Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

(बकरीद) बकरा ईद मैसेज, शायरी, कोट्स, स्टेटस, SMS, इमेज

$
0
0

(बकरीद) बकरा ईद मैसेज, शायरी, कोट्स, स्टेटस, SMS, इमेज: देशभर में कल यानि की 22 अगस्त को बड़ी ही धूम-धाम से बकरीद या बकरा ईद का त्यौहार मनाया जाएगा| आप सभी को हमारी तरफ से बकरा ईद की मुबारकबाद! बकरा ईद को ईद-उल अजहा या ईद-उल-जुहा के नाम से भी जाना जाता है| बकरा ईद के दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है|बकरा ईद से पहले बाज़ार सज चुके है| देश में रहें वाले मुस्लमान भाई ईद की तैयारियों में लगे हुए है| ऐसे में हम आपके लिए बकरा ईद विशेस, मैसेज, शायरी, कोट्स, एसएमएस, व्हाट्सप्प स्टेटस, इमेज आदि की ढेर सारी कलेक्शन लेकर आए है| इस बकरीद अपने दोस्तों, परवर के सदस्यों को इन मुबारकबाद सन्देश भेजकर ईद-उल अजहा की मुबारकबाद दें और ईद का त्यौहार अपने परिवार, दोस्तों के साथ प्रेम से मनाएं|

(बकरीद) बकरा ईद मैसेज, शायरी, कोट्स, स्टेटस, SMS, इमेज

बकरा ईद मैसेज, एसएमएस

बकरा ईद, बकरीद, ईद-उल-अजहा या ईद-उल जुहा भारत सहित दुनियाभर में रहने वाले इस्लाम धर्म के लोगों के द्वारा कल मनाया जाएगा| मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए बकरीद का त्यौहार बड़ा ही खास होता है| ऐसी मान्यता है की हजरत इस्माइल अल्लाह को अपनी सबसे कीमती चीज़ अपने बेटे को कुर्बान करने गए थे, लेकिन अल्लाह ने उनकी ईमानदारी को देखते हुए बेटे की जगह बकरे को रख लिया| यही वजह है की बकरीद का दिन फर्ज-ए-कुर्बान का दिन माना जाता है|

ईद का चांद देखा तो…
मेरी तन्‍हा हथेलियों पर
आंसू से इक दुआ सजी
ए ख़ुदाया!!!
अगले बरस मेरी जिंदगी में
या तो ये तन्‍हा-ए-दिन बाकी न रहे
या फिर…
जिंदगी के सिसकते लम्‍हें साथ छोड़ जाएं!!!

Happy Bakra Eid Messages

चुपके से चांद की,
रोशनी छू जाए आपको!!
धीरे से ये हवा,
कुछ कह जाए आपको!!
दिल से जो चाहते हो,
मांग लो खुदा से!!
हम दुआ करते हैं,
मिल जाए वो आपको!!!
Happy Bakrid Wishes

दीपक में अगर नूर न होता, तन्‍हा दिल यूं मजबूर न होता,
मैं आपको ‘ईद मुबारक़’ कहने ज़रूर आता,
अगर आपका घर इतना दूर न होता!!
ईद मुबारक़!!!

Eid ul-Adha Mubarak 2018

समंदर को उसका किनारा मुबारक़,
चांद को सितारा मुबारक़,
फूलों को उसकी खुश्‍बू मुबारक़,
दिल को उसका दिलदार मुबारक़,
आपको और आपके परिवार को,
ईद का त्‍योहार मुबारक़!!!

बकरा ईद शायरी

बकरीद के अवसर पर बकरे के गोश को गरीबों में बाँटने की परंपरा है| ऐसा करने से गरीब और भूखे लोगों को खाना नसीब होता है और अल्लाह की दुआ मिलती है| ऐसा करने से मुस्लिम समुदाय इस बात का सन्देश देते है की वह दूसरे लोगों की बेहतरी के लिए अपनी सबसे करीबी चीज कुर्बान कर सकते है|

जब कभी बिन मांगे आप पर खुशियों की बरसात हो,
जब कभी आपका दिल अंजानी खुशी से बेताब हो,
तो समझ लेना कोई आपको दुआओं में याद कर रहा है!!!
Happy Bakrid Shayari

खुशियों की शाम और यादों का ये समां,
अपनी पलकों पे हर‍गिज़ सितारे न लाएंगे
रखना संभाल कर चंद खुशियां मेरे लिए
मैं लौट आऊंगा तो ईद मनाएंगे!!!

(बकरीद) बकरा ईद मैसेज, शायरी, कोट्स, स्टेटस, SMS, इमेज

अल्‍लाह आपको खु़दाई की सारी नेमतें दे,
अल्‍लाह आपको खुशियां और अता करे,
दुआ हमारी है आपके साथ,
बकरा ईद पर आप और सबाब हासिल करें!!!

मुबारक़ मौक़ा अल्‍लाह ने अता फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की राह पे चलाया,
अदा करना अपना फर्ज़ तुम ख़ुदा के लिए…
खुशी से भरी हो ईद-उल-अजहा आपके लिए!!!
Best Bakrid 2018 SMS

बकरीद व्हाट्सअप स्टेटस

सुबह-सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश
पहन लो आज सबसे अच्‍छी ड्रेस
दोस्‍तों के साथ अब चलो घूमने
ईद मुबारक करो सबको जो आए सामने
Happy Bakrid Whatsapp Status

हवा को खुशबू मुबारक
फिज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्‍यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक
Happy Bakrid

फूलों की तरह हंसते रहो, भंवरों की तरह गुनगुनाओ
अल्‍लाह का हो नाम लबों पर, जमकर ये ईद मनाओ!!

आज के दिन क्‍या घटा छाई है
चारों ओर खुशियों की फिज़ा छाई है
कह रहा है हर कोई ये बात
हो खुशियों भरे तेरे दिन, तेरे रात!!

हैप्पी बकरा ईद इमेज

(बकरीद) बकरा ईद मैसेज, शायरी, कोट्स, स्टेटस, SMS, इमेज

(बकरीद) बकरा ईद मैसेज, शायरी, कोट्स, स्टेटस, SMS, इमेज

(बकरीद) बकरा ईद मैसेज, शायरी, कोट्स, स्टेटस, SMS, इमेज

Happy Bakra Eid Images

(बकरीद) बकरा ईद मैसेज, शायरी, कोट्स, स्टेटस, SMS, इमेज

उम्मीद करते है की आपको (बकरीद) बकरा ईद मैसेज, शायरी, कोट्स, स्टेटस, SMS, इमेज आपको पसंद आई होगी| ऐसी प्रकार की अन्य पोस्ट को पढ़ने के लिए विजिट करे वेबसाइट के होमपेज पर और सर्च देखे| इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें| ऐसा करने से अन्य लोगों को भी बकरा ईद मुबारकबाद सन्देश ढूंढने में आसानी होगी|


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800