Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

राष्ट्रिय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर नारे 2019 | National Pollution Control Day Poster, Slogan in Hindi

$
0
0

राष्ट्रिय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर नारे 2019 | National Pollution Control Day Poster, Slogan in Hindi: आज के इस दौर में भारत सहित देश के तमाम देशों के लिए बढ़ता हुआ प्रदूषण चिंता का विषय बना हुआ। प्रदूषण से होने वाली शती को भारत साल 1984 में भोपाल गैस त्रासदी के रूप में झेल चूका है। भोपाल गैस कांड में कई लोगों ने अपनी जान गवांई। भोपाल गैस त्रासदी के बारे में बात करते ही हर किसी के सामने वह खौफनाक मंजर सामने आ जाता है जिसे कोई भी देश किसी भी हाल में नहीं झेलना चाहेगा। प्रदूषण नियंत्रण के लिए भारत सहित दुनियारभर के देशों में काफी कुछ किया जा रहा है। भारत में 2 दिसंबर के दिन को राष्ट्रिय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसका मकसद है की हर एक इंसान को प्रदूषण नियंत्रण के प्रति जागरूक किया जाए और बढ़ते प्रदूषण को रोका जाए। नेशनल पोलुशन कंट्रोल डे पर हम कुक पोस्टर और स्लोगन लेकर आए है। जिन्हे आप आप अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर प्रदूषण नियंत्रण पर उन्हें भी जागरूक कर सकते है।

राष्ट्रिय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर नारे 2019 | National Pollution Control Day Poster, Slogan in Hindi
राष्ट्रिय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर नारे 2019 | National Pollution Control Day Poster, Slogan in Hindi

राष्ट्रिय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर नारे 2019

प्रदूषण के नियंत्रण पर देशभर में सरकारी और गैरसरकारी संस्थान काफी कुछ करते रहते है लेकिन प्रदूषण के नियंत्रण में जबतक जन भागीदारी नहीं होगी तब तक इसपर लगाम लगाना काफी मुश्किल है। यही वजह है की 2 दिसंबर को भारत में मनाए जाने वाले प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर देश के अलग-अलग हिस्सों प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जाते है ताकि अधिक से अधिक लोगों को प्रदूषण नियंत्रण पर लगाम लगाने के लिए अपना योगदान दें सके।

– श्वास लेने में तकलीफ आये, आरोग्य को हानि पहुँचाये ।

– प्रदूषण के हैं कई कारण, धुआँ कचरा इत्यादि उदाहरण ।

– प्रकृति का मत करो शोषण, सब मिलकर बचाओ पर्यावरण।

– देश को प्रदूषण मुक्त बनाएँ, मन में ये संकल्प बनायें ।

– प्रदूषण पर प्रतिबन्ध लगाएँ, पर्यावरण को हम सब बचाएँ ।

– पशु-पक्षी हैं धरती की शान, और पेड़ हैं धरती की जान।

National Pollution Control Day Drawing

National Pollution Control Day Poster

राष्ट्रिय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर नारे 2019 | National Pollution Control Day Poster, Slogan in Hindi
राष्ट्रिय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर नारे 2019 | National Pollution Control Day Poster, Slogan in Hindi
राष्ट्रिय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर नारे 2019 | National Pollution Control Day Poster, Slogan in Hindi
राष्ट्रिय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर नारे 2019 | National Pollution Control Day Poster, Slogan in Hindi
राष्ट्रिय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर नारे 2019 | National Pollution Control Day Poster, Slogan in Hindi
राष्ट्रिय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर नारे 2019 | National Pollution Control Day Poster, Slogan in Hindi

स्वच्छ भारत अभियान पोस्टर, नारे 2019 | Swachh Bharat Abhiyan Poster, Slogan, Drawing, Charts, Painting

National Pollution Control Day Slogan in Hindi

– अपने स्वार्थ के लिए हम क्यों करते हैं प्रदूषण,
क्या मतलब है जिससे पड़े खतरे में जन-जीवन ।

– अब भी समझें करें सार्वजनिक वाहनों का
उपयोग, प्रदूषण को रोकने में दें अपना सहयोग

– हर बच्चे को सिखाओ पर्यावरण की रक्षा का सबक।

– फैलेगा यदि इसी तरह से सभी ओर प्रदूषण,
संकट में पड़ जायेगा सब प्राणियों का जीवन ।

– कूड़ा और प्लास्टिक जो लोग जलाये, प्रदूषण के कारक बन जाए ।

– पेड़-पौधे हैं मानव के लिए वरदान, मत करो इनका अपमान।

National Pollution Control Day Banner

– बढ़ते हुए यह धुएँ से है सब परेशान,
शुद्ध वायु दुर्लभ खतरे में है मनुष्य की जान ।

– स्वस्थ्य के लिए हानिकारक है प्रदूषण,
इसका परिणाम होता है भीषण ।

राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर निबंध 2019 | National Pollution Control Day Essay in Hindi

राष्ट्रिय प्रदूषण नियंत्रण दिवस 2019 पर लिखी यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी। प्रदूषण नियंत्रण में हर एक इंसान की भागीदारी जरूर है तो दोस्तों आप भी अपनी भागीदारी दें और अपने दोस्तों और परिजनों को प्रदूषण नियंत्रण के बारे में जागरूक करें। इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800