इंजीनियर्स डे मैसेज, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज: आज इंजीनियर्स डे है| हर साल इंजीनियर्स डे एम विश्वेश्वरैया जी के जन्म दिवस पर मनाया जाता है| आज एम विश्वेश्वरैया का 157वां जन्मदिन है| इंजीनियर्स डे पर देश के सभी इंजीनियर्स को हमारी ओर से इस दिन की हार्दिक शुभकामनाएं| आपकी भी फॅमिली या दोस्तों में कोई ना कोई इंजीनियर्स होगा| आज उन्हें इंजीनियर्स डे पर स्पेशल महसूस करवाए और इस दिन पर उनके साथ इंजीनियर्स डे मैसेज, कोट्स, शायरी, एसएमएस, इमेज आदि शेयर, उन्हें इस दिन की बधाई दें|
हैप्पी इंजीनियर्स डे मैसेज
इंजीनियर्स डे पर देशभर में लोग एम विश्वेश्वरैया जी को याद कर रहे है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है| एम विश्वेश्वरैया जी का पूरा नाम मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया है| एम विश्वेश्वरैया जी को उनके अच्छे काम की वजह से भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था| एम विश्वेश्वरैया का जन्म 15 सितंबर 1861 को मैसूर के कोलार जिले स्थित चिक्काबल्लापुर तालुक में एक तेलुगु परिवार में हुआ था उनके पिता का नाम श्रीनिवास शास्त्री था जो संस्कृत के विद्वान और आयुर्वेद चिकित्सक थे| विश्वेश्वरैया की मां का नाम वेंकाचम्मा था|
कोई रास्ता नहीं दुआ के सिवा,
कोई सुनता नहीं खुदा के सिवा,
मैंने भी जिंदगी को करीब से देखा है ए दोस्त,
मुश्किल में कोई साथ नहीं देता
बियर और दारू के सिवा.
happy engineers day messages
इंजीनियर्स डे कोट्स
भारत हो या दुनिया कोई ओर देश सभी के मजबूत विकास में इंजीनियर्स का एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है| आज इंजीनियर्स डे पर अवसर पर सभी इंजीनियर्स के काम और उनकी मेहनत पर उन्हें सराहे और उनके साथ इंजीनियर्स डे विशेस, मैसेज, कोट्स, शायरी, इमेज, व्हाट्सप्प स्टेटस शेयर करें|
engineers day quotes in hindi
इंजीनियर्स डे शायरी
– इंजीनियर वो होते हैं जो कि अपनी कलम और दीमाग से दुनिया का अविष्कार करते हैं, हैप्पी इंजीनियर्स डे।
Happy Engineers Day Shayari
– दुनिया के सभी इंजीनियर्स को हैप्पी इंजीनियर्स डे, हम आपके महान आइडिया और नई खोजों को सलाम करते हैं जिन्होंने हमारी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया है
– जो चल कर उपर जाता हैं और गिरता हुआ निचे आता हैं लेकिन फिर मुस्कुराता हुआ दौड़कर उपर जाता हैं असल में वही शिखर पर अपना घर बनाता हैं.
happy engineers day shayari
हैप्पी इंजीनियर्स डे व्हाट्सप्प स्टेटस
- दिलों में अपनी बेतिबियां, नज़र में खव्वाबों की बिजलियां और 4-5 बैकलॉग लेकर चल रहे हो तो इंजीनियर हो तुम, हैप्पी इंजीनियर्स डे।
हिंदी दिवस मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज
happy engineers day Whatsapp status
- चार साल, 40 विषय, 4 हजार असाइनमेंट, 4 हजार घंटे, एक आम इंसान ऐसा नहीं कर सकता है, ऐसे करने वाले सुपर हीरो को इंजीनियरिंग के छात्र कहते हैं, हैप्पी इंजीनियर्स डे।
- हर इंसान इंजिनियर हैं कुछ मकान बनाते हैं कुछ सॉफ्टवेयर बनाते हैं कुछ मशीन बनाते हैं और कुछ सपने बनाते हैं और हम जैसे उनकी कहानियों को स्याही में डुबोकर उन्हें अमर बनाते हैं. हैप्पी इंजीनियर्स डे।
- जो Ctrl + C और Ctrl + V का सही इस्तेमाल जानता हैं वही एक अच्छा इंजिनियर बन सकता हैं. हैप्पी इंजीनियर्स डे।
इंजीनियर्स डे 2018 इमेज
happy engineers day images
उम्मीद करते है आपको हैप्पी इंजीनियर्स डे से जुड़ी यह पोस्ट पसंद आई होगी| इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें| दोस्तों, परिवार के सदस्यों को इंजीनियर्स डे महत्व, इतिहास के बारे में बताए| ऐसी ही अन्य पोस्ट को पढ़ने के लिए इस वेबसाइट के होम पेज पर विजिट करें|