एपीजे अब्दुल कलाम के अनमोल विचार | APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi अब्दुल कलाम भारत के पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक थे. आज अब्दुल कलाम की जयंती हैं। उन्होंने अंतरिक्ष और रक्षा के क्षेत्र में खास योगदान दिया था. भारत को बैलेस्टिक मिसाइल और लॉन्चिंग टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भर बनाने के कारण ही एपीजे अब्दुल कलाम का नाम मिसाइल मैन पड़ा. देश की पहली मिसाइल कलाम की देख रेख में ही बनी थी. कलाम वैज्ञानिक जरूर थे लेकिन वह साहित्य में खास रुचि रखते थे. उन्होंने कई किताबें लिखी थीं. एक मध्यमवर्ग परिवार से आने वाले कलाम ने अपनी शिक्षा के लिए अखबार तक बेचे थें. कलाम के संघर्ष भरे जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है. उनके विचार आज भी युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं. हम आपके लिए एपीजे अब्दुल कलाम के अनमोल विचार या कोट्स हिंदी में लेकर आए है।

एपीजे अब्दुल कलाम के अनमोल विचार
कृत्रिम सुख की बजाये ठोस
उपलब्धियों के पीछे समर्पित रहिये।
******
अंग्रेजी आवश्यक है क्योंकि वर्तमान में विज्ञान
के मूल काम अंग्रेजी में हैं। मेरा विश्वास है कि अगले दो दशक
में विज्ञान के मूल काम हमारी भाषाओँ में आने शुरू हो जायेंगे,
तब हम जापानियों की तरह आगे बढ़ सकेंगे।
*******
भगवान, हमारे निर्माता ने हमारे मष्तिष्क और
व्यक्तित्व में असीमित शक्तियां और क्षमताएं दी हैं। इश्वर की
प्रार्थना हमें इन शक्तियों को विकसित करने में मदद करती है।
*********
मैं इस बात को स्वीकार करने के लिए
तैयार था कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता।
APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi
सपने वो नहीं होते जो आप सोने के बाद देखते हैं, सपने वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते।
********
चलिए अपना आज कुर्बान करें ताकि आगे आने वाली पीढ़ी को बेहतर कल मिल सके।
********
छात्रों को प्रश्न जरूर पूछना चाहिए. यह छात्र का सर्वोत्तम गुण है।
*********
देश का सबसे अच्छा दिमाग क्लासरूम के आखिरी बेंचों पर मिल सकता है।
***********
इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं।
APJ Abdul kalam Thoughts
एक सबक जो हर एक देश चीन से सीख सकता है
वो है ग्रामीण स्तर के उद्यमों, उत्तम स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाएं
बनाने पर अधिक ध्यान केंद्रित करना।
******
जीवन एक कठिन खेल है। आप एक व्यक्ति होने
के अपने जन्मसिद्ध अधिकार को बनाये रखकर इसे जीत सकते हैं।
******
शिक्षा का मकसद कौशल और विशेषज्ञता के साथ
अच्छे इंसान बनाना है…शिक्षकों द्वारा प्रबुद्ध मनुष्य बनाये जा सकते हैं।
*******
जबकि बच्चे सबसे अलग होने के लिए संघर्ष कर रहे हैं,
उनके चारों ओर की दुनिया पूरी कोशिश कर
रही है कि वे बाकी सभी लोगों की तरह दिखें।
एपीजे अब्दुल कलाम पर भाषण 2019 | APJ Abdul Kalam Speech in Hindi
एपीजे अब्दुल कलाम के अनमोल विचार और कोट्स कलेक्शन आपको अपने जीवन में आपके सपने पूरे करने के लिए एक हौसला देंगे। अब्दुल कलाम जी जब भी स्टूडेंट से मिलते थे तो वह उन्हें उनके सपने को पूरा करने के लिए प्रेरती करते थे आज उन्हें अनमोल विचार भी यही काम कर रहे है।