Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

हैप्पी फादर्स डे 2018 मैसेज, कोट्स, शायरी, SMS, इमेज

$
0
0

हैप्पी फादर्स डे 2018 मैसेज, कोट्स, शायरी, SMS, इमेज(Happy Father’s Day 2018):  दोस्तों आप सभी को हैप्पी फादर्स डे 2018, इस साल 17 जून को इंटरनेशनल फादर्स डे पूरी दुनिया में मनाया जाएगा| हर साल इंटरनेशनल फादर्स डे जून महीने के तीसरे संडे को सेलिब्रेट किया जाता है| फादर्स डे बच्चे अपने पिता को कई तरह के गिफ्ट्स देते है और उन्हें फादर्स डे की शुभकामनाएं देते है| फादर्स डे के इस मौके पर हम आपके लिए फादर्स डे से जुड़े मैसेज, इंस्पिरेशनल कोट्स, शायरी, जोक्स, एसएमएस, इमेजेस आदि शेयर कर रहे|

हैप्पी फादर्स डे 2018 मैसेज, कोट्स, शायरी, SMS, इमेज

हैप्पी फादर्स डे 2018 मैसेज

फादर्स डे भारत सहित दुनिया के सभी देशो बड़े धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है| इस दिन बच्चे अपने पिता को सरप्राइज गिफ्ट देते है| जिनके पिता अपने बच्चों से दूर रहते है वे बच्चे अपने पिता को सोशल मीडिया के माध्यम से हैप्पी फादर्स डे कहते है| कई देशो में फादर्स डे पर हॉलिडे भी घोषित होता है|

प्यारे पापा सच्चे पापा,
बच्चों के संग बच्चे पापा…
करते हैं पूरी हर इच्छा,
मेरे सबसे अच्छे पापा||

पापा ने ही तो सिखलाया,
हर मुश्किल में बन कर साया
जीवन जीना क्या होता है,
जब दुनिया में कोई आया||

हैप्पी फादर्स डे 2018 मैसेज, कोट्स, शायरी, SMS, इमेज

योग दिवस 2018 मैसेज, कोट्स, SMS, इमेजेस

उंगली को पकड़ कर सिखलाता,
जब पहला क़दम भी नही आता…
नन्हे प्यारे बच्चे के लिए,
पापा ही सहारा बन जाता||

जीवन के सुख-दुःख को सह कर,
पापा की छाया में रह कर|
बच्चे कब हो जाते हैं बड़े,
यह भेद नहीं कोई कह पाया||

इंटरनेशनल फादर्स डे कोट्स

  • मैंने अपने जीवन में कभी भी ऐसा कुछ नहीं किया जो मुझे अपने बच्चो का पिता होने से अधिक ख़ुशी और ईनाम दे सके – (बिल कोस्बी)
  • मेरे पिता असफल नहीं थे. आख़िरकार वे एक अमेरिकी राष्ट्रपति के पिता थे – (हैरी एस)
  • जब मैं छोटा था तब मैं वह करता था जो मेरे पिताजी चाहते थे और अब मैं वह करता हूँ जो मेरा बेटा चाहता है – (सैम लेवेंसन)

हैप्पी फादर्स डे 2018 मैसेज, कोट्स, शायरी, SMS, इमेज

  • मैं जीने के लिए तो अपने पिता का कर्जदार हूँ किन्तु अच्छी तरह से जीने के लिए अपने शिक्षक का – (एलेक्जेंडर महान)
  • मैंने अपने 50 सालो में लोगो को उतना नहीं सिखाया जितना मुझे मेरे पिता ने एक उदाहरण से एक हफ्ते में ही सीखा दिया – (मारियो क्युमो)

ईद मुबारक विशेस, मैसेज, कोट्स, एसएमएस, शायरी, जोक्स, इमेज

हैप्पी फादर्स डे शायरी

पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है ,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है ,
जिंदगी में पित क होना जरूरी है ,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है .

हैप्पी फादर्स डे 2018!!

अज़ीज़ भी वो है ,नसीब भी वो है ,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी
क्यों की खुदा भी वो है ,
और तक़दीर भी वो है ..!!

Happy Father’s Day 2018!!

हैप्पी फादर्स डे 2018 मैसेज, कोट्स, शायरी, SMS, इमेज

हैँ समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,

मन मे भाव छुपे हो लाखोँ, आँखो से न नीर बहे!

करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,

दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है .
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है .
मार डालती ये दुनिया कब की हमे .
लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है!!

फादर्स डे 2018 व्हाट्सप्प स्टेटस

  • मैं दिखती हूँ माँ जैसी सब कहते है… सब कहते हैं, सच कहते है…पर मैं हूँ अपने पापा की बेटी
  • माँ बाप ज़िन्दगी के पेड़ की जड़ है
  • चंदा ने पूछा तारों से, तारों ने पूछा हज़ारों से… सबसे प्यारा कौन है ? पापा मेरे पापा
  • दुनिया का सबसे अमीर इंसान भी माँ बाप के बिना गरीब होता है

हैप्पी फादर्स डे 2018 मैसेज, कोट्स, शायरी, SMS, इमेज

  • मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में , मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में
  • बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है, किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है।
  • हर बेटी की सबसे बड़ी विश होती है कि उसके पापा मुस्कराते रहे Happy Fathers Day

हैप्पी फादर्स डे 2018 इमेज

हैप्पी फादर्स डे 2018 मैसेज, कोट्स, शायरी, SMS, इमेज हैप्पी फादर्स डे 2018 मैसेज, कोट्स, शायरी, SMS, इमेज हैप्पी फादर्स डे 2018 मैसेज, कोट्स, शायरी, SMS, इमेज हैप्पी फादर्स डे 2018 मैसेज, कोट्स, शायरी, SMS, इमेज हैप्पी फादर्स डे 2018 मैसेज, कोट्स, शायरी, SMS, इमेज हैप्पी फादर्स डे 2018 मैसेज, कोट्स, शायरी, SMS, इमेज


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800