Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

हिंदी दिवस मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

$
0
0

हिंदी दिवस मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज: आज शुक्रवार 14 सितंबर है आज के दिन की हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है| हिंदी भारत की राजभाषा है| हिंदी भाषा को ऑफिसियल तौर पर भारत की आजदी के दो साल बाद मान्यता मिली| 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में एक मत से यह निर्णय लिया गया की भारत की राजभाषा हिंदी होगी| भारत में अधिकतर लोग बोल-चाल, काम-काज आदि के लिए हिंदी भाषा का इस्तेमाल करते है| भारत में रहने वाले लोग किसी ना किसी रूप में हिंदी भाषा का प्रयोग करते है| हिंदी दिवस के अवसर पर हम आपके लिए हिंदी दिवस से जुड़े कुछ मैसेज, कोट्स, एसएमएस, शायरी, इमेज, स्टेटस शेयर कर रहे है| आप इनकी माड़ से अपने दोस्तों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दें और उन्हें हिंदी भाषा के बारे में जागरूक करें|

हिंदी दिवस मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

हिंदी दिवस मैसेज, SMS

भारत के हर राज्य में अलग संस्कृति है और उनकी आम बोल-चाल की भाषा भी अलग है लेकिन भारत और विदेशों में भी हिंदी भाषा को खूब पसंद किया जाता है| हिंदी भाषा के दीवाने देसी और विदेशी दोनों ही लोग है| हिंदी दिवस के मौके पर हिंदी दिवस से जुड़े मैसेज और प्यारे से संदेश अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और उन्हें हिंदी दिवस की बधाई दें|

हिंदी दिवस निबंध, कविता, भाषण, स्लोगन, पोस्टर

हिन्दुस्तान की है शान हिन्‍दी
हर हिन्दुस्तानी की है पहचान हिन्‍दी
एकता की अनुपम परम्परा है हिन्‍दी
हर दिल का अरमान है हिन्‍दी
हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं!!

******

Hindi Diwas Messages

हाथ में तुम्हारे देश की शान
हिन्‍दी अपनाकर तुम बनो महान
हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं!!

******

हिंदी दिवस मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

हिन्‍दी की बिन्दी को
मस्तक पे सजा के रखना है
सर आंखो पे बिठाएंगे
यह भारत मां का गहना है
हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं!!

******

हिन्‍दी और हिन्दुस्तान हमारा हैं और हम इसकी शान हैं

दिल हमारा एक हैं और एक हमारी जान हैं
हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं!!

Happy Hindi Diwas SMS

हिंदी दिवस 2018 कोट्स

हिन्दुस्तानी हैं हम गर्व करो हिन्‍दी भाषा पर
सम्मान देना और दिलाना दायित्व हैं हम पर
हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं!!

******

हिन्‍दी का सम्मान, देश का सम्मान है
हमारी स्वतंत्रता कहां है, राष्ट्रभाषा जहां है
हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं!!

Hindi Divas Quotes

******

हिंदी दिवस मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

हिन्‍दी है हमारी मातृ भाषा
हिन्‍दी है हमें बड़ी प्यारी
हिन्‍दी की सुरीली वाणी
हमें लगे हर पल प्यारी
हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं!!

******

हिन्‍दी है तो हैं हम
बिन हिन्दी क्या हैं हम
हिन्दी से बढ़ती देश की शान
इससे ही होगा हमारा समान
हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं!!

हिंदी दिवस शायरी

हम सब का अभिमान हैं हिन्‍दी
भारत देश की शान हैं हिन्‍दी
हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

******

Hindi Diwas Shayari

हर पल हर दिन करते हैं हम
हिन्दी बोलने वालों का अपमान
14 सितम्बर को ही क्यों
याद आता है बस हिन्दी बचाओं अभियान
हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

******

हिंदी दिवस मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल,
बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल!!

******

हिंदी मेरा ईमान हैं, हिंदी मेरी पहचान हैं,
हिंदी हूँ मैं, वतन भी मेरा प्यारा हिन्दुस्तान हैं

******

हिन्दुस्तानी हैं हम गर्व करो हिंदी भाषा पर,
सम्मान देना और दिलाना दायित्व हैं हम पर.

हिंदी दिवस मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

एकता ही है देश का बल,
जरूरी हिं हिंदी का संबल.

हिंदी दिवस 2018 इमेज

हिंदी दिवस मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज हिंदी दिवस मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

Hindi Diwas 2018 Images

हिंदी दिवस मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज हिंदी दिवस मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

Hindi Diwas hd Wallpapers For Facebook

हिंदी दिवस मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज हिंदी दिवस मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

आशा करते है की आपको हिंदी दिवस से जुड़ी हमारी हिंदी दिवस मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज पोस्ट पसंद आई होगी| हिंदी दिवस के अवसर पर इन्हे सोशल मीडिया पर शेयर और हिंदी दिवस के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें| हिंदी दिवस से जुड़ी अन्य पोस्ट के लिए इस साइट के होम पेज पर विजिट करें|


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800