Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

कृष्ण जन्माष्टमी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज

$
0
0

कृष्ण जन्माष्टमी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज: कल 2 अगस्त को पूरे देशभर में बड़ी-धूम के साथ कृष्णा जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाएगा| हर साल भगवान श्री कृष्ण इ जन्मोत्सव को देशभर में हिन्दू धर्म के लोगों खासकर कृष्ण जी के भक्तों के द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ मनाई जाती है| कृष्ण जन्माष्टमी पर लोग वृन्दावन, मथुरा घूमने जाते है और देशभर के मंदिर बड़े अच्छे से सजाए जाते है| हम आपके लिए कृष्ण जन्माष्टमी विशेस, मैसेज, कोट्स, एसएमएस, इमेज आदि शेयर करे रहे| आप इनकी मदद से अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों को जन्माष्टमी के पर्व पर सोशल मीडिया के जरिए इस दिन की शुभकामनाएं दें|

कृष्ण जन्माष्टमी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज

कृष्ण जन्माष्टमी विशेस

कृष्ण जन्माष्टमी मंदिरो में भक्तों की सुबह से ही भीड़ जुटना शुरू हो जाती है| इस दिन लोग मंदिरो में जाकर भगवान के दर्शन को शुभ मानते है| जन्माष्टमी पर मंदिरो में भगवान की झांकियां भी लगाई जाती है| इन झांकियों के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण के जीवन को दर्शाया जाता है|

कृष्ण जन्माष्टमी शुभ मुहूर्त, व्रत कथा, पूजा विधि, महत्व

गोकुल में है जिनका वास,
गोपियों संग जो करे रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्‍ण कन्‍हैया!!!

Happy Janmasthami Wishes

 

राधा की भक्‍ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्‍वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनता है जन्‍माष्‍टमी का दिन खास,
कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी की शुभकामनाएं!!!

जन्‍माष्‍टमी के इस शुभ अवसर पर
हम ये कामना करते हैं कि
श्री कृष्‍ण की कृपा
आप पर और आपके पूरे परिवार पर
हमेशा बनी रहे!!!
जय श्री कृष्‍ण

कृष्ण जन्माष्टमी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्‍मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया!
कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी की शुभकामनाएं!!

जन्माष्टमी मैसेज, SMS

कृष्‍ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्‍ण भगवान को,
हम सब का प्रणाम!!

Janmasthami Messages

लोगों की रक्षा करने,
एक अंगुली पर पहाड़ उठाया,
उसी कन्‍हैया की याद दिलाने
जन्‍माष्‍टमी का पावन दिन आया!!

कृष्ण जन्माष्टमी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज

श्री कृष्‍ण की कृपा आप पर बरसे,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशान आपसे आंखें चुराए!
कृष्‍ण जन्‍मोत्‍सव की आपको शुभकामनाएं!!

Happy Krishna Janmashtami 2018 SMS

प्रेम से कृष्‍ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्‍छा पूरी होगी,
कृष्‍ण आराधना में तल्‍लीन हो जाओ
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी!
गोकुलाष्‍टमी की शुभकामनाएं!!

कृष्ण जन्माष्टमी व्हाट्सप्प स्टेटस

  • मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है … करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है
  • नन्द के घर आनंद भयो , हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की! शुभ जन्मआष्ट्मी!
  • श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी , हे नाथ नारायण वासुदेवा , एक मात स्वामी सखा हमारे , हे नाथ नारायण वासुदेवा.. जय श्री कृष्ण
  • कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे , चरणों में बैठा के तार दे… जय श्री कृष्ण
  • राधे जी का प्रेम , मुरली की मिठास , माखन का स्वाद , गोपियों का रास , इन्ही से मिलके बनता है जन्माष्टमी का दिन ख़ास।

Krishna Janmashtami Whatsapp Status

जन्माष्टमी इमेज

कृष्ण जन्माष्टमी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज

happy krishna Janmashtami image

कृष्ण जन्माष्टमी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज

Janmashtami hd wallpapers

कृष्ण जन्माष्टमी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज

bhagwan krishna photo

कृष्ण जन्माष्टमी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज कृष्ण जन्माष्टमी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज कृष्ण जन्माष्टमी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज

भगवान श्री कृष्ण को कन्हैया या कान्हा के नाम से भी जाना है| भगवान श्री कृष्ण के भक्त देश-विदेश में फैले हुए है| आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं| आशा करते है की आपको कृष्ण जन्माष्टमी विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज वाली यह पोस्ट पसंद आई होगी| ऐसी ही अन्य पोस्ट के लिए हमे फॉलो करें| इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें|


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800