Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ?, International Dance Day Quotes, Status, Shayari in Hindi

$
0
0

नमस्कार दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है और आज हम अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के बारे में बात करने जा रहे हैं। हम आपको बताना चाहते हैं कि इस वर्ष नृत्य दिवस 29 अप्रैल को आ रहा है। आप सभी को अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस (International Dance Day) की शुभकामनाएँ। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि हम हर साल अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस क्यों मनाते हैं। कुछ लोग सोचते है की डांस करना एक बेकार का काम होता है। कुछ पेरेंट्स को भी यह लगता है की हमारे बच्चे डांस करके भविष्य में कुछ नहीं कर सकते है। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो यह बेकार है।

Read Also – अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस (Int. Dance Day) की शुरुआत के कैसे हुई? | भारत में कितनी पुरानी है नृत्य कला?

International Dance Day kab or Kyu Manaya Jata Hai ? | International Dance Day Quotes, Status, Shayari in Hindi | अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस शायरी स्टेटस कोट्स

International Dance Day kab or Kyu Manaya Jata Hai ?

हम आपको बताना चाहते हैं कि आज नृत्य में अपनी प्रतिभा दिखाने का सबसे अच्छा विकल्प है। और आज हर कोई आसानी से नृत्य कर सकता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज इतने सारे संस्थान खुले हुए हैं जो एक शुरुआत सिखा सकते हैं कि कैसे आसानी से नृत्य किया जाए। शायद इसीलिए बोला जाता हैं कि anybody can dance यानी कि हर कोई नाच सकता है और यह बात सच है। आज भारत में हम इतने सारे प्लेटफ़ॉर्म देख सकते हैं जहाँ हम राष्ट्रीय स्तर पर अपनी नृत्य चाल दिखा सकते हैं।

कम्पटीशन (प्रतियोगिता) शायरी स्टेटस कोट्स | Competition Shayari Status Quotes in Hindi

International Dance Day Shayari in Hindi

नाचना जिंदगी भी होती है
नाचना खुदा की बंदगी भी होती है
कुछ पल झूम के देखो खुशी में तो
लगेगा कि नाचना जिंदगी भी होती है
मुद्दत से एक ठुमका देखने की ललक थी
आज देखना नसीब हो गया
अब तक तो था दिल से अमीर
आज दिल का गरीब हो गया
जिंदगी का हर पल हो उत्सव
ऐसे कृत्य हो जाएं
कदम ऐसे पड़े धरती पर की
जीवन नृत्य हो जाए

International Dance Day Status in Hindi

साज की खुशबु साज की आवाज़ से आती है
इंसानी मिज़ाज की खुशबु उसके जज्बात से आती है
तुमने जो मेरे दिल को छूना छोड़ दिया
कमबख्त लफ्ज़ो ने खूबसूरत होना छोड़ दिया
इश्क का नगमा जुनूँ के साज़ पे गाते हैं हम
अपने दर्द की आंच से पत्थर को भी पिघलाते हैं हम
जो उनकी आँखों से बयां होते है
वो लफ्ज़ किताबो में कहाँ होते है

International Dance Day Quotes in Hindi

किसी के नाचने में हरख होता है
मजबूरी के नाच में एक दर्द होता है
बंदगी,गुमान,शराब के नशे में नाचते हैं लोग
नाचने नाचने के भाव में फ़र्क होता है
सजदा अदा न कर सका
इस बात का ग़म नहीं
खुशी से झूमना भी दोस्तों
खुदा की इबादत से कम नहीं
बस खुद को बना ले अपना
सारा जमाना अपना बन जाएगा
तनिक खुद के साथ झूम के देखो
हर दिन सावन नजर आएगा
International Dance Day kab or Kyu Manaya Jata Hai ? | International Dance Day Quotes, Status, Shayari in Hindi | अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस शायरी स्टेटस कोट्स

अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस शायरी

नाचना रिंदगी भी होती है 
नाचना खुदा की बंदगी भी होती है 
कुछ पल झूम के देखो खुशी में तो
लगेगा कि नाचना जिंदगी भी होती है !

नृत्य तो कला वरदान है
पर समझता समाज इसको सिर्फ “नाच” है !

दिमाग में चल रहा नृत्य विचारों का
दिल भटक रहा बंजारों सा !

अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस स्टेटस

जब शरीर और आत्मा का मिलन होता है,
तब एक खूबसूरत नृत्य का सृजन होता है.

जिनके बुरे विचार होते है वो करते है बुरे कृत्य,
जिनके विचार खूबसूरत होते है वो करते है नृत्य.

नाचने का हुनर बचपन में ही सीख लो,
ये जिंदगी वक़्त-बेवक्त बड़ा नचाती है.

जरूरतें हर इंसान को नचाती है,
कोई पर्दे के आगे नाचता है
तो कोई पर्दे के पीछे नाचता है.

अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस कोट्स

हर इंसान के पैर पूरे जीवन में सैकड़ो मील चलते है,
नृत्य करने वाले पैर इस दुनिया में बहुत कम मिलते है.

हर उस दिन को खूबसूरत बनाया है,
जब नृत्य करने के लिए पैरों को उठाया है.

इन प्लेटफार्मों से हम उच्च स्तर पर पहुंच सकते हैं। अगर कोई मंच उपलब्ध नहीं है तो हम अपनी प्रतिभा को youtube पर भी अपलोड कर सकते हैं। youtube एकमात्र ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जिस पर हम किसी भी प्रकार की प्रतिभा को अपलोड कर सकते हैं। हम आपको बताना चाहते हैं कि आईटीआई की नृत्य समिति द्वारा 1982 में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस की स्थापना की गई थी। इसके बाद हर साल 29 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस मनाया जाता है। once again international dance day to all of you. आप सभी को नृत्य दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

किस्मत पर शायरी स्टेटस कोट्स | Kismat (Muqaddar) Shayari Status Quotes in Hindi

The post अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ?, International Dance Day Quotes, Status, Shayari in Hindi first appeared on Dekh News Hindi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800