Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

किसान दिवस पर भाषण 2019 | Farmers Day Speech in Hindi

$
0
0

किसान दिवस पर भाषण 2019 | Farmers Day Speech in Hindi: हर साल 23 दिसंबर के दिन को भारत में किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। किसान दिवस पर दुनिया के अन्य देशों में अलग-अलग तारीख पर मनाया जाता है। भारत में फार्मर्स डे देश के पांचवे प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर सेलिब्रेट किया जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा माने जाते थे जिनका जन्म आज ही के दिन साल 1902 में हुआ था। देश के किसानों की स्तिथि को सुधारने के लिए चौधरी चरण सिंह ने कई कार्य किए। चौधरी चरण सिंह एक किसान परिवार से तालुक रखते थे, इस वजह से उन्हें किसानों की स्तिथ पर जमीनी स्तर पर अच्छा पता था। यही वजह है की उन्होंने किसानों की स्तिथि में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए। किसान दिवस पर भाषण कैसे दें? इसके लिए हम फार्मर्स डे स्पीच इन हिंदी को लेकर कुछ आईडिया शेयर कर रहे है जो आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे।

किसान दिवस पर भाषण 2019 | Farmers Day Speech in Hindi
किसान दिवस पर भाषण 2019 | Farmers Day Speech in Hindi

किसान दिवस पर भाषण 2019

भारत एक कृषि प्रधान देश है । हमारी सम्पन्नता हमारे कृषि उत्पादन पर निर्भर करती है । इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिये भारतीय कृषक की एक बड़ी भूमिका है । वास्तव में भारत कृषकों की भूमि है । हमारी 75% जनता गांवों में रहती है । भारतीय किसान का सर्वत्र सम्मान होता है । वह ही सम्पूर्ण भारतवासियों के लिए अन्न एवं सब्जियाँ उत्पन्न करता है । पूरा वर्ष भारतीय कृषक खेत जोतने बीज बोने एव फसल उगाने में व्यस्त रहता है । वास्तव में उसका जीवन अत्यन्त व्यस्त होता है ।

किसान दिवस निबंध, कविता, पोस्टर, स्लोगन

Farmers Day Speech in Hindi

वह प्रात: तड़के उठता है और अपने हल एव बैल लेकर खेतों की ओर चला जाता है । वह घन्टों खेत जोतता है । तत्पश्चात नाश्ता करता है । उसके घर-परिवार के सदस्य उसके लिये खेत में खाना लाते हैं । उसका खाना बहुत साधारण होता है । इसमें अधिकतर चपाती (रोटी) अचार एवं लस्सी (छाछ) होती है । खाने के पश्चात् पुन: वह अपने काम में व्यस्त हो जाता है । वह कठिन परिश्रम करता है । किन्तु कठिन परिश्रम के पश्चात भी उसे बहुत कम लाभ होता है । वह अपनी उपज को बाजार में बहुत कम दामों पर बेचता है । कृषक बहुत सादा जीवन जीता है । उसका पहनावा ग्रामीण होता है । वह फूस के झोपड़ी में रहता है हालांकि पँजाब हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश के बहुत से कृषकों के पक्के मकान भी हैं । उसकी सम्पत्ति कुछ बैल हल एवं कुछ एकड़ धरती ही होती है । वह अधिकतर अभावों का जीवन जीता है ।


किसान दिवस मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज

Kisan Diwas Bhashan

इस बात को हमे आपको बताने की जरुरत नहीं है की हम सभी खाना और पानी के बिना ज्यादा समय तक जीवित नहीं रह सकते। इंसान को खाने की अधिकतर चीजें किसान की मुहैया करवाता है। एक बार में डॉक्टरों की जरुरत महीने छह महीने में जरुरत पड़ती हो लेकिन किसान की जरुरत रोजाना पड़ती है। किसान के द्वारा जो खेती करके उगाया जाता है वही दुनियाभर के लोगों को मिलता है। इसलिए किसानों का हमेशा सम्मान करना चाहिए और उन्हें इस खास मौके पर स्पेशल फील करवाए। किसान दिवस को एक उत्सव के रूप में अच्छे से सेलिब्रेट करें।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800