौनक रहती और माता के भक्त पूजा अर्चना करते है| नवरात्री के दिनों की शुभकानाए देने के लिए लोग विशेस, मैसेज, इमेज, पिक्चर, फोटो, एसएमएस आदि का सहारा लेते है| हम सभी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों आदि को सोशल मीडिया के माध्यम से इस दिन की मुबारक बाद देते है| हम इस पोस्ट पोई में हैप्पी नवरात्री 2018 से जुड़े कुछ चुनिंदा कोट्स आदि शेयर कर रहे है| जिनकी मदद से आप अपने दोस्तों को हैप्पी नवरात्री कह सकते है|

Happy Navratri 2018 Wishes Messages: चैत्र नवरात्र के इस पावन त्यौहार पर इन एसएमएस की मदद से दे मुबारकबाद|

हैप्पी नवरात्री 2018 मैसेज, SMS

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई…
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई…
होगी अब मन की हर मुराद पूरी…
भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई|

Navratri Messages in Hindi

कुमकुम भरे कदमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभ कामनाएँ करें स्वीकार!

जगत पालन हार है माँ
मुक्ति का धाम है माँ!
हमारी भक्ति के आधार है माँ,
हम सब की रक्षा की अवतार है माँ।
!! जय माता दी !!

नव दीप जले;
नव फूल खिले;
नित नयी बहार मिले;
नवरात्रि के इस पावन अवसर पर
आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले।

Happy Navratri SMS

या देवी सर्वभूतेषु
शक्तिरूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

Happy नवरात्रि 2018: नवरात्र के 9 दिन पहने ये अलग-अलग रंग के वस्त्र! माँ दुर्गा होंगी खुश

Happy Navratri 2018 Wishes Messages: चैत्र नवरात्र के इस पावन त्यौहार पर इन एसएमएस की मदद से दे मुबारकबाद|

हैप्पी नवरात्री विशेस

माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं

शुभ नवरात्री!!

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।

शुभ नवरात्रि!!

जगत पालनहार है माँ,
मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
सबकी रक्षा की अवतार है माँ

Navratri Wishes in Hindi

शुभ नवरात्रि!!

माँ दुर्गे, माँ अंबे,
माँ जगदांबे, माँ भवानी,
माँ शीतला, माँ वैष्णाओ,
माँ चंडी, माता रानी
मेरी और आपकी
मनोकामना पूरी करे

!! जय माता दी !!

नवरात्रि 2018: शुभ मुहूर्त कलश स्थापना विधि मां दुर्गा पूजा आरती मंत्र तिथि समय दिनाक

Happy Navratri 2018 Wishes Messages: चैत्र नवरात्र के इस पावन त्यौहार पर इन एसएमएस की मदद से दे मुबारकबाद|

हैप्पी नवरात्रि 2018 इमेज

Happy Navratri 2018 Wishes Messages: चैत्र नवरात्र के इस पावन त्यौहार पर इन एसएमएस की मदद से दे मुबारकबाद| Happy Navratri 2018 Wishes Messages: चैत्र नवरात्र के इस पावन त्यौहार पर इन एसएमएस की मदद से दे मुबारकबाद|

इस पोस्ट में उपर हमने आपके साथ चेत्र नवरात्र की मेसेज, इमेज आदि की अच्छी-अच्छी कलेक्शन दी है| आशा करते है की आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आएगी| हमारी इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले| इसी ही और पोस्ट के लिए हमारी साईट के होम पेज पर विजिट करे|


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800