Bal Diwas Kavita | बाल दिवस की कविताएं 2019 | Children’s Day Poem in Hindi बाल दिवस जिसे अंग्रेजी में चिल्ड्रेन्स डे कहा जाता है। हर साल 14 नवंबर को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन पर मनाया जाता है। देश के पहले पीएम नेहरू जी को बच्चों से काफी प्रेम था और वह जब भी फ्री होते थे तो बच्चों के साथ समय व्यतीत करते थे। बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर पुरकरते थे। देशभर में उनकी जयंती पर स्कूल, कॉलेज में कई प्रोग्राम का आयोजन होता है जिनमें से कविता प्रतियोगिता भी होती है। अगर आप बाल दिवस पर पोएम कॉम्पीशन में हिस्सा ले रहे है तो इस आर्टिकल में दी गई बाल दिवस की कविताएं आपकी मदद कर सकती है।

Bal Diwas Kavita
बाल दिवस को देशभर में बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन देशभर के हर हिस्से में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिनमें बच्चों को कई तरह के खेल यानि स्पोर्ट्स खिलाएं जाते है और उन्हें खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। बाल दिवस मनाने का एक ही उद्देश्य है की बच्चों को खेल के प्रति जागरूक किया जाए और उन्हें खेल का महत्व बताया जाए।
आता हैं हर वर्ष ये दिन
झूमे नाचे बच्चे संग-संग
देते चाचा नेहरु को श्रद्धांजलि हम
थे यह देश के पहले प्रधानमंत्री
करते थे बच्चों से प्यार
हर जयंती पर होता बच्चो का सत्कार
कच्ची मिट्टी हैं बच्चो का आकार
सच्चे साँचे में ढले यही हैं दरकार
ना हो अन्याय से भरा इनका जीवन
प्रतिज्ञा करो न करोगे बाल शोषण
नन्ही सी कलि हैं ये
भारत का खिलता कमल हैं ये
बाल दिवस पर हैं इन्हें सिखाना
जीवन अनमोल हैं यूँही ना गँवाना
देश के भविष्य हो तुम
शक्तिशाली युग की ताकत हो तुम
” जय हिन्द जय भारत “
बाल दिवस की कविताएं 2019
हम बाल दिवस के मौके पर सभी बच्चों के लिए चाचा नेहरू पर लिखी बाल दिवस की कविताएं लेकर आए है। इन कविताओं को बच्चे बाल दिवस के मौके पर अपने स्कूल में होने वाले प्रोग्राम में पढ़कर सुना सकते है।
Children’s Day Poem in Hindi
अगर आप चल्ड्रेन्स डे पोएम इन हिंदी में खोज रहे है तो नीचे हमने बेहद ही प्यारी चिल्ड्रेन्स डे की पोएम शेयर की है जो आपको काफी पसंद आएगी।
हम भारत के भाल बनेंगे,
वीर जवाहरलाल बनेंगे,
सीखी तुमसे बहादुरी है,
हम दुश्मन के काल बनेंगे।
तुमने जो सपने देखे,
साकार करें हम
तुम्हारी यह अभिलाषा..!
Bal Diwas Poem
ये दौलत भी ले लो
ये शोहरत भी ले लो
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन
वे कागज की कश्ती वो बारिश का पानी।
चाचा नेहरु का बच्चो से है बहुत पुराना नाता
जन्मदिन चाचा नेहरु का बाल दिवस कहलाता
चाचा नेहरु ने देखे थे नवभारत के सपने
उस सपने को पूरा कर सकते है उनके अपने बच्चे
बाल दिवस के दिन हम सभी बच्चे मिलकर गीत ख़ुशी के गायेगें
चाचा नेहरु के चरणों में फूल मालाये चढ़ायेगें!
शालाओं में भी होते है नये नये आयोजन
जिसको देख कर आनंदित होते है हम बच्चो के तन मन
बाल दिवस के इस पवन पर्व पर एक शपथ ये खाओ
ऊँच नीच का भेद भूलकर सबको गले लगाओ!
उम्मीद करते है बाल दिवस पर कविता की खोज अब इस आर्टिकल पर पहुंचकर समाप्त हुई होगी। आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा? हमे कमेंट कर बताएं। चिल्ड्रेन्स डे 2019 से जुड़ी अन्य पोस्ट के लिए इस साइट के होम पेज पर विजिट करें और त्यौहार की कैटेगरी पर क्लिक करें।