Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

विजय दिवस 2019: Vijay Diwas Messages, SMS, Shayari, Quotes, Images

$
0
0

विजय दिवस 2019: Vijay Diwas Messages, SMS, Shayari, Quotes, Images हर साल 16 दिसंबर को भारत में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है| यह दिवस साल 1971 में भारत की पाकिस्तान पर जीत के उपलक्ष में मनाया जाता है| साल 1971 में पाकिस्तान की हार के बाद पूर्वी पाकिस्तान आजाद हुआ और बांग्लादेश बना| 16 दिसंबर के दिन ही पाकिस्तानी सेना ने हार स्वीकार करते हुए अपने हथियार भारतीय सेना के समाने डाल दिए| इस विजय के उपलक्ष में ही हर साल 16 दिसंबर के दिन को विजय दिवस को मनाया है और देश के वीर जवानों को याद किया जाता है। इस खास दिन के लिए हम विजय दिवस शुभकामनाएं संदेश, मैसेज, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज लेकर आए है।

विजय दिवस मैसेज, SMS, शायरी, कोट्स, शुभकामना संदेश, इमेज

Vijay Diwas Messages

हर भारतीय के लिए 16 दिसंबर का दिन ऐतिहासिक और दिल में उमंग भरने वाला दिन है| विजय दिवस के अवसर पर देश की रक्षा में शहीद हुए जवानों को याद करे और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करें| भारतीय रक्षकों की दिलेरी के दम पर ही हम इस युद्ध में विजय हुए|

 

ना जुबान से, ना निगाहों से
ना दिमाग से, ना रंगों से
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से
आपको विजय दिवस मुबारक
डायरेक्ट दिल से

*****

हम अपने खून से लिखेंगे कहानी ऐ वतन मेरे
करे कुर्बान हंस कर ये जवानी ऐ वतन मेरे
दिली ख्वाइश नहीं कोई मगर ये इल्तजा बस है
हमारे हौसले पा जाये मानी ऐ वतन मेरे
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

*****

भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊँची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाये
दे तुझको हम सब सम्मान
भारत माता की जय
हैप्पी विजय दिवस
विजय दिवस मैसेज, SMS, शायरी, कोट्स, शुभकामना संदेश, इमेज

Vijay Diwas Shayari

जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

******

कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहरायेंगे हर जगह यह तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

*****

नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना
खुद के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

*****

मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं
है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं
उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो
मौत के साए में जो जिए जाते हैं
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विजय दिवस मैसेज, SMS, शायरी, कोट्स, शुभकामना संदेश, इमेज

Vijay Diwas Quotes

ये बात हवाओं को बताये रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना
विजय दिवस की हार्दिक बधाई

*****

मुझे तन चाहिए न धन चाहिए
बस अमन से भरा ये वतन चाहिए
जब तक जिंदा रहूँ इस मात्रभूमि के लिए
और जब मरू तो तिरंगा कफ़न चाहिए
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

*****

उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई
उनकी शहादत का क़र्ज़ देश पर उधार है
आप और हम इस लिए खुशहाल हैं क्योंकि
सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार हैं
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विजय दिवस मैसेज, SMS, शायरी, कोट्स, शुभकामना संदेश, इमेज

Vijay Diwas SMS

कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
विजय दिवस की हार्दिक बधाई

*****

आज सलाम है उन वीरो को
जिनके कारण ये दिन आता है
वो माँ खुशनसीब होती है
बलिदान जिनके बच्चो का
देश के काम आता है
हैप्पी विजय दिवस

*****

लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे
मेरा कि मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा
विजय दिवस की हार्दिक बधाई

Vijay Diwas Images

विजय दिवस मैसेज, SMS, शायरी, कोट्स, शुभकामना संदेश, इमेज विजय दिवस मैसेज, SMS, शायरी, कोट्स, शुभकामना संदेश, इमेज विजय दिवस मैसेज, SMS, शायरी, कोट्स, शुभकामना संदेश, इमेज

भारतीय नौसेना दिवस 2019: Indian Navy Day Messages, SMS, Quotes, Shayari, Status, Images

विजय दिवस पर इस पोस्ट में शेयर किए गए मैसेज, शायरी, कोट्स, संदेश आपको पसंद आए होंगे। इस पोस्ट को अधिक से अधिक सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। विजय दिवस पर शहीद जवानों को सच्चे मन से श्रद्धांजलि जरूर दें।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800