नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं Raksha Bandhan Puja Samagri List 2022 के बारे में, जैसा की आप सभी को मालूम है की हर वर्ष सावन महीने की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को रक्षाबंधन (raksha bandhan 2022) का त्योहार बड़े धूमधाम के साथ बनाया जाता है, यह त्यौहार खास तौर पर भाई और बहनों के लिए है। हिंदू धर्म ( सनातन धर्म) में रक्षाबंधन के त्यौहार का काफी अधिक महत्व है। इस दिन बहन भाई की कलाई में राखी बांधती हैं और भाई बहन को उपहार देता है। आपको बता दे की इस वर्ष हिंदुस्तान समेत विश्व भर में 11 और 12 अगस्त को रक्षाबंधन (raksha bandhan 2022 niyam) का पावन पर्व मनाया जाएगा। रक्षाबंधन के त्यौहार में राखी बांधने से पहले बहनें पूजा की थाली त्यार करती है, लेकिन थाली में क्या-क्या चीजे होनी चाहिए या फिर नहीं ? यह जानना बेहद जरूरी है तो चलिए जानते है।
Raksha Bandhan Gifts For Younger and Older Sister | इस रक्षाबंधन पर अपनी बहन को दे यह यूनिक गिफ्ट!

Raksha Bandhan Puja Samagri List 2022
चावल – इस दिन तिलक लगाने के बाद माथे पर चावल भी लगाए जाते हैं, जिसे अक्षत भी कहते हैं रक्षाबंधन के दिन भाई को राखी बांधते समय थाली में चावल जरूर होना चाहिए और वह साबुत चावल हो।
अक्षत – बहन द्वारा भाई के तिलक लगाने के बाद चवाल लगाए जाते है, लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना है कि थाली में रखे हुए चावल बिल्कुल साबुत हो तो वह टूटे हुए ना हो।
आरती के लिए दीपक – आपको बता दे की भाई को राखी बांधने के बाद भाई की आरती उतारी जाती हैं, और आरती के लिए थाली में दीपक होना बहुत जरूरी है, वह सरसों के तेल या देसी घी का भी हो सकता है।
मिठाई – राखी बांधने के बाद भाई का मुंह मीठा कराया जाता है, मीठा मुंह करने के लिए थाली में मिठाई जरूर होना चाहिए। केवल मिठाई का उपयोग करें चॉकलेट का इस्तेमाल ना करें।
रोली – राखी बांधने से पहले आपको भाई के माथे पर तिलक लगाना है, इस लिए थाली में रोली होना जरूरी है।हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य से पहले तिलक लगाने की परंपरा है।
सिक्का या गहना – बता दे की पूजा की थाली को कोरा (खाली) नहीं रखना चाहिए, हिंदू संस्कृति के अनुसार पूजा की थाली में एक सिक्का या फिर सोने या चांदी का गहना रखना चाहिए।
चंदन – भाई के माथे पर रोली के साथ चंदन का तिलक करने से भगवान गणेश और विष्णु जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है, चंदन का टीका लगाने की वैसे भी अनेकों फायदा होते हैं।
रक्षाबंधन का त्यौहार कैसे मनाया जाता है ? | Raksha Bandhan Ka Tyohar Kaise Manaya Jata Hain in Hindi
The post Raksha Bandhan Puja Samagri List 2022 | रक्षाबंधन पर पूजा की थाली में यह चीजे होने जरूरी है ! first appeared on Dekh News Hindi.