हैप्पी फादर्स डे 2018 मैसेज, कोट्स, शायरी, SMS, इमेज(Happy Father’s Day 2018): दोस्तों आप सभी को हैप्पी फादर्स डे 2018, इस साल 17 जून को इंटरनेशनल फादर्स डे पूरी दुनिया में मनाया जाएगा| हर साल इंटरनेशनल फादर्स डे जून महीने के तीसरे संडे को सेलिब्रेट किया जाता है| फादर्स डे बच्चे अपने पिता को कई तरह के गिफ्ट्स देते है और उन्हें फादर्स डे की शुभकामनाएं देते है| फादर्स डे के इस मौके पर हम आपके लिए फादर्स डे से जुड़े मैसेज, इंस्पिरेशनल कोट्स, शायरी, जोक्स, एसएमएस, इमेजेस आदि शेयर कर रहे|
हैप्पी फादर्स डे 2018 मैसेज
फादर्स डे भारत सहित दुनिया के सभी देशो बड़े धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है| इस दिन बच्चे अपने पिता को सरप्राइज गिफ्ट देते है| जिनके पिता अपने बच्चों से दूर रहते है वे बच्चे अपने पिता को सोशल मीडिया के माध्यम से हैप्पी फादर्स डे कहते है| कई देशो में फादर्स डे पर हॉलिडे भी घोषित होता है|
प्यारे पापा सच्चे पापा,
बच्चों के संग बच्चे पापा…
करते हैं पूरी हर इच्छा,
मेरे सबसे अच्छे पापा||
पापा ने ही तो सिखलाया,
हर मुश्किल में बन कर साया
जीवन जीना क्या होता है,
जब दुनिया में कोई आया||
योग दिवस 2018 मैसेज, कोट्स, SMS, इमेजेस
उंगली को पकड़ कर सिखलाता,
जब पहला क़दम भी नही आता…
नन्हे प्यारे बच्चे के लिए,
पापा ही सहारा बन जाता||
जीवन के सुख-दुःख को सह कर,
पापा की छाया में रह कर|
बच्चे कब हो जाते हैं बड़े,
यह भेद नहीं कोई कह पाया||
इंटरनेशनल फादर्स डे कोट्स
- मैंने अपने जीवन में कभी भी ऐसा कुछ नहीं किया जो मुझे अपने बच्चो का पिता होने से अधिक ख़ुशी और ईनाम दे सके – (बिल कोस्बी)
- मेरे पिता असफल नहीं थे. आख़िरकार वे एक अमेरिकी राष्ट्रपति के पिता थे – (हैरी एस)
- जब मैं छोटा था तब मैं वह करता था जो मेरे पिताजी चाहते थे और अब मैं वह करता हूँ जो मेरा बेटा चाहता है – (सैम लेवेंसन)
- मैं जीने के लिए तो अपने पिता का कर्जदार हूँ किन्तु अच्छी तरह से जीने के लिए अपने शिक्षक का – (एलेक्जेंडर महान)
- मैंने अपने 50 सालो में लोगो को उतना नहीं सिखाया जितना मुझे मेरे पिता ने एक उदाहरण से एक हफ्ते में ही सीखा दिया – (मारियो क्युमो)
ईद मुबारक विशेस, मैसेज, कोट्स, एसएमएस, शायरी, जोक्स, इमेज
हैप्पी फादर्स डे शायरी
पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है ,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है ,
जिंदगी में पित क होना जरूरी है ,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है .
हैप्पी फादर्स डे 2018!!
अज़ीज़ भी वो है ,नसीब भी वो है ,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी
क्यों की खुदा भी वो है ,
और तक़दीर भी वो है ..!!
Happy Father’s Day 2018!!
हैँ समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखोँ, आँखो से न नीर बहे!
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है .
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है .
मार डालती ये दुनिया कब की हमे .
लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है!!
फादर्स डे 2018 व्हाट्सप्प स्टेटस
- मैं दिखती हूँ माँ जैसी सब कहते है… सब कहते हैं, सच कहते है…पर मैं हूँ अपने पापा की बेटी
- माँ बाप ज़िन्दगी के पेड़ की जड़ है
- चंदा ने पूछा तारों से, तारों ने पूछा हज़ारों से… सबसे प्यारा कौन है ? पापा मेरे पापा
- दुनिया का सबसे अमीर इंसान भी माँ बाप के बिना गरीब होता है
- मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में , मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में
- बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है, किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है।
- हर बेटी की सबसे बड़ी विश होती है कि उसके पापा मुस्कराते रहे Happy Fathers Day
हैप्पी फादर्स डे 2018 इमेज