Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

ब्रदर्स डे (भाई दिवस) कब और क्यों मनाया जाता है? | Brother Day Wishes, Quotes, Status, Shayari, Caption in Hindi

$
0
0

ऐसे तो हम हर वर्ष मदर डे, फादर डे आदि दिवस मनाते रहते है, लेकिन क्या आप जानते है भाईयो के लिए भी एक दिवस होता है। हम सबके जीवन में एक ऐसा दोस्त होता है जिसे हम भाई बोलते है, तो आज हम आपको ऐसे ही एक दिवस की पूरी जानकारी देंगे जिसे आप अपने उस दोस्त, अपने भाई आदि के साथ मना सकते है। आज हम आपको इस आर्टिकल में भाई दिवस की जानकरी के साथ ही साथ Brother Day Wishes, Quotes, Status, Shayari, Caption इत्यादि आपको मिलने वाले है,जिनका इस्तेमाल आप अपने भाई और दोस्तों को इस दिवस की शुभकामए दे सकते है।

Read Also – Happy Mother,s Day | मदर्स डे कविता, निबंध, स्पीच, पोस्टर, स्लोगन

ब्रदर्स डे (भाई दिवस) कब और क्यों मनाया जाता है? | Brother Day Wishes, Quotes, Status, Shayari, Caption in Hindi for Social Midea | When & Why is Brothers Day Celebrated?

Brother Day Wishes in Hindi

यदि आप भी अपने भाई को खास महसूस कराना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल के आखिर में कई सारे ब्रदर डे की शुभकामनाए देने वाले Brother Day Wishes, Quotes, Status, Shayari, Caption इत्यादि मिलने वाले है, जिन्हे आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म Facebook, Instagram, Whatsaap आदि पर शेयर कर सकते है।

आँखों में शराफ़त चाल मी नजाकत दिल में सच्चाई और चहेरे में सफ़ाई फिर क्यों न बोले हर लड़की आपको भाई

तेरे भाई के हाथों की लकीरें बहुत ख़ास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास हैं |
भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था,
मुश्किल चाहें जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता

पापा के बाद जिन्होंने घर की
कुल जिम्मेदारी निभाई हैं,
तेज इरादों से भरा हैं जों
ओर कोई नही मेरा बड़ा भाई हैं |

आँखों में शराफ़त चाल में नजाकत
दिल में सच्चाई और चहेरे में सफ़ाई
फिर क्यों न बोले हर लड़की आपको भाई

Brother Day Quotes in Hindi

खुशनसीब है वो बहन जिसके हिस्से मे भाई का प्यार व साथ होता है,
चाहे कुछ भी हो हालात ये रिश्ता हमेशा साथ होता.

भाई-भाई का रिश्ता खास होता हैं,
अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं,
रामायण और महाभारत का उदाहरण देख लो
जब भाई-भाई लड़ते है तो कुल का नाश होता है.

बहिन को चाहिए भाई का प्यार
नही चाहिए सोने के हार
यू ही बना रहे यह रिश्ता सालो साल
मिले भाई को खुशियाँ अपार

Brother Day Status in Hindi

यू तो हजारों लोग मिल जायेगे
लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने
वाला भाई, बिना नसीब नही मिलता.

सब से अलग हैं भैया मेरा, सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा

बहुत शानदार ये रिश्ता अपना है
जिन पे बस खुशियों का पेहरा हे
ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को
क्योंकि मेरा भाई सारे संसार से
प्यारा है.

Brother Day Shayari in Hindi

मेरे भाई जैसा ना हैं ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा.
मन करे है भैया मैं उड़ के पास तेरे आ जाऊ
लेकर बलैया मैं तुझपे वारि वारि जाऊं

चेहरे पर तुम्हारे चाँद सा नूर हो,
सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो,
कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे,
जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो

Brother Day Special Shayari in English
Jiske Sar Par Bhai Ka Hath Hota Hai
Har Pareshani Me Usake Sath Hota Hai
Ladna Jhagadana Fir Pyar Se Manana
Tabhi To Ias Rishte Me Itana Pyar Hota Hai

Brother Day Caption in Hindi

जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा

सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा

जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं

ब्रदर्स डे (भाई दिवस) कब और क्यों मनाया जाता है?

नेशनल ब्रदर्स डे यानी राष्ट्रीय भाई दिवस हर वर्ष 24 मई को मनाया जाता है। ब्रदर्स डे भारत के अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, रूस, जर्मनी और फ्रांस में भी मनाया जाता है। ब्रदर्स डे दुनिया भर में भाई को स्पेशल महसूस कराने के लिए लिए मनाया जाता है। ये दिन भाइयो का परिवार के लिए किये गए कामो, उनकी ज़िम्मेदारिओ के सम्मान में मनाया जाता है। ब्रदर्स डे सबसे पहले वर्ष 2005 में मनाया गया था। उस दिन से यह दिवस हर वर्ष मनाया जाने लगा। फ़िलहाल भाई दिवस के इतिहास को लेकर कोई सही जानकारी मौजूद नहीं है।

Read Also – हैप्पी फादर्स डे मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, Father’s Day Quotes Whatsapp Status Images

भाईचारे का प्रतीक

पुरुषो में रिश्तो को लेकर बहुत भावनाएं होती है विशेषकर भाई के रिश्ते को लेकर। दुनिया भर के पुरुष अपने दोस्तों को भी अपने भाई का दर्जा देते है, वह उसको खून के रिश्ते जितना ही सम्मान देते है। भाईचारे को लेकर कई फिल्मे प्रेरित करती है। आपने शोले फिल्म तो जरूर ही देखी होगी जो दोस्ती की एक मिशाल पेश करती है।

कैसे मनाते है ब्रदर्स डे (भाई दिवस)?

जिस तरह दुनियाभर में मदर डे, फादर डे,आदि डेज मनाये जाते है, उसी तरह ब्रदर्स डे भी मनाया जाता है। इस दिन भाइओ को ब्रदर्स डे की शुभकामनये दी जाती है। भाइओ को सरप्राइज गिफ्ट दिए जाते है, साथ में मिलकर केक काटा जाता है। इस दिन भाई को खास महसूस कराया जाता है।

Read Also – यारी-दोस्‍ती स्‍टेटस शायरी कोट्स हिंदी में | Yaari Dosti Quotes Shayari Status in Hindi

The post ब्रदर्स डे (भाई दिवस) कब और क्यों मनाया जाता है? | Brother Day Wishes, Quotes, Status, Shayari, Caption in Hindi first appeared on Dekh News Hindi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800