Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Karwa Chauth Wishes in Hindi

$
0
0

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Karwa Chauth Wishes in Hindi: हमारी तरफ से आप सभी को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं! करवा चौथ कर त्यौहार का हर साल हिन्दू सुगाहन महिलाओं को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है। हर साल करवा चौथ कर त्यौहार अश्विन मास की कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। हर साल इसकी तारीख हिन्दू कैलेंडर के अनुसार तय होती है। इस साल 2019 में करवा चौथ कर पवित्र त्यौहार 17 अक्टूबर को मनाया जाएगा। करवा चौथ 2019 पर शुभकामनाएं देने के लिए यह प्यारे संदेश आपकी मदद करेंगे।

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Karwa Chauth Wishes in Hindi
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Karwa Chauth Wishes in Hindi

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं 2019

करवा चौथ पर हिन्दू सुहागिन महिला अपने पति की सुख समृद्धि के लिए उपवास रखती है और रात में चाँद को देखकर व्रत खोलती है। आज के जमाने में गर्लफ्रेंड भी अपने बॉयफ्रेंड के लिए व्रत रखती है। ऐसे में इस दिन आप उन्हें भी करवा चौथ की शुभकमनाएं संदेश भेजकर विश कर सकते है।

सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

******

प्रिया प्रेम व्रत है राखो
उत्सव पावन आयो रे
चरण पिया संसार म्हारो
पिया म्हारो प्यारो रे
शौर्य, यश, दीर्धायु,
है यही प्रार्थना
करवा चौथ आयो रे
करवा चौथ की शुभकामनाएं

********

माथे की बिंदिया चमकती रहे
हाथों में चुडिया खनकती रहे
पैरों की पायल झनकती रहे
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे
हैप्पी करवा चौथ

*******

Karwa Chauth Wishes For Girlfriend

आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं
कब तुम आओगे पिया
अपने हाथों से पानी पिलाकर तूम,
कब गले लगाओगे पिया
करवा चौथ की शुभकामनाएं

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Karwa Chauth Wishes in Hindi
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Karwa Chauth Wishes in Hindi

Karwa Chauth Wishes in Hindi

इस जीवन में मुझे, जो मिला है तेरा साथ
दुःख सारे मिट गए, हुआ खुशियों का आगाज़
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

*****

आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं
कब तुम आओगे पिया
अपने हाथों से पानी पिलाकर तूम,
कब गले लगाओगे पिया
करवा चौथ की शुभकामनाएं

*****

करवा चौथ गिफ्ट 2019 | Karwa Chauth Gift For Wife

इस जीवन में मुझे, जो मिला है तेरा साथ
दुःख सारे मिट गए, हुआ खुशियों का आगाज़
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

*****

Karva Chauth Wishes For Wife

धन्य वो देवी जो पति सुख के लिए व्रत पावे
धन्य वो पति जो देवी रूप पत्नी पावे
धन्य वो स्वरुप जो मनुष्यता का दीप जलावे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

Karva Chauth Ki shubhkamnaye

आपका साथ मुझे
जीवनभर मिले
हर सुख-दुःख में
आप सदा मेरे संग रहे
करवा चौथ की शुभकामनाएं

*****

चाँद की पूजा करके करती हूँ में तेरी सलामती की दुआ,
तुझे लग जाए मेरी भी उम्र गम रहे हर पल तुझसे जुदा
करवा चौथ की बधाई

*****

ख़ुशी से दिल को आबाद करना
गम को दिल से आज़ाद करना
बस एक गुजारिश है आपसे
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना
करवा चौथ की शुभकामनाएं

*****

जब तक ना देखें चेहरा आपका
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा

आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा

जल्दी आओ और दिखाओं अपनी सूरत
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा

हैप्पी करवा चौथ

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Karwa Chauth Wishes in Hindi
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं 2019 | Karwa Chauth Wishes in Hindi

करवा चौथ विशेस, मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज

त्यौहार कोई भी शुभकामनाएं संदेश भेजते रहना चाहिए। इससे रिश्ते और मजबूत होते है और इन त्यौहार के बहाने आ पास में बातचीत होती रहती है। यह त्यौहार ही तो जो हमें एक दूसरे के ज्यादा से ज्यादा करीब लेकर आते है। करवा चौथ के दिन अपनी पत्नी या वाइफ, गर्लफ्रेंड को इस दिन की शुभकामनाएं संदेश भेजकर इस दिन की हार्दिक बधाई दें।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800