Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

Diwali Shayari in Hindi | Deepawali ki Shayari |दिवाली की शायरी 2019

$
0
0

Diwali Shayari in Hindi | Deepawali ki Shayari | दिवाली की शायरी 2019: दिवाली भारत का प्रमुख त्यौहार में से एक है। दिवाली या दीपावली हिन्दू धर्म के लोगों का सबसे बाद त्यौहार है जो काफी धूम-धाम के साथ हिन्दू समुदाय के लोगों के द्वारा मनाया जाता है। लेकिन इस त्यौहार को हिन्दू ही नहीं अन्य समुदाय के लोग भी मिलजल कर मनाते है। हर साल दिवाली के त्यौहार का हर किसी को बड़ी उत्सुकता से इंतजार रहता है। दिवाली के दिन की बधाई देने के लिए लोग तरह के आईडिया ढूंढते है और अच्छे-अच्छे मैसेज या फिर संदेश सर्च करते है। हर कोई चाहता है की उसका बधाई सन्देश सबसे अलग और निराला हो तो दोस्तों आज हम आपके लिए दिवाली पर शायरी लेकर है जो हिंदी भाषा में दी जा रही है। दीपावली पर इन शायरी को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर उन्हें इस दिन कीबधाई दें सकते है।

Diwali Shayari in Hindi | Deepawali ki Shayari | दिवाली की शायरी 2019
Diwali Shayari in Hindi | Deepawali ki Shayari | दिवाली की शायरी 2019

Diwali Shayari in Hindi

एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें
आप सभी को दिवाली मुबारक

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के ये दिवाली
हर तरफ खुशियों का मौसम हो
आप सभी को दिवाली मुबारक

Deepawali ki Shayari

तमाम जहाँ जगमगाएगा
फिर से त्यौहार रोशनी का आया
कोई तुम्हें हमसे पहले
ना देदे बधाई
इसलिए
ये पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले हमने भिजवाया
“दिवाली मुबारक”

Diwali Ki Shubhkamnaye Sandesh | दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Deepawali Shubhechha in Marathi

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नई खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूलकर
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना
आपको इस दिवाली की शुभकामनाएं

दिवाली की शायरी 2019

पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटो का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना

हर दम खुशियां हो साथ
कभी दमान न हो खाली
हम सब की तरफ से
विश यू हैप्पी दिवाली

Happy Diwali Shayari

दीप जलते जगमगाते रहे
हम आपको आप हमें याद आते रहे
जब तक ज़िन्दगी है
दुआ है हमारी
आप चाँद की तरह जगमगाते रहे
आप सभी को दिवाली मुबारक

दिवाली पर्व है खुशियों का
उजालो का, लक्ष्मी का
इस दिवाली आपकी ज़िन्दगी खुशियों से भरी हो
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो
“हैप्पी दिवाली”

Dev Diwali Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images | देव दिवाली विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, शायरी, कोट्स इमेज

Diwali Par Shayari

दीपावली का ये पावन त्यौहार
जीवन में लाए खुशियों अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करे स्वीकार
आप सभी को दिवाली मुबारक

अँधेरा हुआ दूर रात के साथ
नयी सुबह आई दिवाली के साथ
अब आंखे खोलो देखों एक संदेश आया है
दिवाली की शुभकामना साथ लाया है
हैप्पी दिवाली

Diwali Shayari in Hindi | Deepawali ki Shayari | दिवाली की शायरी 2019
Diwali Shayari in Hindi | Deepawali ki Shayari | दिवाली की शायरी 2019

Funny Diwali Shayari

दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
शुभ दीपवाली

दीप जगमगाते रहे
सबके घर झिलमिलाते रहे
साथ हो सब अपने
सब यूँही मुस्कुराते रहे
हैप्पी दीपावली

Happy Diwali Wishes in Hindi | Deepawali Wishes in Marathi | दिवाली विशेस 2019

धन की वर्षा हो इतनी की
हर जगह आपका नाम हो
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी
ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो
दिवाली की शुभकामनाएं

Diwali Shayari in Hindi | Deepawali ki Shayari | दिवाली की शायरी 2019
Diwali Shayari in Hindi | Deepawali ki Shayari | दिवाली की शायरी 2019

दिवाली पर दोस्तों और परिजनों को इस दिन की बधाई दी के लिए शायरी सेंड करना भी एक अच्छा विपल्प है। ऊपर इस पोस्ट में दिवाली पर ढेर सारी शायरी दी गई है हिंदी में जिन्हे आप सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ कर सकते है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800