दुर्गा पूजा 2019 विशेस, मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज, Happy Durga Puja Wishes, Messages, Status, Images: नवरात्रि के नौ दिनों में माँ के नौ अलग-अलग रूपों की बड़ी ही धूम-धाम से पूजा अर्चना की जाती है| नवरात्रि के आठवें दिन यानि की अष्टमी को माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है| बंगाली भाषी लोग दुर्गा पूजा को बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाते है| दुर्गा पूजा के दिन कन्या पूजन करने की परंपरा है| इस दिन कन्याओं को खाना खिलाया जाता है और उनकी पूजा की जाती है| दुर्गा पूजा के दिन घर, बाजार हर जगह एक अलग हो रौनक रहती है| दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देने के लिए आप विशेस, मैसेज, एसएमएस, कोट्स, शायरी, इमेज, व्हाट्सप्प स्टेटस आदि का सहारा ले सकते है| सोशल के माध्यम से आप अपने दोस्तों को हैप्पी दुर्गा पूजा या हैप्पी अष्टमी कह सकते है|
दुर्गा पूजा 2019 विशेस
भारत में तीज-त्यौहार कोई भी हो हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों आदि को उस दिन की बधाई देना नहीं भूलते| तो भेजिए अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को हैप्पी दुर्गा पूजा मैसेज और धूम-धाम से सेलिब्रेट करें दुर्गा पूजा को|
पग पग में फूल खिले
खुशी आप सबको इतनी मिले
कभी न हो दुखों का सामना
यही है नवरात्रि की शुभकामना!!
Happy Durga Puja
लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो
गणेश का निवास हो
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
Happy Durga Puja
जननी है वो
तो वो ही काली
सुनती सभी फरियाद
दर पे उसके ना रहता
किसी का दामन खाली
Happy Durga Puja
मैं मैं ना रहा
तू तू ना रहा
सब अपने हो गए
मां की नज़रों में जो देखा
सब सपने सच हो गए
Happy Durga Puja
Happy Durga Puja Messages, SMS
इस भाग दौड़भरी जिंदगी में हमे एक दूसरे से मिलने का समय काम ही मिल पाता है| इस दुर्गा पूजा के अवसर अपने चाहने वाले लोगों को दुर्गा पूजा कोट्स और शायरी भेजकर उनके साथ दुर्गा पूजा का यह पवित्र त्यौहार मनाए|
प्यार का तराना उपहार हो
खुशियों का नजराना बेशुमार हो
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्रि उत्सव का साल हो
Happy Durga Puja
लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मेरा पुलकित हुआ संसार
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार
Happy Durga Puja
मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलों को मरहम मिलता है
जो भी जाता है मां के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
Happy Durga Puja
माता रानी वरदान ना देना हमें
बस थोडा सा प्यार देना हमें
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें
Happy Durga Puja
Durga Puja Status in Bengali
मुद्दतों से चाहत थी मेरी
तेरे चरणों में जगह पाने की
कब से चाहत थी मेरी
मां के गीत गुनगुनाने की
Happy Durga Puja
दुर्गा पूजा दिन है खुशियों का
उजालों का, उम्मीदों का
इस दिन आपकी ज़िंदगी
खुशियों से भरी हो
हर मनोकामना पूरी हो
हैप्पी दुर्गा पूजा
माँ दुर्गा आई आपके द्वार
करके आई माता 16 श्रृंगार
आपके जीवन में न आये कभी हार
हमेशा रहे सुखी आपका ये परिवार
आप सभी को दुर्गा पूजा की शुभकामनायें
*****
हर पल ख़ुशी कदम चूमे
दुर्गा पूजा में हम सब मिलकर झूमे
हो न कभी आपका दुःख से सामना
यही है आपको दुर्गा पूजा की शुभकामना
Happy Durga Puja Images, hd wallpapers
भारत के हर हिस्से में दुर्गा पूजा को अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है| लेकिन पश्चिम बंगाल और उसके आस-पास के इलाकों में दुर्गा पूजा को काफी अच्छे तरीके से मनाया जाता है| बंगाली लोगों के लिए दुर्गा पूजा एक विशेष त्यौहार होता है जिसे वह एक विशेष तरीके मनाते है| इस दिन माँ दुर्गा के बड़े पंडाल सजे होते है और पूरे प्रदेश में रौनक रहती है|