Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

Tulsidas Jayanti 2022 |तुलसीदास जयंती पूजा 2022 के तारीख व कैलेंडर

$
0
0

Tulsidas Jayanti 2022: सम्पूर्ण भारतवर्ष महान ग्रंथ रामचतिमानसके रचयिता गोस्वामी तुलसीदास के स्मरण में हर साल तुलसीदास जयंती मनाई जाती है। श्रावण मास की अमावस्या के सातवें दिन तुलसीदास जयंती मनाई जाती है। गोस्वामी तुलसीदास ने कुल 12 पुस्तकों की रचना की है लेकिन सबसे अधिक ख्याति उनके द्वारा रचित रामचरितमानस को मिली। आपको बता दें कि इस ग्रंथ की रचना तुलसीदास ने अवधिभाषा में की है और यह भाषा उत्तर भारत के जन साधारण की भाषा है।

Tulsidas Jayanti 2020 - तुलसीदास जयंती पूजा 2020 के तारीख व कैलेंडर, तुलसीदास जयंती 2020 शायरी, Tulsidas Jayanti Whatsapp Status, तुलसीदास जयंती विशेष कोट्स
Tulsidas Jayanti 2022

तुलसीदास जयंती 2020 शायरी, विशेष, कोट्स, Tulsidas Jayanti Whatsapp Status Images

तुलसीदास जयंती पूजा 2020 के तारीख व कैलेंडरः

तुलसीदास की 525वाँ जन्म वर्षगाँठ
तुलसीदास जयन्ती बृहस्पतिवार, अगस्त 4, 2022 को
सप्तमी तिथि प्रारम्भ – अगस्त 04, 2022 को 05:40 ए एम बजे
सप्तमी तिथि समाप्त – अगस्त 05, 2022 को 05:06 ए एम बजे

इसलिए तुलसीदास को जन जन का कवि माना जाता है। तुलसीदास जयंती के अवसर पर जगह जगह देश भर में रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया जाता है। श्रद्धालु राम सीता और हनुमान के मंदिर जाते है और तुलसी दास को स्मरण करते हैं। तो दोस्तो आपको समझ मे आ गया होगा कि आखिरकार तुलसीदास जयंती क्यों मनाई जाती है और इस दिन आखिकार क्या किया जाता हैं। इसके अलावा आज हम आपके लिए स्पेशल डिमांड पर तुलसीदास जयंती 2022 की सही तिथि और मुहर्त की विस्तार में जानकारी लेकर आए हैं। आपको बता दें कि इस त्यौहार की इतनी मान्यता इसलिए है क्योंकि इस दिन राम सीता के साथ साथ बजरंग बली हनुमान को भी पूजा जाता है।

तुलसीदास जयंती 2022 शायरी, विशेष, कोट्स, Tulsidas Jayanti Whatsapp Status Images

तुलसीदास जयंती 2022 शायरी

नमन करू तुम चरणों में, राम चरित के रचेता
तुलसीदास दोनों कर जोडू, राम ह्रदय विजेता
………………………………
हनुमान चालीसा लिखी, अमर अमिट ये गाथा
घट में हरी बसे तुम्हरे, मन भक्ति में लागा
दरस दिए राम लला ने, हनुमत संग बिराजे
उदय हुआ सुख का सूरज, भाग्य किस्मत जागा
………………………………
धन्य गुरुवर लेखनी, धन्य तुम्हारी करनी
धन्य है वो देव पिता भी, धन्य तुम्हारी जननी
जिसको लागा हरी रंग लागा, रंग कोई लागे ना
रंगी तो बस मन चदरिया, हरी के रंग है रंगनी
………………………………

Tulsidas Jayanti Whatsapp Status

धर्म किसी देश के सभी लोगों को एकजुट रखने में समर्थ होता है।
………………………………
अभिमानी व्यक्ति चाहे वह आपका गुरु, पिता व उम्र अथवा ज्ञान में बड़ा भी हो, उसे सही दिशा दिखाना अति आवश्यक होता है।
………………………………
सूर समर करनी करहिं कहि न जनावहिं आपु |
बिद्यमान  रन पाइ रिपु कायर कथहिं प्रतापु ||
अर्थ: शूरवीर तो युद्ध में शूरवीरता का कार्य करते हैं ,कहकर अपने को नहीं जनाते |शत्रु को युद्ध में उपस्थित पा कर कायर ही अपने प्रताप की डींग मारा करते हैं |
………………………………

तुलसीदास जयंती विशेष कोट्स

जनम दिवस है आज राम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का,
मिल कर करो गुणगान उस बलवान का।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं.

……………………………….

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर,
जय कपिस तिहु लोक उजागर,
रामदूत अतुलित बल धामा,
अंजनीपुत्र पवन सूत्त नामा,
जय श्री राम जय हनुमान।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं.

अगर आप भी इस तुलसीदास जयंती पर अपने सखी संबंधियों को हैप्पी तुलसीदास जयंती विश करना चाहते हैं तो आप भी एक दम सही जगह पर आए हैं। यहाँ पर नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से आप हैप्पी तुलसीदास जयंती के SMS, कोट्स, wishes, और HD Wallpaper को आसानी से सर्च कर सकते हैं। आपको हमारा यह तुलसीदास जयंती से जुड़ा आर्टिकल कैसा लगा लाइक और शेयर करके जरूर बताइये गा। एक बार आपको और आपके पूरे परिवार को तुलसीदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

तुलसीदास जयंती 2022 शायरी, विशेष, कोट्स, Tulsidas Jayanti Whatsapp Status Images

The post Tulsidas Jayanti 2022 | तुलसीदास जयंती पूजा 2022 के तारीख व कैलेंडर first appeared on Dekh News Hindi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800