Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस? | International Widow Day Quotes Slogans Caption Status Shayari in Hindi

$
0
0

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं  क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस? यहां जानें इसके इतिहास से लेकर महत्व तक सबकुछ साथी साथ इस लेख में आपको  International Widows Day Quotes Slogans Caption Status Shayari in Hindi इत्यादि मिलने वाले है। हर एक महिला का सपना होता है कि वह शादी करने की बात अपनी अच्छी जिंदगी अपने पति के साथ बिताए। लेकिन जब किसी महिला का पति किसी बीमारी या आपदा के चलते इस दुनिया को अलविदा कह देता है, तो उस महिला के लिए यह समय बेहद दुखत होता है और वह दुख और निराशा हो जाती है, इसके बाद हमारा समाज उस महिला को एक अलग नजरिए से देखने लग जाता है, लेकिन इस समाज का फर्ज बनता है कि विधवाओं को भी बाकी लोगों की तरह दर्जा मिले। इसलिए हर वर्ष 23 जून को अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस मनाया जाता है।

इन 35 तस्वीरों का सच जान कर आपका दिल भी पिघल जायेगा!

Why is International Widow Day Celebrated in Hindi | क्यों मनाया जाता है विधवा दिवस, International Widows Day Quotes Slogans Caption Status Shayari in Hindi

क्यों मनाया जाता है विधवा दिवस?

अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस की सबसे पहले शुरुआत 23 जून 2011 को पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस मनाने की घोषणा की थी, अब से इस दिन को हर वर्ष बनाया जाता है। इस दिवस को मनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य यह है कि विधवा महिलाओं को सम्मान मिल सके और उनकी स्थिति सुदामा सकें। वैसे तो हम 21वीं सदी में आ चुके हैं लेकिन आज भी विधवा महिलाओं को बराबरी की नजर से नहीं देखा जाता है।

International Widow Day Quotes Slogans Caption Status Shayari in Hindi

अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि विश्व भर में लाखों विधवाओं को गरीबी, हिंसा, बहिष्कार, बेघर, बीमार, स्वास्थ्य जैसी समस्याएं और कानून व समाज में भेदभाव सहना करना पड़ता है। आंकड़ों की माने तो विश्व भर में 115 मिलियन विधवाएं  महिलाएं ऐसी है, जिन्हें मजबूरन गरीबी में जीना पड़ रहा है, और वही 81 मिलियन विधवा महिलाएं ऐसी है जो शारिरिक शोषण का सामना करती हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए आज हम आपके लिए International Widows Day Quotes Slogans Caption Status Shayari in Hindi इत्यादि लेकर आए हैं, जो आपको विधवाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने में सहायता करेंगे।

उचित शिक्षा और सही रोजगार देकर ही विधवाओं के जीवन स्तर को सुधारा जा सकता हैं.

सिर्फ संकुचित विचार और छोटी सोच वाले लोग ही विधवा को अपशगुन मानते हैं.

सती प्रथा से लेकर आज तक विधवाओं के जीवन स्तर में काफ़ी सुधार हुआ हैं पर अभी बहुत कुछ सुधार लाना बाकी हैं.

विधवा के जीवन स्तर को सुधारना, देश के विकास में योगदान देना हैं.

सरकार और समाज में शिक्षित व्यक्तियों के द्वारा ही शोषित विधवाओं के जीवन स्तर में सुधार लाया जा सकता हैं.

विधवाओं का सबसे अधिक शोषण ग्रामीण क्षेत्रों में होता हैं इसका मुख्य कारण उनका अशिक्षित होना होता हैं.

करोड़ो स्त्रियों को दुखी करके कोई समाज अपनी तरक्की पर गर्व नही कर सकता हैं.

ईश्वर सबके अंदर होता हैं, सबका सम्मान करें. यदि ईश्वर ने आपको सामर्थ्य दिया हैं तो गरीबों की और शोषित वर्ग के लोगो की मदत करें.

हम आशा करते हैं कि आप काफी अच्छे से समझ गए होंगे कि क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस? इसी के साथ आपको इंटरनेशनल विधवा दिवस शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन सुविचार इत्यादि पसंद आये है, तो आप इस जानकारी को अपने उन दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर कर सकते हैं जिन्हे इसकी अत्यंत आवश्यकता है। इसी प्रकार के तमाम दिवस पर जानकारी जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

The post क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस? | International Widow Day Quotes Slogans Caption Status Shayari in Hindi first appeared on Dekh News Hindi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800