Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

मद्रास दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ? | Madras Day (Madras Diwas) Kab or Kyu Manaya Jata Hai?

$
0
0

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं मद्रास दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ?  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप हर वर्ष 22 अगस्त चेन्नई की स्थानीय लोगों द्वारा मद्रास दिवस (Madras Day) मनाया जाता है। बताया जाता है कि यह दिवस चेन्नई के रहने वाले लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इसी दिन वर्ष 1639 में मद्रास शहर की स्थापना की गई थी। इस लिए इस दिन को मद्रास में मनाया जाता है।

Madras Day (Madras Diwas) Kab or Kyu Manaya Jata Hai? | मद्रास दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ? | When and Why is Madras Day Celebrated History Details in Hindi

मद्रास दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ?

बताया जाता है कि 22 अगस्त, 1639 को मद्रासपट्टनम गाँव को ‘ईस्ट इंडिया कंपनी’ ने स्थानीय शासकों से खरीद लिया था। इस सौदे से जुड़ी कुछ खास जानकारी मौजूद नहीं है, और न ही दिनांक लेकिन अधिकतर लोगों का यही मानना है कि 22 अगस्त को ही यह सब हुआ था।

यह सौदा ईस्ट इंडिया कंपनी के अधिकारी ‘फ्रांसिस डे’ और तत्कालीन स्थानीय शासकों के बीच हुआ था। लेकिन जब बाद में धीरे-धीरे आ बाद में बढ़ने लगी तो वहीं के लोगों ने ईस्ट इंडिया कंपनी से यह सारा क्षेत्र वापस खरीद लिया था इस नए और पुराने क्षेत्र को मिलाकर एक नए मद्रास शहर की स्थापना की गई।

Madras Day (Madras Diwas) Kab or Kyu Manaya Jata Hai?

मद्रास दिवस (Madras Diwas) की शुरुआत सबसे पहले साल 2004 में चेन्नई की एक मशहूर पत्रकार ‘विन्सेंट डिसूज़ा’ ने की थी, और तभी से यह दिवस मद्रास में हर वर्ष मनाया जाता है।

आपको बता दें कि विकिपीडिया पर भी मद्रास दिवस से जुड़ी कुछ खास जानकारी मौजूद नहीं है, विकिपीडिया के अनुसार मद्रास दिवस (या मद्रास डे) तमिलनाडु राज्य की राजधानी मद्रास शहर (चेन्नई) में मनाया जाने वाला एक समारोह दिवस है।इस दिवस पर कई आयोजन आयोजित किए जाते हैं जिनमें शहर के नागरिक हिस्सा लेते हैं। लेटेस्ट जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

The post मद्रास दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ? | Madras Day (Madras Diwas) Kab or Kyu Manaya Jata Hai? first appeared on Dekh News Hindi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800