Quantcast
Channel: त्यौहार | Dekh News Hindi
Viewing all articles
Browse latest Browse all 800

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस International Day of the Girl Child Messages, Images

$
0
0

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मैसेज, SMS, शायरी स्टेटस International Day of the Girl Child Messages, Images: आज 11 अक्टूबर 2019 है और दुनियारभर में आज का दिन विश्व बालिका दिवस या इंटरनेशनल डे ऑफ द गर्ल चाइल्ड के रूप में मनाया जा रहा है। भारत में राष्ट्रिय बालिका दिवस 24 जनवरी को मनाया जाता है। इन दोनों ही दिवस का एक ही उद्देश्य है की लड़कियों और महिलाओं का उधार होए और उन्हें वह वह सभी अधिकार और सम्मान मिले जो समाज में लड़कों और पुरूषों को मिलता है। पहले के मुकाबले अब लोगों काफी जागरूक हो गए है और महिलाएं भी अपने हक़ के लिए आवाज उठाने लगी है लेकिन दुनियाभर में आज भी कई ऐसे लोग जो लड़कियों को दबाकर रखना चाहते है। आज हम अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियों से जुड़े प्यारे-प्यारे मैसेज, स्टेटस, शायरी, स्टेटस, इमेज लेकर आए है जिन्हे इस खास दिन पर सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मैसेज

बालिका दिवस भारत सहित पूरी दुनिया में बड़े स्तर पर मनाया जाता है। इस दिन सरकारी और गैर-सरकारी संस्थान सभी लड़कियों महिलाओं को उनके अधिकार के बारे में जागरूक करने का काम करती है। इस दिन का एक उदेश्य है की हर लड़की या महिला को इस बात से रूबरू करवाना है की वह सब कुछ कर सकती है जो एक पुरुष करता है। अक्सर देखा गया है की महिलाएं जीवन के कई पड़ाव पर पुरुषों पर निर्भर हो जाती है। इस डे को मनाने का मकसद लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना है।

जीने का भी उसका अधिकार,
बस चाहिय उसको, आपका प्यार .

बेटी जीस घर में है आयी,
समजो खुद लक्ष्मी है आयी।

बेटी को मत समजो भार,
जीवन का है ये आधार.

बेटी को जो दे पहेचान,
वही मात-पीता है महान!

अलख जगायें बेटी बचायें,
भ्रूण हत्या का कलंक मिटाये!

Balika Diwas SMS

आपकी लालसा है बेकार,
बिन बेटी के न चले संसार .

२१वी सदी है आई,
बेटियों का दौर है लायी!

खुशहाल बालिका भविष्य देशका.

बेटी को अधिकार दो,
बेटे जैसा प्यार दो!
बेटी बचाओ

अगर बेटा है वारिस
तो बेटी है पारस!

Balika Diwas Par Shayari

बेटी पार अभिमान करो
जन्म होने पर सम्मान करो।

बेटी बचेगी श्रृष्टि रचेगी।

बेटी है कुदरत का उपहार,
मत करो इसका तिस्कार।

न अपनी दुनिया स्वयं मिटाओ,
होश में आओ, बेटी बचाओ!

Balika Diwas Shayari

हर जंग में हार जाओगे,
अगर बेटी को ना अपनाओगे।

बेटी को मरवाओगे तो
दुल्हन कहा से लाओगे।

International Day of the Girl Child Messages

माँ नहीं तो बेटी नहीं,
बेटी नहीं तो बेटा नहीं।

माँ चाहिए, पत्नी चाहिए, बहन चाहिए,
फिर बेटी क्यों नहीं चाहिए।

इंद्र धनुष से सजेंगे रंग, जब संग होगी बेटी की तरंग।

ऐसा कोई काम नहीं, जो बेटियाँ न कर पाई है,
बेटियां तो आसमान से, तारे तोड़ कर लाई है।

बहुत सरल है पेट में करना मुझपे वार,
हिम्मत है तो ए माँ! मुझको पैदा करके मार…

यदि सृष्टि हमें चलानी है,
तो कन्या संतान बचानी है!

Balika Diwas Messages in Hindi

लक्ष्मी का वरदान है बेटी,
धरती पर भगवन है बेटी!

खुशियो के फूल खिलाती बेटी,
घर आँगन महकाती बेटी!

Balika Diwas Status

बेटों से भी बेटी भली
क्यों जन्म से पूर्व उसकी बलि

हर क्षेत्र में लडंकी आगे
फिर क्यों हम लड़की से भागें

दुनिया मे उसे आने तो दो
चैन से उसको जीने तो दो
करेगी वो भी ऊँचा नाम
आएगी दुनिया के काम

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्लोगन 2019 | International Day of the Girl Child Quotes in Hindi

Balika Diwas Images

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 2019 मैसेज, SMS, शायरी International Day of the Girl Child Messages, Images
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 2019 मैसेज, SMS, शायरी International Day of the Girl Child Messages, Images
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 2019 मैसेज, SMS, शायरी International Day of the Girl Child Messages, Images
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 2019 मैसेज, SMS, शायरी International Day of the Girl Child Messages, Images
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 2019 मैसेज, SMS, शायरी International Day of the Girl Child Messages, Images
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 2019 मैसेज, SMS, शायरी International Day of the Girl Child Messages, Images
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 2019 मैसेज, SMS, शायरी International Day of the Girl Child Messages, Images
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 2019 मैसेज, SMS, शायरी International Day of the Girl Child Messages, Images

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कविता 2019 | Poem on International Day of the Girl Child in Hindi

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर निबंध 2019 | Essay on International Day of the Girl Child in Hindi

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 2019 पर बालिकाओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए हम बालिका दिवस मैसेज, एसएमएस, शायरी, स्टेटस हिन्द में लेकर आए है। हम उम्मीद करते है की आप सभी की ये मैसेज जरूर पसंद आएँगे। विश्व बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं के साथ इन शायरी को शेयर कर उनके साथ इस दिन को सेलिब्रेट करें।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 800