Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

Happy Easter Sunday |ईस्टर संडे विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, कोट्स, इमेज

$
0
0

Happy Easter Sunday Wishes, Messages, SMS, Quotes, Status, Sayings, Images: दुनियाभर के देशों में रहने वाले ईसाई धर्म के लोगों के द्वारा आज ईस्टर संडे का त्यौहार बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है| हर साल ईस्टर संडे का पर्व ईसाह मसीह के पुनर्जीवित होने की खुश के उपलक्ष में मनाया जाता है| इस साल ईस्टर संडे का त्यौहार 17 अप्रैल को मनाया जाएगा| ईसाई धर्म के अनुसार ईस्टर संडे का पर्व गुड फ्राइडे के तीसरे दिन मनाया जाता है| ईस्टर संडे के अवसर पर अपने दोस्तों को हैप्पी ईस्टर संडे विशेस, मैसेज, कोट्स, स्टेटस, सेइंग्स, इमेज भेजकर उन्हें इस दिन की शुभकामनाएं दें।

ईस्टर संडे विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, कोट्स, इमेज

ईस्टर संडे 2022 विशेस

ईस्टर संडे का त्यौहार आज भारत सहित दुनियाभर के देशों में बड़े शानदार तरीके से ईसाई धर्म के लोगों के द्वारा मनाया जा रहा है| यह दिन ईसा मसीह के पुनः जीवित होने की खुशी में सेलिब्रेट किया जाता है| इस दिन को लोग ईस्टर संडे के रूप में सेलिब्रेट करते है| ईस्टर संडे का पर्व क्रिसमस की तरह ही ईसाई धर्म का बड़ा त्यौहार| इस त्यौहार की खुशियों को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ हैप्पी ईस्टर 2022 मैसेज, एसएमएस, कोट्स भेजकर शेयर करें|

ऐ खुदा आ गए तुम वापिस पास हमारे
तरस गए दर्शन को हम तुम्हारे
जिंदगी भर दी हमारी खुशियों से आपने
चमका दी किस्मत, पुरे किए सपने हमारे.

आए इस जहां में जीसस
लेकर हैप्पीनेस की भरमार
देखकर सूरत तेरी ऐ खुदा
आया सुकून दिल को बेशुमार.

ईस्टर संडे की शुभकामनाएं!!

ईस्टर शुरू होता है फन से, खुशियों से
ईस्टर शुरू होता है आशीर्वाद से
ईस्टर शुरू होता है ताजगी से

हैप्पी ईस्टर 2022

हे यहोवा, भोर को मेरी वाणी तुझे सुनाई देगी,
मैं भोर को प्रार्थना करके तेरी बाट जोहूंगा।

क्योंकि उस ने दु:खी को तुच्छ नहीं जाना और न उन से घृणा करता है,
न ही उनसे अपना मुख छिपाता है, लेकिन जब उसने उसकी दोहाई दी, तब उसकी सुन ली।

Happy Easter Sunday 2022 Wishes

ईस्टर संडे विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, कोट्स, इमेज

हैप्पी ईस्टर संडे मैसेज, SMS

लाता है हैप्पीनेस, लाता है प्यार
यह दिन दे सबको खुशियां हजार
मन में न रहे किसी के कोई गम
ईस्टर की मुबारकबाद देते हैं हम.

हर चेहरे पर रहे हैप्पीनेस हरदम
मिले अपनी मंजिल सबको चलते रहें कदम
साथ दें सच्चाई का, काम करें अच्छाई का
वक्त यूं ही बीते, रहम रहे खुदाई का.

Easter Sunday Messages, SMS in Hindi

ईस्टर संडे विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, कोट्स, इमेज

ईस्टर संडे स्टेटस

जीवन में ज्यादा रिश्ते हों या न हों
लेकिन जो भी रिश्ते है उनमें,
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है
प्रभु ईसा मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे.

Easter Sunday Status in Hindi

ईस्टर संडे विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, कोट्स, इमेज

ईस्टर संडे इमेज

ईस्टर संडे विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, कोट्स, इमेज

Easer Sunday Images

ईस्टर संडे विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, कोट्स, इमेज ईस्टर संडे विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, कोट्स, इमेज

गुड फ्राइडे विशेस, मैसेज, SMS, कोट्स, स्टेटस, इमेज

ईस्टर संडे के पवित्र दिन पर अपने दोस्तों के साथ हैप्पी ईस्टर संडे मैसेज, कोट्स, इमेज भेजकर उन्हें इस दिन की मुबारकबाद दें| इस पोस्ट को सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करना ना भूलें।आपको और आपके पुरे परिवार ईस्टर संडे की शुभकानाए।

The post Happy Easter Sunday | ईस्टर संडे विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, कोट्स, इमेज first appeared on Dekh News Hindi.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800