Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

एकता दिवस मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस | National Unity Day Messages, Shayari, Status

$
0
0

एकता दिवस मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस | National Unity Day Messages, Shayari, Status (Ekta Diwas 2019): आज 31 अक्टूबर है और भारत में इस दिन को राष्ट्रिय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। एकता दिवस देश के महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल  की जयंती पर मनाया जाता है। सरदार पटेल ने देश की आजादी और उसके बाद देश को एक जुट करने में सबसे बड़ा रोल निभाया था। इस वजह से उनके जन्मदिन को नेशनल यूनिटी डे के रूप में हर साल मनाया जाता है। इस दिन को सेलिब्रेट करने का मकसद देश के हर नागरिक में देश प्रेम और एकजुट रहने के लिए प्रेरित करना है। इस आर्टिकल में राष्ट्रिय एकता दिवस मैसेज, एसएमएस, शायरी, स्टेटस लेकर है जिन्हे आज नेशनल यूनिटी डे 2019 पर अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर कर उन्हें इस दिन की बधाई दे।

एकता दिवस मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस | National Unity Day Messages, Shayari, Status
एकता दिवस मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस | National Unity Day Messages, Shayari, Status

Ekta Diwas Messages

एकता दिवस के इन प्यारे मैसेज और संदेश को सोशल मीडिया पर शेयर कर एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण में योगदान दें। देश की आजादी और उसके बाद देसी रियासतों के विलय से देश तो एक हो गया लेकिन आज भी समाज में कई लोग और दुनिया में कई संगठन ऐसे है जो भारत के लोगों की एकता को तोड़ने के लिए कोशिशे करते रहते है। आज एकता दिवस मनाकर उन सभी लोगों को करार जवाब दें और किसी भी ऐसी खबर या अफवाह पर विश्वास ना करें जो आपकी और अन्य लोगों के लिए खतरा या परेशानी पैदा करते हो।

हमारी ताकत और स्थिरता के लिए हमारे सामने जो जरूरी काम हैं उनमें लोगों में एकता और एकजुटता स्थापित करने से बढ़ कर कोई काम नहीं हैं.

यदि चिड़ियाँ एकता कर लें तो शेर की खाल खींच सकती हैं.

एक साथ आना शुरूआत हैं, एक साथ रहना उन्नति हैं और एक साथ काम करना सफलता हैं.

Ekta Diwas SMS

एकता के बिना जनशक्ति शक्ति नहीं है जबतक उसे ठीक तरह से सामंजस्य में ना लाया जाए और एकजुट ना किया जाए.

स्थायी एकता वहीं उत्पन्न होती हैं जहाँ अंतःकरण एक होते हैं.

सदभाव से प्रेरित एकता शक्तिशाली बनाती हैं, और दुर्भाव से प्रेरित एकता शक्ति विहीन कर देती हैं.

तुम्हारे अभिप्राय एक समान हों, तुम्हारे अंतःकरण एकसमान हों और तुम्हारे मन एकसमान हों, जिससे तुम्हारी सामुदायिक शक्ति का विकास हो.

Ekta Diwas Shayari

एकता निर्बलों को भी शक्ति प्रदान करता है.

एकता से हमारा अस्तित्व कायम रहता है, विभाजन से हमारा पतन हो जाता है.

मानव-जाति को एकता का पाठ चींटियों से सीखनी चाहिए.

राष्ट्रीय एकता दिवस पर निबंध 2019 | National Unity Day Essay in Hindi | Ekta Diwas Nibandh

Ekta Diwas Status

सबको हाथ की पाँच उँगलियों की तरह रहना चाहिए. ये हैं तो पाँच लेकिन काम सहस्त्रों का कर लेती हैं क्योंकि इनमें एकता हैं.

एकता मनुष्य के उन्नति का मार्ग हैं.

बहुत-से कमजोर लोगों की एकता भी अजेय बन जाती हैं. कमजोर तिनकों से बनाई गयी रस्सी बड़े-बड़े हाथियों को भी बाँध लेती हैं.

राष्ट्रीय एकता दिवस पर कविता 2019 | National Unity Day Poem in Hindi | Ekta Diwas Kavita

National Unity Day Messages in Hindi

एकता हमारी आत्मा का गुण हैं, इस बात को हमेशा याद रखना चाहिए.

एकता का किला बड़ा मजबूत होता हैं. इसके भीतर रहकर कोई प्राणी दुःख नहीं भोगता.

ना ही वो हिन्दू लिखेगा ,ना मुसलमान लिखेगा।
हमेशा एकता का गीत हर जवान लिखेगा।
धर्म,भाषा,मज़हब और मुल्क में तो हमने बांटा है
बहेगा खून सरहद पे तो हिन्दोस्तान लिखेगा।

राष्ट्रिय एकता दिवस कोट्स 2019 | National Unity Day Quotes in Hindi

National Unity Day SMS

मकतल* युध्द क़ा मैदान
ख़ू ए पैरहन* खून मे लिपटा कपड़ा

वो तो बच निकले थे उस धर्म की लड़ाई से
हमे अपनी समझ क़ा इस्तेमाल करना होगा
कॆ धरम कॆ नाम से लड़ने पर नुकसान किसका है और फायदा किसका ….

“भगवान भी हर जगह है और अल्लाह भी हर जगह है,,, तो क्या ऐसा नहीं हो सकता कि भगवान मस्ज़िद में भी हों, और अल्लाह मंदिर में भी।।”

आंखें खोलो।।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर भाषण 2019 | National Unity Day Speech in Hindi | Ekta Diwas Bhashan

National Unity Day Shayari

::::  एकता का संदेश  ::::
भाषा अनेक , भाव एक !
राज्य अनेक , राष्ट्र एक  !
पंथ अनेक  , लक्ष्य एक !
बोली अनेक , स्वर एक !
रंग अनेक , तिरंगा एक !
समाज अनेक , भारत एक !
रिवाज़ अनेक , संस्कार एक !
योजना अनेक , मक़सद एक !
कार्य अनेक , संकल्प एक !
राह अनेक , मंज़िल एक !
चेहरा अनेक , मुस्कान एक !
विविधता में एकता ही हमारे भारत की विशेषता है ।

National Unity Day Status

ख़ंजर चले किसी पे तड़पते हैं हम ‘अमीर’
सारे जहाँ का दर्द हमारे जिगर में है

एक हो जाएँ तो बन सकते हैं ख़ुर्शीद-ए-मुबीं
वर्ना इन बिखरे हुए तारों से क्या काम बने

तू हिन्दु बनेगा ना मुसलमान बनेगा
इन्सान की औलाद है इन्सान बनेगा
– साहिर लुधियानवी

सात संदूक़ों में भर कर दफ़्न कर दो नफ़रतें
आज इंसाँ को मोहब्बत की ज़रूरत है बहुत
– बशीर बद्र

राष्ट्रिय एकता दिवस स्लोगन, पोस्टर 2019 | National Unity Day Slogan, Poster, Banner

उम्मीद करते है की आपको एकता दिवस मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस | National Unity Day Messages, Shayari, Status जरूर पसंद आए होंगे। आज एकता दिवस 2019 पर इन संदेशों को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800