Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

नाग पंचमी विशेस, मैसेज, एसएमएस, इमेज

$
0
0

नाग पंचमी विशेस, मैसेज, एसएमएस, इमेज Nag Panchami Wishes, Messages, Images: कल शुक्रवार यानि की 15 अगस्त को देशभर में नाग पंचमी का त्यौहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाएगा| इस साल साल नाग पंचमी का त्यौहार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर में हिन्दू धर्म के लोगों के द्वारा सेलिब्रेट किया जाएगा| नाग पंचमी के दिन भगवान शिव के गले का हार माने जाने वाले नाग देवता क पूजा अर्चना की जाती है| इस दिन नाग देवता को दूध भी पिलाया जाता है| नाग पंचमी के इस अवसर पर हम इससे जुड़े विशेस, मैसेज, कोट्स, इमेज शेयर कर रहे है जिन्हें आप फेसबुक और व्हाट्सप्प पर अपने दोस्तों को भेज सकते है|

नाग पंचमी विशेस, मैसेज, एसएमएस, इमेज

नाग पंचमी विशेस

भोले नाथ के प्‍यारे हैं नाग देवता,
करते हैं सभी पूरी मनोकामना,
होंगे सब काम पूरे आप सबके,
अगर रहे आपकी शुद्ध भावना!!!
Happy Nag Panchami

करो भक्‍तों नाग देवता की पूजा दिल से,
होंगे भोले बाबा बहुत खुश,
नाग देवता को पिलाओ दूध पंचमी पर आप,
देंगे शिव वरदान, होंगे दूर सारे पाप!!!
नाग पंचमी की शुभकामनाएं

नाग पंचमी 2018 पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, मंत्र, कथा

नाग पंचमी विशेस, मैसेज, एसएमएस, इमेज

नाग देवता करें आपकी रक्षा,
पिलाएं दूध उन्हें मीठा मीठा,
हो आपके घर में धन की बरसात,
ऐसी शुभ हो नाग पंचमी की सौगात!!!

नाग पंचमी मैसेज, एसएमएस

सावन का आया भक्‍तों महीना है,
नाग पंचमी का त्‍योहार है,
जो दिल से बाबा का नाम जपे हरदम,
उसका होता हमेशा बेड़ापार है!!!
नाग पंचमी की शुभकामनाएं

गले में शिव शंभू के विराजे नाग,
अपने फन पर रखे हैं पृथ्‍वी को,
ऐसे हैं शक्तिशाली देवता हमारे नाग
इनके चरणों में हमारा कोटि-कोटि प्रणाम!!!
Happy Nag Panchami

नाग पंचमी विशेस, मैसेज, एसएमएस, इमेज

देवादिपति महादेव का हैं आभूषण,
श्री विष्णु भगवान का है शेष नाग सिंहासन,
अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठाई,
ऐसे नाग देवता को मेरा वंदन!!!
नाग पंचमी की शुभकामनाएं

हैप्पी नाग पंचमी इमेज

नाग पंचमी विशेस, मैसेज, एसएमएस, इमेज नाग पंचमी विशेस, मैसेज, एसएमएस, इमेज नाग पंचमी विशेस, मैसेज, एसएमएस, इमेज

भगवान शिव के इस पवित्र त्यौहार पर नाग देवता के साथ भगवान शिव की आराधना करे और काल सर्प दोष से निजात पाए| उम्मीद करते है आपको नाग पंचमी विशेस, मैसेज, एसएमएस, इमेज पसंद आई होगी| सुबह उठाकर नाग देवता के दर्शन करे और फिर अपने दोस्तों को नाग पंचमी शुभकामना संदेश भेजें|


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800